ब्रिटेन के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति और द्वितीय विश्व युद्ध के सैनिक का निधन
लंदन. ब्रिटेन के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति और द्वितीय विश्व युद्ध में सैनिक के रूप में भाग ले चुके डोनाल्ड रोज का 110 वर्ष की आयु में निधन हो गया। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है। रोज ने छह जून 1944 को डी-डे लैंडिंग में भाग लिया था और वह उस डिवीजन का हिस्सा थे जिसने उत्तरी जर्मनी में बर्गेन-बेल्सन यातना शिविर से लोगों मुक्त कराया था। शुक्रवार को एक बयान में उत्तरी इंग्लैंड में एरेवाश बरो काउंसिल के नेता जेम्स डासन ने रोज की मृत्यु की घोषणा की और उन्हें "युद्ध नायक" कहा। उन्होंने कहा, "एरेवाश को उन्हें अपना निवासी मानने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।"
मई में, रोज़, यूरोप में विजय दिवस के 80 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, राष्ट्रीय स्मारक अर्बोरेटम में रॉयल ब्रिटिश लीजन द्वारा आयोजित चाय पार्टी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में 45 अन्य दिग्गजों के साथ शामिल हुईं। रोज का जन्म प्रथम विश्व युद्ध छिड़ने के बाद 1914 में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर हुआ था। ऐसा माना जाता है कि रोज ब्रिटेन के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति थे।
Leave A Comment