महिला केंद्रों में हुआ रामरक्षा स्तोत्र हनुमान चालीसा पाठ
- महाराष्ट्र मंडल की आध्यात्मिक समिति का अभियान 78 सप्ताह भी जोश व उत्साह के साथ जारी
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल की आध्यात्मिक समिति की ओर से हर शनिवार होने वाला राम रक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा का पाठ पांच जुलाई को देवशयनी एकादशी की पूर्व संध्या को बड़े ही उल्लास के साथ महिला केंद्रों में किया गया। सरोना, टाटीबंध, रोहिणीपुरम, डंगनिया, शंकर नगर, देवेंद्र नगर, अवंती विहार, वल्लभ नगर सहित अन्य महिला केंद्रों में सामूहिक पाठ किया गया।
मंडल की आध्यात्मिक समिति की समन्वयक आस्था काले ने बताया कि शंकर नगर, अवंति विहार और देवेंद्र नगर केंद्र की महिलाओं ने केंद्र की सदस्य शुभदा गिजरे के निवास पर हनुमान चालीसा तथा राम रक्षा का एक साथ पाठ किया। इस दौरान मधुरा भागवत, आशा पवार, निर्मला पिंपले, जागृति भाकरे, सुदेशष्णा मेने, गीता हाटे, शुभदा चौधरी, अनघा अस्वले, अपर्णा महाजन, आशा तंबोली, वैशाली गोरे, वसुधा हिरडे, भारती देवरणकर उपस्थित रहीं।
इसी तरह सरोना केंद्र की महिलाओं ने केंद्र की सह संयोजिका प्रियंका बोरवणकर के घर पर मिलकर पाठ किया। इस दौरान प्रियंका बोरवणकर, नेहा किल्लेदार, आरती ठोंबरे, विभा पांडे, जयश्री ढेकणे सहित अन्य महिलाओं की टीम उपस्थित रही। इधर वल्लभ नगर केंद्र की महिलाओं ने अपर्णा देशमुख के निवास पर राम रक्षा स्त्त्रोत और हनुमान चालीसा पाठ किया। इसमें मीना चांदे, अपर्णा देशमुख, सुलभा विठालकर, वीणा हिशीकर, माधुरी गाडगिल, वंदना पाटिल, कांचन पुसदकर, प्राजक्ता पुसदकर, अपर्णा पेंडसे, शुभांगी आप्टे, सुवर्णा कस्तुरे, मानसी विठालकर, स्मिता चांडोरकर, मनीषा सदन ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
टाटीबंध केंद्र की ओर से किए गए पाठ के दौरान कुंदा अतरे, अंजलि खेर, लीना साठे, श्रद्धा लोनारे, वंदना आठले, मंजू भंडारी ने अपने केंद्र की अन्य सभासदों के साथ राम रक्षा स्त्रोत और हनुमान चालीसा का पाठ किया। डंगनिया केंद्र की टीम ने सदस्य दिव्या पात्रीकर ने रालास एनक्लेव स्थित निवास पर नमिता शेष, दीपांजलि भालेराव, रंजना राजिमवाले, अंजलि काले, अनुभा जाऊलकर, श्रद्धा देशमुख, रश्मि डांगे, शैला गायधनी और अनुजा महाडिक ने अपने साथी महिला सदस्यों के साथ राम रक्षा स्त्रोत और हनुमान चालीसा का पाठ किया।
रोहिणीपुरम केंद्र की महिलाओं ने अपर्णा जोशी के निवास पर राम रक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा का पाठ किया। श्यामल जोशी, साधना बहिरट, अलका कुलकर्णी, अचला मोहरीकर, सोनाली कुलकर्णी, अपर्णा वरारपांडे, राजश्री वैद्य, अनुभा साडेगावकर, मीना विभूते, जयश्री भूरे, प्राची गनोदवाले, मंगला कुलकर्णी, प्राची जोशी ने भक्ति भाव से पाठ किया।
वहीं चौबे कालोनी महिला केंद्र की टीम ने इस बार संयाजिका अक्षता पंडित के साथ मिलकर दशहरा मैदान चौबे कालोनी में पाठ किया। पाठ करने वालों में प्राची डोनगांवकर, अवंती अग्निहोत्री, सीमा गानोदवाले, अजिता गनोदवाले, संध्या हिशीकर, कल्पना चौबे उपस्थित रहीं।
Leave A Comment