मोहना कुमारी सिंह की राजपूताना शान के प्रशंसक हुए फैंस
मुंबई। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है, में नजर आ चुकी अदाकारा और रीवा की राजकुमारी मोहिना कुमारी सिंह एक बाद फिर से सुर्खियों में बनी हुई हैं। टीवी से दूर होने के बाद भी मोहिना कुमारी सिंह किसी न किसी वजह से छाई रहती हैं। इस बार मोहिना कुमारी सिंह अपनी नई तस्वीरों की वजह से लाइमलाइट में आ गई हैं। इन तस्वीरों में मोहिना कुमारी सिंह राजपुताना आनबान के साथ तलवार की नोंक पर अपने दुश्मनों को धूल चटाती नजर आ रही है। मोहिना कुमारी सिंह की ये तस्वीरें पिछले साल की हैं।
इन तस्वीरों में मोहिना कुमारी सिंह तलवार के साथ पूरी कॉन्फिडेंट नजर आ रही हैं। दरअसल बीते साल मोहिना कुमारी सिंह अपने पति सुयश के साथ एक इवेंट का हिस्सा बनने के लिए पहुंची थीं। इस इवेंट में ही मोहिना कुमारी सिंह ने अपना तलवारबाजी का हुनर दिखाया था। मोहिना कुमारी सिंह की तलवारबाजी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। मोहिना कुमारी सिंह के फैंस इन तस्वीरों को देखकर हैरत में पड़ गए हैं।
मोहिना कुमारी सिंह के इस रूप की फैंस सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं। फैंस मोहिना कुमारी सिंह की तुलना झांसी की रानी से कर रहे हैं। शादी के बाद मोहिना कुमारी सिंह ने खुद को डांस और एक्टिंग से दूरी बना ली है। अब मोहिना कुमारी सिंह की दुनिया उनके ससुराल के इर्द गिर्द घूमती है।
मोहिना कुमारी सिंह ने भले ही टीवी की दुनिया को अलविदा कह दिया हो, लेकिन वो आज भी अपनी ससुराल में डांस प्रेक्टिस करती हैं। ये तस्वीर इस बात का सबूत है। इतना ही नहीं मोहिना कुमारी सिंह अपने यूट्यूब चैनल पर अपने डांसिंग वीडियोज भी शेयर करती हैं।
मोहना ने 2019 में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत से शादी की थी।
Leave A Comment