अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले 'रामायण' कास्ट से खुशनुमा हुई राम नगरी
नई दिल्ली। 1987 से 1988 तक चलने वाली टीवी सीरीज ‘रामायण आज भी लोगों के बीच काफी मशहूर है। रामानंद सागर की रामायण के लिए जाने जाने वाले एक्टर्स अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया ने अपने एल्बम 'हमारे राम आएंगे' की शूटिंग के लिए अयोध्या का दौरा किया। अयोध्या में एक इवेंट के दौरान मीडिया से बात करते हुए भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण ने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खूब बातें कीं। इस बीच, तीनों एक्टर्स को अयोध्या में एक साथ देखा गया और ये बिल्कुल उसी तरह लग रहे थे जैसे कि सालों पहले 'रामायण' में दिखे थे। अयोध्या में तीनों एक्टर्स को एक साथ चलते हुए देखा गया। उनके साथ भीड़ भी चल रही थी और वो उन्हें ऐसे देख रहे थे जैसे कि सचमुच उन्होंने राम, सीता और लक्ष्मण को देख लिया हो। एक समय में तीनों को लोग ऐसे ही पूजते थे जैसे कि वो ही ईश्वर हैं। सालों बाद भी लोगों में बस वही आस्था दिखी।
वैसे, बहुत ही कम मौके आए हैं जब इस शो में सीता की भूमिका निभाने वालीं दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण की भूमिका में सुनील लहरी एक साथ अरुण गोविल के साथ नजर आए हों और जब भी ये तीनों एक साथ नजर आए।लोगों ने उन पर खूब प्यार बरसाया। एक बार फिर ये तीनों एक साथ नजर आए।
वीडियो में इन तीनों को एक साथ देख लोग भावुक हो गए और कमेंट करते हुए कहा कि वह दारा सिंह को काफी मिस कर रहे हैं । बता दें, टीवी शो ‘रामायण’ में हनुमान जी की भूमिका दारा सिंह ने निभाई थी, जो अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। इस वीडियो में कमेंट करते हुए लोग रामायण से जुड़ी अपनी-अपनी बातें शेयर कर रहे हैं. वहीं, एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘हनुमान जी की कमी महसूस हो रही है’, वहीं दूसेर यूजर ने लिखा, ‘हनुमान जी को मिस करे रहे हैं, सदाबहार दारा सिंह जी.’।
Leave A Comment