एक्ट्र्रेस पूनम पांडे ने मांगी माफी, एक्ट्रेस ने बताया क्यों फैलाई मौत की झूठी खबर
मुंबई। एक्ट्र्रेस और मॉडल पूनम पांडे बीते दो दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, बीते शुक्रवार यानी 2 फरवरी को पूनम पांडे के निधन की जानकारी आती है और फिर शनिवार यानी 3 फरवरी को उनके जिंदा होने का वीडियो सामने आ जाता है। पूनम पांडे के निधन से लेकर जिंदा होने की सभी जानकारी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से दी जाती हैं। पूनम पांडे के इंस्टाग्राम अकाउंट से शुक्रवार को बताया गया कि उनका निधन हो गया है। अब शनिवार को पूनम पांडे ने खुद वीडियो शेयर कर बताया है कि वह जिंदा हैं। इसके साथ ही पूनम पांडे ने फैंस को आहत करने पर माफी मांगी है और इसके साथ ही बताया है कि उन्होंने अपने निधन की झूठी खबर क्यों फैलाई है।
पूनम पांडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पूनम पांडे ने कहा, 'हाय एवरीवन। मैं पूनम हूं। मुझे खेद है कि मैंने लोगों को ठेस पहुंचाई है और मेरी वजह से लोगों की आंखों में आंसू आए हैं। इसके पीछे मेरा इरादा ये था कि लोग सर्विकल कैंसर पर ज्यादा बात नहीं कर रहे हैं। मैंने अपने निधन की झूठी खबर फैलाई, मैं जानता हूं ये कुछ ज्यादा ही है। लेकिन, अचानक हम सभी सर्विकल कैंसर के बारे में बात करने लगे। ये एक ऐसी बीमारी है जो चुपचाप आपकी जान ले लेती है। और इसी बीमारी को तुरंत स्पॉटलाइट की जरूरत है। मुझे इस बात पर गर्व है कि मेरी मौत की खबर से मुझे क्या हासिल हुआ है। और जिनके पास मेरे लिए सवाल है मैं उनको लाइव पर जवाब दूंगी।'
गौरतलब है कि पूनम पांडे ने एक वीडियो और शेयर किया है। इस वीडियो के साथ पूनम पांडे ने लिखा है, 'मैं आप सभी के साथ कुछ जरूरी बातें शेयर करने चाहती हूं। मैं जिंदा हूं, मैं सर्विकल कैंसर से नहीं मर सकती। लेकिन दुख बात ये है कि सर्विकल कैंसर ने उन हजारों महिलाओं की जान ले ली है जिन्हें इस बीमारी से निपटने के बारे में जानकारी नहीं थी। सर्विकल कैंसर पूरी तरह से रोका जा सकता है। कुछ अन्य कैंसर के विपरीत सर्विकल कैंसर से बचने की संभावना है। सबसे बड़ी बात एचवीपी वैक्सीन और जल्द ही डिटेक्शन टेस्ट हैं। हमारे पास ये सुनिश्चित करने के साधन हैं कि इस बीमीरी से किसी की जान ना जाए। आइए क्रिटिकल अवेयरनेस के साथ एक-दूसरे को सशक्त बनाएं और सुनिश्चित करें कि हर महिला को उठाए जाने वाले कदमों के बारे में सूचित किया जाए। क्या किया जा सकता है इसके बारे में गहराई के जानने के लिए बायो में दिए गए लिंक पर जाएं। आइए, मिलकर इस बीमारी के विनाशाकारी प्रभाव को खत्म करने का प्रयास करें।'
Leave A Comment