आईईएलटीएस परीक्षा दे रहे उम्मीदवारों की संख्या 15 प्रतिशत तक बढ़ी
नयी दिल्ली। भारत में इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम (आईईएलटीएस) में पढऩे या अंग्रेजी भाषी देश में प्रवास करने के लिए इस परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों की संख्या महामारी के पूर्व के वर्षों के बाद से लेकर अब 15 प्रतिशत तक बढ़ गयी है। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। आईईएलटीएस गैर अंग्रेजी भाषी देशों में रहने वाले लोगों के लिए अंग्रेजी भाषा में दक्षता की एक वैश्विक मानकीकृत परीक्षा है। दुनियाभर के 10 हजार से अधिक संगठन इस परीक्षा पर भरोसा करते हैं। भारत में आईईएलटीएस का स्वामित्व रखने वाले आईडीपी एजुकेशन लिमिटेड ने ये आंकड़ें साझा किए हैं। आईडीपी एजुकेशन के क्षेत्रीय निदेशक (दक्षिण एशिया और मॉरिशस) पीयूष कुमार ने कहा, ‘‘आईईएलटीएस की संख्या में मौजूदा वर्ष में वृद्धि महामारी से पहले के सामान्य वर्ष के मुकाबले 10-15 प्रतिशत है।'' आईडीपी ने पिछले सप्ताह गांधीनगर, आणंद, रायपुर, शिमला, कुरुक्षेत्र, जम्मू, त्रिची, त्रिशूर, पटना, गुवाहाटी, कालीकट और गोवा समेत भारत में 23 नए कार्यालय खोले थे। कुमार ने कहा, ‘‘छात्र ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, न्यूजीलैंड और आयरलैंड में प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और संस्थानों में पढ़ाई करने के लिए इन नए कार्यालयों के जरिए वर्चुअल या व्यक्तिगत रूप दोनों से विश्व स्तरीय काउंसिलिंग सेवाएं हासिल कर सकेंगे।
Leave A Comment