संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने शेयर की मां की तस्वीर, मान्यता ने किया ये कमेंट
मुंबई। फिल्म स्टार संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त अक्सर अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट्स से सनसनी मचा देती है। हाल ही में त्रिशाला दत्त ने अपनी दिंवगत मॉम ऋचा शर्मा दत्त की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो में ऋचा शर्मा गोद में बेटी त्रिशाला को लिए हुए है।
इस फोटो को शेयर करते हुए त्रिशाला दत्त ने लिखा है, मॉम और मैं, साल 1988 । खास बात ये है कि त्रिशाला ने ये फोटो पृथ्वी दिवस के दिन शेयर की है। त्रिशाला दत्त की ओर से शेयर की गई संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा की फोटो आते ही सोशल मीडिया पर छा गई है।
इस फोटो में ऋचा शर्मा बेहद खुश नजर आ रही हैं। त्रिशाला की ओर से शेयर की गई इस अनसीन फोटो पर संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त भी कमेंट किए बगैर नहीं रह पाईं और उन्होंने त्रिशाला की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ब्यूटीफुल।
ऋचा शर्मा बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की पहली पत्नी थी। दोनों ने साल 1987 में शादी की थी और 1988 में ऋचा शर्मा ने त्रिशाला को जन्म दिया था। लेकिन साल 10 दिसंबर 1996 में ऋचा शर्मा की ब्रेन ट्यूमर के चलते डेथ हो गई थी। मां की मौत के बाद उनकी बेटी त्रिशाला को नानी और नाना ने ही संभाला था और वो तभी से अमेरिका में ही रह रही है।
त्रिशाला दत्त बॉलीवुड में कदम नहीं रखना चाहती है। वो एक सक्सेसफुल साइकोथेरेपिस्ट हैं। संजय दत्त की बेटी त्रिशाला को इंस्टाग्राम पर काफी लोग फॉलो करते हैं और वो अपनी जिंदगी के बारे में इसी के जरिए अपडेट देती रहती है। संजय की पत्नी मान्यता और दोनों बच्चों के साथ भी त्रिशाला के मधुर संबंध हैं।
---
Leave A Comment