पूर्व केंद्रीय मंत्री-समाज सुधारक, शिक्षाविद डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को जयंती पर किया नमन
--सांसद बृजमोहन अग्रवाल, महापौर मीनल चौबे, पश्चिम विधायक राजेश मूणत, दक्षिण विधायक सुनील सोनी, उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, सभापति सूर्यकान्त राठौड़, संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी, पार्षदों, गणमान्यजनों एवं आमजनों ने किया नमन
रायपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री, समाज सुधारक, शिक्षाविद कोलकाता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति,डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयन्ती पर नमन करने राजधानी शहर रायपुर के जीईमार्ग में शारदा चौक के किनारे स्थित उनके प्रतिमा स्थल के समक्ष नगर निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में निगम जोन 2 के सहयोग से पुष्पांजलि आयोजन रखा गया.
संक्षिप्त पुष्पांजलि आयोजन में पूर्व केन्द्रीय मन्त्री, समाज सुधारक, शिक्षाविद डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर प्रमुख रूप से रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, प्रदेश के पूर्व केबिनेट मन्त्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत, रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी, रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, निगम सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह छाबड़ा, निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी, एमआईसी सदस्य सर्वश्री अवतार भारती बागल, महेन्द्र खोडियार, खेम कुमार सेन, जोन 4 जोन अध्यक्ष श्री मुरली शर्मा, जोन 10 जोन अध्यक्ष श्री सचिन बी. मेघानी, रायपुर जिला शहर भाजपा अध्यक्ष श्री रमेश सिंह ठाकुर, पूर्व शहर भाजपा अध्यक्ष श्री छगन लाल मुंदडा, सामाजिक कार्यकर्त्ता सत्यम दुआ, श्री सोनू सलूजा सहित विशिष्टजनों, गणमान्यजनों, महिलाओं, नवयुवकों, आमजनों, अधिकारियों, कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में सादर नमन किया.
Leave A Comment