- Home
- खेल
-
नयी दिल्ली. भारत के जीवन नेदुनचेझियान, विजय सुंदर प्रशांत और युकी भांबरी ने सोमवार को चीन में खेले जा रहे दो अलग-अलग एटीपी टूर्नामेंट के पुरुष युगल के फाइनल में जगह बनाई। जीवन और विजय की गैर वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने हांगझोउ ओपन के सेमीफाइनल में एरियल बेहार (उरुग्वे) और रॉबर्ट गैलोवे (अमेरिका) की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी के खिलाफ पहले सेट में करारी हार के बाद शानदार वापसी की तथा एक घंटे और 11 मिनट के रोमांचक मुकाबले में 0-6, 6-2, 10-4 से जीत हासिल की। फाइनल में जीवन और विजय का मुकाबला कॉन्स्टेंटिन फ्रांत्ज़ेन और हेंड्रिक जेबेंस की गैरवरीयता प्राप्त जर्मन जोड़ी से होगा। उन्होंने रिंकी हिजिकाटा (ऑस्ट्रेलिया) और मैकेंज़ी मैकडोनाल्ड (अमेरिका) से वॉकओवर मिलने के बाद फाइनल में जगह बनाई। इस बीच चेंगदू ओपन में युकी और फ्रांस के अल्बानो ओलिवेटल की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने एक घंटे और 31 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में क्रोएशिया के इवान डोडिग और ब्राजील के राफेल माटोस को 6-3, 7-6 से हराया। फाइनल में युकी और अल्बानो का मुकाबला सादियो डौम्बिया और फैबियन रेबौल की शीर्ष वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी जोड़ी से होगा, जिन्होंने सेमीफाइनल में मिगुएल रेयेस-वरेला और जॉन-पैट्रिक स्मिथ को 4-6, 6-3, 12-10 से हराया।
- चेन्नई. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपने हरफनमौला खेल से भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रविचंद्रन अश्विन ने टीम की स्लिप क्षेत्र में क्षेत्ररक्षण में सुधार का श्रेय दी दिलीप को देते हुए कहा कि क्षेत्ररक्षण कोच ने काफी मेहनत की है। दिलीप राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच रहते आर श्रीधर की जगह भारतीय टीम के क्षेत्ररक्षण कोच बने थे। टीम प्रबंधन ने गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद भी उन्हें बरकरार रखने का फैसला किया। दिलीप ने टीम के क्षेत्ररक्षण में कुछ नये प्रयोग किये जो काफी सफल रहे। उन्होंने हार के बाद टीम में ‘सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक' पुरस्कार देने की परंपरा शुरू की जिससे खिलाड़ियों का मनोबल काफी बढ़ा है। मैच की पहली पारी में 113 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में छह विकेट झटकने वाले अश्विन से जब संवाददाता सम्मेलन में क्षेत्ररक्षण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ आप अगर क्षेत्ररक्षण के बारे में बात करना चाहते हैं तो हमें कहां से शुरुआत करनी चाहिए? सबसे पहले बात करते हैं दिलीप सर की। हमने इंटरनेट पर उनके नाम को ढूंढा तो उनके नाम के साथ ‘इंटरनेट पर मशहूर हस्ती' आ रहा था।'' उन्होंने कहा, ‘‘ उनकी पहचान हालांकि यह (इंटरनेट पर मशहूर हस्ती) नहीं है। वह हमारे ‘सेलिब्रिटी' क्षेत्ररक्षण कोच हैं। सुपर स्टार।'' अश्विन ने कहा, ‘‘ एक या दो साल पहले हमारे लिए स्लिप क्षेत्र में कैच पकड़ना चुनौतीपूर्ण था लेकिन इस मामले में जायसवाल ने काफी सुधार किया है। दिलीप ने उनके साथ काफी मेहनत की है। जायसवाल ने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला से अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ वह स्लिप के साथ-साथ बल्लेबाज के करीब क्षेत्ररक्षण करने में भी शानदार है। अश्विन ने कहा, ‘‘दूसरी स्लिप के लिए लोकेश राहुल शानदार विकल्प है लेकिन अब जायसवाल ने उसकी जगह ले ली है। मेरे मुताबिक दोनों ने काफी कड़ी मेहनत की है। ''
-
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की पुरुष चयन समिति ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। एक विज्ञप्ति में चयन समिति ने पुष्टि की है कि दूसरे टेस्ट के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। भारत ने पहले टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश को 280 रनों के बड़े अंतर से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, और यश दयाल शामिल हैं। -
चेन्नई. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 280 रन से जीत दर्ज करने के बाद रविवार को यहां कहा कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए वह ‘मजबूत गेंदबाजी विकल्पों' के आस पास अपनी टीम को तैयार करने पर ध्यान दे रहे हैं। भारत ने अनुभवी रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के हरफनमौला खेल के साथ शुभमन गिल और ऋषभ पंत की शतकीय पारियों के दम पर पांच सत्र रहते बड़ी जीत दर्ज की। रोहित ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ हम अपनी टीम को मजबूत गेंदबाजी विकल्पों के इर्द-गिर्द बनाना चाहते हैं, हमें किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘ इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि परिस्थितियां कैसी हैं, चाहे हम भारत में खेलें, चाहे हम बाहर खेलें, हम उसी के अनुरूप टीम बनाना चाहते हैं।'' भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में हम जहां भी खेले हैं, हम अपने विकल्पों का अच्छे से इस्तेमाल करने में कामयाब रहे हैं। हम तेज गेंदबाजी या स्पिन दोनों विकल्पों को इस्तेमाल करने में सफल रहे हैं।'' बांग्लादेश की टीम जीत के लिए 515 रन के असंभव जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए 234 रन पर आउट हो गयी। पहली पारी में बल्ले से 113 रन का योगदान देने वाले अश्विन ने दूसरी पारी में 88 रन पर छह विकेट झटके। रोहित ने कहा, ‘‘ आने वाले मैचों को देखते हुए हमारे हमारे लिए यह एक शानदार परिणाम है। हम लंबे समय बाद खेल (टेस्ट मैच) रहे हैं। हम यहां एक सप्ताह पहले आए थे और हमने अच्छी तैयारी की। हमें वह परिणाम मिला जो हम चाहते थे।'' भारतीय कप्तान को सबसे ज्यादा खुशी पंत की इस प्रारूप में यादगार वापसी से है।
उन्होंने कहा, ‘‘ वह सचमुच बहुत कठिन समय से गुजरा है। जिस तरह उसने मुश्किल समय का सामना किया और खुद को संभाला वह देखना शानदार था। उन्होंने आईपीएल में वापसी की। उसके बाद टी20 विश्व कप में बेहद सफल रहे लेकिन उसे टेस्ट प्रारूप को सबसे ज्यादा पसंद है।'' बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शंटो ने कहा कि टीम की हार के बावजूद वह तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन से प्रभावित है। दूसरी पारी में अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 82 रन बनाने वाले शंटो ने कहा, ‘‘ सकारात्मक बात यह है कि हसन, तस्कीन और राणा ने शुरुआती दो-तीन घंटों में जिस तरह से गेंदबाजी की, वह वास्तव में प्रभावशाली थी।'' उन्होंने कहा, ‘‘ इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की। पिछली कुछ श्रृंखला से हमारी गेंदबाजी काफी अच्छी रही है।'' दूसरी पारी में अपनी बल्लेबाजी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ एक बल्लेबाज के तौर पर मैं हमेशा योगदान देने की कोशिश करता हूं। मैं अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाता हूं और परिणाम के बारे में सोचे बिना जब तक संभव हो तब तक बल्लेबाजी करने की कोशिश करता हूं। -
