ब्रेकिंग न्यूज़

सरकारी पेट्रोलियम कंपनियां 22,000 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाएंगी

नयी दिल्ली। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) और सार्वजनिक क्षेत्र की दो अन्य पेट्रोलियम कंपनियां अगले तीन से पांच साल के दौरान देशभर में करीब 22,000 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन लगाएंगी। इससे भारत के 2070 तक शुद्ध-शून्य उत्सर्जन के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी। देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी आईओसी के चेयरमैन श्रीकांत वैद्य ने कहा कि हम अगले तीन साल में करीब 10,000 पेट्रोल पंपों पर ईवी चार्जिंग सुविधा स्थापित करेंगे। भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (बीपीसीएल) ने अगले पांच साल में 7,000 और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (एचपीसीएल ने 5,000 चार्जिंग स्टेशन लगाने की योजना बनाई है। जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (सीओपी-26) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2070 तक भारत के शुद्ध-शून्य उत्सर्जन के लक्ष्य को रेखांकित किया था। इसके अलावा भारत ने 2030 तक कम-कार्बन उत्सर्जन वाली बिजली क्षमता को 50,000 मेगावाट करने का लक्ष्य रखा है। भारत का इसके जरिये अपनी कुल ऊर्जा जरूरत का 50 प्रतिशत पूरा करने का लक्ष्य है। इसके अलावा भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था में कार्बन तीव्रता को भी 45 प्रतिशत तक घटाने का लक्ष्य रखा है। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि आईओसी ने अगले साल तक करीब 2,000 चार्जिंग स्टेशन स्थाप़ित करने का लक्ष्य रखा है। वहीं इसी अवधि में बीपीसीएल और एचपीसीएल की 1,000-1,000 चार्जिंग स्टेशन लगाने की योजना है। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीपी के साथ मोबिलिटी संयुक्त उद्यम ने पिछले महीने महाराष्ट्र में अपना पहला खुदरा आउटलेट शुरू किया है। यहां पर ईवी चार्जिंग और बैटरी अदला-बदली सुविधा भी उपलब्ध होगी। बीपीसीएल के चेयरमैन अरुण कुमार सिंह ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य 7,000 चार्जिंग स्टेशन खोलने और बढ़ने इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग को मदद करने का है। इन स्टेशनों को ‘एनर्जी स्टेशन' के नाम से जाना जाएगा।'' वहीं आईओसी की योजना प्रत्येक 25 किलोमीटर पर 50 किलोवाट का ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने की है। कंपनी प्रत्येक 100 किलोमीटर पर 100 केडब्ल्यू के हेवी-ड्यूटी चार्जर लगाएगी। वैद्य ने कहा, ‘‘हमारी सभी रिफाइनरियां उत्पादन की दृष्टि से शुद्ध-शून्य उत्सर्जन के लिए कदम उठा रही हैं। हम इसके बारे में जल्द घोषणा करेंगे। पुरी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ग्लासगो में ‘पंचामृत' घोषणा के तहत 2030 तक अर्थव्यवस्था में कार्बन तीव्रता को 45 प्रतिशत तक घटाने के लक्ष्य के अनुरूप देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने मिशन के रूप में 22,000 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना बनाई है।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english