- Home
- खेल
-
अहमदाबाद। छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह के नाबाद अर्धशतक की मदद से पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के बेहद रोमांचक मुकाबले में गुरुवार को यहां गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हरा दिया। टाइटंस के 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम नूर अहमद (32 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 13वें ओवर में 111 रन तक पांच विकेट गंवाकर संकट में थी लेकिन शशांक ने 29 गेंद में छह चौकों और चार छक्कों से नाबाद 61 रन की पारी खेलकर टीम को सात विकेट पर 200 रन के विजयी स्कोर तक पहुंचा दिया। शशांक ने जितेश शर्मा (आठ गेंद में दो छक्कों से 16 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 39 और आशुतोष शर्मा (17 गेंद में तीन छक्के और एक चौके से 31 रन) के साथ सातवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी करके पंजाब की जीत सुनिश्चित की। पंजाब के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 48 गेंद में चार छक्कों और छह चौकों से नाबाद 89 रन की पारी खेली। उन्होंने साई सुदर्शन (33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी करने के अलावा राहुल तेवतिया (आठ गेंद में नाबाद 23) के साथ 14 गेंद में 35 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर चार विकेट पर 199 रन तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जॉनी बेयरस्टो ने अजमतुल्लाह उमरजई (41 रन पर एक विकेट) के पहले ओवर में तीन चौके मारे लेकिन कप्तान शिखर धवन (01) उमेश यादव (35 रन पर एक विकेट) की पहली ही गेंद को विकेटों पर खेल गए। प्रभसिमरन सिंह (35) ने उमेश पर चौका जड़ने के बाद उनके अगले ओवर में भी छक्का और चौका मारा। बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद ने अपनी पहली ही गेंद पर बेयरस्टो (22) को बोल्ड किया।
पंजाब ने पावर प्ले में दो विकेट पर 54 रन बनाए। प्रभसिमरन भी इसके बाद बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में नूर की गेंद पर शॉर्ट थर्ड मैन पर मोहित शर्मा (38 रन पर एक विकेट) को बेहद आसान कैच दे बैठे। उन्होंने 24 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा। सैम कुरेन (05) भी उमरजई की गेंद को शॉर्ट मिडविकेट पर विलियमसन के हाथों में खेल गए जिससे टीम का स्कोर चार विकेट पर 70 रन हो गया। शशांक ने उमेश की लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का जड़कर 11वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया। मोहित शर्मा ने अपनी दूसरी ही गेंद पर सिकंदर रजा (15) को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराके पंजाब को पांचवां झटका दिया। शशांक ने इस बीच रन गति बनाए रखने की कोशिश की। उन्होंने राशिद खान (40 रन पर एक विकेट) पर अपना तीसरा छक्का मारा। पंजाब किंग्स को अंतिम पांच ओवर में 62 रन की दरकार थी। जितेश शर्मा (16) ने राशिद पर लगातार दो छक्के मारे लेकिन अगली फुलटॉस गेंद पर दर्शन नालकंडे को कैच दे बैठे। उमेश ने मोहित की गेंद पर आशुतोष का कैच टपकाया। पंजाब को अंतिम तीन ओवर में 41 रन की जरूरत थी। आशुतोष ने उमरजई पर तीन चौकों के साथ पंजाब की उम्मीद बरकरार रखी। शशांक ने इस बीच एक रन के साथ 25 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
शशांक और आशुतोष ने 19वें ओवर में मोहित पर छक्के जड़कर मैच का रुख पंजाब के पक्ष में मोड़ा। टीम को अंतिम ओवर में सात रन की जरूरत थी। आशुतोष इसके बाद नालकंडे की पहली गेंद पर लांग ऑन पर राशिद को कैच दे बैठे लेकिन शशांक ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। धवन ने टॉस जीतकर टाइटंस को बल्लेबाजी का न्योता दिया। गिल ने बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार (33 रन पर एक विकेट) के पहले ओवर में छक्के से खाता खोला। रिद्धिमान साहा (11) ने कागिसो रबादा पर चौका मारा लेकिन इसी तेज गेंदबाज की अगली गेंद पर मिड ऑफ पर धवन को कैच दे बैठे। गिल ने इसके बाद केन विलियमसन (26) के साथ 40 रन जोड़कर पारी को संवारा विलियमसन ने रबादा पर चौका जड़ने के बाद सैम कुरेन का स्वागत दो चौकों के साथ किया। टाइटंस ने पावर प्ले में एक विकेट पर 52 रन बनाए।
विलियमसन हालांकि रन गति बढ़ाने की कोशिश में हरप्रीत की गेंद को बैकवर्ड प्वाइंट पर जॉनी बेयरस्टो के हाथों में खेल गए। सुदर्शन ने आते ही हरप्रीत पर चौके से खाता खोला और फिर सिकंदर रजा पर लगातार दो चौकों के साथ 12वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। गिल ने अगले ओवर में रबादा पर छक्का जबकि सुदर्शन ने चौका मारा।
सुदर्शन हालांकि हर्षल पटेल की गेंद पर विकेटकीपर जितेश शर्मा को कैच दे बैठे। गिल ने हरप्रीत पर चौके के साथ 31 गेंद में मौजूदा सत्र का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। गिल ने हर्षल और रबादा पर छक्कों के साथ रन गति में बढ़ाने का प्रयास किया। विजय शंकर (08) हालांकि रबादा की गेंद को लांग ऑफ पर हरप्रीत के हाथों में खेल गए। तेवतिया ने 19वें ओवर में हर्षल पर छक्का और चौका मारा और फिर अर्शदीप की पारी की अंतिम दो गेंद पर चौके मारे। रबादा और हर्षल दोनों ने समान 44 रन लुटाए। रबादा को दो जबकि हर्षल को एक विकेट मिला। -
विशाखापत्तनम । सुनील नारायण की आक्रामक बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन से हराया । नारायण के 39 गेंद में 85 और अंगकृष रघुवंशी के 27 गेंद में 54 रन की मदद से केकेआर ने सात विकेट पर 272 रन बनाये और आईपीएल के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर के रिकॉर्ड की बराबरी करने से पांच रन से चूक गई । दिल्ली की टीम बल्ले और गेंद दोनों से मैच में कहीं नजर ही नहीं आई । कप्तान ऋषभ पंत ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 54 रन की पारी खेली लेकिन इनके अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका और पूरी टीम 17 . 2 ओवर में 166 रन पर सिमट गई । पंत और स्टब्स ने 93 रन की साझेदारी की लेकिन तब तक बीस रन प्रति ओवर की दर से रन बनाने थे ।
केकेआर के लिये वैभव अरोरा ने तीन विकेट लिये जबकि उसके सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने पावरप्ले में ही सफलता दिलाई । दिल्ली की टीम को अच्छी शुरूआत नहीं मिली और विकेट लगातार गिरते रहे । इससे पहले अपना आक्रामक फॉर्म जारी रखते हुए नारायण ने दिल्ली के सभी गेंदबाजों की धुनाई की । उन्होंने 39 गेंद में सात छक्कों और सात चौकों की मदद से 85 रन बनाये । दिल्ली ने उन्हें 53 के स्कोर पर जीवनदान दिया जो महंगा साबित हुआ और नारायण ने टी20 क्रिकेट में अपना सर्वोच्च स्कोर बना डाला । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ अपने पहले आईपीएल मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलने के बाद रघुवंशी ने 27 गेंद में 54 रन बनाये । नारायण और रघुवंशी ने 48 गेंद में 104 रन की साझेदारी की । आंद्रे रसेल ने 19 गेंद में 41 और रिंकू सिंह ने आठ गेंद में 26 रन बनाये ।