चेन्नई. बांग्लादेश के खिलाफ आक्रामक शतकीय पारी के साथ अपने पसंदीदा प्रारूप में वापसी करने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने रविवार को कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट में ‘सबसे ज्यादा सहज महसूस करते हैं'। पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट के तीसरे दिन 109 रन की पारी के साथ इस प्रारूप में अपनी वापसी को यादगार बनाया। पंत दिसंबर 2022 में एक भीषण कार दुर्घटना में लगी गंभीर चोटों से उबरने के बाद पहली बार टेस्ट मैच खेल रहे थे। यह उनके टेस्ट करियर का छठ शतक है। पंत और शुभमन गिल (नाबाद 119) की शतकीय पारियों से भारत ने दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रन पर घोषित कर बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रन का असंभव जैसा लक्ष्य दिया। बांग्लादेश की दूसरी पारी 234 रन पर सिमट गयी जिससे भारत ने इस मैच को 280 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया। पंत ने रविवार को मैच खत्म होने के बाद कहा, ‘‘ यह शतक खास है क्योंकि मुझे चेन्नई में खेलना पसंद है। चोट के बाद मैं तीनों प्रारूप खेलना चाहता था और यह मेरा पहला टेस्ट था। उम्मीद है कि आने वाले दिन और बेहतर होंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह भावनात्मक था, मैं हर मैच में रन बनाना चाहता था जो नहीं हुआ। मैं हालांकि टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं क्योंकि इस प्रारूप में मैं सबसे ज्यादा सहज महसूस करता हूं। मुझे मैदान पर रहने पर किसी अन्य चीज से ज्यादा खुशी होती है।'' पंत ने 128 गेंद की पारी में 13 चौके और चार छक्के जड़ने के साथ गिल के साथ चौथे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी की। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे नहीं पता कि बाहर के लोगों ने क्या कहा लेकिन मैं परिस्थितियों से अपने मुताबिक निपटना चाहता था। जब आप 30 रन के आसपास तीन विकेट गंवा देते हैं तो साझेदारी करना अहम होता है। मैंने और गिल ने यही काम किया।
-
नयी दिल्ली. उमेश विक्रम ने रविवार को यहां इंडोनेशिया पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में एसएल3 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता जबकि सुकांत कदम, सिवाराजन सोलाईमलई और मंदीप कौर ने अपनी स्पर्धाओं में रजत पदक हासिल किये। सुकांत ने पुरुष एकल एसएल4 स्पर्धा में जबकि सिवाराजन ने पुरुष एकल एसएच6 वर्ग में रजत पदक जीता।
मंदीप को महिला एकल एसएल3 वर्ग में रजत पदक मिला। भारत ने इंडोनेशिया के सराकार्ता में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय लेवल 2 के टूर्नामेंट में 34 पदक जीते। पुरुष एकल एसएल3 में उमेश ने हमवतन और शीर्ष वरीय नेहाल गुप्ता पर फाइनल में 12-21 21-8 21-19 से जीत हासिल की। सुकांत पेरिस पैरालंपिक में प्लेऑफ में इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान से हारकर कांस्य पदक से चूक गये थे और वह यहां एसएल4 फाइनल में फिर इस इंडोनेशियाई से 14-21 14-21 से पराजित हो गये। सिवाराजन को एसएच6 फाइनल में शीर्ष वरीय इंडोनेशियाई सुभान सुभान से 19-21 15-21 से हार मिली।
मंदीप कौर को एसएल3 फाइनल में इंडोनेशिया की शीर्ष वरीय कोनिताह इख्तियार सयाकुरोह से 10-21 5-21 से हार से रजत पदक से संतोष करना पड़ा। भारतीय दल का टूर्नामेंट में प्रदर्शन मजबूत रहा, पर उमेश ही एकल में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी रहे। जगदीश दिली ने इसी वर्ग में कांस्य पदक जीता। -
नयी दिल्ली. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने कहा कि अगर भारत को ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखलाओं की जीत की ऐतिहासिक हैट्रिक हासिल करनी है तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को चोटों से मुक्त और शीर्ष फॉर्म में रहना होगा। चैपल को लगता है कि भारतीय टीम के लिए इस विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र में पांच टेस्ट मैच आस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला से पहले आदर्श तैयारी है जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट भी शामिल हैं। चैपल ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो' में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘भारत की प्राथमिकता यही होगी कि उसके ज्यादातर खिलाड़ी फॉर्म में रहें और उन्हें कोई बड़ी चोट नहीं लगे। हालांकि सबसे ज्यादा जरूरी बात जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत का फॉर्म में रहना और चोटों से मुक्त रहना होगा। '' उन्होंने कहा, ‘‘पंत ने भयानक कार दुर्घटना के बाद जिस तरह से टेस्ट में वापसी की है, वह शानदार है। वह भारतीय बल्लेबाजी क्रम में अहम विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं और अगर वह ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए फॉर्म में रहते हैं तो टीम का मनोबल बढ़ा रहेगा। '' पंत 2020-21 में भारत को आस्ट्रेलिया में पिछली श्रृंखला में मिली जीत के नायक रहे थे। चैपल ने कहा, ‘‘अगर पंत अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं तो यह भारत के लिए अच्छा होगा क्योंकि वह ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों के लिए आदर्श विकेटकीपर हैं। '' उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए अहम पहलू बुमराह की फिटनेस और फॉर्म होगी। बुमराह ने अगस्त 2023 में पीठ के निचले हिस्से में ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर' सर्जरी के बाद वापसी के बाद से अपना कार्यभार अच्छी तरह प्रबंधित किया है। चैपल ने कहा, ‘‘पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर दो सबसे सफल तेज गेंदबाज बुमराह और मोहम्मद सिराज दोनों की अच्छी फॉर्म और फिटनेस जरूरी है। बुमराह तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करते हैं। '' वह मोहम्मद शमी के भी श्रृंखला शुरू होने से पहले फिट होने की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अगर मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के लिए फिट हो जाते हैं तो यह आदर्श होगा और उनकी मौजूदगी से भारत के गेंदबाजी आक्रमण में विविधता भी बढ़ेगी। '' उन्होंने कहा, ‘‘जडेजा और अश्विन के साथ स्पिन गेंदबाजी भी अच्छी है। लेकिन मैं ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर कुलदीप यादव की अहमियत को कम नहीं आकूंगा।
