गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म इस साल सिनेमाघरों में होगी रिलीज
मुंबई। एक्ट्रेस आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी यह फिल्म मशहूर लेखक हुसैन जैदी की पुस्तक माफिया क्वींस ऑफ मुम्बई के एक अध्याय पर आधारित है.।
भंसाली की निर्माण कम्पनी ने इंस्टाग्राम पर आठ सेकेंड का एक वीडियो शेयर करते हुए फिल्म के इस साल रिलीज होने की जानकारी दी। निर्माण कम्पनी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, बहादुर, बिंदास और अपनी आंखों में शोले लिए गंगूबाई काठियावाड़ीÓ 2021 पर राज करने को तैयार है...
हाल ही में आलिया और रणबीर कपूर अपने परिवार वालों के साथ नया साल मनाने के लिए राजस्थान गए हुए थे। नए साल के मौके पर रणबीर कपूर की नई फिल्म का ऐलान हो गया है. जिसका नाम 'एनिमल' होगा। टी-सीरीज की ओर से फिल्म का टीजर वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें बैकग्राउंड में रणबीर कपूर की आवाज सुनाई दे रही है। फिल्म में रणबीर कपूर के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल और परिणीति चोपड़ा जैसे कलाकार नजर आएंगे।




.jpg)




.jpg)
Leave A Comment