दिल्ली के गेंदबाजों ने टीम के इतिहास में किसी मैच में सबसे ज्यादा रन गंवाये । केकेआर के बल्लेबाजों ने 18 छक्के और 28 चौके जड़े । नारायण ने खलील अहमद को डीप प्वाइंट पर पहला चौका लगाया । उन्होंने ईशांत शर्मा के चौथे ओवर में तीन छक्के और दो चौके समेत 26 रन बंटोरे । दूसरी ओर फिल साल्ट को डेविड वॉर्नर से जीवनदान मिला लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा सके और अगली गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद 18 वर्ष के अंगकृष मैदान पर उतरे और पहली ही गेंद पर चौका लगाया। दूसरी गेंद को भी उन्होंने सीमारेखा पर पहुंचाया । दिल्ली के गेंदबाज इन दोनों बल्लेबाजों पर अंकुश नहीं लगा सके । नारायण और अंगकृष लगातार दो ओवरों में आउट हुए लेकिन उसके बाद रसेल ने रनों का प्रवाह जारी रखा । -
नयी दिल्ली. ग्रैंडमास्टर कोनेरू हंपी बुधवार से कनाडा के टोरंटो में शुरू हो रहे महिला कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगी। रूस की ग्रैंडमास्टर एलेक्सांद्रा गोरयाचकिना टूर्नामेंट की शीर्ष रैंकिंग वाली खिलाड़ी और प्रबल दावेदार हैं। उन्हें दूसरे नंबर की खिलाड़ी और पूर्व महिला विश्व चैंपियन चीन की लेइ टिंगजी से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। टूर्नामेंट में हंपी, गोरयाचकिना और टिंगजी सहित आठ खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं।
टूर्नामेंट में भले ही भारतीय चुनौती की अगुवाई हंपी कर रही हों लेकिन भारत की आर वैशाली के महत्व को उनके कभी हार नहीं मानने के जज्बे के कारण खारिज नहीं किया जा सकता है। हंपी ने अपनी बेहतर रैंकिंग के कारण प्रतियोगिता में जगह बनाई है जबकि वैशाली ने अपने करियर का सबसे बड़ा टूर्नामेंट जीता जब उन्होंने पिछले साल महिला ग्रां प्री का खिताब जीतकर दूसरे सबसे बड़े शतरंज टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया। इस प्रतियोगिता के विजेता को विश्व चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में खेलने का मौका मिलेगा।
ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा की बहन वैशाली ने प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करके इतिहास रचा है। इन दोनों को शतरंज के इतिहास की सबसे मजबूत भाई-बहन की जोड़ी माना जा रहा है और पहली बार दोनों ने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह बनाई है। हंपी विश्व चैंपियनशिप के लिए पहले भी चुनौती पेश कर चुकी हैं लेकिन विश्व खिताब नहीं जीत पाई हैं। सैंतीस साल की उम्र में हंपी अपने प्रतिस्पर्धी रवैये और बेजोड़ खेल कौशल की बदौलत शीर्ष पांच खिलाड़ियों में बनी हुई हैं। चीन की टैन झोंगयी और यूक्रेन की अन्ना मुजिचुक की दावेदारी भी काफी मजबूत है। चीन की खिलाड़ी को उनकी ठोस तैयारी के लिए जाना जाता है जबकि मुजिचुक अपने दिन किसी भी प्रतिद्वंद्वी को ध्वस्त करने में सक्षम हैं। बुल्गारिया की नुर्गयुल सेलिमोवा टूर्नामेंट में हैरान करने वाला नाम है जिन्होंने महिला विश्व कप में कई स्टार खिलाड़ियों को पछाड़कर उप विजेता रहते हुए टूर्नामेंट में जगह बनाई है। सबसे कम वरीय खिलाड़ी होने के कारण सेलिमोवा खिताब की बड़ी दावेदार तो नहीं हैं लेकिन वह अन्य खिलाड़ियों की राह में बाधा बन सकती हैं। ओपन वर्ग की तरह महिला वर्ग में भी सभी आठ प्रतिभागी एक दूसरे के खिलाफ दो बार खेलेंगी। तीन हफ्ते चलने वाले इस टूर्नामेंट के दौरान चार दिन आराम के लिए होंगे। उद्घाटन समारोह बुधवार को होगा जबकि पहला दौर गुरुवार से खेला जाएगा। -
मुंबई. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड हसी का मानना है कि विराट कोहली ‘फिर से निखर' गए हैं। उन्होंने इस भारतीय बल्लेबाज के स्ट्राइक रेट पर बहस के बीच इस चैंपियन खिलाड़ी को नजरअंदाज करने के खिलाफ चेतावनी दी। आईपीएल के मौजूदा सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के लिए सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में सबसे आगे होने के बावजूद कोहली को पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पर्याप्त आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी नहीं करने के लिए कुछ आलोचना का सामना करना पड़ा। कोहली अभी राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीन मैच में 141.4 के स्ट्राइक रेट से दो अर्द्धशतक के साथ 181 रन बनाए हैं। टी20 विश्व कप नजदीक होने के कारण टीम में कोहली की जगह भी चर्चा का विषय बनी हुई है। उन्होंने पिछले टूर्नामेंट में मेलबर्न में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए सबसे यादगार पारियों में से एक खेली थी। हसी से जब पूछा गया कि कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर चल रही बहस पर उनका क्या कहना है तो उन्होंने कहा, ‘‘विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, क्या वह इस समय आईपीएल में नहीं हैं?'' उन्होंने कहा, ‘‘वह काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्हें काफी ज्यादा परेशानियां होंगी। अगर आप इस आईपीएल में स्ट्राइक रेट देखें तो ऐसा लगता है कि वह अपने खेल को एक नए स्तर पर ले गए हैं, उनमें फिर से निखार आया है। हसी ने क्रिकेट विक्टोरिया और खेलोमोर के बीच साझेदारी के तौर पर मेलबर्न क्रिकेट अकादमी के लॉन्च की घोषणा के मौके पर कहा, ‘‘आप चैंपियंस को कभी भी खारिज नहीं करते। जैसे आप स्टीव स्मिथ को कभी खारिज नहीं करते। आप रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को कभी चुका हुआ नहीं मान सकते।'' हसी ने कहा, ‘‘आप उन्हें कभी खारिज नहीं करते और मुझे यकीन है कि विराट कोहली अगले विश्व कप में जा रहे हैं और पिछले एक दशक में अधिकांश समय की तरह एक बार फिर दबदबा बनाएंगे। अपने चैंपियनों को कभी चुका हुआ नहीं मानें।''
-
लंदन. इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स आगामी टी20 विश्व कप से यह कहते हुए हट गए हैं कि इस ‘बलिदान' से उन्हें पूरी ताकत से गेंदबाजी करने के लिए फिटनेस हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी और वह निकट भविष्य में वह ऑलराउंडर बन पाएंगे जो बनना चाहते हैं। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान स्टोक्स ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में इस शीर्ष प्रतियोगिता के शुरू होने से दो महीने पहले इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को अपने फैसले के बारे में जानकारी दे दी है। ईसीबी द्वारा जारी बयान में स्टोक्स ने कहा, ‘‘मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और मेरा ध्यान गेंदबाजी फिटनेस हासिल करने पर है जिससे कि क्रिकेट के सभी प्रारूपों में ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल और विश्व कप से बाहर रहना उम्मीद है कि वह बलिदान होगा जिससे मुझे वह ऑलराउंडर बनने में मदद मिलेगी जो मैं निकट भविष्य में बनना चाहता हूं।'' स्टोक्स भारत के टेस्ट दौरे पर इंग्लैंड के कप्तान थे जहां उनकी टीम को 1-4 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि इस दौरे के दौरान उन्होंने महसूस किया कि गेंदबाजी के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं थे। स्टोक्स ने कहा, ‘‘हाल ही में भारत के टेस्ट दौरे से पता चला कि घुटने की सर्जरी और नौ महीने बिना गेंदबाजी के रहने के बाद मैं गेंदबाजी के नजरिए से कितना पीछे था।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमारे गर्मियों के टेस्ट सत्र की शुरुआत से पहले काउंटी चैंपियनशिप में डरहम के लिए खेलने के लिए उत्सुक हूं। मैं जोस (बटलर), मोट्टी (मैथ्यू मॉट) और पूरी टीम को अपना खिताब बचाने के लिए शुभकामनाएं देता हूं।'' वर्ष 2022 में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का पिछला टूर्नामेंट जीतने वाला इंग्लैंड कैरेबिया में खिताब का बचाव करेगा। पिछले टी20 विश्व कप फाइनल में स्टोक्स ने एमसीजी में पाकिस्तान पर पांच विकेट की जीत के दौरान फाइनल में विजयी रन बनाया था।
