- Home
- खेल
- नयी दिल्ली। गुजरात राज्य शतरंज संघ के अध्यक्ष अजय एच पटेल को अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में सर्वसम्मति से एशियाई क्षेत्र का प्रमुख चुना गया। एजीएम रविवार को संपन्न हुई थी। विश्व शतरंज महासंघ (फिडे) ने भारत को विशेष क्षेत्र का दर्जा प्रदान किया है। इसके अलावा एजीएम में एआईसीएफ के सचिव भरत सिंह चौहान को विश्व संस्था में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिये फिडे प्रतिनिधि नामित करने का फैसला किया गया।
- दुबई। भारत के केएल राहुल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टी20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में एक पायदान ऊपर दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं जबकि कप्तान विराट कोहली सातवें स्थान पर बने हुए हैं। राहुल के 816 अंक हैं और वह इंग्लैंड के डाविड मलान (915 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर हैं। कोहली के 697 रेटिंग अंक हैं। आस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच (808) भी तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं जबकि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (801) चौथे स्थान पर खिसक गये हैं। बल्लेबाजों की सूची में भारत से केवल राहुल और कोहली ही शीर्ष 10 में शामिल हैं। गेंदबाजों और आलराउंडर की सूची में शीर्ष 10 में कोई भी भारतीय शामिल नहीं है। यह रैंकिंग पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 श्रृंखला के बाद जारी की गयी।
- अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परसदा में 2 मार्च से 21 मार्च तककलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक संपन्नरायपुर/ सड़क सुरक्षा के महत्व के विषय में जागरूकता बढ़ाने अटल नगर नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, परसदा में 2 मार्च से 21 मार्च तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।कलेक्टर डाॅ एस.भारतीदासन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव ने आज टूर्नामेंट के आयोजन के संबंध में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप, मुंबई के पदाधिकारी भी शामिल हुए। उन्होंने टूर्नामेंट के प्रमुख बिंदुओ और किए जा रहे व्यवस्थाओं पर चर्चा की।कलेक्टर ने इसके सफल आयोजन के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अधिकारियों को निर्देशित किया और पूरे समन्वय के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने को कहा, जिससे मेहमान खिलाड़ी, आगंतुक और दर्शक मैच के सुखद याद लेकर लौटे। उन्होनें कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा।प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप, मुंबई के पदाधिकारियों ने बताया कि स्टेडियम के केवल पचास प्रतिशत सीटों का उपयोग किया जाएगा। टूर्नामेंट में अनेक देशों की टीम भाग लेगी। फाइनल मैच 21 मार्च को होगा। स्टेडियम को प्रतिदिन सेनेटाइज किया जाएगा।खिलाड़ियों एवं अंपायर आदि के लिए मेफेयर होटल एवं लेक रिसॉर्ट में ठहरने की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन ने इसे बायो बबल जोन घोषित कर इसे प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया है।बैठक में स्टेडियम में विद्युत एवं जनरेटर की व्यवस्था, डेªसिंग रूम, वीआईपी जोन, पार्किंग, सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन कैमरा, विभिन्न गेटों में थर्मल स्क्रीनिंग, टिकट चेकिंग और पुलिस चेकिंग आदि की व्यवस्था, एलईडी बोर्ड लगाने, रूट मैनेजमेंट, पुलिस कंट्रोल रूम, बेरिकेटिंग एंबुलेंस, चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ, फायर ब्रिगेड, बायो टॉयलेट, वाटर पीयुरीफायर, वाटर टैंकर की व्यवस्था आदि विषयों पर चर्चा की गई।बैठक में नगर निगम के कमिश्नर श्री सौरभ कुमार, एनआरडीए के सीईओ डाॅ अय्याज तंबोली, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह, डीएफओ श्री विशवेष कुमार, सहायक कलेक्टर सुश्री नम्रता जैन सहित सभी संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
