पीएम मोदी ने BRICS शिखर सम्मेलन में नेताओं संग खिंचवाई तस्वीर, साझा सहयोग और विकास की प्रतिबद्धता दोहराई
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को 17वें BRICS शिखर सम्मेलन के दौरान ब्राजील के रियो-डी-जेनेरियो स्थित म्यूजियम ऑफ मॉडर्न आर्ट में आयोजित पारंपरिक फैमिली फोटो सेशन में भाग लिया। इस फोटो सेशन में BRICS और इसके नए सदस्य देशों के नेताओं ने एक साथ खड़े होकर वैश्विक एकता और सहयोग का प्रतीकात्मक संदेश दिया। पीएम मोदी के साथ तस्वीर में ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा और अन्य सात नए सदस्य देशों के प्रतिनिधि भी शामिल थे, जिनमें मिस्र, इथियोपिया, ईरान, UAE, इंडोनेशिया और सऊदी अरब शामिल हैं।
बता दें कि यह BRICS की विस्तारित सदस्यता के साथ आयोजित पहला शिखर सम्मेलन है। पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा, “ब्रिक्स नेताओं के साथ रियो-डी-जेनेरियो में हमने साझा विकास और सहयोग की प्रतिबद्धता दोहराई। BRICS में एक समावेशी और न्यायसंगत वैश्विक भविष्य को आकार देने की अपार क्षमता है।” वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने और साझी मूल्यों को बढ़ावा देने की सामूहिक प्रतिबद्धता दोहराई गई।”
फोटो सेशन से पहले पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामाफोसा से संक्षिप्त मुलाकात की और लिखा, “मेरे मित्र राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा से मिलकर अच्छा लगा।” इसके साथ ही, ब्राजील पहुंचने पर उन्होंने राष्ट्रपति लूला से गर्मजोशी से हाथ मिलाया और गले मिले। उन्होंने लिखा, “इस वर्ष के ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए राष्ट्रपति लूला के आभारी हैं। BRICS वैश्विक भलाई और आर्थिक सहयोग के लिए एक मजबूत ताकत बना हुआ है।”
9 जुलाई तक चलने वाले इस BRICS सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी शांति और सुरक्षा, बहुपक्षवाद को मजबूती, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जिम्मेदार भरा उपयोग, जलवायु परिवर्तन, वैश्विक स्वास्थ्य, और आर्थिक व वित्तीय विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे।-
Leave A Comment