- चेन्नई । भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 280 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली हैं. टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 515 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 62.1 ओवरों में महज 234 रन बनाकर सिमट गई.टीम इंडिया की जीत में आर अश्विन का काफी अहम रोल रहा. इस मुकाबले की पहली पारी में आर अश्विन ने शतकीय पारी खेली और आखिरी पारी में 6 विकेट भी चटकाए. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में यह टीम इंडिया की छठी जीत है. टीम इंडिया ने पहली बार किसी टीम के खिलाफ लगातार 6 मैच जीते हैंटीम इंडिया के लिए ऐतिहासिक रही ये जीतबता दें कि टीम इंडिया 92 सालों से टेस्ट मैच खेल रही है. पिछले 92 सालों में पहली बार टीम इंडिया ने ऐसी ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. टेस्ट क्रिकेट में यह टीम इंडिया की 179वीं जीत है. इस मैच के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के 178 जीत और 178 हार थे. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया की जीत की संख्या हार से ज्यादा हुई है. यही वजह है कि इस जीत को ऐतिहासिक माना जा रहा है. इस पल के लिए टीम इंडिया ने 92 सालों तक का इंतजार किया है.टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 4 दिन के भीतर ही समाप्त हो गया. यह टीम इंडिया की टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ 12वीं जीत है. पहले टेस्ट मैच में बने बड़े रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं.टीम इंडिया ने इस तरह से जीता मुकाबलाटीम इंडिया ने पहली पारी में आर अश्विन के 113 रन की बदौलत 376 रन बनाए. आर अश्विन के अलावा स्टार आलराउंडर रविंद्र जडेजा (86 रन) और यशस्वी जायसवाल (56 रन) ने अर्धशतक लगाए. जवाब में पहली पारी में बांग्लादेश की पूरी टीम 149 पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल करने वाली मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी शुभमन गिल (नाबाद 119 रन) और ऋषभ पंत (109 रन) के शतकों की बदौलत चार विकेट खोकर 287 रन पर घोषित की. आखिर में आर अश्विन की घातक गेंदबाजी (6/88) से बांग्लादेश सिमट गई.आर अश्विन ने टेस्ट में लगाया अपना छठा शतकबांग्लादेश के हसन महमूद की घातक गेंदबाजी की वजह से टीम इंडिया ने पहली पारी में 144 के स्कोर पर अपना छठा विकेट खोया. इसके बाद आर अश्विन ने अपने घरेलू मैदान पर अच्छी रन गति से बल्लेबाजी की. आर अश्विन ने 108 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. यह आर अश्विन का टेस्ट में सबसे तेज शतक है. आर अश्विन 133 गेंदों पर 113 रन बनाकर आउट हुए. आर अश्विन ने अपनी इस पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए.आर अश्विन ने टेस्ट शतक लगाकर बनाए ये रिकॉर्ड्सआर अश्विन ने नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुए अपना चौथा टेस्ट शतक लगाया है. नंबर आठ या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए आर अश्विन से ज्यादा शतक सिर्फ डेनियल विटोरी (5) ने लगाए थे. इस नंबर पर कामरान अकमल और जेसन होल्डर ने 3-3 शतक जड़े हैं. आर अश्विन टेस्ट में शतक लगाने वाले चौथे सबसे उम्रदराज भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. आर अश्विन से ज्यादा उम्र में भारत की ओर से विजय मर्चेंट, राहुल द्रविड़ और वीनू मांकड़ ने शतक लगाए हैं.टेस्ट में 8वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने आर अश्विनटीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 8वें स्थान पर आ गए हैं. आर अश्विन के 522 विकेट हो गए हैं. इस मामले में आर अश्विन ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कर्टनी वॉल्श को पीछे छोड़ा है. कर्टनी वॉल्श ने 132 टेस्ट की 242 पारियों में 24.44 की औसत से 519 विकेट लिए थे.आर अश्विन ने 5 विकेट हॉल के मामले में शेन वॉर्न की बराबरी कीटेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. आर अश्विन से आगे सिर्फ मुरलीधरन हैं. मुरलीधरन ने अपने टेस्ट करियर में 67 बार 5 विकेट हॉल लिए थे. आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न की बराबरी की है. शेन वॉर्न ने अपने टेस्ट करियर में 37 बार 5 विकेट हॉल लिए थे. आर अश्विन के भी अब 37 बार 5 विकेट हॉल हो गए हैं.शुभमन गिल ने दूसरी पारी में लगाया शतकदूसरी पारी में टीम इंडिया ने 15 रन के स्कोर पर जब अपना दूसरा विकेट खोया, तब शुभमन गिल बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे थे. शुभमन गिल ने 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 119 रन बनाए. यह शुभमन गिल के टेस्ट करियर का कुल पांचवां और बांग्लादेश के खिलाफ में दूसरा शतक रहा. शुभमन गिल पहली पारी में शून्य पर आउट हुए थे. शुभमन गिल की शतकीय पारी की मदद से टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 287/4 के स्कोर पर घोषित की थी.ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में लगाया शानदार शतकटीम इंडिया को दूसरी पारी में 67 रन के कुल स्कोर पर विराट कोहली (17 रन) के रूप में तीसरा झटका लगा था. उसके बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए मैदान उतरे. ऋषभ पंत ने शुभमन गिल के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने 217 गेंद में 167 रन जोड़ दिए. ऋषभ पंत ने अपनी शानदार शतकीय पारी में 13 चौके और 4 कमाल के छक्के लगाए. इस दौरान ऋषभ पंत की स्ट्राइक रेट 85.16 की रही. इसके बाद मेंहदी हसन मिराज ने ऋषभ पंत को आउट किया.जसप्रीत बुमराह ने पूरे किए अपने 400 अंतरराष्ट्रीय विकेटटीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 1 विकेट चटकाया. बांग्लादेश की पहली पारी में अपना तीसरा विकेट चटकाते ही जसप्रीत बुमराह के इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट पूरे हो गए. जसप्रीत बुमराह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 10वें भारतीय गेंदबाज बने.भारतीय सरजमीं पर 5 विकेट लेने वाले पहले बांग्लादेशी बने हसन महमूदबांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने पहली पारी में 22.2 ओवर में 83 रन देते हुए 5 विकेट लिए. वह भारतीय सरजमीं पर 5 विकेट हॉल लेने वाले वह पहले बांग्लादेशी गेंदबाज बन गए. हसन महमूद ने मैच के पहले दिन के दौरान ही 4 विकेट चटकाए थे. हालांकि, हसन महमूद दूसरी पारी के दौरान कोई विकेट नहीं ले सके. हसन महमूद के अब 4 टेस्ट में कुल 19 विकेट हो गए हैं.