- नई दिल्ली। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने सोमवार को इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।37 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी-20 इंटरनेशनल तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। नमन ओझा ने टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट, एक वनडे और दो टी-20 मुकाबले खेले हैं। नमन ओझा ने 2010 में जिम्बाब्वे दौरे पर वनडे सीरीज में अपने इंटरनेशनल करिअर का आगाज किया था। उस सीरीज में सुरेश रैना को धोनी की गैरमौजूदगी में कप्तान बनाया गया था। साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में नमन ओझा ने अपने करिअर का एकमात्र टेस्ट खेला था।घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए क्रिकेट खेलने वाले नमन ओझा ने 146 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें 41.67 की औसत से 9753 रन बनाए। फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 22 शतक और 55 अर्धशतक जड़े और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 219 रन रहा। इसके अलावा उन्होंने 143 लिस्ट ए और 182 टी20 मैच खेले जिसमें 113 आईपीएल के मुकाबले भी शामिल हैं। आईपीएल में नमन ओझा ने दिल्ली डेयरडेविल्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से पारी खेली।नमन की 2012 में डेविड वॉर्नर से साथ दूसरे विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी दिल्ली के लिए अभी भी किसी भी विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी और आईपीएल इतिहास की पांचवें सबसे बड़ी साझेदारी है। उन्होंने 2018 में दिल्ली के लिए खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला था।नमन ने कहा, '20 साल के फस्र्ट क्लास और इससे पहले जूनियर वर्ग में बिताए कई साल के बाद मुझे लगता है कि अब आगे बढऩे का समय है। यह काफी बड़ी यात्रा थी और मेरे जीवन का सबसे अच्छा लम्हा था। मेरे कोच, ट्रेनर, फिजियो, चयनकर्ता, कप्तान, टीम के खिलाड़ी, मेरा परिवार, शुभचिंतक, मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का मैं आभारी हूं, जिन्होंने देश और राज्य के लिए खेलने का मेरा सपना पूरा करने में साथ दिया।'
- चेन्नई। सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन रविवार को हरभजन सिंह को पीछे छोड़कर भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गये। अश्विन ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपनी बेहरतीन ऑफ स्पिन से बेन स्टोक्स को आउट करने के बाद हरभजन को पीछे छोड़ा जिनके नाम 28.76 के औसत से 265 विकेट दर्ज हैं। अश्विन ने अभी तक 76 टेस्ट में 25.26 के शानदार औसत से कुल 391 विकेट चटकाये हैं। 34 वर्षीय अश्विन ने 29 बार पांच विकेट झटकने का कारनामा किया और सात बार उन्होंने 10 विकेट चटकाये हैं जिसमें एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59 रन देकर सात विकेट और मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 140 रन देकर 13 विकेट लेने का रहा है। अश्विन ने घरेलू सरजमीं पर 266 विकेट 22.67 के औसत से चटकाये हैं। महान स्पिनर अनिल कुंबले भारत में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं जिन्होंने 24.88 के औसत से 350 विकेट लिये हैं। कुंबले भारत के टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं जिनके नाम 619 विकेट हैं। हरभजन इस सूची में 417 विकेट से तीसरे और 400 विकेट के करीब बढ़ रहे अश्विन चौथे स्थान पर हैं। कपिल देव इस सूची में 434 विकेट से दूसरे नंबर पर हैं।
- मेलबर्न। सेरेना विलियम्स और नाओमी ओसाका ने रविवार को यहां तीन सेट तक चले मैचों में जीत दर्ज करके आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया लेकिन पुरुष वर्ग में तीसरी वरीयता प्राप्त डोमिनिक थीम का सफर चौथे दौर में थम गया। सेरेना ने सातवीं वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका को 6-4, 2-6, 6-4 से हराकर रिकार्ड 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा। उन्होंने इससे पहले आखिरी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट 2017 में आस्ट्रेलियाई ओपन में ही जीता था। सेरेना का यह किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में चौथे दौर का 62वां मैच था जबकि सबालेंका इस दौर में अपना केवल दूसरा मैच खेल रही थी। इन दोनों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ लेकिन आखिर में सेरेना का अनुभव उनके काम आया। क्वार्टर फाइनल में वह सिमोना हालेप या इगा स्वितेक के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेंगी। आस्ट्रेलियाई ओपन 2020 के उप विजेता और यूएस ओपन चैंपियन डोमिनिक थीम हालांकि ग्रिगोर दिमित्रोव से 6-4, 6-4, 6-0 से हारकर बाहर हो गये। इससे पहले तीन बार की ग्रैंडस्लैम विजेता और तीसरी वरीयता प्राप्त नाओमी ओसाका ने दो मैच प्वाइंट बचाकर वापसी की और गर्बाइन मुगुरुजा को 4-6, 6-4, 7-5 से हराया।
