क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप में प्राथमिकी दर्ज
गाजियाबाद (उप्र):। गाजियाबाद जिले की पुलिस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलने वाले क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ एक महिला का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक महिला ने 21 जून को एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) के माध्यम से मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी जिसमें आरोप लगाया कि क्रिकेटर ने उसका यौन शोषण किया। महिला का दावा है कि वह पिछले पांच वर्षों से यश दयाल के साथ रिश्ते में थी।
यश दयाल के खिलाफ पिछले दिनों एक युवती ने शादी का झांसा देकर मानसिक और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था. आरसीबी के इस क्रिकेटर के खिलाफ पहले ऑनलाइन शिकायत की गई थी. तब यश दयाल के परिवार ने इसे साजिश करार दिया था. अब इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई है. एनडीटीवी के मुताबिक यश के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में बीएनएस की धारा 69 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. यह गैरजमानती धारा है. अगर यश दयाल दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें 10 साल तक की सजा हो सकती है. पीड़िता के मुताबिक वह पांच साल पहले सोशल मीडिया के जरिए यश दयाल के संपर्क में आई थी. शुरुआत दोस्ती से हुई जो बाद में प्रेम में बदल गई. यश दयाल ने शादी का भरोसा दिलाया. इसके बाद दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे. इस दौरान यश उसे बेंगलुरु और कई अन्य शहरों में होटल व रिसॉर्ट्स में ले गए. पीड़िता ने पुलिस को यश के साथ इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स की चैट सहित कई साक्ष्य सौंपे हैं, जो उनके दावों को मजबूत करते हैं.
Leave A Comment