ब्रेकिंग न्यूज़

यूटिलिटी वाहनों की मजबूत मांग से जनवरी में सर्वाधिक 3.99 लाख यात्री वाहन बिकेः सियाम

 नयी दिल्ली. यात्री वाहनों की कुल थोक बिक्री जनवरी में सालाना आधार पर 1.6 प्रतिशत बढ़कर 3,99,386 इकाई हो गई। जनवरी माह में दर्ज यह अब तक की सर्वाधिक बिक्री है जिसे यूटिलिटी वाहनों की मजबूत मांग से समर्थन मिला। उद्योग संगठन सियाम की ओर से बृहस्पतिवार को जारी बयान के अनुसार, जनवरी 2024 में यात्री वाहनों की कुल थोक बिक्री 3,93,074 इकाई रही थी। यूटिलिटी वाहनों की आपूर्ति जनवरी, 2025 में सालाना आधार पर छह प्रतिशत बढ़कर 2,12,995 इकाई हो गई जबकि जनवरी, 2024 में यह संख्या 2,00,917 इकाई थी। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने कहा कि पिछले महीने यात्री कारों की थोक बिक्री 1,27,065 इकाई पर स्थिर रही, जो जनवरी 2023 में 1,26,505 इकाई थी। वैन की आपूर्ति जनवरी 2024 में 12,019 इकाइयों से 6.4 प्रतिशत घटकर पिछले महीने 11,250 इकाई रह गई। सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, ‘‘यात्री वाहनों ने जनवरी 2025 में 3.99 लाख इकाइयों की अपनी अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की, जो जनवरी 2024 की तुलना में 1.6 प्रतिशत अधिक है।'' देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने पिछले महीने 1,73,599 वाहन बेचे, जो जनवरी 2024 की 1,66,802 इकाई की तुलना में चार प्रतिशत अधिक है। वहीं हुंदै मोटर इंडिया ने 54,003 वाहनों की बिक्री की जो जनवरी 2024 के 57,115 वाहनों से पांच प्रतिशत कम है। महिंद्रा एंड महिंद्रा की थोक बिक्री जनवरी में बढ़कर 50,659 इकाई हो गई जो जनवरी 2024 में 43,068 इकाई थी। सियाम ने कहा कि पिछले महीने कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 2.1 प्रतिशत बढ़कर 15,26,218 इकाई हो गई, जबकि जनवरी 2024 में यह 14,95,183 इकाई थी। स्कूटर की बिक्री जनवरी 2025 में सालाना आधार पर 12.4 प्रतिशत बढ़कर 5,48,201 इकाई हो गई।

 
हालांकि, जनवरी में मोटरसाइकिल की बिक्री सालाना आधार पर 3.1 प्रतिशत घटकर 9,36,145 इकाई रह गई। इस अवधि में मोपेड की बिक्री सालाना आधार पर मामूली गिरावट के साथ 41,872 इकाई रही। बयान के अनुसार, कुल तिपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 7.7 प्रतिशत बढ़कर 58,167 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल जनवरी में यह 53,991 इकाई थी। मेनन ने कहा कि हाल ही में केंद्रीय बजट में दीर्घकालिक आर्थिक वृद्धि को प्राथमिकता देने की घोषणाएं, खासकर से व्यक्तिगत आयकर में बदलाव और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा ब्याज दरों में कटौती से उपभोक्ता विश्वास बढ़ाने और मोटर वाहन उद्योग में मांग बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english