- लंदन। मैनचेस्टर सिटी ने इलके गुंडोगन के दो गोल की मदद से टोटेनहैम पर 3-0 से जीत दर्ज करके इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की जबकि लिवरपूल को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। मैनचेस्टर सिटी ने सभी टूर्नामेंटों में लगातार 16वीं जीत हासिल की। जर्मनी के मिडफील्डर गुंडोगन ने अपने दोनों गोल दूसरे हाफ में किये। उन्होंने इस सत्र में अब तक 13 गोल दाग दिये हैं। सिटी की तरफ से पहला गोल रोड्री ने 23वें मिनट में पेनल्टी पर किया था। इस जीत से मैनचेस्टर सिटी के 23 मैचों में 53 अंक हो गये हैं और वह दूसरे स्थान पर काबिज लीस्टर सिटी (24 मैच में 46 अंक) से सात अंक आगे हो गया है। लीस्टर सिटी ने एक अन्य मैच में लिवरपूल को 3-1 से हराया। लिवरपूल के अब 24 मैचों में 40 अंक हैं और वह चौथे स्थान पर है। लिवरपूल को मोहम्मद सालेह ने 67वें मिनट में गोल करके बढ़त दिलायी लेकिन लीस्टर सिटी ने सात मिनट के अंदर तीन गोल करके जीत सुनिश्चित की। उसकी तरफ से जेम्स मैडिसन (78वें मिनट), जेमी वार्डी (81वें मिनट) और हार्वे बर्न्स (85वें मिनट) ने गोल किये।
- पुणे। युवा सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ आगामी विजय हजारे ट्राफी में 20 सदस्यीय महाराष्ट्र टीम की कप्तानी करेंगे। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। राज्य क्रिकेट संघ ने अपने ट्विटर हैंडल पर 20 फरवरी से शुरू होने वाली राष्ट्रीय वनडे चैम्पियनशिप के लिये अपनी टीम की घोषणा की। पिछले साल की इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिये खेलते हुए 24 वर्षीय रूतुराज ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। उनके अलावा बल्लेबाजी विभाग में अनुभवी केदार जाधव, राहुल त्रिपाठी, अंकित बावने, नौशाद शेख शामिल हैं जबकि निखिल नायक और विशांत मोरे के रूप में दो विकेटकीपर को रखा गया है। गेंदबाजी विभाग में स्पिनर सत्यजीत बच्चाव, जगदीश जोपे, तेज गेंदबाज अशय पालकर, मनोज इंगले, प्रदीप दाधे और बायें हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी को शामिल किया गया है। महाराष्ट्र को टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप डी में दिल्ली, मुंबई, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और पांडिचेरी के साथ रखा गया है। टीम अपने सभी मैच जयपुर में खेलेगी।
- मेलबर्न। स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने कैमरन नौरी पर 7-5, 6-2, 7-5 से जीत दर्ज कर आस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में प्रवेश किया। रिकार्ड 21वां मेजर खिताब जीतने की कोशिश में जुटे नडाल कमर की मांसपेशियों में खिंचाव के साथ टूर्नामेंट में खेलने उतरे थे और उन्होंने इस प्रतियोगिता से पहले 2021 में कोई प्रतिस्पर्धी मैच भी नहीं खेले थे। उन्होंने 16 में से 14वीं बार मेलबर्न पार्क के चौथे दौर में जगह बनायी। दूसरे वरीय नडाल ने 69वीं रैंकिंग के खिलाड़ी नौरी के खिलाफ केवल एक डबल फॉल्ट की और केवल एक बार सर्विस गंवायी। हालांकि उन्होंने विनर (33) की तुलना में ज्यादा सहज गलतियां (35) कीं। नडाल का सामना अब 16वें नंबर के फैबियो फोगनिनी से होगा। इटली के अनुभवी खिलाड़ी ने आस्ट्रेलिया के 21वें वरीयता प्राप्त एलेक्स डि मिनौर पर सीधे सेटों में जीत दर्ज की।
- मुंबई। सहर अटवाल ने बैक नाइन में डबल बोगी के बावजूद दूसरे दौर में एक अंडर 69 के स्कोर के साथ गुरुवार को महिला पेशेवर गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे चरण में अपना दबदबा बरकरार रखा। पहले दिन पांच अंडर 65 का शानदार प्रदर्शन करने वाली सहर ने एमेच्योर खिलाड़ी अवनी प्रशांत (70) और अनुभवी अमनदीप द्राल (71) पर तीन शॉट की बढ़त बना रखी है। दो दौर के बाद सहर का कुल स्कोर छह अंडर 134 है जबकि अवनी और अमनदीप तीन अंडर 137 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। दूसरे दौर में 71 के स्कोर से कुल 139 के स्कोर के साथ हिताषी बख्शी चौथे स्थान पर हैं। कल तक संयुक्त 15वें स्थान पर चल रही रिया पूर्वी चार अंडर 66 के स्कोर से पार 140 का कुल स्कोर बनाकर संयुक्त पांचवें स्थान पर पहुंच गई। वाणी कपूर (68-72) और ज्हान्वी बख्शी (66-74) भी भी संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं। एमेच्योर निशना पटेल टूर्नामेंट में होल इन वन लगाने वाली तीसरी खिलाड़ी बनीं।