- बुडापेस्ट। ग्रैंडमास्टर और विश्व चैंपियनशिप के चैलेंजर डी गुकेश ने यहां 45वें शतरंज ओलंपियाड में अमेरिका के फैबियानो कारूआना को हराकर ओपन वर्ग में भारतीय टीम को स्वर्ण पदक विजेता बनाने के बेहद करीब पहुंचा दिया। इस साल नवंबर में सिंगापुर में अगला विश्व चैंपियनशिप मैच खेलने के लिए तैयार गुकेश ने शीर्ष वरीयता प्राप्त टीमों के खिलाफ अपनी शानदार कौशल का प्रदर्शन जारी रखते हुए एक और कठिन मुकाबले में अपने से बेहतर रैंकिंग वाले कारूआना को शिकस्त दी। गुकेश की यह जीत बेहद खास थी क्योंकि इससे वेस्ले सो ने आर प्रज्ञानानंदा को हराकर अमेरिका को शुरुआती बढ़त दिलाई थी। अमेरिका की इस बढ़त के बावजूद भारतीय टीम कभी भी इस मुकाबले को गंवाने की स्थिति में नहीं थी क्योंकि अर्जुन एरिगैसी ने लेनियर डोमिंग्वेज पेरेज पर शिकंजा कस रखा था। अर्जुन लगभग पांच घंटे के मैराथन मुकाबले को जीतने में सफल रहे तो वही विदित गुजराती लेवोन अरोनियन को ड्रॉ पर रोकने में सफल रहे। ओपन वर्ग में भारत के नाम 19 अंक है और वह चीन पर दो अंक की बढ़त के साथ तालिका में शीर्ष पर है।महिला वर्ग में भी भारतीय टीम ने पिछले मुकाबले में पोलैंड से मिली निराशाजनक हार को पीछे छोड़ते हुए चीन को शिकस्त दी। दिव्या देशमुख ने एक बार फिर टीम की स्टार खिलाड़ी साबित हुई। उन्होंने तीसरे बोर्ड पर नी शीकुन को शिकस्त दी जबकि बाकी तीनों मुकाबले बराबरी पर छूटे। भारतीय टीम 2.5-1.5 की जीत के साथ तालिका में कजाखस्तान के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गई है।
- नयी दिल्ली. भारत ने लाओस में 25 से 29 सितंबर तक होने वाले 2025 एएफसी अंडर 20 एशियाई कप क्वालीफायर के लिये 23 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है । भारत को ग्रुप जी में ईरान, मंगोलिया और लाओस के साथ रखा गया है ।भारतीय अंडर 20 टीम :गोलकीपर : दिव्यज धवल ठक्कर, साहिल, प्रियांश दुबेडिफेंडर : परमवीर, एल हेम्बा मीताइ, एंगबम सूरजकुमार सिंह, मालेम्गम्बा सिंह , धनजीत अशांगबम, मनबीर बासुमंत्री, थॉमस चेरियन, सोनम टी एल मिडफील्डर : मनजोत सिंह धामी, वी गुइटे, आकाश टिर्की, एबिंदास येसुदासन, ईशान सिसोदिया, एम किपजेनफॉरवर्ड: केल्विन सिंह टी, कोरोउ सिंह टी, मोनिरूल मोल्ला, टी गांगटे, नाओबा मीतेइ पी, जी गोयारीमुख्य कोच : रंजन चौधरीकार्यक्रम :भारत बनाम मंगोलिया (25 सितंबर)भारत बनाम ईरान (27 सितंबर)भारत बनाम लाओस (29 सितंबर)
- नयी दिल्ली. भारत के विजय सुंदर प्रशांत और जीवन नेदुनचेझियान ने हांगझोउ ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल के कड़े मुकाबले में शनिवार को दूसरी वरीयता प्राप्त जूलियन कैश और लॉयड ग्लासपूल को हराया, जबकि युकी भांबरी ने फ्रांस के अपने साथी के साथ चेंगदू ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। हांगझोउ में खेले जा रहे टूर्नामेंट में प्रशांत और नेदुनचेझियान ने शुरुआती सेट गंवा दिया, लेकिन इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए दो घंटे तक चले मैच में 6-7 (4) 7-6 (6) 10-8 से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस भारतीय जोड़ी का अगला मुकाबला एरियल बेहार और रॉबर्ट गैलोवे की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा।प्रशांत ने मैच के बाद कहा,‘‘हमने बहुत अच्छा मैच खेला। हम जानते थे कि हम एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि वे इससे पहले कभी जोड़ी बनाकर खेल थे।'' उन्होंने कहा,‘‘उन दोनों की सर्विस बहुत अच्छी है। हम जानते थे कि अगर हम अपनी सर्विस को बचाए रखते हैं तो टाइब्रेक में हमारे पास मौका रहेगा। टाइब्रेक में हमने छोटे-छोटे मौके भुनाए। हमने अपनी रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया।'' उधर चेंगदू में भांबरी और फ्रांस के अल्बानो ओलिवेटी की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने भी पहला सेट हारने के बाद गोंजालो एस्कोबार और डिएगो हिडाल्गो को 5-7, 6-3, 12-10 से पराजित किया। अब उनका मुकाबला इवान डोडिज (क्रोएशिया) और राफेल माटोस (ब्राजील) की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा।
- चेन्नई। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने दो मैचों की सीरीज के शुरुआती टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां बांग्लादेश की पहली पारी को सस्ते में समेटने के बाद दूसरी पारी में तीन विकेट पर 81 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 308 रन कर ली। बुमराह की शानदार गेंदबाजी का बांग्लादेश के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। उन्होंने 50 रन देकर चार विकेट चटकाये। बुमराह को मोहम्मद सिराज (30 रन पर दो विकेट), आकाश दीप (19 रन पर दो विकेट) और रविंद्र जडेजा (19 रन पर दो विकेट) का अच्छा साथ मिला। भारत की पहली पारी में 376 रन के जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी महज 149 रन पर सिमट गयी। भारत ने पहली पारी 227 रन की बड़ी हासिल की।भारत की दूसरी पारी में भी हालांकि शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा (पांच) और यशस्वी जायसवाल (10) टीम के 28 रन तक पवेलियन लौट गये। रोहित तस्कीन अहमद की ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद पर बल्ला अड़ाकर गली क्षेत्र में जाकिर हसन को कैच थमा बैठे। जायसवाल को नाहिद राणा की गेंद पर ऑफ ड्राइव लगाने का खामियाजा भुगतना पड़ा।गिल और विराट कोहली (17) ने इसके बाद संभल कर बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े। गिल ने इस दौरान कुछ शानदार चौके जड़े। राणा की गेंद पर कवर क्षेत्र में लगाया गया उनका चौका दर्शनीय था। कोहली हालांकि क्रीज पर समय बिताने के बाद मेहदी हसन मिराज की गेंद पर पगबाधा हो गये।बुमराह ने शानदार लय में चल रहे शदमन इस्लाम को अपनी चतुराई से आउट किया। उन्होंने राउंड द विकेट गेंदबाजी करने के बाद ओवर द विकेट गेंदबाजी की लेकिन गेंद की लाइन लेंथ में बदलाव किये बिना कोण को बदला जिससे बांग्लादेश का यह सलामी बल्लेबाज सामंजस्य नहीं बैठा पाया। उन्होंने इसके बाद मुशफिकुर रहीम, तस्कीन और हसन महमूद को चलता किया।मैच में शतकीय पारी खेलने वाले रविचंद्रन अश्विन कोई विकेट नहीं ले सके। बांग्लादेश को सबसे ज्यादा निराशा लिटन दास (42 गेंद में 22 रन) और शाकिब अल हसन (64 गेंद में 32 रन) से हुई। इन दोनों अनुभवी बल्लेबाजों ने क्रीज पर समय बिताने के बाद अपने विकेट आक्रामक शॉट खेलकर गंवा दिये। दोनों ने छठे विकेट के लिए 94 गेंद में 51 रन की साझेदारी की।