कलेक्टर ने दिव्यांगजनों को दिया ट्रायसिकल,अब दिनचर्या होगी आसान
बलौदाबाजार / कलेक्टर दीपक सोनी ने दिव्यांग शिवलाल साहु एवं संत राम कन्नौजे को समाज कल्याण विभाग के माध्यम से एक-एक ट्राईसिकल प्रदान किया। विकासखंड कसडोल के ग्राम सेल निवासी दिव्यांग शिवलाल साहु एवं विकासखंड पलारी के ग्राम देवरी निवासी संत राम कन्नौजे ने समाज कल्याण विभाग़ में सहायक उपकरण की मांग हेतु आवेदन दिया था। उनके आवेदन पर समाज कल्याण विभाग द्वारा शिवलाल साहु को मोटराइज्ड ट्रायसिकल एवं संत राम कन्नौजे को चलित ट्रायसिकल प्रदान किया गया। सहायक उपकरण मिलने पर दिव्यांगजनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब उनको रोजमर्रा के कार्यों एवं बाहर आने -जाने में आसानी होगी। ट्रायसिकल मिलने पर उन्होंने शासन एवं प्रशासन को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर उप संचालक सिनीवाली गोयल एवं विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।







.jpg)
.jpg)


.jpg)

Leave A Comment