सैफ अंडर-17 चैम्पियनशिप के लिए 23 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा
नयी दिल्ली । भारतीय अंडर-17 पुरुष टीम के कोच इशफाक अहमद ने मंगलवार को सैफ अंडर-17 चैम्पियनशिप फुटबॉल के लिए 23 सदस्यीय टीम की घोषणा की। भूटान में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ग्रुप ए में 20 सितंबर को बांग्लादेश और 24 सितंबर को मालद्वीप का सामना करेगी। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 28 जबकि फाइनल 30 सितंबर को खेला जायेगा। भारतीय टीम श्रीनगर में जारी शिविर से थिंपू (भूटान) के लिए बुधवार को रवाना होगी।
Leave A Comment