लिटन ने जडेजा (18 रन पर दो विकेट) के खिलाफ स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया और स्थानापन्न खिलाड़ी ध्रुव जुरेल द्वारा लपके गये। शाकिब ने इस वामहस्त गेंदबाज के खिलाफ रिवर्स स्वीप खेला लेकिन उन्हें किस्मत का साथ नहीं मिला। गेंद उनके बल्ले के निचले किनारे से टकराकर जूते पर टप्पा खाने के बाद हवा में उछली और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने दौड़कर कैच पकड़ लिया।युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप ने दिन की शुरुआत सत्र में लगातार गेंदों पर जाकिर और मोमिनुल हक (शून्य) को बोल्ड कर पारी की शुरुआत में ही बांग्लादेश पर दबाव बना दिया। इससे पहले रविचंद्रन अश्विन (113 रन) के शतक और रविंद्र जडेजा (86 रन) के साथ उनकी 199 रन की साझेदारी के दम पर भारतीय टीम 376 रन पर आउट हुई।अश्विन ने 133 गेंद की पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाये जबकि जडेजा ने 124 गेंद में 86 रन की पारी में 10 चौके और दो छक्के जड़े। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 240 गेंद में 199 रन की आक्रामक साझेदारी की। दिन की शुरुआत छह विकेट पर 339 से करने वाले भारत ने केवल 37 रन जोड़कर अपने अंतिम चार विकेट गंवा दिए जिसमें सबसे पहले जडेजा का विकेट गिरा।बांग्लादेश का नयी गेंद लेने का फैसला कारगर रहा। तस्कीन की बाहर निकलती गेंद जडेजा के बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर के हाथों में चली गयी। आकाश दीप (17) ने अश्विन का अच्छा साथ दिया लेकिन बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में कप्तान नजमुल हसन शंटो को कैच दे बैठे।अश्विन भी बीते दिन के स्कोर में 11 रन जोड़ कर इसी अंदाज में आउट हुये। यह दोनों बल्लेबाज तस्कीन की गेंद पर आउट हुए। हसन महमूद ने इसके बाद बुमराह को आउट कर भारतीय पारी को खत्म करने के साथ लगातार दूसरे टेस्ट में पारी में पांच विकेट पूरे किये।खेल भारत स्कोर तीन अंतिमभारत और बांग्लादेश के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन का स्कोरभारत दूसरी पारी:यशस्वी जायसवाल का लिटन बो राणा 10रोहित शर्मा का जाकिर बो अहमद 05शुभमन गिल नाबाद 33विराट कोहली पगबाधा मिराज 17ऋषभ पंत नाबाद 12अतिरिक्त: 04 रनकुल योग: (23 ओवर में तीन विकेट पर) 81 रनविकेट पतन: 1-15, 2-28, 3-67गेंदबाजी:अहमद 3-0-17-1महमूद 5-1-12-0राणा 3-0-12-1हसन 6-0-20-0मिराज 6-0-16-1
- जालंधर. पंजाब ने बृहस्पतिवार को यहां शूट आउट में उत्तर प्रदेश को 4-3 से हराकर 14वीं हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब जीता। कड़े मुकाबले में पंजाब के लिए सुखविंदर सिंह (पांचवें मिनट), जरमन सिंह (33वें मिनट) और जोबनप्रीत सिंह (39वें मिनट) ने गोल दागे जबकि उत्तर प्रदेश के लिए अजीत यादव (31वें मिनट), सूरज पाल (48वें मिनट) और आकाश पाल (54वें मिनट) ने गोल किए जिससे निर्धारित समय के बाद मुकाबला 3-3 से बराबर था। शूट आउट के दौरान उत्तर प्रदेश के आकाश पाल, नितीश भारद्वाज और अजीत यादव ने गोल किए जबकि पंजाब के लिए जपनीत सिंह, सुखविंदर सिंह, जरमन सिंह और लवनूर सिंह ने गोल दागकर अपनी टीम के लिए खिताब सुनिश्चित किया। तीसरे स्थान के प्ले ऑफ में हरियाणा ने कर्नाटक को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया। टीम के लिए अमित खासा (30वें मिनट), नवराज सिंह (50वें मिनट), नितिन (54वें मिनट), मनीष कुमार (55वें मिनट) और साहिल रुहाल (59वें मिनट) ने गोल किए।
- चेन्नई.घरेलू नायक रविचंद्रन अश्विन ने बृहस्पतिवार को यहां नाबाद शतक जड़ने के बाद कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए तैयार की गई लाल मिट्टी की पिच पर उन्होंने जानबूझकर आक्रामक बल्लेबाजी करने का प्रयत्न किया। उनकी यह रणनीति कारगर रही और इसकी बदौलत वह घरेलू दर्शकों के सामने शानदार शतक लगाकर भारत को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालने में सफल रहे। अश्विन ने पहले दिन के खेल खत्म होने के बाद मेजबान प्रसारक से कहा, ‘‘यह चेन्नई की पुरानी पिच है जिसमें थोड़ा उछाल है। लाल मिट्टी की पिच पर आप अगर लाइन में आकर शॉट खेलने के इच्छुक हो तो आप कुछ शॉट खेल सकते हो। '' उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से मैं हमेशा से ही अपने बल्ले को ऑफ स्टंप के बाहर घुमाता रहा हूं। मैंने कुछ चीजों पर काम किया और इस तरह की पिच पर अगर आपको गेंद पर शॉट लगाने है तो ऋषभ पंत की तरह आक्रामक बल्लेबाजी करनी चाहिए। '' ऋषभ पंत ने 39 गेंद में 52 रन बनाकर अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन लूज स्ट्रोक पर आउट हो गए।भारत ने शीर्ष चार बल्लेबाज 96 रन के अंदर गंवा दिये थे। इसके बाद अश्विन ने बांग्लादेश के गेंदबाजों पर दबदबा बनाते हुए 112 गेंद में शतक जड़कर नाबाद 102 रन और रविंद्र जडेजा (नाबाद 86 रन) के साथ नाबाद साझेदारी बनाई। अश्विन ने अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) में अपने हालिया प्रदर्शन को दिया जहां उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर काम किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं टी20 टूर्नामेंट खेलकर यहां आया हूं जिससे मदद मिली। मैंने अपनी बल्लेबाजी पर काम किया। '' इस मैदान पर अपना दूसरा शतक जड़ने वाले अश्विन ने कहा, ‘‘घरेलू दर्शकों के सामने खेलना हमेशा विशेष अहसास होता है। मैं इस मैदान पर क्रिकेट खेलना पसंद करता हूं। इसने मुझे कई शानदार यादें दी हैं। '' अश्विन ने पारी के चुनौतीपूर्ण चरण में अपने साथी जडेजा के सहयोग की बात स्वीकारते हुए कहा, ‘‘जडेजा ने सच में काफी मदद की। ऐसा भी समय था जब पसीना बह रहा था और मैं थोड़ा थक गया था। पर जड्डू ने तुरंत इसे महसूस किया और मेरा मार्गदर्शन किया। '' उन्होंने कहा, ‘‘जड्डू पिछले कुछ वर्षों में टीम के लिए हमारे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उनकी मौजूदगी राहत भरी थी क्योंकि उन्होंने सलाह दी कि हमें दो को तीन रन में नहीं बदलना है जो मेरे लिए सच में मददगार रहा। ''
