देश में कोविड के मामले बढ़ने के मद्देनजर कड़ी निगरानी की आवश्यकता : स्वास्थ्य मंत्रालय
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि देश में 26 दिसंबर से प्रतिदिन 10 हजार कोविड रोगी सामने आ रहे हैं। मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण में तेज वृद्धि के कारण कड़ी निगरानी की आवश्यकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज नई दिल्ली में कहा कि भारत में अब तक 961 ओमीक्रॉन के मरीज़ सामने आए हैं। इसमें से 320 रोगी ठीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा ओमीक्रॉन रोगी दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, केरल और तेलंगाना में मिले हैं। उन्होंने कहा कि 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में पहला ओमीक्रॉन संक्रमण का मामला सामने आने के बाद भारत में लगातार निगरानी की जा रही है। केंद्र ने राज्यों से प्रतिबंधों और रोकथाम के उपायों पर काम करने का अनुरोध किया।
मिजोरम के छह जिलों, अरुणाचल प्रदेश के एक और पश्चिम बंगाल में कोलकाता सहित आठ जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है। श्री अग्रवाल ने कहा कि भारत में लगभग 90 प्रतिशत पात्र लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉक्टर बलराम भार्गव ने कहा कि भारत, इज़राइल, अमेरिका, यूरोप, ब्रिटेन या चीन के सभी कोविड टीके मुख्य रूप से रोग-संशोधित होते हैं। उन्होंने कहा, वे संक्रमण को नहीं रोकते हैं और एहतियाती खुराक मुख्य रूप से संक्रमण, अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु की गंभीरता को कम करने के लिए है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से पहले और बाद में मास्क का उपयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोगों को सामूहिक समारोहों से बचना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड महामारी के पहले और वर्तमान में उपचार दिशानिर्देश समान हैं और पृथकवास एक महत्वपूर्ण स्तंभ है।
Leave A Comment