- Home
- खेल
- नई दिल्ली। भारत के एसो एल्बेन ने छह दिन तक चलने वाले बर्लिन टूर्नामेंट की कीरिन व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया है।अठारह साल के एसो ने कल रात 20 क्लासिफिकेशन अंक हासिल किए, जिससे वह तालिका में शीर्ष पर रहे। विश्व चैम्पियनशिन 2017 में रजत पदक जीतने वाले चेक गणराज्य के थॉमस बाबेक दूसरे, जबकि जर्मनी के मैक्सिमिलियन लेव तीसरे स्थान पर रहे। एसो ने स्पर्धा के दूसरे दिन कांस्य, जबकि चौथे दिन रजत पदक जीता था। छह दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में साइकिलिस्टो को हर दिन प्रतिस्पर्धा में भाग लेना होता है।--
-
लॉस एंजिलिस। रिटायर्ड बास्केटबॉल स्टार कोबे ब्रायंट की रविवार को हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हो गई। हादसे में कोबे की बेटी गियाना मारिया (13) समेत कुल नौ लोगों की मौत हो गई। कोबी अपने निजी हेलिकॉप्टर में थे। अमेरिका के कैलिफोर्निया के कैलाबैसस में हुए इस हादसे की खबर सामने आने के बाद कोबी के फैन्स और खेल जगत में गम का माहौल है। जानकारी के मुताबिक हेलिकॉप्टर में उनके साथ कम से कम आठ लोग और थे। घटना लॉस एंजिलिस से करीब 65 किमी दूर की है जहां हवा में हेलिकॉप्टर में आग लग गई और इसके बाद यह संतुलन खोते हुए झाड़ियों में आ गिरा। कोबी प्रतिष्ठित नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) में 20 साल रहे और इस दौरान पांच बार चैंपियनशिप अपने नाम की। अपने 20 साल के करियर में ब्रायंट ने कई रिकॉर्ड बनाए। उन्हें 18 बार ऑल स्टार के लिए नामित किया गया। 2016 में ब्रायंट ने एनबीए के तीसरे सबसे बड़े ऑल टाइम स्कोरर रहते हुए संन्यास ले लिया था। कोबी ने साल 2008 और 2012 ओलंपिक में अमेरिकी टीम के लिए दो स्वर्ण पदक भी जीते थे। -
, न्यूजीलैंड को घरेलू मैदान में 7 विकेट से हराया , टी-20 में सीरीज में दूसरी जीत
दिल्ली / टीम इंडिया ने गणतंत्र दिवस की खुशियां दुगनी कर दी है | 26 जनवरी को मेजबान न्यूजीलैंड को दूसरी बार भारत ने पटखनी देते हुए टी-20 सीरीज में 7 विकेट से हराया | इसके साथ ही उसने मेजबान टीम से पांच मैचों की श्रंखला में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है | टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में 7 विकेट से शिकस्त दी | सीरीज का तीसरा टी-20 मैच बुधवार 29 जनवरी को हेमिल्टन में खेला जाएगा | ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 132 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 133 रनों का टारगेट दिया | भारतीय टीम ने कसी हुई गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया | जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 17.3 ओवर में 3 विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया | टीम इंडिया को रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन रोहित ने निराश किया | रोहित शर्मा इस मैच में सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए | टिम साउदी ने रोहित शर्मा को पहले ही ओवर में रॉस टेलर के हाथों कैच आउट करा कर भारत को पहला झटका दे दिया | छठे ओवर में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को टिम साउदी ने अपना शिकार बनाया | साउदी की गेंद पर कोहली विकेट के पीछे टिम सेफर्ट को कैच दे बैठे | विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हुए | इसके बाद मैदान में डटे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने पारी संभाली और टारगेट तक पहुँच गए | हालांकि 44 के स्कोर पर श्रेयस अय्यर आउट हो गए | इसके बाद मोर्चा संभाला शिवम दुबे ने | 17 ओवरों में मात्र तीन गेंद बाकी रहते टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को पटखनी दे दी | सूझबूझ और बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते मैंन ऑफ़ द मैच का ख़िताब केएल राहुल को दिया गया |
