एशिया के सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट में भारतीयों का दबदबा, जानें कौन हैं टॉप 10 में शामिल
नई दिल्ली। भारतीय कारोबारी दुनिया में लगातार अपनी पहचान बना रहे हैं। अब सिर्फ अपनी विशेषज्ञता के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी दमदार बिजनेस स्ट्रैटेजी के लिए भी वे वैश्विक स्तर पर नाम कमा रहे हैं। इसी का उदाहरण है Bloomberg की एशिया के सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट, जिसमें एक भारतीय परिवार टॉप पर है और कई अन्य ने टॉप 20 में जगह बनाई है। आइए जानते हैं एशिया के टॉप 10 अमीर परिवारों के बारे में।
1. मुकेश अंबानी का परिवार (₹90.5 अरब डॉलर)
इस लिस्ट में पहले स्थान पर भारत के मुकेश अंबानी का परिवार है। अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख हैं, जो भारत के सबसे बड़े कारोबारी समूहों में से एक है।
2. चियरावानंट परिवार (₹42.6 अरब डॉलर)
थाईलैंड का चियरावानंट परिवार दूसरे नंबर पर है। इनकी कंपनी Charoen Pokphand Group फूड, रिटेल और टेलीकॉम जैसे कई बड़े क्षेत्रों में कारोबार करती है।
3. हार्टोनो परिवार (₹42.2 अरब डॉलर)
इंडोनेशिया का हार्टोनो परिवार, जो बैंकिंग और तंबाकू उद्योग से जुड़ा है, तीसरे नंबर पर है। इनका सबसे बड़ा कारोबार Bank Central Asia है।
4. मिस्त्री परिवार (₹37.5 अरब डॉलर)
भारत का मिस्त्री परिवार चौथे नंबर पर है। इनकी संपत्ति का बड़ा हिस्सा Tata Sons में हिस्सेदारी और Shapoorji Pallonji Group के कारोबार से आता है।
5. क्वोक परिवार (₹35.6 अरब डॉलर)
हांगकांग के क्वोक परिवार की संपत्ति Sun Hung Kai Properties से आई है, जो वहां की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है।
6. त्साई परिवार (₹30.9 अरब डॉलर)
ताइवान का त्साई परिवार छठे स्थान पर है। इनकी संपत्ति Cathay Financial और Cubon Financial जैसी कंपनियों से बनी है, जो फाइनेंशियल सर्विसेज में बड़ा नाम हैं।
7. जिंदल परिवार (₹28.1 अरब डॉलर)
भारत का जिंदल परिवार सातवें स्थान पर है। O.P. Jindal Group के जरिए ये एनर्जी, सीमेंट और स्पोर्ट्स जैसे कई सेक्टर्स में कारोबार करते हैं।
8. योविद्या परिवार (₹25.7 अरब डॉलर)
थाईलैंड का योविद्या परिवार, जिसने मशहूर Red Bull एनर्जी ड्रिंक को बनाया था, आठवें नंबर पर है।
9. बिड़ला परिवार (₹23 अरब डॉलर)
भारत के बिड़ला परिवार को नौवां स्थान मिला है। इनका कारोबार मेटल्स, सीमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज तक फैला हुआ है और यह सात पीढ़ियों से चला आ रहा है।
10. ली परिवार (₹22.7 अरब डॉलर)
दसवें स्थान पर साउथ कोरिया का ली परिवार है, जिसने सैमसंग को दुनिया का टेक्नोलॉजी लीडर बनाया है।
अन्य प्रमुख परिवार
इसके अलावा चीन के झांग परिवार, हांगकांग के चेंग परिवार, भारत के बजाज परिवार और सिंगापुर के क्वेक/क्वेक परिवार भी टॉप 20 में शामिल हैं।
Leave A Comment