- चेन्नई । भारत ने रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 102 रन) के शतक और रविंद्र जडेजा (नाबाद 86 रन) के साथ सातवें विकेट के लिए 195 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत गुरुवार को चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन स्टंप तक छह विकेट पर 339 रन बना लिये। अश्विन ने अभी तक 112 गेंद की पारी में 10 चौके और दो छक्के जड़े। जडेजा ने 117 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके और दो छक्के लगाये। इन दोनों की बदौलत भारत खराब शुरूआत से उबरने में सफल रहा। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने 58 रन देकर चार विकेट झटके जबकि नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज को एक एक विकेट मिला। भारत और बांग्लादेश के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन का स्कोरभारत और बांग्लादेश के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन का स्कोर इस प्रकार है।भारत पहली पारी :यशस्वी जायसवाल का इस्लाम बो राणा 56रोहित शर्माका शंटो बो महमूद 6शुभमन गिल का दास बो महमूद 0विराट कोहली का दास बो महमूद 6ऋषभ पंत का दास बो महमूद 39केएल राहुल का हसन बो मिराज 16रविंद्र जडेजा नाबाद 86रविचंद्रन अश्विन नाबाद 102अतिरिक्त : 28 रनकुल योग : 80 ओवर में छह विकेट पर 339 रनविकेट पतन : 1 . 14, 2 . 28, 3 . 34, 4 . 96 , 5 . 144, 6 . 144गेंदबाजी :अहमद 15 . 1 . 47 . 0महमूद 18 . 4 . 58 . 4राणा 17 . 2 . 80 . 1मिराज 21 . 2 . 77 . 1हसन 8 . 0 . 50 . 0हक 1 . 0 . 4 . 0
-
दुबई. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महत्वपूर्ण फैसला करते हुए मंगलवार को घोषणा की कि विश्व कप में अब पुरुषों और महिलाओं को समान पुरस्कार राशि दी जाएगी जिसकी शुरुआत अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले महिला टी20 विश्व कप से होगी। महिला टी20 विश्व कप की कुल पुरस्कार राशि अब 7,958,080 डॉलर होगी, जो पिछले साल खेले गए टूर्नामेंट की कुल राशि 24 लाख 50 हजार डॉलर से 225 प्रतिशत अधिक है। आईसीसी के बयान के अनुसार इस पुरस्कार राशि में से महिला टी20 विश्व कप में विजेता बनने वाली टीम को अब 23 लाख 40 हजार अमेरिकी डालर मिलेंगे। ऑस्ट्रेलिया को पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में खेले गए महिला टी20 विश्व कप जीतने पर 10 लाख अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि मिली थी। इस तरह से इसमें 134 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। भारतीय पुरुष टीम को इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप का विजेता बनने पर 24 लाख 50 हजार अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि मिली थी। आईसीसी ने कहा,‘‘आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 पहला आईसीसी टूर्नामेंट होगा जिसमें महिलाओं को पुरुषों के समान पुरस्कार राशि मिलेगी जो इस खेल के इतिहास में महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी।'' बयान के अनुसार,‘‘यह फैसला जुलाई 2023 में आईसीसी वार्षिक सम्मेलन में लिया गया जब आईसीसी बोर्ड ने अपने 2030 के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से सात साल पहले पुरस्कार राशि समान करने का निर्णय किया। इस तरह से क्रिकेट पहला प्रमुख खेल बन गया है जिसमें विश्व कप में पुरुषों और महिलाओं के लिए समान पुरस्कार राशि है।'' अगले महीने होने वाले टूर्नामेंट की उपविजेता टीम को 11 लाख 70 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी। पिछले साल उपविजेता रही दक्षिण अफ्रीका की टीम को पांच लाख डॉलर मिले थे। इस तरह से इसमें भी 134 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को अब 675,000 डॉलर (2023 में 210 000 डॉलर से अधिक) मिलेंगे।
ग्रुप चरण के दौरान प्रत्येक जीत पर टीमों को 31,154 डॉलर मिलेंगे, जबकि सेमीफाइनल में पहुंचने में विफल रहने वाली छह टीमों को उनकी अंतिम स्थिति के आधार पर कुल 13 लाख 50 हजार डॉलर की राशि में से पुरस्कार राशि मिलेगी। आईसीसी ने कहा,‘‘यह कदम महिलाओं के खेल को प्राथमिकता देने और 2032 तक उसको तेजी से आगे बढ़ाने की आईसीसी की योजना के अनुरूप है।'' महिला टी20 विश्व कप तीन से 20 अक्टूबर तक संयुक्त अरब अमीरात के दो स्थानों दुबई और शारजाह में खेला जाएगा। ग्रुप चरण के मैच 15 अक्टूबर तक पूरे हो जाएंगे। सेमीफाइनल 17 और 18 अक्टूबर को खेले जाएंगे जबकि फाइनल 20 अक्टूबर को होगा। - कराची । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए मंगलवार को कराची जाएगा ।आईसीसी के आयोजन एवं सुरक्षा विभागों के शीर्ष अधिकारियों के साथ क्रिकेट महाप्रबंधक और प्रोडक्शन प्रबंधक इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं।आईसीसी पिच सलाहकार एंडी एटकिंसन भी अप्रैल से अब तक तीन बार पाकिस्तान का दौरा कर चुके हैं। यहां मिली जानकारी के अनुसार आईसीसी प्रतिनिधिमंडल टूर्नामेंट के संभावित कार्यक्रम पर चर्चा करेगा जिसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कुछ महीने पहले तैयार कर के भेजा था। एक जानकार सूत्र ने कहा, ‘अस्थायी कार्यक्रम महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें भारतीय टीम का लाहौर में रहना और शहर में अपने सभी मैच खेलना भी शामिल है।’ सूत्र ने बताया कि ऐसी स्थिति पर भी चर्चा की जाएगी जब भारत सरकार भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं देगी।
- चेन्नई। अपने कैरियर में अनिरंतरता के कारण अक्सर आलोचना झेलने वाले केएल राहुल का बचाव करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें ‘स्पष्ट संदेश’ दे दिया गया है जिससे उन्हें टेस्ट क्रिकेट में अपने कैरियर को आगे ले जाने में मदद मिलेगी ।राहुल ने 2023 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाया और इस साल हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ 86 रन की पारी खेली ।इससे पहले दो साल तक हालांकि वह 12 पारियों में एक ही अर्धशतक बना सके थे ।रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से पहले कहा ,‘‘ आपको पता है कि केएल में क्या खूबी है , सभी को पता है । हमने उसे साफ संदेश दिया है कि हम चाहते हैं कि वह सारे मैच खेले । हम उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चाहते हैं । यह हमारी जिम्मेदारी भी है कि उससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा सकें ।’’उन्होंने कहा ,‘‘ उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाया और हैदराबाद में पहले टेस्ट में 80 से ऊपर स्कोर किया । इसके बाद वह चोट के कारण नहीं खेल सका लेकिन उम्मीद है कि वह उस लय को कायम रखेगा ।’’रोहित ने कहा ,‘‘ वह स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों को बखूबी खेलता है । इसमें कोई शक नहीं कि वह टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करेगा । उसके पास अब मौका है । ’’