- नई दिल्ली। देश के सबसे उम्रदराज प्रथम श्रेणी क्रिकेटर वसंत रायजी ने रविवार को अपनी जिंदगी का शतक पूरा किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज रायजी 100 साल के हो गए हैं। उन्होंने 1940 के दशक में नौ प्रथम श्रेणी मैच खेले थे जिसमें 277 रन बनाए थे। उनका उच्चतम स्कोर 68 रन था। इतिहासकार रायजी तब 13 साल के थे, जब भारत ने दक्षिण मुंबई के बांबे जिमखाना में पहला टेस्ट मैच खेला था। वह भारतीय क्रिकेट की संपूर्ण यात्रा के गवाह रहे हैं. वह बंबई (अब मुंबई) और बड़ौदा के लिए खेला करते थे।
-
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला इंटरनेशनल टी20 मैच आज ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा। पांच मैचों की इस सीरीज में बढ़त हासिल करने के लिए दोनों टीमें पूरा जोर लगाएंगी। भारत के ओपनर Rohit Sharma पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी रहेगी। इस सीरीज के दौरान Rohit Sharma के निशाने पर कई रिकॉर्ड्स भी रहेंगे, जिन्हें हासिल कर वे बल्लेबाजों के खास ग्रुप में शामिल होना चाहेंगे।
Rohit Sharma के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनर के रूप में 9937 रन दर्ज है। वे ऑकलैंड में पहले टी20 मैच में 63 रन बनाकर ओपनर के रूप में अपने रनों की संख्या को 10 हजार तक पहुंचाना चाहेंगे। यदि वे ऐसा करने में कामयाब हुए तो वे इस खास उपलब्धि को हासिल करने वाले चौथे भारतीय ओपनर बन जाएंगे। उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग (15758), सचिन तेंडुलकर (15335) और सुनील गावस्कर (12258) यह मुकाम हासिल कर चुके हैं।
Rohit Sharma इंटरनेशनल करियर में 13889 रन बना चुके हैं। उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में 14 हजार रन पूरे करने के लिए 111 रनों की जरूरत है। वे इस समय जिस फॉर्म में चल रहे हैं, उसे देखते हुए उन्हें इस उपलब्धि को हासिल करने में ज्यादा मुश्किल नहीं होनी चाहिए। वे ऐसा कर लेंगे तो इस उपलब्धि को हासिल करने वाले आठवें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, सौरव गांगुली, महेंद्रसिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद अजहरूद्दीन इस ग्रुप में शामिल हो चुके हैं। Rohit Sharma 32 टेस्ट मैचों में 2141 और 104 टी20 मैचों में 2633 रन बना चुके हैं। उनके नाम 224 इंटरनेशनल वनडे मैचों में 9115 रन दर्ज है।
इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में रनों की बादशाहत के मामले में पिछले काफी समय से Rohit Sharma और कप्तान विराट कोहली के बीच रेस चल रही है। Rohit Sharma श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेले थे जिसकी वजह से विराट उन्हें पीछे छोड़ टॉप पर पहुंच गए थे। विराट 2689 रनों के साथ पहले और रोहित शर्मा 2633 रनों के साथ दूसरे क्रम पर है। उन्हें विराट को पीछे छोड़ने के लिए 57 रन बनाने होंगे।
-
लिंकन। फार्म में चल रहे पृथ्वी शा की शानदार पारी के दम पर भारत ए ने पहले अनधिकृत वनडे में न्यूजीलैंड ए को पांच विकेट से हराया। शिखर धवन के चोटिल होने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम में चुने गए 20 वर्ष के शाॅ ने 35 गेंद में 48 रन बनाए। भारत की टी20 टीम में धवन की जगह आए विकेटकीपर संजू सैमसन ने 21 गेंद में 39 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंद में 35 रन का योगदान दिया। जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य भारत ने 20 से अधिक ओवर बाकी रहते हासिल कर लिया। भारत ए के लिए मोहम्मद सिराज सबसे उपयोगी गेंदबाज रहे जिन्होंने 6.3 ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं खलील अहमद और अक्षर पटेल को दो दो विकेट मिले। भारत ए टीम ने न्यूजीलैंड ए को नौ गेंद बाकी रहते 230 रन पर आउट कर दिया। न्यूजीलैंड ए के लिए रचिन रविंद्र ने 58 गेंद में 49 और कप्तान टाम ब्रूस ने 55 गेंद में 47 रन बनाए।
