फाइटर जैसी फिल्म बनाना आसान नही : सिद्धार्थ आनंद
मुंबई. निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने सोमवार को कहा कि उनकी फिल्म "फाइटर" की टीम ने इस फिल्म को बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है जिसे भारत की पहली महान हवाई एक्शन कृति के रूप में प्रस्तुत किया गया है। ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर अभिनीत यह फिल्म भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता, बलिदान और देशभक्ति को समर्पित है। मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से वायाकॉम18 स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत "फाइटर" 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस सप्ताहांत पर सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर आनंद ने अपने कलाकारों और सहयोगी टीम को उनके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा "25 जनवरी को फिल्म का जश्न बनाने के लिए आएं! हमने इसमें अपनी पूरी जान लगा दी है। यह फिल्म बनाना आसान नहीं था। मैंने बहुत सी एक्शन फिल्में बनाई हैं लेकिन यह पूरी तरह से एक और ही अनुभव रहा।" इस आयोजन में दीपिका शामिल नहीं हो सकीं। इस फिल्म में अक्षय ओबेरॉय, करण सिंह ग्रोवर और संजीदा शेख ने भी काम किया है।


.jpeg)


.jpg)

.jpg)
.jpg)

Leave A Comment