विकासखंड स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता स्पोर्ट्स स्टेडियम में सम्पन्न
बलौदबाजार / खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में जिला स्टेडियम बलौदाबाजार में विकासखंड स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। इस खेल महोत्सव में विकासखंड की लगभग 90 से 100 महिला खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान कुल 10 प्रमुख खेल विधाओं का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य रूप से खो-खो, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, रस्साकसी, कुश्ती और वेटलिफ्टिंग जैसी स्पर्धाएं शामिल रहीं। मैदान में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों, बच्चों और स्थानीय महिलाओं की उपस्थिति ने खेल के माहौल को और भी उत्साहजनक बना दिया। नोडल अधिकारी श्री शिवकुमार बांधे ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी आगामी जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता में बलौदाबाजार विकासखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।









.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment