- Home
- छत्तीसगढ़
- -महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े होंगी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि-श्री राजीव लोचन मंदिर प्रांगण में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा सामुहिक विवाह कार्यक्रमरायपुर। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की कन्या के विवाह के लिए 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का संचालन छत्तीसगढ़ के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाता है। राजिम कुंभ कल्प 2024 मेला में मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन शनिवार 02 मार्च को किया जाएगा। इसमें जिले के 180 जोड़े दांपत्य जीवन में बंधेंगे। सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 12 बजे से श्री राजीव लोचन मंदिर परिसर राजिम में किया जायेगा। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयालदास बघेल करेंगे। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री चुन्नीलाल साहू एवं राजिम क्षेत्र के विधायक श्री रोहित साहू शामिल होंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिकगण शामिल होकर नवदंपत्तियों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अशोक पाण्डेय ने बताया कि अभी तक 180 जोड़ो का पंजीयन किया गया है। इस योजना से गरीब परिवारों को कन्या के विवाह में होने वाली आर्थिक कठिनाईयों का निवारण, विवाह के अवसर पर होने वाले फिजूलखर्ची को रोकना एवं सादगीपूर्ण विवाहों को बढ़ावा देने, सामूहिक विवाहों के आयोजन के माध्यम से मनोबल/आत्मसम्मान में वृद्धि एवं उनकी सामाजिक स्थिति में सुधार, सामूहिक विवाहों का प्रोत्साहन तथा विवाहों में दहेज के लेन-देन की रोकथाम करना है। इसका उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवार/मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना अन्तर्गत कार्डधारी परिवार की 18 वर्ष से अधिक आयु की अधिकतम दो कन्याओं को लाभ दिलाया जाना है।
- रायपुर । मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को शासन के घोषणा पत्र के अनुसार प्रथम 100 दिनों में पूर्ण होने वाले कार्यो के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। मुख्य सचिव ने नियद नेल्लानार योजना के क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि निर्धारित गाइड लाईन के अनुसार बस्तर संभाग के कांकेर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिलों में शासन की कल्याणकारी योजनाओं से क्षेत्रों के लोगों को योजनाबद्ध तरीके से लाभांवित किया जाना है। बैठक में शासन के विभागों में आगामी समय में क्रियान्वयन हेतु फ्लेगशिप पूंजीगत परियोजनाओं का चिन्हांकन कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।मुख्य सचिव ने शासन के घोषणा पत्र के तहत प्रथम 100 दिनों में पूर्ण होने वाले कार्याे के संबंध विभिन्न विभागों के अधिकारियों से विभागवार जानकारी ली। मुख्य सविच ने शासन की महत्वकांक्षी योजना नियद नेल्लानार योजना के तहत बस्तर संभाग के कांकेर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा के लोगों को राज्य शासन की समस्त योजनाओं से लाभांवित करने के लिए अधिकारियों से योजनाबद्ध कार्यक्रम तैयार कर कार्य करने निर्देश दिए। इन क्षेत्रों में स्कूल भवन, उप स्वास्थ्य केन्द्र, सड़क, उचित मूल्य की दुकान, परिवहन सुविधा, पेयजल, प्रधानमंत्री आवास, लोक सेवा गारंटी के अंतर्गत के आने वाली योजना, किसान सम्मान निधि, 500 युनिट तक बिजली फ्री, सोलर पंप सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं वहां के निवासियांे को उपलब्ध कराई जायेंगी। बैठक में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की विभिन्न योजनाओं की भी समीक्षा की गई।बैठक में अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्रीमती रेणु जी. पिल्ले, अपर मुख्य सचिव गृह जेल एवं वन श्री मनोज पिंगुआ मौजूद थे। इसी तरह से बैठक में प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण, विकास सूचना एवं प्रौद्योगिकी श्रीमती निहारिका बारिक, सचिव लोक निर्माण एवं सामान्य प्रशासन डॉ. कमलप्रीत सिंह एवं सचिव सामान्य प्रशासन श्री डी.डी सिंह मौजूद थे। पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के सचिव श्री अन्बलगन पी., सचिव वित्त श्री अंकित आंनद, सचिव महिला बाल एवं विकास श्रीमती शम्मी आबिदी, सचिव परिवहन एवं समाज कल्याण श्री एस.प्रकाश, सचिव राजस्व श्री भुवनेश यादव, सचिव कौशल विकास डॉ. एस. भारतीदासन सहित जल संसाधन विभाग, वाज्यिक कर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, ग्रामोद्योग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, सहकारिता सहित अन्य विभागों के सचिव एवं विशेष सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
- रायपुर । श्री रोशन लाल साहू, उपमहानिदेशक एवं क्षेत्रीय प्रमुख, राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर (छ.ग.) का स्थानांतरण भारत सरकार, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के आदेशानुसार राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), क्षेत्रीय कार्यालय, पटना (बिहार) में उपमहानिदेशक एवं क्षेत्रीय प्रमुख के पद पर किया गया है ।उल्लेखनीय है कि श्री रोशन लाल साहू, उपमहानिदेशक वर्ष 1998 बैच के भारतीय सांख्यिकी सेवा के अधिकारी हैं और उन्होने राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर (छ.ग.) में दिनांक 26.10.2018 को उपमहानिदेशक के पद पर कार्यभार ग्रहण किया था । राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), क्षेत्रीय कार्यालय, पटना (बिहार) में कार्यभार ग्रहण करने हेतु श्री रोशन लाल साहू, उपमहानिदेशक आज दिनांक 29.02.2024 को राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर (छ.ग.) से कार्यमुक्त हो रहे हैं ।