-
मुंबई. भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड दस साल पहले बंद हो चुकी चैम्पियंस लीग क्लब टी20 चैम्पियनशिप को फिर शुरू करने के लिये आपस में बातचीत कर रहे हैं। आखिरी बार चैम्पियंस टी20 लीग का आयोजन 2014 में हुआ था जब चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर खिताब जीता था । उस समय भारत से तीन, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से दो दो और पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड से एक एक टीम ने इसमें भाग लिया था। चैम्पियंस लीग में 2009 . 10 और 2014 . 15 के बीच छह सत्र खेले गए जिनमें से चार भारत में और दो दक्षिण अफ्रीका में हुए। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने दो बार खिताब जीता जबकि आस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स और सिडनी सिक्सर्स ने एक एक बार खिताब जीता । क्रिकेट विक्टोरिया के सीईओ निक कमिंस ने कहा कि अति व्यस्त क्रिकेट कैलेंडर में इसके लिये विंडो बनाना सबसे बड़ी चुनौती है । भारत में मेलबर्न क्रिकेट अकादमी के लांच के लिये खेलोमोर से साझेदारी के मौके पर उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि चैम्पियंस लीग समय से पहले की पहल थी । उस समय टी20 क्रिकेट इतना परिपक्व नहीं हुआ था । लेकिन अब है ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ क्रिकेट आस्ट्रेलिया, ईसीबी और बीसीसीआई इसे फिर शुरू करने पर बात कर रहे हैं। इसके लिये आईसीसी के व्यस्त कैलेंडर में विंडो तलाशना मुश्किल है । हो सकता है कि पहली चैम्पियंस लीग महिला क्रिकेट में हो जिसमें डब्ल्यूपीएल, द हंड्रेड और महिला बिग बैश लीग की टीमें खेलेंगी ।
- नयी दिल्ली . महाराष्ट्र की पुरुष और महिला टीमों ने सोमवार को यहां 56वीं राष्ट्रीय खो खो चैम्पियनशिप के फाइनल में जीत दर्ज करते हुए अपना दबदबा कायम किया। इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गए पुरुष वर्ग के रोमांचक फाइनल में महाराष्ट्र ने रेलवे को 52-50 से हराया। इससे पहले शुरुआती दो पाली के बाद दोनों टीमें 32-32 से बराबरी पर थी और मुकाबले का नतीजा तीसरी पाली में निकला। महिला वर्ग में भी महाराष्ट्र और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के बीच खिताबी मुकाबला काफी रोमांचक रहा। महाराष्ट्र की टीम ने कप्तान संपदा मौर्या के शानदार खेल से 18-16 से जीत दर्ज की। इससे पहले सेमीफाइनल में महाराष्ट्र की महिला टीम ने ओडिशा को 24-20 से हराया जबकि एएआई ने दिल्ली को 32-10 से पराजित किया। पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में महाराष्ट्र ने कोल्हापुर को 30-28 , जबकि रेलवे ने ओडिशा को 24-22 से हराया। महिला और पुरुष दोनों वर्गों में विजेता महाराष्ट्र की टीमों को तीन-तीन लाख और उपविजेता टीमों को दो-दो लाख रुपये पुरस्कार के रूप दिये गये।
-
नयी दिल्ली. स्थवी अस्थाना ने घुड़सवारी राष्ट्रीय इवेंटिंग चैम्पियनशिप में सोमवार को यहां व्यक्तिगत वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किया। स्थवी का यह दो चरण वाले राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में दूसरा पोडियम (शीर्ष तीन रहना) स्थान है। वह इसके शुरुआती चरण में तीसरे स्थान पर रही थी। आशीष मलिक ने भी इस स्पर्धा में दोहरी सफलता हासिल की। व्यक्तिगत वर्ग में दूसरे स्थान पर रहने वाले इस घुड़सवार ने टीम स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल किया। स्थवी को ‘जंप' और ‘शो जंपिंग' वर्ग में चार-चार पेनल्टी अंक मिले जबकि ड्रेसेज और क्रास कंट्री में उन्होंने कोई अंक नहीं गंवाया। वह कुल 36.9 अंक के साथ विजेता बनी। मलिक ने 38.9 अंक हासिल किये जबकि राजू सिंह 42.5 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
व्यक्तिगत वर्ग में चौथे स्थान (56.4 अंक) पर रहे प्रिंस शर्मा ने विमल कुमार, प्रदीप कुमार और के महेश के साथ टीम वर्ग का खिताब जीता। इस टीम के नाम 198.6 अंक रहे। -
नयी दिल्ली. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने 16 अप्रैल को अहमदाबाद में अनौपचारिक बैठक के लिए 10 आईपीएल टीमों के मालिकों को आमंत्रित किया है जिसमें फ्रेंचाइजी के लिए नीलामी राशि में संभावित बढोतरी और खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने पर चर्चा हो सकती है। यह बैठक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच से इतर होगी।
बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, आईपीएल (टीम) मालिकों को अनौपचारिक बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है। इस बैठक का कोई निर्धारित एजेंडा नहीं है। आईपीएल अपने दूसरे महीने में होगा, इसलिए यह सभी हितधारकों के लिए एक साथ आने का अच्छा समय होगा।'' इस दौरान इस साल के अंत में होने वाली बड़ी नीलामी को लेकर संभावित चर्चा हो सकती है। इसमें खिलाड़ियों को अपनी टीम के साथ जोड़े रखने और नीलामी रकम में संभावित वृद्धि के मुद्दे पर बातचीत हो सकती है। फिलहाल टीमें खिलाड़ियों पर 100 करोड़ रुपये खर्च कर सकती हैं। बैठक में बीसीसीआई सचिव जय शाह, अध्यक्ष रोजर बिन्नी और आईपीएल चेयरमैन शामिल होंगे।
मौजूदा समय में टीमों को प्रत्येक बड़ी नीलामी से पहले चार खिलाड़ियों को बनाए रखने की अनुमति है। बड़ी नीलामी का आयोजन हर तीन साल में एक बार होता है। अगली मेगा नीलामी लीग के 2025 सत्र से पहले आयोजित की जाएगी। दो महीने तक चलने वाला मौजूदा आईपीएल 22 मार्च को शुरू हुआ और 26 मई को चेन्नई में फाइनल के साथ समाप्त होगा। क्वालीफायर एक और एलिमिनेटर 21 मई और 22 मई को अहमदाबाद में आयोजित किए जाएंगे जबकि क्वालीफायर दो 24 मई को चेन्नई में आयोजित किया जाएगा। बीसीसीआई ने आम चुनावों की तारीखें सामने आने के बाद पिछले सप्ताह इस सत्र के पूरे कार्यक्रम की घोषणा की थी। इससे पहले दो सप्ताह के कार्यक्रम की घोषणा की गयी थी। सात चरण में होने वाले आम चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे। -
मुंबई. राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में अहमदाबाद और हैदराबाद में दर्शकों की हूटिंग का शिकार होने वाले मुंबई इंडियंस के कप्तान और अपने पूर्व साथी हार्दिक पंड्या का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें अपने काम पर ध्यान लगाये रखना होगा। बोल्ट ने कहा, ‘‘आप इसे नियंत्रित नहीं कर सकते हैं। पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर आपको इसका सामना करना होता है। आपको इस पर ध्यान नहीं देकर अपने काम पर ध्यान लगाये रखना होगा। लेकिन यह कहने जितना आसान नहीं है। '' बोल्ट ने पंड्या का समर्थन करते हुए कहा कि यह अंत में खत्म हो जायेगा।
उन्होंने यहां वानखेड़े स्टेडियम में मीडिया से कहा, ‘‘इस देश में बहुत सारे उत्साही प्रशंसक हैं और विशेष रूप से हार्दिक के बारे में बात करूं तो वह मेरे पसंदीदा भारतीय क्रिकेटरों में से एक है। मुझे नहीं लगता कि हूटिंग बहुत लंबे समय तक रहेगी। मुझे भरोसा है कि वह उन लोगों में से एक है जो अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। '' मुंबई इंडियंस के अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला ने कहा कि टीम के जीतने के बाद हालात सुधर जायेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘आप इसमें कुछ नहीं कर सकते क्योंकि वे दर्शक हैं और वे जो करते हैं, वे हमारे नियंत्रण में नहीं होता इसलिये हम कुछ नहीं कह सकते कि वे क्या कर रहे हैं। '' चावला ने कहा, ‘‘हार्दिक सिर्फ अपने खेल पर ध्यान लगा रहा है, वह दर्शकों के बर्ताव से चिंतित नहीं है और एक बार हम जीतने लगेंगे तो चीजें पूरी तरह अलग हो जायेंगी। -
गुरुग्राम. भारत के वीर अहलावत रविवार को यहां हीरो इंडियन ओपन गोल्फ के चौथे और अंतिम दिन एक अंडर 71 का शानदार कार्ड खेलकर संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे। अहलावत का डीपी वर्ल्ड टूर स्पर्धा में यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वह इस स्पर्धा के विजेता जापान के कीता नकाजिमा से चार शॉट पीछे रहे। अहलावत दिन के आपने आखिरी होल में ईगल लगाने में सफल रहे जिससे उनका कुल स्कोर 275 रहा।
नकाजिमा ने 73 का कार्ड खेलकर डीपी वर्ल्ड टूर पर अपना पहला खिताब जीता।
अहलावत ने अपने शानदार प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘‘मैं वास्तव में खुश हूं कि मैंने अच्छा प्रदर्शन किया, खासकर अपने परिवार के सामने। कुछ हफ्ते पहले ही मेरी शादी हुई है. इसलिए यह सबसे अच्छा क्षण था जब मैंने आखिरी में ईगल के साथ समापन किया। वह एक मुख्य आकर्षण था ।'' अन्य भारतीयों में मनु गंडास (71) और करणदीप कोचर (69) नौ अंडर 279 और आठ अंडर 280 के कुल स्कोर के साथ क्रमशः 11वें और 13वें स्थान पर रहे। स्टार भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा अंतिम दिन लगातार दूसरे 72 का कार्ड खेलकर 284 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त 31वें स्थान पर रहे। -
मियामी. भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने सबसे उम्रदराज एटीपी मास्टर्स 1000 चैंपियन बनने के अपने रिकॉर्ड में सुधार करते हुए आस्ट्रेलिया के जोड़ीदार मैथ्यू इबडेन के साथ यहां मियामी ओपन में पुरुष युगल का खिताब जीता। इस साल अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 44 साल बोपन्ना और इबडेन की जोड़ी ने शुरुआती सेट में पिछड़ने के बाद शनिवार को हार्ड रॉक स्टेडियम में क्रोएशिया के इवान डोडिग और अमेरिका के ऑस्टिन क्राजिसेक की जोड़ी पर 6-7(3), 6-3, 10-6 से रोमांचक जीत हासिल की। इस जीत के साथ बोपन्ना ने पिछले साल बनाए अपने ही रिकॉर्ड में सुधार किया। उन्होंने बीते साल 43 बरस की उम्र में इंडियन वेल्स खिताब जीता था। उन्होंने इसके साथ ही युगल रैंकिंग में शीर्ष स्थान भी हासिल किया। बोपन्ना ने जीत के बाद कहा, ‘‘यह आश्चर्यजनक है।हम इन बड़े आयोजनों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, हम इसी के लिए खेलते हैं।'' इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अपना पहला युगल ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले बोपन्ना ने कहा, ‘‘मैं मास्टर्स 1000 और ग्रैंड स्लैम में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। उस रिकॉर्ड को बरकरार रखना और बाकी सभी को कड़ी टक्कर देना अच्छा है।'' यह बोपन्ना का 14वां एटीपी मास्टर्स 1000 फाइनल था। इस अनुभवी भारतीय खिलाड़ी का यह 63वां एटीपी टूर स्तर का फाइनल और 26वां युगल खिताब था। बोपन्ना ने इस दौरान एक और उपलब्धि हासिल की। वह लिएंडर पेस के बाद सभी नौ एटीपी मास्टर्स स्पर्धाओं के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बन गए।
-
बेंगलुरु. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने 1974 रणजी ट्राफी जीतने वाली कर्नाटक टीम के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि ये खिलाड़ी सभी के लिए प्रेरणा थे। रणजी ट्राफी से जीआर विश्वनाथ, सैयद किरमानी, ब्रजेश पटेल, ईरापल्ली प्रसन्ना और बीएस चंद्रशेखर जैसे चैम्पियन निकले हैं। लेकिन इनमें से कोई भी द्रविड़ जितना चमकदार नहीं रहा है। द्रविड़ ने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हम सभी के लिए यह (रणजी ट्राफी की जीत) एक प्रेरणा थी। हमारे अंडर-15 और अंडर-17 दौरों में हम केवल यही सुनते थे कि कैसे कर्नाटक ने मजबूत बम्बई को हरा (तब सेमीफाइनल में) दिया। '' द्रविड़ ने 1974 रणजी ट्राफी टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिये आयोजित समारोह में कहा, ‘‘इससे कर्नाटक क्रिकेट और देश की बाकी टीम के लिए दरवाजे खोल दिये कि बम्बई को हराना संभव है। कर्नाटक क्रिकेट इन सभी दिग्गजों के कंधों पर ही आगे बढ़ी।'' उस समय मुंबई की टीम 15 सत्र में पहली बार रणजी ट्राफी फाइनल में जगह नहीं बना सकी थी।
फाइनल में कर्नाटक ने राजस्थान को 185 रन से हराया था जिसमें कप्तान प्रसन्ना ने नौ विकेट चटकाये थे जिससे टीम ने पहला रणजी ट्राफी खिताब जीता था। सेमीफाइनल में कर्नाटक के लिए विश्वनाथ और ब्रजेश ने शतक जड़े थे जबकि प्रसन्ना और चंद्रशेखर ने मिलकर नौ विकेट चटकाये थे। द्रविड़ ने कुछ बातें साझ करते हुए कहा, ‘‘जीआरवी सर मेरे पहले मैनेजर थे। एक बार हम एक मैच के लिये विशाखापत्तनम गये थे और आंध्र क्रिकेट संघ ने हमें 20-25 किलोमीटर दूर रेलवे स्टेशन से लेने के लिए बस की व्यवस्था की थी। '' उन्होंने कहा, ‘‘तब बस ड्राइवर और कंडक्टर ने कहा कि बस में केवल 15 खिलाड़ी ही हैं तो रास्ते में लोगों को लेकर अतिरिक्त पैसा कमाया जा सकता है। मुझे याद है विशी सर चिल्ला रहे थे कि नहीं, नहीं, आप ऐसा नहीं कर सकते। -