- बरगामो। गत चैम्पियन नपोली को 3 . 1 से हराकर अटलांटा ने इटालियन कप फुटबॉल के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना युवेंटस से होगा । अटलांटा के लिये माटेओ पेसिना ने दो और डुवान जापाटा ने एक गोल किया। नपोली के लिये एकमात्र गोल हिरविंग लोजानो ने दागा। फाइनल 19 मई को खेला जायेगा। युवेंटस की नजरें रिकॉर्ड 14वें इटालियन कप खिताब पर है । युवेंटस ने इंटर मिलान को औसत के आधार पर 2 . 1 से हराकर 20वीं बार फाइनल में प्रवेश किया । वहीं अटलांटा ने 1963 से कोई खिताब नहीं जीता है लेकिन 2019 में फाइनल में पहुंची थी ।
- नयी दिल्ली। सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह और मध्यक्रम के बल्लेबाज केदार जाधव के अलावा आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल को 18 फरवरी को चेन्नई में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अगली नीलामी के लिए दो करोड़ रुपये आधार मूल्य के वर्ग में रखा गया है। आईपीएल संचालन परिषद ने खिलाड़ियों की संख्या में कटौती की है जिसके बाद 292 खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे। आठ फ्रेंचाइजी 61 स्थानों को भरने के लिए बोली लगाएंगी। नीलामी सूची में 164 भारतीय, 125 विदेशी और एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है।रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के पास सर्वाधिक 13 स्थान उपलब्ध हैं जबकि सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ तीन खिलाड़ियों को खरीद सकता है। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम सबसे अधिक 53 करोड़ 10 लाख रुपये की राशि के साथ नीलामी में उतरेगी जबकि हैदराबाद के बाद 11 करोड़ (10 करोड़ 75 लाख) से कुछ कम राशि है। चेन्नई सुपरकिंग्स के पास 22 करोड़ 70 लाख रुपये हैं और उसके पास सात स्थान उपलब्ध हैं। सुपरकिंग्स ने इस साल हरभजन और जाधव को रिलीज किया है।महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे और बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन को संशोधित सूची में 20 लाख रुपये के सबसे कम आधार मूल्य के वर्ग में जगह मिली है। मैक्सवेल और स्मिथ के अलावा विदेशी खिलाड़ियों में शाकिब अल हसन, मोईन अली, सैम बिलिंग्स, लियाम प्लंकेट, जेसन रॉय और मार्क वुड को सर्वाधिक आधार मूल्य के वर्ग में शामिल किया गया है। डेढ़ करोड़ रुपये के आधार मूल्य के वर्ग में 12 खिलाड़ियों को जगह मिली है जबकि भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी और तेज गेंदबाज उमेश यादव एक करोड़ रुपये के तीसरे वर्ग में हैं। नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगी।
- वड़ोदरा। भारतीय आल राउंडर कृणाल पंड्या 20 फरवरी से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्राफी में बड़ौदा टीम की अगुआई करेंगे। कृणाल ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में शुरू में बड़ौदा का नेतृत्व किया था लेकिन उन्हें पिता के निधन के कारण टूर्नामेंट के बायो-बबल के बीच से ही जाना पड़ा था। बड़ौदा ने घरेलू 50 ओवर चैम्पियनशिप के लिये 22 सदस्यीय टीम का चयन किया है। बड़ौदा क्रिकेट संघ के सचिव अजीत लेले ने इसे साझा किया। टीम में सलामी बल्लेबाज केदार देवधर शामिल हैं जिन्हें उप कप्तान बनाया गया है। देवधर ने मुश्ताक अली ट्राफी में शानदार प्रदर्शन के साथ फाइनल में टीम की अगुआई की थी जिसमें टीम को तमिलनाडु से हार का सामना करना पड़ा था। टीम में बल्लेबाज विष्णु सोलंकी, अभिमन्यु सिंह राजपूत और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज स्मिट पटेल के साथ हरफनमौला बाबासफी पठान मौजूद हैं। गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई अनुभवी अतीत सेठ और लुकमान मेरीवाला करेंगे जिसमें निनाद रथवा, कार्तिक ककडे और भार्गव भट्ट की स्पिन तिकड़ी शामिल है। बड़ौदा को एलीट ग्रुप ए में गुजरात, छत्तीसगढ़, हैदराबाद, त्रिपुरा और गोवा के साथ रखा गया है। बड़ौदा अपने मैच सूरत में खेलेगा।
