49 साल का हुआ मोहब्बतें' का ये हैंडसम हीरो.. अभी तक है सिंगल
मुंबई। मशहूर फिल्मकार यश चोपड़ा के एक बेटे आदित्य ने अपने पिता की तरह निर्देशन और फिल्म मेकिंग की बागडोर संभाली तो छोटे बेट उदय ने अभिनय जगत का हाथ थामा। आदित्य तो सफल हो गए, लेकिन उदय ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए। अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान की फिल्म मोहब्बतें से उदय ने अपना कॅरिअर शुरू किया और धूम फिल्म में लोगों को पसंद भी आए, लेकिन फिर अभिनय से वे दूर होते चले गए। आज उदय अपना 49 वां जन्मदिन मना रहे हैं। उदय आज भी सिंगल हैं और लाइमलाइट से दूर रहते हैं।
मोहब्बतें फिल्म में उनकी स्टाइल ने सभी का दिल जीत लिया था लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि ये हैंडसम हीरो लाइमलाइट से दूर हो गया। उदय ने एक्टिंग से पहले साल 1994 में 'ये दिल्लगी' फिल्म का निर्माण किया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार, काजल और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में थे।
हिंदी सिनेमा में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपनी शुरुआत करने वाले उदय चोपड़ा ने मोहब्बतें फिल्म से डेब्यू किया था। लेकिन उन्हें लोकप्रियता मिली धूम फिल्म से। इस फिल्म में उदय ने अली का रोल निभाया था जिसे दर्शको ने खूब पसंद किया था। धूम की सभी सीरीज में उदय नजर आ चुके हैं। उदय चोपड़ा पिछली बार नरगिस फाखरी के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में आए थे। हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप भी हो गया था। उदय चोपड़ा बेशक बतौर एक्टर कामयाब नहीं हो पाए लेकिन अब वे अपने भाई आदित्य चोपड़ा के साथ मिलकर वाईआरएफ एंटरटेनमेंट और यशराज फिल्म्स का काम-काज देखते हैं। उदय चोपड़ा लग्जरी लाइफस्टाइल के शौकीन हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक उदय चोपड़ा करीब 40 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। उदय के पास आलीशान घर से लेकर महंगी गाडिय़ां भी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक वह साल के करीब पांच करोड़ रुपये कमा लेते हैं। इसमें ब्रांड एंडोर्समेंट से होने वाली अच्छी खास कमाई शामिल है। उदय वाईआरएफ एंटरटेनमेंट कंपनी के सीआईओ हैं। वह यश राज फिल्म्स में अपनी मां पामेला चोपड़ा और भाई आदित्य चोपड़ा के साथ मैनेजर की भूमिका भी निभा रहे हैं।
Leave A Comment