नयी दिल्ली. युवा मिडफील्डर हार्दिक सिंह और डिफेंडर सलीमा टेटे को वर्ष 2023 के सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी का हॉकी इंडिया बलबीर सिंह सीनियर पुरस्कार दिया गया जबकि मेजर ध्यानचंद के नाम पर लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान उनके बेटे अशोक कुमार को मिला । पिछले साल एफआईएच वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार भी जीतने वाले हार्दिक ने पुरस्कार की दौड़ में पी आर श्रीजेश और हरमनप्रीत सिंह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को पछाड़ा । तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे 25 वर्ष के हार्दिक सौ से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं । उन्होंने पुरस्कार जीतने के बाद कहा ,‘‘ इतने महान खिलाड़ियों के साथ नामांकन पाना ही बड़ी उपलब्धि है । पुरस्कार से मुझे आगे और अच्छा खेलने की प्रेरणा मिलेगी ।'' वहीं झारखंड के सिमडेगा जिले की टेटे तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही भारतीय महिला टीम का हिस्सा थी । उन्होंने पुरस्कार की दौड़ में अपनी कप्तान और एफआईएच वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला गोलकीपर का पुरस्कार जीतने वाली सविता पूनिया को पछाड़ा । वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को पुरस्कार के तौर पर 25 लाख रूपये और प्रशस्ति पत्र दिया गया ।
यहां आयोजित हॉकी इंडिया सालाना पुरस्कार समारोह में पी आर श्रीजेश को वर्ष 2023 के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर और भारतीय पुरूष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह को सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर का पुरस्कार मिला । हरमनप्रीत ने इस मौके पर कहा ,‘‘ पुरस्कार और अच्छा खेलने की प्रेरणा देते हैं । टीम में इससे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा भी बढती है जो हॉकी के लिये अच्छा है ।'' वहीं हार्दिक ने सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर का पुरस्कार भी जीता और सर्वश्रेष्ठ फॉरवर्ड का पुरस्कार अभिषेक को मिला । सर्वश्रेष्ठ उदीयमान अंडर 21 खिलाड़ी का पुरस्कार महिला वर्ग में दीपिका सोरेंग और पुरूष वर्ग में अराइजीत सिंह हुंडल को मिला । मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम पुरस्कार जीतने वाले उनके बेटे और 1975 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य अशोक कुमार ने कहा ,‘‘हमें सरदार बलबीर सिंह, उधम सिंह, कैप्टन रूप सिंह, केडी सिंह बाबू जैसे महान खिलाड़ियों की परंपरा को जारी रखते हुए इस बार पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतना है ।'' भारत ने 41 साल के इंतजार के बाद तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था । आठ बार की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भारतीय टीम ने ओलंपिक में आखिरी स्वर्ण 1980 में मॉस्को में जीता था । अशोक कुमार ने कहा ,‘‘ खिलाड़ियों के लिये कुछ भी असंभव नहीं है । दबाव पर काबू रखते हुए अपने कौशल का प्रदर्शन करना है । अब तो खिलाड़ियों के पास आलातरीन कोच, बुनियादी ढांचा और सुविधायें हैं । हमें उम्मीद है कि ये टीम पेरिस में स्वर्ण जीतकर भारतीय हॉकी का पुराना गौरव लौटायेगी ।'' इसके साथ ही लखनऊ में 2016 में जूनियर पुरूष हॉकी विश्व कप जीतने वाली टीम , हांगझोउ एशियाई खेल 2023 स्वर्ण पदक विजेता पुरूष टीम और कांस्य पदक विजेता महिला टीम, ओमान में 2023 जूनियर एशिया कप जीतने वाली पुरूष टीम, जापान में जूनियर एशिया कप जीतने वाली महिला टीम ,ओमान में एशिया हॉकी5 में स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला और पुरूष टीमों, चेन्नई में एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी 2023 जीतने वाली पुरूष टीम, रांची में महिला एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी 2023 जीतने वाली महिला टीमों को भी नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर पूर्व ओलंपियन हरबिंदर सिंह, जफर इकबाल, अजित पाल सिंह, जगबीर सिंह, जुगराज सिंह , हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह और ओडिशा सरकार के खेल सचिव विनील कृष्णा मौजूद थे । -
विशाखापत्तनम. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) पर 20 रन की जीत से अंक तालिका में खाता खोलने के बाद कहा कि गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। पंत ने भी 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर लय हासिल की। उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। हमने गलतियों से सीखने की बात की। मुकेश कुमार ने अंतिम ओवर में कई चौके लगने के बाद वापसी की। '' दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वार्नर (52 रन) और पृथ्वी साव (43 रन) के बीच पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी के बाद पंत के अर्धशतक से पांच विकेट पर 191 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। फिर सीएसके को छह विकेट पर 171 रन ही बनाने दिये। पृथ्वी साव को अंतिम एकादश में शामिल किया गया था। उन्होंने बल्लेबाजों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘पृथ्वी साव कड़ी मेहनत कर रहा है, हमने उसे मौका देने का सोचा और उसने इसका फायदा उठाया। '' अपनी पारी के बारे में पंत ने कहा, ‘‘मैंने शुरू में समय लिया क्योंकि मैंने वापसी के बाद ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन मैंने भरोसा रखा कि मैं मैच का रूख बदल सकता हूं। डेढ़ साल से खेलने का इंतजार कर रहा था। ''
-
विशाखापत्तनम. कप्तान ऋषभ पंत (51 रन) के अर्धशतक जड़कर लय हासिल करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 20 रन से हराकर इस सत्र में अपना खाता खोल लिया। पिछले दो मैच गंवाने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वार्नर (52 रन) और पृथ्वी साव (43 रन) के बीच पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी के बाद पंत के अर्धशतक से पांच विकेट पर 191 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद टूर्नामेंट से वापसी कर रहे पंत की 32 गेंद की अर्धशतकीय पारी आकर्षण का केंद्र रही जिसमें चार चौके और तीन छक्के जड़े थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके को तेज गेंदबाज खलील अहमद (21 रन देकर दो विकेट) ने शुरूआती झटके दिये जिससे टीम उबर नहीं सकी और छह विकेट पर 171 रन ही बना सकी। यह सीएसके की इस सत्र में तीन मैच में यह पहली हार है। सीएसके के लिए अजिंक्य रहाणे ने 30 गेंद में 45 रन और डेरिल मिचेल ने 26 गेंद में 34 रन बनाये। महेंद्र सिंह धोनी इस सत्र में पहली बार बल्लेबाजी करने उतरे तो दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। धोनी ने आते ही मुकेश कुमार (21 रन देकर तीन विकेट) पर चौका लगाकर शुरूआत की। इसके बाद उन्होंने 16 गेंद में तीन छक्के और चार चौके से नाबाद 37 रन बनाकर दर्शकों का मनोरंजन किया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके क्योंकि तब वह क्रीज पर उतरे थे तो टीम को 23 गेंद में जीत के लिए 72 रन की जरूरत थी। दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने भी शुरू में