-
बेंगलुरु। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अास्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में चार रन बनाते ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। वह सबसे कम पारियों में 9000 रन वनडे बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में दूसरे पायदान पर हैं। इसके साथ ही भारत ने सीरीज पर कब्जा कर लिया। रोहित ने अपनी 217वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया। सबसे कम पारियों में 9000 वनडे रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों में भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले पायदान पर हैं। कोहली ने 194 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था वहीं एबी डि विलियर्स (205 पारियां) दूसरे नंबर पर हैं।
0 सबसे कम पारियाे में 9000 रन
बल्लेबाज देश पारियां
विराट कोहली भारत 194
एबी डि विलियर्स द.अफ्रीका 205
रोहित शर्मा भारत 217*
सौरभ गांगुली भारत 228
सचिन तेंडुलकर भारत 235
ब्रायन लारा वेस्ट इंडीज 239
-
रायपुर। असम की राजधानी गुवाहाटी में खेलो इंडिया-2020 का आयोजन किया गया। इसमें छत्तीसगढ़ का गोल्ड मैडल का खाता खुल गया। इसमें छत्तीसगढ़ के शिवाक्ष साहू ने 21 कटेगरी में 400 मीटर मिडले रेस में पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं उनके छोटे भाई रुद्राक्ष साहू ने कांस्य पदक हासिल किया है। छत्तीसगढ़ को पहला गोल्ड मैडल दिलाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिवाक्ष साहू को बधाई दी है। गौरतलब है कि असम में आयोजित खेलो इंडिया 2020 में छत्तीसगढ़ एक स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य के साथ 28वें स्थान पर है। प्रतियोगिता में महाराष्ट्र 49 स्वर्ण, 49 रजत और 73 कांस्य पदक के साथ पहले, हरियाणा 40 स्वर्ण, 37 रजत और 48 कांस्य के साथ दूसरे और दिल्ली 27 स्वर्ण, 23 रजत और 35 कांस्य पदक के साथ तीसरे स्थान पर है।
-
नई दिल्ली। टेनिस कोर्ट पर 2 साल बाद लौटीं सानिया मिर्जा ने शनिवार को होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का डबल्स खिताब जीत लिया। सानिया ने यूक्रेन की नादिया किचेनॉक के साथ चीन की जैंग और पैंग शुआई को 6-4, 6-4 से हराया। यह मुकाबला एक घंटा और 21 मिनट तक चला। सानिया के करियर का यह 42वां डब्ल्यूटीए डबल्स खिताब है। उन्होंने पहला खिताब 2007 में अमेरिका पार्टनर की बैथनी माटेक-सेंड्स के साथ ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीता था। छह बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया ने अक्टूबर 2018 में बेटे इजहान को जन्म दिया था। सानिया ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में स्लोवेनिया की तमारा जिदानसेक और चेक गणराज्य की मैरी बूजकोवा की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6 (3), 6-2 से हराया था। -
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यहां उनके निवास में भारत के सुप्रसिद्ध मुक्केबाज और ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उनका छत्तीसगढ़ में स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। विजेंदर सिंह राजधानी रायपुर में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे हैं। - गुवाहाटी। असम की राजधानी गुवाहाटी में कल 10 जनवरी से शुरू हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। खेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविनाश जोशी ने बताया है कि खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकनीक का उपयोग होगा। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सभी लोगों से इसे सफल बनाने का आग्रह किया है।इस बीच पुलिस अपर महानिदेशक एस. एन. सिंह ने कहा है कि खेलों के दौरान सुरक्षा के सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। खेलो इंडिया की 20 स्पर्धाओं में साढ़े छह हजार से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे।
-
नई दिल्ली। भारतीय ओलिम्पिक संघ ने निशानेबाजी प्रतियोगिता हटाये जाने के मुद्दे पर 2022 के बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के बहिष्कार का आह्वान वापस ले लिया है। भारत ने घोषणा की है वह 2026 या 2030 के राष्ट्रमंडल खेलों को भारत में आयोजित करने का प्रयास करेगा।
नई दिल्ली में वार्षिक आम बैठक में भारतीय ओलिम्पिक संघ ने राष्ट्रमंडल खेल संघ की सलाह पर राष्ट्रमंडल खेलों से पहले राष्ट्रमंडल निशानेबाजी प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए औपचारिक प्रस्ताव देने का भी फैसला किया। राष्ट्रमंडल खेल संघ अध्यक्ष खेल डेम लुईस मार्टिन ने बर्मिंघम खेलों में भारत की भागीदारी की पुष्टि का स्वागत किया। ओलिम्पिक खेलों की देश की शीर्ष संस्था आई.ओ.ए. अब राष्ट्रमंडल खेल आयोजित करने के लिए सरकार की मंजूरी लेने का अनुरोध करेगी। 2010 के राष्ट्रमंडल खेल भारत में हुए थे।
--
- दुर्ग । आगरा -उत्तरप्रदेश में 28 दिसंबर शनिवार को सम्पन्न टाटा मोटर्स आगरा फ्री स्टाईल सेकेण्ड सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती मिट्टी दंगल प्रतियोगिता में भिलाई के बिजेन्द्र पाल सिंह ने 86 कि.ग्रा. वर्ग में कांस्य पदक जीता है।राज्य निर्माण के पश्चात कुश्ती में राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ को पहली बार यह पदक हासिल हुआ है। इस स्पर्धा में कांस्य जीतने वाले पहलवान बिजेन्द्र पाल सिंह खुर्सीपार भिलाई के रहने वाले हैं। इस स्पर्धा में 25 राज्यों के अलावा रेल्वे, आर्मी सर्विसेस के 103 खिलाडिय़ों ने भाग लिया है। उत्तरप्रदेश कुश्ती महासंघ के बैनर तले आयोजित इस राष्ट्रीय स्पर्धा में मुख्य अतिथि के रूप में कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह उपस्थित थे। भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मी और पूर्व पहलवान खुशी सिंह के सुुपुत्र बिजेन्द्र पाल सिंह ने 86 कि.ग्रा वर्ग में यूपी के अजय तोमर को पराजित कर कांस्य पदक के साथ ही 15 हजार रूपये नगद इनाम जीता।
-
सोमवार को चयनकर्ताओं ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन.
-
दुबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहते हुए 2019 का अंत करने जा रहे हैं. हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में रोहित ने शानदार प्रदर्शन किया था. रोहित ने रविवार को सभी प्रारूपों में सलामी बल्लेबाज के तौर पर एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने के सनथ जयसूर्या के 22 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया जबकि कप्तान विराट कोहली ने 2019 में सबसे ज्यादा रन जुटाए. कोहली ने सभी प्रारूपों में साल में 2455 रन जुटाए, उनकी 85 रन की पारी से भारत ने रविवार को वेस्टइंडीज को निर्णायक तीसरे वनडे में चार विकेट से हराया.
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में खेलने से पहले रोहित इस पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी को पछाड़ने से महज नौ रन पीछे थे जिन्होंने 1997 में कैलेंडर वर्ष में 2387 रन जोड़े थे. मुंबई के इस खिलाड़ी ने बाराबती स्टेडियम में 63 रन (इतनी ही गेंद में) की पारी खेलकर इस साल 2442 रन बनाए. रोहित ने इस साल विश्व कप में पांच शतक भी लगाए. इन दोनों के अलावा लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर ने भी बल्लेबाजी रैंकिंग में सुधार किया.
-
दुबई। भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) की साल की एक दिवसीय और टी20 टीम में शामिल किया गया है। एक दिवसीय टीम में मंधाना के साथ झूलन गोस्वामी, पूनम यादव और शिखा पांडे को भी जगह मिली है जबकि और टी20 टीम में उनके साथ हरफनमौला दीप्ति शर्मा हैं। गौरतलब है कि भारतीय टीम की 23 साल की मंधाना ने 51 एकदिवसीय और 66 टी20अंतरराष्ट्रीय के अलावा दो टेस्ट मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने एकदिवसीय और टी20 में 3476 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ही मेग लैनिंग को एकदिवसीय और टी 20 दोनों टीमो का कप्तान चुना गया है।
एलिसा हीली व एलिसे पेरी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर
इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ रेकॉर्ड 148 रन की पारी खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर चुना गया। ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी साल की सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय खिलाड़ी चुनी गई हैं। इस हरफनमौला खिलाड़ी के नाम 2019 में 73.50 की औसत से 441 रन बनाने के अलावा 13.52 की औसत से 21 विकेट भी हैं।
पेरी को मिलेगा रशेल हेहोई फि्लंट पुरस्कार
पेरी को इसके साथ ही सभी फॉर्मेट को मिलाकर दिए जाने वाले रशेल हेहोई-फ्लिंट पुरस्कार (साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर) के लिए चुना गया। वर्ष की उभरती हुई क्रिकेटर का पुरस्कार थाइलैंड की चानिंडा सुथिरयुंग को दिया गया। 26 साल की इस तेज गेंदबाज ने इस साल आईसीसी महिला टी20 विश्व कप क्वॉलिफायर में 12 विकेट लिए थे।
-
केपटाउन। पूर्व टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर को शनिवार को 2023 तक दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया। ® ®क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के अंतरिम निदेशक और पूर्व टेस्ट कप्तान ग्रीम स्मथ ने यह घोषणा की। दक्षिण अफ्रीका की ओर से 43 साल के बाउचर में 146 टेस्ट, 290 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। ® ®इससे पहले टीम के अंतरिम निदेशक रहे और हाल में भारतीय दौरे पर टीम का प्रभार संभालने वाले एनोच एनक्वे को सहायक कोच बनाया गया है। उनका अनुबंध भी 2023 में अगले विश्व कप के अंत तक होगा।
-
कभी टीम इंडिया से खेल चुके कर्नाटक के इस मीडियम पेसर ने तो कमाल ही कर दिया है, अभिमन्यु मिथुन ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मैच के एक ओवर में ही ऐसी गेंदबाजी कर दी है, जिसके बाद वो सुर्खियों में आ गए हैं।
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला हरियाणा और कर्नाटक के बीच खेला गया, जहां कर्नाटक की ओर से खेलते हुए अभिमन्यु मिथुन ने न केवल हैट्रिक लिया, बल्कि उसी एक ओवर में 5 विकेट अपने नाम कर लिया, जिसके बदौलत एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।
-
कोलकाता। भारत में पहले दिन-रात्रि टेस्ट के आयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने रविवार को कहा कि खेल के पारंपरिक प्रारूप में दिलचस्पी बढ़ाने के लिए कायाकल्प की आवश्यकता है। भारतीय टीम ने घरेलू मैदान पर इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी जहां मैदान में दर्शकों की काफी कमी रही लेकिन शुक्रवार से शुरू होने वाले दिन रात्रि टेस्ट के पहले तीन दिनों के टिकट बिक चुके हैं। पिछले महीने बोर्ड अध्यक्ष बनने के बाद भारत में पहले दिन-रात्रि टेस्ट मैच का बीड़ा उठाने वाले गांगुली ने कहा, ‘आगे बढ़ने का यही तरीका है, टेस्ट क्रिकेट को कायाकल्प की जरूरत है।’पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, यह दुनियाभर में हो रहा है। कहीं से इसे शुरू करना ही था। भारत क्रिकेट के मामले में सबसे बड़ा देश है। मुझे लगता है कि यह बदलाव जरूरी है। -
नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की ताजा आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान बनाए रखा है। विराट कोहली बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर हैं, जबकि दूसरा स्थान रोहित शर्मा का है। गेंदबाजी की रैंकिंग में बुमराह पहले स्थान पर बने हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का नाम है। ऑलराउंडर रैंकिंग में हार्दिक पांड्या पहले दस खिलाडिय़ों में स्थान पाने वाले एकमात्र भारतीय हैं। वे इस सूची में दसवें स्थान पर हैं। पहले स्थान पर इंग्लैंड के बेन स्टॉक्स और दूसरे स्थान पर अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी हैं।
-- -
ग्रोस आइलेट: भारतीय महिला टीम ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान वेस्ट इंडीज पर 84 रन की आसानी से जीत हासिल की। शेफाली वर्मा (73) और स्मृति मंधाना (67) की जोड़ी ने अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारतीय महिला टीम ने यहां पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान वेस्ट इंडीज पर 84 रन की आसान जीत हासिल की है| 15 की शेफाली और मंधाना ने पहले विकेट के लिए रेकॉर्ड 143 रन की साझेदारी निभाई, जिस वजह से भारत ने शनिवार को यहां डेरेन सैमी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 185 रन का स्कोर बना लिए। इसके बाद भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज को 9 विकेट पर 101 रन ही बनाने दिए और आसानी से जीत हासिल की।तेज गेंदबाज शिखा पांडे, राधा यादव और पूनम यादव की स्पिन जोड़ी ने दो-दो विकेट हासिल किए और दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर को एक-एक विकेट लिए। बल्लेबाजी करने के बाद भारत के लिए अपना पांचवां टी20 खेल रही शेफाली ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक के लिए छह चौके और चार छक्के लगाए| मंधना ने भी इस युवा खिलाड़ी का साथ अच्छा निभाया और अपनी 46 गेंद की पारी में 11 चौके लगाए, जिसमे भारत ने 10 ओवर में बिना विकेट गंवाए 102 रन बना लिए थे| इन दोनों ने 2013 में थिरूष कामिनी और पूनम राउत के बांग्लादेश के खिलाफ 130 रन की साझेदारी के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ा|इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम के लिए कोई बड़ी साझेदारी नहीं कर पाई जिसमें केवल शर्मेन कैम्पबेल ही 34 गेंद में 33 रन बनाकर शीर्ष स्कोर रहा। सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज (13) और नताशा मैकलीन (शून्य) के जल्दी आउट होने के बाद कैम्पबेल ने पारी को आगे बढ़ाने का प्रयास किया लेकिन वेस्ट इंडीज ने दूसरे छोर पर विकेट गंवाना जारी रखा| कैम्पबेल भी तेजी से नहीं खेल पाईं और 34 गेंद में केवल दो चौके और एक छक्का ही लगा पाई| वेस्ट इंडीज ने 14.1 ओवर तक 86 रन पर छह विकेट खो दिए थे। इसके बाद निचला क्रम चरमरा गया जिससे भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली।
-
अपने 100वें टी-20 मैच में हिटमैन रोहित शर्मा ने 85 रनों की तूफानी पारी खेलकर फैंस को जीत का तोहफा दे दिया. 3 मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर कर ली.अपने 100वें टी-20 मैच में ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने 85 रनों की तूफानी पारी खेलकर फैंस को जीत का तोहफा दे दिया. रोहित की पारी के दम पर टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दूसरे टी-20 मैच में 8 विकेट से मात देकर 3 मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. 10 नवंबर को नागपुर में खेला जाने वाला तीसरा और आखिरी मैच निर्णायक बन गया है. बांग्लादेश के खिलाफ राजकोट में खेला गया दूसरा टी-20 मैच रोहित शर्मा के करियर का 100वां टी-20 इंटरनेशनल मैच था.
रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पहले ही पीछे छोड़ चुके हैं. लेकिन अब वह दुनिया में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के राजकोट टी-20 मैच में धमाकेदार 85 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा ने 43 गेंदों में नाबाद 85 रनों की पारी खेली है, जिसमें 6 छक्के और 6 चौके भी शामिल थे.बता दें कि रोहित शर्मा के नाम टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. 32 साल के रोहित शर्मा ने 100 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 32.53 की औसत से 2537 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं.टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली 2450 रनों के साथ दूसरे और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल 2326 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
T-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन
1. रोहित शर्मा (भारत, 2007-2019) 2537* रन
2. विराट कोहली (भारत, 2010-2019) 2450 रन
3. मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड, 2009-2019) 2326 रन
4. शोएब मलिक (पाकिस्तान, 2006-2019) 2263 रन
वर्ल्ड क्रिकेट में रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशल में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. टी-20 इंटरनेशल में सबसे ज्यादा शतक रोहित के नाम है. विश्व क्रिकेट में दूसरे नंबर पर टी-20 इंटरनेशल में न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो के नाम 3 टी-20 शतक हैं.
