सिर्फ 40 ओवर तक अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने की बात है : पोंटिंग
विशाखापत्तनम। दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग को भरोसा है कि वे यहां चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रविवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में 40 ओवरों में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलकर चीजों का रूख बदलने में सफल रहेंगे। दिल्ली कैपिटल्स को अपने पहले दो मैच में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स से हार का सामना करना पड़ा है। पोंटिंग ने शनिवार को मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हम हमारे खेल के बारे में कुछ बातचीत की है और इसमें इस बात पर सहमति थी कि हमने कुछ अच्छा और कुछ खराब क्रिकेट खेला। इसलिये हमें बीच का रास्ता निकालना होगा जिसमें हम 40 ओवर तक लगातार अच्छा क्रिकेट खेल सकें। '' उन्होंने कहा, ‘‘हम पहले दो मैच में आसानी से जीत हासिल कर सकते थे लेकिन पहले मैच में ईशांत शर्मा का चोटिल होना नुकसानदायक रहा और दूसरे मैच में हमने गेंदबाजी करते हुए कुछ ज्यादा रन दे दिये। '' पोंटिंग ने कहा, ‘‘लेकिन हमें भरोसा है कि हम सीएसके की अच्छी टीम के खिलाफ चीजों का रूख बदल सकते हें लेकिन यह बस 40 ओवर तक अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने की बात है।

.jpg)



.jpg)


.jpg)

Leave A Comment