विकेट झटककर सीएसके पर दबाव बनाने में सफलता हासिल की जिसमें अहमद ने एक मेडन से चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट झटके। मुकेश कुमार ने एक ओवर में दो विकेट झटक लिये और तीन ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट चटकाये। अक्षर पटेल को एक विकेट मिला। इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए फॉर्म में चल रहे वार्नर ने 35 गेंद की पारी के दौरान पांच चौके और तीन छक्के जमाये जो उनका 110वां टी20 अर्धशतक है। इससे उन्होंने क्रिस गेल के टी20 में सबसे ज्यादा 50 से अधिक स्कोर के रिकॉर्ड की बराबरी की। सत्र में अपना पहला मैच खेलते हुए साव ने एक बार फिर सभी को अपनी आक्रामक बल्लेबाजी की याद दिला दी। उन्होंने 27 गेंद में 43 रन की पारी में दो छक्के और चार चौके लगाये। तेज गेंदबाज माथिशा पाथिराना ने शानदार कैच लपककर वार्नर को आउट किया और फिर तीन गेंद में दो झटके देकर सीएसके का पलड़ा भारी कर दिया। लेकिन पंत ने शुरू में क्रीज पर जमने में समय लिया और फिर आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को 200 रन के करीब पहुंचाया। मिचेल मार्श ने भी 12 गेंद में 18 रन की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया।
इससे पहले तुषार देशपांडे ने अपनी ‘वैरिएशन'का अच्छा इस्तेमाल करते हुए अपने पहले दो ओवर में सिर्फ आठ रन दिये जबकि पावरप्ले में अपने तीन ओवर डालने वाले दीपक चाहर पर दिल्ली के सलामी बल्लेबाजों ने खूब रन बटोरे। वार्नर ने दो बार उन पर लेग साइड पर दो चौके जमाये। पांचवें ओवर में दूसरे छक्के के बाद उन्होंने दो चौके जड़े जिससे दिल्ली की टीम ने इस ओवर में 18 रन बनाये। इस तरह दिल्ली कैपिटल्स ने पांच ओवर में 42 रन बना लिये। मुस्तफिजुर रहमान पर भी साव ने लगातार तीन चौके जड़े जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने बिना विकेट गंवाये 62 रन बनाकर पावरप्ले में इस आईपीएल का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। साव ने फिर रविंद्र जडेजा का स्वागत छक्के के साथ किया। वार्नर ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर में एक चौका जड़ा जिससे इस ओवर में 13 रन बने। पाथिराना का पहला ओवर अच्छा रहा जिन्होंने अपने ‘स्लिंग एक्शन' से लगातार 145 से ज्यादा रफ्तार से गेंद फेंकी। वार्नर ने 32 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन मुस्तफिजुर रहमान ने सीएसके को पहला विकेट वार्नर के रूप में दिलाया जिनका शानदार कैच पाथिराना ने लपका। साव ने एक और छक्का जड़कर दिल्ली को 100 रन के पार कराया, पर अगली ही गेंद पर जडेजा ने उन्हें आउट कर दिया। वह गेंद पर बल्ला छुआकर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच आउट हुए जो उनका 300वां कैच था। यह टी20 में किसी विकेटकीपर के सबसे ज्यादा कैच हैं। दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद रन गति में गिरावट आयी।
- विशाखापत्तनम। दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग को भरोसा है कि वे यहां चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रविवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में 40 ओवरों में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलकर चीजों का रूख बदलने में सफल रहेंगे। दिल्ली कैपिटल्स को अपने पहले दो मैच में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स से हार का सामना करना पड़ा है। पोंटिंग ने शनिवार को मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हम हमारे खेल के बारे में कुछ बातचीत की है और इसमें इस बात पर सहमति थी कि हमने कुछ अच्छा और कुछ खराब क्रिकेट खेला। इसलिये हमें बीच का रास्ता निकालना होगा जिसमें हम 40 ओवर तक लगातार अच्छा क्रिकेट खेल सकें। '' उन्होंने कहा, ‘‘हम पहले दो मैच में आसानी से जीत हासिल कर सकते थे लेकिन पहले मैच में ईशांत शर्मा का चोटिल होना नुकसानदायक रहा और दूसरे मैच में हमने गेंदबाजी करते हुए कुछ ज्यादा रन दे दिये। '' पोंटिंग ने कहा, ‘‘लेकिन हमें भरोसा है कि हम सीएसके की अच्छी टीम के खिलाफ चीजों का रूख बदल सकते हें लेकिन यह बस 40 ओवर तक अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने की बात है।
- मैड्रिड। एन सिक्की रेड्डी और बी सुमित रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी के शनिवार को यहां सेमीफाइनल में हारने से मैड्रिड स्पेन मास्टर्स सुपर 300 टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गयी। इंडोनेशिया के रिनोव रिवाल्डी और पीठा हानिंगटयास मेंटारी की जोड़ी ने सिर्फ 29 मिनट में भारतीय चुनौती 21-17, 21-12 से समाप्त कर दी। दोनों मिश्रित युगल जोड़ियों के बीच यह पहली भिड़ंत थी।एन सिक्की रेड्डी और बी सुमित रेड्डी ने शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल में इंडोनेशिया के रेहान नौफाल खुशारजांटो और लिसा आयु कुसुमावती को 14-21, 21-11, 21-17 से हराया था। शुक्रवार को सुपानिडा काटेथोंग ने भारतीय स्टार पीवी सिंधू को एक घंटे 17 मिनट तक चले क्वार्टरफाइनल में 24-26, 21-17, 22-20 से शिकस्त दी। हांगकांग के जुनैदी आरिफ और रॉय किंग याप ने भारत के एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला को 21-19, 21-23, 21-17 से मात दी। ताईवान की ली चिया सिन और टेंग चुन सुन ने भारत की अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की महिला युगल जोड़ी पर 21-13, 21-19 से जीत हासिल की।
- पुणे। पूर्वी क्षेत्र ने खिलाड़ियों के हरफनमौला प्रयास से यहां पूर्वोत्तर क्षेत्र पर पारी और 120 रन की जीत से सीनियर महिला अंतरक्षेत्रीय बहुदिवसीय (वुमेन इंटरजोनल मल्टी डे) ट्राफी के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पूर्वी क्षेत्र ने पूर्वोत्तर को पहली दो पाारियों में 108 और 157 रन पर समेटकर जीत हासिल की। पूर्वी क्षेत्र ने धारा गुज्जर के पहली पारी में 140 रन की बदौलत आठ विकेट पर 385 रन पर पारी घोषित कर दी थी। पूर्वोत्तर की बल्लेबाजों ने अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश की लेकिन पूर्वी क्षेत्र को दोबारा बल्लेबाजी के लिए काफी रन नहीं बना सकीं। पूर्वोत्तर के लिए मोनिका 39 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं।एक अन्य मैच में पश्चिम क्षेत्र ने मध्य क्षेत्र से ड्रा खेला लेकिन पहली पारी में 111 रन की बढ़त के आधार पर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया।
- मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कैमरून ग्रीन का सफर मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए शुरू हुआ जिसमें उन्होंने अभी तक 19 मैच खेल लिये हैं और इसकी बदौलत उन्हें आधुनिक युग के दो दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ खेलने का मौका मिला। आस्ट्रेलिया के इस आल राउंडर के लिए यह टी20 क्रिकेट की बारीकियां सीखने का मौका है कि चैम्पियन क्रिकेटर किस तरीके से खेलते हैं। ग्रीन ने शनिवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) द्वारा करायी गयी वर्चुअल बातचीत में कहा, ‘‘ये दोनों खेल के महान खिलाड़ी हैं। हर बार जब मैं इसके बारे में सोचता हूं तो मुझे विश्वास ही नहीं होता कि मैं इतना भाग्यशाली हूं कि मैं भारतीय क्रिकेट के नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट के इन दो महान खिलाड़ियों के साथ खेल रहा हूं। '' यह पूछने पर कि उनके मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित और आरसीबी के मौजूदा साथी कोहली एक दूसरे से किस तरह अलग हैं? इस पर ग्रीन ने कहा, ‘‘ये दोनों खिलाउ़ी टीम को मैच में जीत दिलाने में एक समान मदद करते हैं। ये दोनों एक समान ही आपको अपना समय देते हैं, दूसरी टीम के बारे में जानकारी देते हैं, अपने अनुभव बताते हैं जिसमें उनके लिए क्या कारगर रहा और क्या नहीं, ये भी शामिल होता है। '
- नैहाटी। इंटर काशी से 1 . 1 से ड्रॉ खेलने के बाद मोहम्मडन स्पोर्टिंग अब आई लीग फुटबॉल खिताब जीतने से एक जीत दूर है । स्पोर्टिंग को बाकी तीन मैचों में तीन अंक और हासिल करने होंगे । दूसरी ओर श्रीनिधि डेक्कन अगर रविवार को राजस्थान युनाइटेड से हार जाती है तो कोलकाता का क्लब स्पोर्टिंग पहली बार आई लीग खिताब जीत लेगा । मोहम्मडन के लिये एलेक्सिस गोमेज ने आठवें मिनट में गोल दागा जबकि इंटर काशी के लिये 83वें मिनट में बार्को ने बराबरी का गोल दागा । वहीं रीयल कश्मीर एफसी ने नेरोका एफसी को 3 . 0 से हराकर उसे दूसरी श्रेणी में धकेल दिया ।कश्मीर के लिये नोहेरे क्रिजो ने 35वें, हैदर युसूफ ने 45वें और शहर शाहीन ने 67वें मिनट में गोल दागे। इस हार के बाद मणिपुर की नेरोका एफसी 21 मैचों में 13 अंक लेकर 12वें स्थान पर है । इस सत्र में उसने चार मैच जीते, एक ड्रॉ खेला और 16 गंवाये । अब उसे तीन ही मैच खेलने है और सभी जीतने पर भी वह दूसरी श्रेणी में खिसकने से नहीं बच सकती । वहीं कश्मीर की टीम ने चार ड्रॉ खेलने के बाद जीत दर्ज की । उसका अपराजेय अभियान नौ मैचों का हो गया है । उसके 22 मैचों में 40 अंक है और वह तालिका में दूसरे स्थान प़र है ।
-
लखनऊ. भारत को तेज गेंदबाजी में एक नया सितारा मिल गया जिसने 27 रन देकर तीन विकेट लिये और लखनऊ सुपर जाइंट्स को शनिवार को आईपीएल के मैच में पंजाब किंग्स पर 21 रन से जीत दिलाने में सूत्रधार की भूमिका निभाई । पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने कृणाल पंड्या की आखिरी ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर आठ विकेट पर 199 रन बनाये । सलामी बल्लेबाज क्विंटोन डिकॉक ने 38 गेंद में 54 रन बनाये जबकि कार्यवाहक कप्तान निकोलस पूरन ने 21 गेंद में 42 रन की पारी खेली । कृणाल ने दो छक्के और चार चौके लगाकर 22 गेंद में 43 रन बनाये और टीम को दो सौ के पास पहुंचाया ।
जवाब में मयंक की गेंदबाजी के दम पर लखनऊ ने इस सत्र में पहली जीत दर्ज की । पंजाब की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 178 रन ही बना सकी । उसे लियाम लिविंगस्टोन की कमी चौथे नंबर पर महसूस हुई जो चोट के कारण उस क्रम पर नहीं उतरे । वह 17 गेंद में 28 रन बनाकर नाबाद रहे । मयंक ने पंजाब की पारी के 12वें ओवर में टूर्नामेंट की सबसे तेज गेंद 155 . 8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से डाली ।जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा उनकी गेंदों का सामना नहीं कर सके । शिखर धवन ने 50 गेंद में 70 और बेयरस्टो ने 29 गेंद में 42 रन बनाये । पावरप्ले में पंजाब का सकोर बिना किसी नुकसान के 61 रन था । धवन ने रवि बिश्नोई को छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया । वहीं बेयरस्टो ने कृणाल को दो छक्के लगाकर 11वें ओवर में पंजाब को 100 के पार पहुंचाया । बिश्नोई ने अगले ओवर में सिर्फ तीन रन दिये जिससे बेयरस्टो ने मयंक की गेंदों को नसीहत देने की सोची और अपना विकेट गंवा बैठे । प्रभसिमरन सात गेंद में 19 रन बनाकर उनका दूसरा शिकार बने । वहीं जितेश भी उनकी रफ्तार का सामना नहीं कर पाये । इससे पहले निकोलस पूरन को कप्तानी सौंपकर इस मैच में ‘इंपैक्ट प्लेयर' के रूप में खेल रहे केएल राहुल कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाये । उन्होंने कैगिसो रबाडा की गेंद पर लेग साइड में फ्लिक किया और हर्षल पटेल ने दूर से भागते हुए गेंद को पकड़कर थ्रो फेंका लेकिन राहुल बाल बाल बच गए कि वह गिल्लियां नहीं उड़ा पाये । दूसरे छोर पर डिकॉक खुलकर खेल रहे थे और पहली ही गेंद पर रबाडा को चौका लगाया । अगली गेंद पर उन्होंने बैकवर्ड प्वाइंट सीमा पर छक्का जड़ दिया । राहुल ने अर्शदीप को छक्का लगाया और अगली गेंद पर चौका भी जड़ा । अर्शदीप ने हालांकि उन्हें बैकवर्ड प्वाइंट पर जॉनी बेयरस्टो के हाथों लपकवाकर उनकी नौ गेंद में 15 रन की पारी का अंत किया । देवदत्त पड्डिकल ने दो चौके लगाये लेकिन सैम कुरेन की गेंद पर विकेट गंवा बैठे ।
मार्कस स्टोइनिस (19) ने दो छक्के लगाये लेकिन राहुल चाहर की गेंद पर बोल्ड हो गए । इसके बाद पूरन मैदान पर उतरे और चाहर को दो छक्के और एक चौका लगाकर 20 रन बंटोरे । डिकॉक ने 34 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया । स्ट्रेटेजिक टाइम आउट से लखनऊ का रन प्रवाह रूका और डिकॉक को अर्शदीप ने विकेट के पीछे जितेश शर्मा के हाथों लपकवाया । पूरन को रबाडा ने आउट किया । लेकिन कृणाल ने आते ही हाथ खोलकर खेलना शुरू किया और टीम को मजबूत स्कोर दिया । -
नई दिल्ली। गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगे। मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। दोनों टीमों का आईपीएल 2024 में यह तीसरा मैच होगा।
गुजरात अभी सातवें और हैदराबाद चौथे स्थान परगुजरात दो मैचों से 2 अंकों के साथ अंक तालिका में 7वें नंबर पर है। दूसरी ओर, हैदराबाद के भी दो मैचों से 2 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट (NRR) अधिक होने के कारण वह चौथे नंबर पर है।गुजरात टाइटंस ने 24 मार्च को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ रोमांचक मैच में 6 रन से जीत हासिल की थी। जबकि गुजरात 26 मार्च को अपने दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से 63 रन से हार गयी थी।हैदराबाद ने 27 मार्च को अपने दूसरे मैच में भी मुंबई इंडियंस को हराया था। हालांकि, इससे पहले 23 मार्च को गुजरात की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से 4 रन से हार गयी थी।गुजरात टाइटंस के आईपीएल 2022 में डेब्यू (और चैंपियन बनने) के बाद से गुजरात और हैदराबाद ने अब तक केवल 3 आईपीएल मैच खेले हैं। गुजरात टाइटंस ने उनमें से 2 और हैदराबाद ने 1 जीता है। एसआरएच के खिलाफ गुजरात का अब तक का हाईएस्ट स्कोर 199 है और जीटी के खिलाफ हैदराबाद का हाई स्कोर 195 है।यह मैच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम पर लाल मिट्टी और काली मिट्टी वाली दोनों पिचों पर मैच खेला जाता है। काली मट्टी वाली पिच तेज गेंदबाजों को ज्यादा सहायता प्रदान करते हैं क्योंकि वे उछाल प्रदान करती हैं।दूसरी ओर, लाल मिट्टी वाली पिच जल्द ही सूख जाती हैं जिससे स्पिनरों को ज्यादा मदद मिलती हैं। साथ ही, यह आम तौर पर बल्लेबाजों को बहुत अधिक सहायता प्रदान करती है।गुजरात की संभावित प्लेइंग 11गुजरात टाइटंस (GT): रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, आर साई किशोर।SRH: मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट।कैसा रहेगा मौसममैच शुरू होने पर अहमदाबाद में तापमान 37 डिग्री के आसपास रहेगा। यह पूरे मैच के दौरान लगभग एक जैसा ही रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है जबकि हवा की गुणवत्ता खराब रहेगी।मैच का समय ?गुजरात और हैदराबाद के बीच मैच भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा।भारत में कौन से टीवी चैनल GT vs SRH IPL 2024 मैच को लाइव प्रसारण करेंगे?स्टार स्पोर्ट्स के पास इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण अधिकार हैं। अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर और हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी/एसडी पर उपलब्ध होगी। स्टार स्पोर्ट्स चैनल बंगाली, कन्नड़, तेलुगु और तमिल सहित अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री ऑफर करेगा।GT vs SRH, IPL 2024 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?जियो सिनेमा GT vs SRH , IPL 2024 मैच को फ्री में लाइव स्ट्रीम करेगा। -
नयी दिल्ली. भारत के शीर्ष स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि आईपीएल इतना ‘विशाल' हो गया है कि कभी-कभी क्रिकेट पीछे चला जाता है और खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग और विज्ञापन शूटिंग के बीच तालमेल बैठाना मुश्किल हो जाता है। अश्विन ने 2008 में शुरुआत के बाद से आईपीएल की जबरदस्त प्रगति और दो महीने तक चलने वाली प्रतियोगिता के दौरान एक खिलाड़ी के जीवन की कठिनाई पर बात की। अश्विन ने ‘क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट' पर कहा, ‘‘आईपीएल में आने वाले एक युवा खिलाड़ी के रूप में मैं केवल बड़े सितारों से सीखना चाहता था। मैंने यह नहीं सोचा था कि आईपीएल अगले 10 वर्षों में कैसा दिखेगा। आईपीएल में इतने सारे सत्र खेलने के बाद मैं यह कह सकता हूं कि आईपीएल बहुत बड़ा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि क्या आईपीएल क्रिकेट है भी क्योंकि (आईपीएल के दौरान) खेल पीछे चला जाता है। यह बहुत बड़ा है। हम विज्ञापन शूटिंग और सेट में अभ्यास करते हैं।'' हाल में 500 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले राजस्थान रॉयल्स के अश्विन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के साथ की और इसके बाद उन्होंने तीनों प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। वर्ष 2022 में आईपीएल के मीडिया अधिकार पांच साल के लिए 48,390 करोड़ रुपये में बेचे गए जिससे यह एनएफएल के बाद प्रति मैच कीमत के मामले में खेल जगत की दूसरी सबसे बड़ी लीग बन गई जिसने इंग्लिश प्रीमियर लीग, एनबीए और मेजर लीग बेसबॉल को पीछे छोड़ दिया। अश्विन ने आईपीएल में अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात की और बताया कि कैसे यह टूर्नामेंट सभी की उम्मीदों से बढ़कर रहा। उन्होंने कहा ‘‘किसी ने भी आईपीएल में इस तरह की प्रगति की कल्पना नहीं की थी। मुझे अभी भी स्कॉट स्टायरिस के साथ हुई बातचीत याद है जब हम दोनों सीएसके (चेन्नई सुपरकिंग्स) में थे। उन्होंने मुझे बताया था कि जब वह आईपीएल के शुरुआती सत्र में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेल रहे थे तो उन्होंने नहीं सोचा था कि आईपीएल दो-तीन साल से ज्यादा चलेगा।'' अश्विन इस पॉडकास्ट पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के साथ बात कर रहे थे।
- नयी दिल्ली. मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा 10 मई को दिग्गज खिलाड़ियों के बीच प्रतिष्ठित डायमंड लीग सीरीज के दोहा चरण में अपने सत्र की शुरुआत करेंगे। छब्बीस साल के चोपड़ा ने पिछले सत्र का समापन चीन के हांगझोउ में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक के साथ किया था। इस साल उनका लक्ष्य पेरिस में अपने ओलंपिक स्वर्ण का बचाव करने का होगा। चोपड़ा के अलावा भारतीय खिलाड़ी किशोर जेना भी कतर की राजधानी में होने वाले डायमंड लीग चरण में पदार्पण करेंगे। जेना 2023 बुडापेस्ट विश्व चैंपियनशिप में पांचवें स्थान पर रहे और उन्होंने हांगझोउ में 87.54 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ के साथ रजत पदक जीता था। चोपड़ा का मुकाबला चेक गणराज्य के जैकब वडलेज्च और ग्रेनेडा के पूर्व विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स जैसे प्रतिद्वंद्वियों से होगा। वडलेज्च तोक्यो ओलंपिक में रजत और 2023 विश्व चैंपियनशिप में कांस्य जीता था। चोपड़ा ने कहा, ‘‘ इस साल, मेरा व्यक्तिगत लक्ष्य अपने ओलंपिक खिताब की रक्षा करना है, लेकिन 90 मीटर की बाधा को पार करना भी मेरे लिए बहुत मायने रखेगा। दोहा चरण में अच्छी परिस्थितियों और शानदार माहौल के बीच सत्र को बेहतरीन तरीके से शुरू करने का अच्छा मौका होगा।'' चोपड़ा का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.94 मीटर है।उन्होंने कहा, ‘‘ मैं दुनिया भर में और कतर में भारतीयों से मिलने वाले गर्मजोशी भरे समर्थन से हमेशा अभिभूत रहता हूं। मैं भाग्यशाली महसूस करता हूं कि इतने सारे लोग मेरा समर्थन करने आते है। मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छे प्रदर्शन के साथ उनके विश्वास का बदला चुका सकूंगा।'' कतर स्पोर्ट्स क्लब में मैदान में उतरने वाले अन्य भाला फेंक खिलाड़ियों में जर्मनी के यूरोपीय चैंपियन जूलियन वेबर (सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.54 मीटर), जर्मनी के ओलिवर हेलैंडर (सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.83 मीटर), कतर के रिकॉर्ड धारक अहमद बदर मैगौर (सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 85.23 मीटर), लिथुआनिया रिकॉर्ड धारक एवं विश्व यूनिवर्सिटी गेम्स चैंपियन एडिस माटुसेविसियस (सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.17 मीटर) और एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता जापान के रोडरिक जेनकी डीन (सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 84.28 मीटर)। शामिल है। चोपड़ा ने 2023 सत्र में 88.67 मीटर के थ्रो के साथ वडलेज्च और पीटर्स से आगे रहते हुए यहां शीर्ष स्थान हासिल किया था। दोहा मीट 2024 डायमंड लीग सीरीज का तीसरा चरण है। डायमंड लीग चार अलग-अलग महाद्वीपों में कुल 15 चरण में आयोजित होता है। इसका आगाज 20 अप्रैल को जियामेन से हुआ जबकि ब्रुसेल्स (13-14 सितंबर) में इसके आखिरी चरण का आयोजन होगा। जियामेन और शंघाई में आयोजित पहली दो डायमंड लीग चरण में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा को शामिल नहीं किया गया था।