- नयी दिल्ली । भारतीय अंडर-17 पुरुष टीम के कोच इशफाक अहमद ने मंगलवार को सैफ अंडर-17 चैम्पियनशिप फुटबॉल के लिए 23 सदस्यीय टीम की घोषणा की। भूटान में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ग्रुप ए में 20 सितंबर को बांग्लादेश और 24 सितंबर को मालद्वीप का सामना करेगी। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 28 जबकि फाइनल 30 सितंबर को खेला जायेगा। भारतीय टीम श्रीनगर में जारी शिविर से थिंपू (भूटान) के लिए बुधवार को रवाना होगी।
-
नई दिल्ली। भारतीय पुरुष राष्ट्रीय हॉकी टीम बनाम चीन की पुरुष राष्ट्रीय हॉकी टीम एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का फाइनल 17 सितंबर( मंगलवार) को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के मोकी ट्रेनिंग बेस, हुलुनबुइर में खेला गया. जिसमे भारत ने चीन को 1-0 से हराकर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया। यह भारत का लगातार दूसरा और कुल पांचवां एशियन चैंपियंस ट्रॉफी खिताब है। फाइनल मैच में चीन ने मजबूत रक्षात्मक प्रदर्शन किया और तीन क्वार्टर तक भारत को गोल करने से रोके रखा, लेकिन जब भारत हार की ओर बढ़ रहा था, तब कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और जुगराज सिंह को गोल करने का मौका दिया.। जुगराज ने इस मौके को भुनाया और गोल कर भारत को जीत दिलाई. ।
भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया। . यह जीत भारतीय हॉकी टीम की मजबूती और संघर्ष की भावना को दर्शाती है। . हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया और एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में अपना वर्चस्व कायम रखा। यह जीत भारतीय हॉकी के उज्ज्वल भविष्य की ओर इशारा करती है। .भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया। यह जीत भारतीय हॉकी टीम की मजबूती और संघर्ष की भावना को दर्शाती है.। भारतीय टीम ने अपनी रक्षात्मक और आक्रामक रणनीति को सफलतापूर्वक लागू किया.। हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया और एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में अपना वर्चस्व कायम रखा। . उनकी नेतृत्व क्षमता और खेल की समझ ने भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.। -
दुबई. श्रीलंका के दुनिथ वेलालागे और हर्षिता समरविक्रमा को सोमवार को अगस्त 2024 के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। वेलालागे ने भारत के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया जबकि हर्षिता ने आयरलैंड दौरे पर प्रभावित किया। इससे पहले सिर्फ एक बार किसी महीने में एक ही देश के दोनों पुरुष और महिला खिलाड़ियों को महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला है। इस साल जून में भारत के जसप्रीत बुमराह और उनकी हमवतन स्मृति मंधाना को महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। वेलालागे ने दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स को पछाड़कर यह पुरस्कार जीता। वेलालागे को भारत के खिलाफ श्रीलंका के 2-0 से श्रृंखला जीतने के दौरान श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। बाएं हाथ के इस 31 वर्षीय बल्लेबाज ने नाबाद 67, 39 और दो रन की पारियां खेलने के अलावा तीसरे मैच में 27 रन देकर पांच विकेट सहित श्रृंखला में कुल सात विकेट भी चटकाए। यह पुरस्कार शुरू होने के बाद यह पांचवां मौका है जब श्रीलंका के पुरुष क्रिकेट को यह पुरस्कार मिला है। इससे पहले एंजेलो मैथ्यूज (मई 2022), प्रबाथ जयसूर्या (जुलाई 2022), वानिंदु हसरंगा (जून 2023) और कामिंदु मेंडिस (मार्च 2024) यह पुरस्कार जीत चुके हैं। वेलालागे ने कहा कि यह पुरस्कार बहुत प्रोत्साहन देने वाला है। उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिए बहुत अच्छी खबर है और इससे मुझे बहुत संतुष्टि मिली है क्योंकि यह सम्मान मुझे एक खिलाड़ी के रूप में अच्छा काम जारी रखने और मैदान में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए अपनी टीम में योगदान देने की और ताकत देगा।'' वेलालागे ने कहा, ‘‘आईसीसी से मिलने वाली इस तरह की मान्यता हमारे जैसे युवा खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छी खबर है और इससे निश्चित रूप से युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा।'' दूसरी तरफ महिला पुरस्कार की दौड़ में हर्षिता ने ओर्ला प्रेंडरगास्ट और गैबी लुईस की आयरलैंड की जोड़ी को पछाड़ा। आयरलैंड दौरे पर हर्षिता एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में शतक जड़ने वाली श्रीलंका की सिर्फ तीसरी महिला क्रिकेटर बनीं। बाएं हाथ की 26 वर्षीय बल्लेबाज हर्षिता ने दो टी20 अंतरराष्ट्रीय में 169.66 के स्ट्राइक रेट से कुल 151 रन बनाए जिसमें पहले मैच में 45 गेंद में नाबाद 86 रन की मैच विजयी पारी भी शामिल है। उन्होंने बेलफास्ट में तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 82.69 के स्ट्राइक रेट से 172 रन बनाए जिसमें दूसरे मैच में 105 रन की पारी भी शामिल है। हर्षिता आईसीसी की महीने की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी बनने वाली श्रीलंका की सिर्फ दूसरी क्रिकेटर हैं। श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू इस साल मई और जुलाई में दो बार यह खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।
-
मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा कि वह पिछले कुछ वर्षों से भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ खेलने का लुत्फ उठाते रहे हैं क्योंकि वह ऐसे गेंदबाज है जिसके पास हमेशा योजना और रणनीति होती है।