- नयी दिल्ली। तोक्यो ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके दिव्यांश सिंह पवार ने बुधवार को यहां 253.1 के स्कोर से विश्व रिकार्ड तोड़कर राष्ट्रीय निशानेबाजी चयन ट्रायल्स में पुरूषों की 10 मीटर एयर राइफल टी4 स्पर्धा जीत ली। दिव्यांश ने क्वालीफाइंग में 629.7 अंक के स्कोर से तीसरे स्थान से फाइनल के लिये क्वालीफाई किया जिसमें उन्होंने एक अन्य तोक्यो ओलंपिक कोटा धारी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। दोनों के बीच में कड़ा मुकाबला चला जिसमें दुनिया के मौजूदा नंबर एक दिव्यांश ने बाजी मारी और साथ ही विश्व रिकार्ड भी तोड़ दिया। ऐश्वर्य ने 252.8 अंक जुटाये और वह विश्व रिकार्ड से महज 0.2 अंक से पीछे रह गये। दिव्यांश के अलावा सौरभ चौधरी (पुरूष 10 मीटर एयर पिस्टल टी4), चिंकी यादव (महिला 25 मीटर पिस्टल टी4) और तेजस्विनी सावंत (महिला 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन टी4) ने अपनी स्पर्धाओं में पहला स्थान हासिल किया। सौरभ ने फाइनल में 243.1 के स्कोर से टी4 ट्रायल में जीत हासिल की। सरबजोत सिंह दूसरे और रविंदर सिंह तीसरे स्थान पर रहे। एक अन्य तोक्यो 2020 कोटा धारी चिंकी यादव ने महिला 25 मीटर पिस्टल टी4 स्पर्धा के फाइनल में 37 अंक से पहला स्थान हासिल किया। मनु भाकर ने भी फाइनल में क्वालीफाई किया, लेकिन वह पांचवें स्थान पर रहीं। तेजस्विन सावंत महिला 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन टी4 स्पर्धा के फाइनल में 456.7 अंक से विजेता रहीं। उन्होंने लज्जा गोस्वामी को पीछे छोड़ा जिन्होंने 455 अंक बनाये।
- गुवाहाटी। उत्तर प्रदेश की मुनिता प्रजापति ने महिलाओं की 10000 मीटर रेसवॉक में अंडर 20 वर्ग का राष्ट्रीय रिकार्ड बनाते हुए 36वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता । प्रजापति ने 47 मिनट 53 . 58 सेकंड का समय निकाला । उन्होंने रेशमा पटेल का 48 मिनट 25 . 90 सेकंड का रिकार्ड तोड़ा । वाराणसी की प्रजापति भोपाल में पिछले महीने हुई फेडरेशन कप जूनियर अंडर 20 चैम्पियनशिप में इसी वर्ग में तीसरे स्थान पर रही थी । उसमें पटेल ने स्वर्ण पदक जीता था । उत्तर प्रदेश की ही ख्याति माथुर ने अंडर 18 ऊंची कूद में स्वर्ण पदक जीता ।
- मेलबर्न। स्टार खिलाड़ी रफेल नडाल ने मंगलवार को लास्लो जेयर को सीधे सेटों में हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई जबकि महिला एकल में शीर्ष रैंकिग की खिलाड़ी ऐश बार्टी और गत चैंपियन सोफिया केनिन ने भी पहले दौर के मुकाबलों में जीत दर्ज की। बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नडाल ने दुनिया के 56वें नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ दो घंटे से कुछ कम समय में 6-3, 6-4, 6-1 से जीत दर्ज की। दूसरे सेट में नडाल जब सेट जीतने के लिए सर्विस कर रहे थे तब जेयर को तीन ब्रेक प्वाइंट मिले लेकिन वह इनका फायदा नहीं उठा पाए। वह तीसरे सेट में भी ब्रेक प्वाइंट को भुनाने में नाकाम रहे। स्पेन के 34 साल के नडाल ने इस मैच के दौरान कमर की समस्या का कोई संकेत नहीं दिया जिसके कारण साल के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट की उनकी तैयारी प्रभावित हुई है।
- मुंबई। भारत के पूर्व आफ स्पिनर रमेश पवार को विजय हजारे ट्रॉफी से पहले मुंबई टीम का कोच बनाया गया है । मुंबई क्रिकेट संघ के सचिव संजय नाईक ने इसकी जानकारी दी । पूर्व घरेलू क्रिकेटर अमित पागनिस के इस्तीफे के बाद पवार को जिम्मा सौंपा गया । पागनिस ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के खराब प्रदर्शन के बाद यह फैसला लिया । भारत के लिये दो टेस्ट और 31 वनडे खेल चुके पवार भारतीय महिला टीम के पूर्व मुख्य कोच थे । विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के मैच जयपुर में खेले जायेंगे।
