मध्य प्रदेश में किशोरों को पहले दिन लगाए गये देश में सर्वाधिक 10.02 लाख कोविड-19 रोधी टीके
भोपाल। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने सोमवार को कहा कि उनके राज्य ने 15 से 18 वर्ष तक के आयु के बच्चों को सोमवार को पहले दिन देश में सर्वाधिक 10.02 लाख से अधिक कोविड-19 रोधी टीके लगाकर एक नया रिकार्ड बनाया है। सारंग ने बताया, ‘‘मध्य प्रदेश में 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों को पहले ही दिन रात नौ बजे तक 10,02,000 कोविड-19 रोधी टीके लगाये हैं, जो देश में इस आयु वर्ग में सर्वाधिक है।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम अभी भी अंतिम आंकड़े संकलित कर रहे हैं क्योंकि चार-पांच जिलों के आंकड़े अभी आने वाले हैं और अंतिम आंकड़ा निश्चित रूप से और बढ़ेगा।'' मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार सुबह भोपाल स्थित सरकारी सुभाष उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय में 15 से 18 साल तक के किशोरों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण महाअभियान की राज्य स्तर पर शुरूआत की, जिसका लक्ष्य 20 जनवरी तक पूरे प्रदेश में 48 लाख लाभार्थियों को टीका लगाना है। वर्ष 2007 में और उससे पहले जन्म लेने वाले किशोर केवल कोवैक्सीन टीके की खुराक लेने के पात्र होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘‘कोविड-19 की तीसरी लहर की आहट है, हमें इससे डरना नहीं, इससे लड़ना है। टीकाकरण हमें सुरक्षा प्रदान करता है। राज्य की 95 प्रतिशत पात्र वयस्क (18 से अधिक आयु के) जनसंख्या को टीके की पहली खुराक और 92 प्रतिशत लोगों को दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि 15 से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों का 20 जनवरी तक टीकाकरण कर उन्हें सुरक्षा चक्र प्रदान किया जाए।'' उन्होंने कहा कि आर्थिक गतिविधियों और बच्चों की पढ़ाई को रोका नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश में स्कूल और व्यापारिक गतिविधियाँ सामान्य रूप से जारी रहेंगी। इसलिए आवश्यक है कि हम मास्क लगाने को अपने जीवन की आदत बनाएँ और सभी सावधानियों का पालन करते हुए अपनी पढ़ाई और जीवन की सामान्य गतिविधियों को जारी रखें।'' मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वयं टीकाकरण कराएं और अपने परिवार तथा परिजनों में पात्र सभी व्यक्तियों का टीकाकरण सुनिश्चित करें।
Leave A Comment