ब्रेकिंग न्यूज़

   WAVEX स्टार्टअप एक्सेलेरेटर का कमाल, रचनात्मक स्टार्टअप्स को मिला नया आसमान

 नई दिल्ली। WAVEX स्टार्टअप एक्सेलेरेटर ने रचनात्मक उद्योगों में नई क्रांति की नींव रखी। इस मंच ने देश के 30 से अधिक मीडिया एवं मनोरंजन (एमएंडई) स्टार्टअप्स को निवेशकों, सरकारी एजेंसियों और उद्योग दिग्गजों के सामने अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया, जिसके परिणामस्वरूप 50 करोड़ रुपये के निवेश की चर्चा पाइपलाइन में है। यह पहल भारत की रचनात्मक अर्थव्यवस्था को वैश्विक मंच पर चमकाने का एक शानदार कदम साबित हुई।

क्या है WAVEX ?
WAVEX, यानी वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) का स्टार्टअप एक्सेलेरेटर। यह एक ऐसा मंच है जिसने भारत के रचनात्मक स्टार्टअप्स को आसमान छूने का मौका दिया। आसान शब्दों में, WAVEX उन युवा और जोशीले उद्यमियों को सपोर्ट करता है जो फिल्म, म्यूजिक, गेमिंग, एनिमेशन और डिजिटल कंटेंट जैसे क्षेत्रों में नए-नए आइडियाज लेकर आ रहे हैं। यह स्टार्टअप्स को निवेशकों, बड़े ब्रांड्स और मेंटर्स से जोड़ता है ताकि उनके सपने हकीकत बन सकें।
ज्ञात हो, मई 2025 में मुंबई में हुए WAVES 2025 समिट के दौरान WAVEX ने ऐसे 30 स्टार्टअप्स को चुना, जिन्हें मेटा, गूगल, अमेजन, नेटफ्लिक्स और NVIDIA जैसे दिग्गजों के सामने अपने आइडियाज पेश करने का मौका मिला। इन मुलाकातों से 50 करोड़ रुपये के निवेश की बात पक्की होने की राह पर है। यही नहीं, टियर 1 और टियर 2 शहरों के 100 से ज्यादा स्टार्टअप्स ने अपने अनोखे आइडियाज दिखाए, जिसने छोटे शहरों के रचनाकारों को भी बड़ा मंच दिया।
कला सेतु और भाषा सेतु का कमाल
WAVEX ने हाल ही में ‘कला सेतु’ और ‘भाषा सेतु’ जैसे चैलेंज शुरू किए। कला सेतु में स्टार्टअप्स से भारतीय भाषाओं में AI की मदद से मल्टीमीडिया कंटेंट बनाने के लिए कहा गया है। इससे विजेताओं को ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन जैसे बड़े मंचों पर अपने प्रोजेक्ट्स दिखाने का मौका मिलेगा। वहीं, भाषा सेतु AI-बेस्ड अनुवाद टूल्स पर फोकस करता है, जो भारत की भाषाई विविधता को दुनिया तक ले जाएगा। इन चैलेंज में हिस्सा लेने की आखिरी तारीख क्रमशः 30 जुलाई और 22 जुलाई 2025 है।
क्यों खास है WAVEX ?
WAVEX सिर्फ पैसे जुटाने का मंच नहीं है। यह स्टार्टअप्स को मेंटर्स, ट्रेनिंग और तकनीकी सपोर्ट प्रदान करता है। चाहे आपका आइडिया अभी कागज पर हो या शुरुआती स्टेज में, WAVEX उसे बड़ा बनाने में मदद करता है। यह खासकर उन रचनाकारों के लिए वरदान साबित हो रहा है जो छोटे शहरों से आते हैं और बड़े मंचों तक पहुंचने की आकांक्षा रखते हैं।
यही कारण है कि WAVES 2025 समिट के दो महीने बाद भी WAVEX की चमक बरकरार है। इसमें 50 करोड़ रुपये के निवेश की बात चल रही है, और कला सेतु-भाषा सेतु जैसे चैलेंज स्टार्टअप्स को नई दिशा दे रहे हैं। साथ ही महाराष्ट्र में WAVES के तहत हुए 8000 करोड़ रुपये के MoU से स्टार्टअप्स के लिए नए प्रोजेक्ट्स और नौकरियां भी पैदा हो रही हैं।
ऐसे में WAVEX एक ऐसा मंच बन गया है जो भारत के रचनाकारों और स्टार्टअप्स को सुपरस्टार बनाने का सपना सच कर रहा है। यह न सिर्फ पैसे और मौके देता है, बल्कि भारत की रचनात्मकता को दुनिया के सामने चमकाने का जुनून भी जगाता है। यदि आपके पास भी कोई अनोखा आइडिया है, तो WAVEX आपके सपनों को उड़ान देने का रास्ता हो सकता है। 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english