सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों में एक महिला और उसकी बेटी समेत तीन लोग शामिल
कोरबा. जिले में रविवार को अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला और उसकी बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना दर्री शहर में उस समय हुई, जब दोपहिया वाहन चला रही महिला और उसकी बेटी को एक वाहन ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि पीड़ित महिलाएं सब्जियां खरीदने के बाद घर लौट रही थीं।
इस घटना से क्रोधित होकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। एक अलग घटना में, राष्ट्रीय राजमार्ग-130 पर बागदेवा गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक ने नीलादास मानिकपुरी को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। अधिकारी ने कहा, "घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। उन्हें शांत करने के प्रयास जारी हैं।










.jpg)

.jpg)
Leave A Comment