अश्विन (39 विकेट) ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाजों में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में उनसे अधिक विकेट अनिल कुंबले (49) और कपिल देव (51) के नाम हैं। वह इन दोनों देशों की सभी द्विपक्षीय श्रृंखलाओं (घरेलू और विदेशी) में 114 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज है। इसमें सात बार पांच विकेट चटकाना भी शामिल है। ख्वाजा ने कहा, ‘‘रवि बहुत अच्छे गेंदबाज हैं। वह बहुत रणनीतिक हैं। उनके पास बल्लेबाजों के लिए हमेशा एक योजना होती है।'' उन्होंने कहा, ‘‘वह बल्लेबाजों की खामियों का पता लगाने और मैच के दौरान दबदबा बनाने की कोशिश करते रहते हैं। मैं इसका सम्मान करता हूं। मैं उसके क्रिकेट दिमाग का सम्मान करता हूं। उसके खिलाफ खेलना हमेशा अच्छा होता है और मैं हमेशा इस तरह की चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहता हूं।'' यह अश्विन का ऑस्ट्रेलिया का पांचवां टेस्ट दौरा होगा। वह 2011-12, 2014-15, 2018-19 और 2020-21 में खेली गई टीमों का हिस्सा रहे हैं। उन्हें हालांकि पिछले दो दौरों पर चोट की समस्या थी। भारत के खिलाफ लगातार अच्छी बल्लेबाजी करने वाले ट्रेविस हेड का मानना है कि पिछले दो दौरे पर जीत दर्ज करने के बावजूद भारतीय टीम आगामी बॉर्डर गावस्कर टेस्ट श्रृंखला के लिए जीत की प्रबल दावेदार नहीं होगी। इस वामहस्त बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ मुझे ऐसा नहीं लगता कि वे जीत के दावेदार हैं। मेरा मानना है कि हमने पिछले कुछ वर्षों में उनके खिलाफ काफी क्रिकेट खेला है और मै इस दौरान अच्छी लय में रहा हूं। अच्छा खेलने में सक्षम होना हमेशा शानदार होता है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ किसी मैच के लिए तैयार होना ज्यादा कठिन नहीं है लेकिन भारतीय टीम बेहद प्रतिस्पर्धी है लेकिन मैं यह नहीं कहूंगा कि वे जीत के दावेदार है।'' दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला का आगाज 22 नवंबर से होगा। भारत पिछली चार श्रृंखला से इस खिताब का विजेता है। -
चेन्नई. पाकिस्तान में टेस्ट श्रृंखला में 2-0 की सफलता के बाद आत्मविश्वास से भरी बांग्लादेश की टीम दो टेस्ट मैचों और तीन टी20 मैचों के लिए रविवार को भारत पहुंची, जहां कप्तान नजमुल हसन शंटो ने आने वाले सप्ताह में टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जतायी। बांग्लादेश की टीम 19 सितंबर से शुरू होने वाले शुरुआती टेस्ट के लिए रविवार दोपहर को चेन्नई पहुंची।
ढाका से चेन्नई के लिए उड़ान भरने से पहले शंटो ने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा ‘‘यह निश्चित रूप से हमारे लिए एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण श्रृंखला होगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘एक अच्छी श्रृंखला (बनाम पाकिस्तान) के बाद निश्चित रूप से टीम और देश के लोगों का आत्मविश्वास बढ़ा है। प्रत्येक श्रृंखला एक अवसर है। हम दोनों मैच जीतने के लिए खेलेंगे।'' भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) तालिका में शीर्ष पर है लेकिन बांग्लादेश के कप्तान का मानना है कि मैच का प्रदर्शन रैंकिंग पर निर्भर नहीं होता और यह सब इस बात पर निर्भर करेगा कि उनकी टीम उन पांच दिनों के दौरान कैसा प्रदर्शन करती है। शंटो ने कहा, ‘‘ रैंकिंग में उनकी टीम हमसे काफी आगे है लेकिन हमने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है। हमारी श्रृंखला अच्छी रही है। हमारा लक्ष्य पांच दिनों तक अच्छा खेलना होगा।'' - अनंतपुर। तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज के आठ विकेट की मदद से भारत सी रविवार को यहां दलीप ट्रॉफी मैच के चौथे और आखिरी दिन भारत बी के खिलाफ पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल कर तालिका में शीर्ष पायदान पर पहुंच गया। भारत बी ने चौथे दिन सात विकेट पर 309 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन टीम 108 ओवर में 332 रन पर आउट हो गई। मैच के तीसरे तीन पांच विकेट चटकाने वाले कांबोज ने आखिरी तीनों विकेट लेकर प्रथम श्रेणी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। भारत बी के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन 286 गेंदों पर 157 रन बनाकर नाबाद रहे।पहली पारी में 525 रन बनाने वाली भारत सी ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 128 रन बनाए। इसी समय दोनों टीमों ने मैच को ड्रॉ समाप्त करने पर सहमति जता दी। पहली पारी में बढ़त से तीन अंक हासिल करने वाले भारत सी के नाम दो मैचों में नौ अंक हो गये और वह तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया। भारत बी को इस ड्रॉ मैच से एक अंक मिला। भारत सी की दूसरी पारी में कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (62) ने मैच में अपना दूसरा अर्धशतक लगाया, जबकि रजत पाटीदार लगातार दूसरी बार 40 के आसपास आउट हुए। दलीप ट्रॉफी के इतिहास में यह केवल तीसरी बार था जब किसी तेज गेंदबाज ने एक पारी में आठ विकेट या उससे अधिक विकेट लिए हों। कंबोज को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। प्रथम श्रेणी का अपना 15वां मैच खेल रहे हरिणाया के कंबोज ने पहली बार पांच विकेट चटकाये। वह इस सत्र में आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। इस मैच में भारतीय खिलाड़ी ईशान किशन ने भी प्रभावित किया। राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने लाल गेंद क्रिकेट में वापसी करते हुए भारत सी के लिए पहली पारी में 126 गेंदों में 111 रन बनाए।
- ल्युवेन (बेल्जियम),। भारत की 17 वर्षीय अनमोल खरब ने शनिवार को यहां बेल्जियम अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के चुनौतीपूर्ण फाइनल में डेनमार्क की अमाली शुल्ज को हराकर महिला एकल में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता। क्वालीफाइंग चरण से मुख्य दौर में जगह बनाने वाली अनमोल ने 59 मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में सातवीं वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वी पर 24-22, 12-21, 21-10 से जीत दर्ज की। यह टूर्नामेंट ‘इंटरनेशनल चैलेंजर' कार्यक्रम का हिस्सा है।उन्होंने इससे पहले शुक्रवार को सेमीफाइनल में डेनमार्क की एक अन्य खिलाड़ी इरिना अमालि एंडरसन को हराया था। फरीदाबाद के रहने वाली अनमोल 2024 बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल थी। वह मौजूदा समय में विश्व रैंकिंग में 222वें स्थान पर हैं।