इंटरनेशनल टी-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
1. रोहित शर्मा (भारत)- 4 शतक
2. कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड)- 3 शतक
3. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)- 2 शतक
4. इविन लुइस (वेस्टइंडीज)- 2 शतक
5. ब्रेंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड)- 2 शतक
6. लोकेश राहुल (भारत)- 2 शतक
इतना ही नहीं रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा के टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 115 छक्के हैं, यह इस इंटरनेशनल फॉर्मेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज
115 रोहित शर्मा * (भारत)
105 क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) / मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)
इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए जरूरी था कि रोहित और शिखर धवन की सलामी जोड़ी टीम को मजबूत शुरुआत दें. इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों ने ठीक ऐसा ही किया. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 10.5 ओवरों में ताबड़तोड़ तरीके से 118 रन जोड़ दिए.धवन 27 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 31 रन बनाने के बाद अमिनुल इस्लाम की गेंद पर बोल्ड हो गए. सात रन बाद रोहित की पारी को भी अमिनुल ने विराम दे दिया. रोहित ने 43 गेंदों पर चार चौके और इतने ही छक्कों की मदद से बेहतरी पारी खेली. -
नई दिल्ली। बीसीसीआई ने एसजी से अगले सप्ताह 72 गुलाबी गेंदें मंगवाई है जो 22 नवंबर से ईडन गार्डन पर होने वाले दिन रात्रि टेस्ट मैच में इस्तेमाल की जाएंगी। दूधिया रोशनी में खेले जाने वाले टेस्ट के लिए फिट गेंदें देना बड़ी चुनौती है। एसजी गुलाबी गेंद का अभी प्रतिस्पर्धी मैच में इस्तेमाल नहीं किया गया है। दलीप ट्राफी कूकाबूरा गुलाबी गेंद से लगातार तीन सत्र खेली गई। इसके बाद बीसीसीआई ने पिछले साल लाल गेंद का रूख किया। कंपनी के विक्रय और विपणन निदेशक पारस आनंद ने कहा, बीसीसीआई ने छह दर्जन गुलाबी गेंद मंगवाई है जो हम अगले सप्ताह तक दे देंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में आपने देखा कि हमारी लाल एसजी गेंद में काफी सुधार आया है और हमने उतना ही रिसर्च गुलाबी गेंद पर भी किया है। -
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को बुधवार 23 अक्टूबर को यहां आधिकारिक रूप से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया। बीसीसीआई ने ट्वीट करके गांगुली के अध्यक्ष बनने की जानकारी दी। बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए गांगुली का नामांकन सर्वसम्मति से हुआ है।
सौरव गांगुली के अलावा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को सचिव नियुक्त किया गया। केरल के जयेश जॉर्ज नए संयुक्त सचिव और उत्तराखंड के महीम वर्मा नए उपाध्यक्ष चुने गए। पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण धूमल कोषाध्यक्ष बने हैं। बीसीसीआई की नई टीम की नियुक्ति के साथ ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा चुनी गई प्रशासकों की समिति (सीओए) के 33 महीने के कार्यकाल का भी समापन हो गया।
बता दें कि सौरव गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव और बाद में अध्यक्ष पद के अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करेंगे। उन्होने कुछ लक्ष्य तय कर रखे हैं, जिनमें प्रशासन को ढर्रे पर लाना और प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों के वेतन में बढ़ोतरी शामिल है। हितों के टकराव के नियमों के बीच गांगुली के सामने चुनौती क्रिकेट सलाहकार समिति और राष्ट्रीय चयन समिति में अच्छे क्रिकेटरों को लाने की भी होगी। बीसीसीआई के अध्यक्ष के तौर पर सौरव गांगुली का कार्यकाल सिर्फ 10 महीने के करीब का होगा। क्योंकि बीसीसीआई के नए संविधान के मुताबिक उन्हें अगले साल सितंबर में 3 साल के कूलिंग ऑफ पीरियड में जाना होगा। इसके तहत गांगुली अगने तीन वर्षों तक बीसीसीआई के किसी भी पद पर नियुक्त नहीं हो सकेंगे। बीसीसीआई के नए नियमों के अनुसार, एक प्रशासक लगातार केवल छह साल तक ही अपनी सेवाएं दे सकता है। ऐसे मे गांगुली एक साल से थोड़ा कम समय के लिए बीसीसीआई बॉस होंगे।
-
रांची। भारत ने रांची में खेले गए तीन टेस्ट की सीरीज के आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को पारी और 202 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। भारत पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी टेस्ट सीरीज के सारे मैच जीतने में सफल रहा। साथ ही टीम इंडिया ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की। भारत ने सीरीज के पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 203 रन और दूसरे टेस्ट में एक पारी और 137 रन से हराया था। रोहित शर्मा को मैन आॅफ द सीरीज और मैन आॅफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने 4 पारियों में 132.25 की औसत से 529 रन बनाए।