- दुबई। आस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के ‘महीने के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी' के पहले पुरस्कार के लिए चुना गया। आईसीसी ने पहली बार महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार को शुरू किया है। तेइस साल के पंत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 97 रन की पारी खेली जिससे भारत मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा जबकि ब्रिसबेन में उनकी नाबाद 89 रन की पारी की बदौलत भारत ने जीत दर्ज करते हुए एतिहासिक श्रृंखला जीती। यह पुरस्कार हासिल करने पर खुशी जताते हुए आईसीसी से जारी विज्ञप्ति में पंत ने कहा, किसी भी खिलाड़ी के लिए टीम की जीत में योगदान देना सबसे बड़ा पुरस्कार होता है, लेकिन इस तरह की पहल युवाओं को खुद को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा, मैं टीम इंडिया के प्रत्येक सदस्य को यह पुरस्कार समर्पित करता हूं जिसने ऑस्ट्रेलिया में हमारी जीत में योगदान दिया। मैं सभी प्रशंसकों को भी धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने मुझे वोट दिया।'' पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन 91 रन की आक्रामक पारी खेली थी।
- चेन्नई। अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा टेस्ट मैच में सोमवार को 300 विकेट लेने वाले भारत के छठे गेंदबाज बनने के साथ महान कप्तानों कपिल देव और अनिल कुंबले की श्रेणी में शामिल हो गये। वह इंग्लैंड के खिलाफ यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में डैन लॉरेंस को पगबाधा करके सबसे लंबे प्रारूप में 300 विकेट पूरे करने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने। भारतीय गेंदबाजों में टेस्ट में सबसे अधिक विकेट महान स्पिनर अनिल कुंबले (132 मैच में 619 विकेट) ने लिये हैं। कपिल दूसरे स्थान पर हैं जबकि हरभजन सिंह (103 टेस्ट में 417) इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। इशांत के टीम के साथी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चौथे और जहीर पांचवें स्थान पर हैं।
- चेन्नई। भारत के अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सौ साल में पारी की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के चौथे दिन अश्विन ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स को दूसरी पारी की पहली गेंद पर आउट किया जिनका कैच स्लिप में अजिंक्य रहाणे ने लपका। वह खेल के 134 साल के इतिहास में यह कारनामा करने वाले तीसरे स्पिनर हैं। आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर बर्ट वोगलेर ने 1907 में इंग्लैंड के टॉम हैवर्ड को टेस्ट मैच में पारी की पहली गेंद पर आउट किया था । यह उपलब्धि अर्जित करने वाले पहले स्पिनर यॉर्कशर के बॉबी पील हैं जिन्होंने 1888 में एशेज में यह कमाल किया था। अश्विन ने बीसीसीआई टीवी पर ईशांत शर्मा से कहा , जब मैने दूसरी पारी की पहली गेंद पर विकेट लिया तो मैं बहुत खुश था। लेकिन मुझे पता नहीं था कि यह एक रिकार्ड है। टीम प्रबंधन ने मुझे बताया कि ऐसा सौ साल में पहली बार हुआ है । मैं विराट को धन्यवाद देता हूं क्योंकि मुझे पता था कि तुम (ईशांत) गेंदबाजी की शुरूआत करोगे लेकिन विराट ने मुझे पहला ओवर दिया।
- मेलबर्न। अंकिता रैना को आस्ट्रेलियाई ओपन के महिला युगल के ड्रा में जगह मिली है। इस तरह से वह किसी ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रा में जगह बनाने वाली पांचवीं भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी बन गयी है। वर्ष का पहला ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट सोमवार से शुरू होगा।अंकिता महिला एकल के मुख्य ड्रा में जगह नहीं बना पायी लेकिन उनके पास पहले दौर के मैच समाप्त होने से पहले तक ‘लकी लूजर' के तौर पर क्वालीफाई करने का मौका रहेगा। इस 28 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि रोमानिया की मिहेला बुजारनेकु के साथ जोड़ी बनायी है और उन्हें महिला युगल में सीधा प्रवेश मिला है। निरुपमा मांकड़ (1971), निरुपमा वैद्यनाथन (1998), सानिया मिर्जा और भारतीय अमेरिकी शिखा ओबरॉय (2004) इससे पहले ग्रैडस्लैम के मुख्य ड्रा में जगह बनाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी थी। छह बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सानिया के बाद अंकिता दूसरी भारतीय हैं जो ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के महिला युगल में भाग लेंगी। निरुपमा ने सबसे पहले 1998 में आस्ट्रेलियाई ओपन में ही एकल के मुख्य ड्रा में जगह बनायी थी जबकि निरुपमा मांकड़ ने 1971 में आनंद अमृतराज के साथ विंबलडन के मिश्रित युगल में भाग लिया था। शिखा ने 2004 के यूएस ओपन के एकल में भाग लिया था और दूसरे दौर में जगह बनायी थी। अंकिता ने पीटीआई से कहा, ‘‘यह ग्रैंडस्लैम का मेरा पहला मुख्य ड्रा है इसलिए यह एकल है या युगल मैं इससे खुश हूं। कई वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद मैं यहां तक पहुंची हूं। केवल कड़ी मेहनत ही नहीं बल्कि लोगों के सहयोग और आशीर्वाद से भी मैं यहां पहुंच पायी हूं। मैं इसे नहीं भूल सकती। '' अंकिता ने कहा कि पहले उन्होंने ड्रा में अपना नाम नहीं देखा तो उन्हें काफी निराशा हुई।उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस पर विश्वास नहीं हुआ। मुझे ड्रा में अपना नाम नहीं दिखा। अभ्यास के बाद मैंने ड्रा देखा और उत्सुकता में अपना नाम ढूंढा लेकिन मुझे अपना नाम नहीं दिखा। इसके बाद मेरे कोच ने मुझे बताया कि मुझे ड्रा में जगह मिली है। '' अंकिता और बायें हाथ से खेलने वाली मिहेला पहले दौर में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पानी वाली आस्ट्रेलियाई जोड़ी ओलिविया गाडेस्की और बेलिंडा वूलकॉक से भिड़ेंगी। अंकिता ने कहा, ‘‘एक मित्र ने मुझसे कहा कि मिहेला जोड़ीदार ढूंढ रही है। मैंने उससे बात की और वह तैयार हो गयी। मैं इससे पहले उसके साथ नहीं खेली हूं लेकिन मैं बायें हाथ के खिलाड़ी के साथ खेली हूं। इससे यह अच्छा संयोजन बन गया है। मैं इसको लेकर उत्साहित हूं। '' इस तरह से साल के पहले ग्रैंडस्लैम में चार भारतीय खेलेंगे।सुमित नागल पुरुष एकल में जबकि रोहन बोपन्ना और दिविज शरण युगल में अपनी चुनौती पेश करेंगे।नागल पहले दौर में लिथवानिया के रिकार्ड्स बेरेनकिस से भिड़ेंगे। बोपन्ना ने जापान के बेन मैकलाचलान के साथ जोड़ी बनायी है और वे पहले दौर में जी सुंग नाम और मिन कियु सोंग कोरियाई जोड़ी का सामना करेंगे। शरण और स्लोवाकिया के उनके जोड़ीदार इगोर जेलेनी पहले दौर में जर्मनी के यानिक हाफमैन और केविन क्रावित्ज से भिड़ेंगे।
- मेलबर्न। पिछले लगभग एक साल में अपना पहला प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट खेल रही विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एश बार्टी ने आस्ट्रेलियाई ओपन से पहले रविवार को यहां यर्रा वैली क्लासिक टूर्नामेंट का खिताब जीता जबकि रूस ने एटीपी कप अपने नाम किया। बार्टी ने फाइनल में छठी वरीयता प्राप्त गरबाइन मुगुरुजा को 7-6 (3), 6-4 से हराकर अपनी घरेलू धरती पर दूसरा डब्ल्यूटीए खिताब जीता। कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद से बार्टी आस्ट्रेलिया से बाहर नहीं निकली। उन्होंने यूएस ओपन में भाग लेने या फ्रेंच ओपन में खिताब का बचाव करने के बजाय स्वदेश में अभ्यास में समय बिताया। बार्टी आस्ट्रेलियाई ओपन के ड्रा में दूसरे हाफ में है और इसलिए उन्हें सोमवार को विश्राम का मौका मिलेगा।
- मेलबर्न। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के शीर्ष पुरस्कारों में पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने तीसरी बार एलेन बॉर्डर पदक जीता जबकि बेथ मूनी ने पहली बार बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार अपने नाम किया । स्मिथ को खेल के तीनों प्रारूपों में प्रदर्शन के लिये यह पदक मिला जबकि मूनी ने पहली बार महिला क्रिकेट में यह पुरस्कार हासिल किया । पुरस्कार का चयन 2020 . 21 में मतदान प्रक्रिया के आधार पर हुआ । स्मिथ पुरस्कार के लिये चुने जाने पर हैरान थे क्योंकि वह भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे । उन्होंने कहा , मैं काफी रोमांचित हूं लेकिन मैने इसकी कल्पना नहीं की थी । मुझे लगा था कि मार्नस लाबुशेन या पैट कमिंस को पुरस्कार मिलेगा । मैं इस सत्र में टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका जिससे ज्यादा वोट मिलते हैं । स्मिथ को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का भी पुरस्कार मिला जिन्होंने आरोन फिंच और लेग स्पिनर एडम जाम्पा को पछाड़ा । स्मिथ ने 63 . 11 की औसत से 568 रन बनाये जिसमें बेंगलुरू और सिडनी में शतक शामिल है । एश्टोन एगर को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर का पुरस्कार मिला जिन्होंने जाम्पा और फिंच को पछाड़ा । स्मिथ ने तीनों प्रारूपों में 45.75 की औसत से 1098 रन बनाये थे । इसमें चार अर्धशतक और चार शतक शामिल है । पैट कमिंस दूसरे और वनडे कप्तान फिंच तीसरे स्थान पर रहे । वहीं मूनी ने मैग लानिंग और जार्जिया वेयरहैम को पछाड़ा ।
- नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) विजय हजारे ट्राफी एकदिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन 20 फरवरी से 14 मार्च तक करेगा, जिसे पांच शहरों के साथ तमिलनाडु के विभिन्न मैदानों में जैव सुरक्षित (बायो बबल) माहौल में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों को 13 फरवरी को बायो बबल में आना होगा जिसके बाद उन्हें तीन बार कोविड-19 के जांच से गुजरना होगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शनिवार को कार्यक्रम की घोषणा की जिसमें में छह स्थानों में से पांच का जिक्र है। ये पांच शहर सूरत, इंदौर, बेंगलुरु, कोलकाता, जयपुर है जबकि प्लेट ग्रुप की आठ टीमें तमिलनाडु के विभिन्न मैदानों में अपने मैच खेलेंगी। बीसीसीआई प्रोटोकॉल के अनुसार खिलाड़ियों को अपने बायो-बबल में शामिल होने से पहले तीन आरटी-पीसीआर परीक्षण से गुजरना होगा। उन्हें सात मार्च से होने वाले नॉक-आउट चरणों (प्री क्वार्टर फाइनल) के शुरू होने से पहले भी ऐसा करना होगा। बीसीसीआई की अधिसूचना के अनुसार, एलीट ग्रुप ए में गुजरात, चंडीगढ़, हैदराबाद, त्रिपुरा, बड़ौदा, गोवा शामिल होंगे। इनके मैच सूरत में खेले जाएंगे। ग्रुप बी में तमिलनाडु, पंजाब, झारखंड, मध्य प्रदेश, विदर्भ, आंध्र प्रदेश शामिल हैं। इसके मैच इंदौर में खेले जाएंगे। ग्रुप सी के मैच बेंगलुरू में आयोजित किए जाएंगे, जिसमें मेजबान कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल, ओडिशा, रेलवे और बिहार छह टीमें होंगी। ग्रुप डी में दिल्ली, मुंबई, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और पुडुचेरी की टीमें होंगी और इसके मैच जयपुर में निर्धारित हैं। ग्रुप ई के मैच कोलकाता में खेले जाएंगे जिसमें मेजबान बंगाल के साथ सेना, जम्मू और कश्मीर, सौराष्ट्र, हरियाणा और चंडीगढ़ की टीमें है। प्लेट ग्रुप मैच तमिलनाडु के विभिन्न मैदानों में आयोजित किए जाएंगें। इसमें उत्तराखंड, असम, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और सिक्किम की टीमें हैं।
- दुर्ग / खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष से भारत सरकार की खेलों इंडिया योजनांतर्गत बिलासपुर में खेलों इंडिया सेंटर आफ एक्सिलेंस प्रारंभ किय जा रहा है। यह सेन्टर एक आवासीय खेल अकादमी होगी। जिसमें हाॅकी, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी के बालक-बालिकाएं को खेल का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। बिलासपुर के साथ-साथ रायपुर में भी खेल विभाग द्वारा राज्य स्तरीय खेल अकादमी प्रारंभ की जा रही है। जिसमें हाॅकी, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी का खेल प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा। रायपुर एवं बिलासपुर की खेल अकादमी में जिन बालक बालिकाओं को प्रवेश मिलेगा उन्हें आवास, भोजन, शैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, दुर्धटना बीमा, खेल प्रशिक्षण सुविधाएं शासन द्वारा निः शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।रायपुर एवं बिलाससपुर की अकादमी में प्रवेश हेतु 09 से 17 वर्ष तक आयु वर्ग के बालक-बालिकाएं जो प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं। वे चयन प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं। जिला स्तरीय सलेक्शन ट्रायल माह फरवरी के दूसरें-तीसरे सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। जिसकी तिथि पृथक से अवगत कराई जाएगी। जिला स्तरीय सलेक्शन ट्रायल हेतु दुर्ग में हाॅकी के लिए समृद्धि बाजार हाॅकी मैदान में, एथलेटिक्स, तीरंदाजी के लिए रविशंकर स्टेडियम में प्रातः 8ः00 बजे से सायं 4ः00 बजे तक दो दिवसीय अभ्यास मैच किया जाएगा। जिला स्तरीय सलेक्शन ट्रायल में चयनित बालक-बालिकाएं को राज्य स्तरीय सलेक्शन ट्रायल मे सम्मिलित कराया जाएगा। राज्य स्तरीय सलेक्शन ट्रायल में जिले से भाग लेने वाले खिलाड़ियों की अधिकतम संख्या हाॅकी में 10 बालक-बालिका, एथलेटिक्स में 12 बालक एवं 12 बालिका व तीरंदाजी में 06 बालक, 06 बालिका निर्धारित है। राज्यस्तरीय सलेक्शन ट्रायल से चयनित बालक-बालिकाएं को पात्रता संबंधी अन्य अर्हताओं को पूर्ण करने की स्थिति में अकादमी में प्रवेश दिया जाएगा तथा उनके लिए निः शुल्क खेल प्रशिक्षण, शिक्षा, आवास एवं भोजन आदि की व्यवस्था की जाएगी। इच्छुक प्रतिभागी खेल एवं युवा कल्याण विभाग से संपर्क कर सकते है।