-
रायपुर ।राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर ने जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग, जल शक्ति मंत्रालय(भारत सरकार),शिक्षा मंत्रालय(भारत सरकार) सेंटर फॉर गंगा (cGanga), भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर और एनआईटी राउरकेला के साथ महानदी बेसिन प्रबंधन अध्ययन केंद्र स्थापित करने के उद्देश्य से 28 फरवरी 2024 को एक समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किए हैं। एनआईटी रायपुर इस एमओए में अग्रणी कंसोर्टियम संस्थान है और एनआईटी राउरकेला महानदी बेसिन के लिए इसका फेलो कंसोर्टियम संस्थान है। एनआईटी रायपुर के निदेशक डॉ. एन. वी. रमना राव ने नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार और प्रोफेसर उमामहेश्वर राव करणम, निदेशक, एनआईटी राउरकेला की उपस्थिति में एमओए पर हस्ताक्षर किए। एमओए हस्ताक्षर समारोह के दौरान केंद्र प्रमुख डॉ. समीर बाजपेयी के साथ परियोजना अन्वेषक डॉ. इश्तियाक अहमद और डॉ. मणि कांत वर्मा उपस्थित रहे।
हस्ताक्षरित एमओए के तहत प्रशासनिक अनुमोदन और व्यय मंजूरी दोनों कंसोर्टियम संस्थानों के लिए 3 साल के कार्यकाल के लिए निर्धारित किए गए है। इस अध्ययन और प्रबंधन योजना का उद्देश्य नदी पारिस्थितिकी तंत्र की संपूर्णता को बहाल करना और इसे बनाए रखना, नदी के पारिस्थितिक स्वास्थ्य में सुधार करना , नदी को अपने कार्यों को करने में सक्षम बनाना है | इसके अलावा इस परियोजना के तहत 5 प्रमुख स्तंभों जैसे प्रदूषण रहित नदी प्रवाह (निर्मल धारा) सतत नदी प्रवाह (अविरल धारा), नदी संरक्षण समकालिक विकास, लोगों को इससे जोड़ना और नदी विज्ञान एवं प्रबंधन पर भी कार्य किए जाएंगे | - भिलाईनगर। महतारी वंदन योजना का लाभ हितग्राही को DBT (Direct Benifit Transfer) के माध्यम से भुगतान किया जाना है। इस हेतु हितग्राहियों के बैंक खाते में सीधे राशि हस्तांतरण प्रणाली से जुडा होना आवश्यक है । हितग्राहियो को अपने संबंधित बैंक शाखा में DBT ENABLE FORM भरकर प्रक्रिया पुरी करानी होगी।नगर पालिक निगम भिलाई अंतर्गत लगभग 19000 आवेदिकाओ के बैंक खाते सीधे राशि हस्तांतरण सुविधा (DBT ENABLE ) जुडे नही है। जिसकी सूची निकट के आंगनबाड़ी केन्द्र में उपलब्ध कराया गया है । जहाँ हितग्राही संपर्क कर जानकारी ले सकते है। संबंधित हितग्राहियो को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा टेलीफोन के माध्यम से सूचित भी किया जा रहा है।
-
-प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम परसदा एवं नेउरडीह के 39 किसानों ने भाग लियारायपुर । इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय के कृषि विज्ञान केन्द्र रायपुर में अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना ;औषधीय एवं सगंध फसल के अनुसूचित जाति उपयोजना के अन्तर्गत पादप कार्यिकी ,कृषि जैव रसायन,औषधीय एवं सगंध विभाग इंदिरा गॉधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा औषधीय एवं सगंध फसलों पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम परसदा एवं नेउरडीह के 39 किसानों ने भाग लिया । औषधीय एवं सगंध विभाग के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ येमन कुमार देवांगन ने विभिन्न औषधीय फसलों जैसे अश्वगंधा तुलसी सर्पगंधा लेमनग्रास एलोवेरा इत्यादि की उन्नत खेती किये जाने के संबंध में किसानों को जानकारी प्रदान की । इंदिरा गॉधी कृषि विश्वविद्यालय की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एलिस तिर्की ने विभिन्न सुगंधीय फसलों जैसे निम्बुघास सिट्रोनिला तुलसी आदि पौधों की उन्नत काश्तकारी किस्मों की पहचान उनके गुण एवं उपयोग के विषय में विस्तृत जानकारी दी । इंदिरा गॉधी कृषि विश्वविद्यालय में स्थित हर्बल गार्डन में औषधीय एवं सगंधीय पौधों के संबंध में भ्रमण के दौरान प्रत्यक्ष जानकारी भी किसानों को प्रदान की गयी । कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र रायपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ गौतम राय एवं विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ राजेश अग्रवाल उपस्थित रहे । हर्बल गार्डन के भ्रमण के दौरान आसवन संयंत्र के विषय में भी किसानों को जानकारी प्रदान की गयी । प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान किसानों को पान,अश्वगंधा तुलसी, ऐलोवेरा आदि के पौधों के साथ पीएसबी ऐजेटोबैक्टर एवं प्रमाण पत्र का वितरण इंदिरा गॉधी कृषि विश्वविद्यालय के संचालक अनुसंधान सेवायें डॉ विवेक कुमार त्रिपाठी एवं निदेशक विस्तार सेवायें डॉ अजय वर्मा के द्वारा किया गया । - -किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तोखन ने बताया : राष्ट्रीय अध्यक्ष चाहर समेत सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक में शरीक होने रायपुर पहुँचेंगे-किसान भाइयों को परस्पर जोड़ने का काम केवल भाजपा ही कर सकती है, भाजपा ही किसानों की भलाई के लिए सतत काम करती हैरायपुर। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक आगामी 8 मार्च को राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में होगी जिसमें मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी शिरकत करेंगे। इसके ठीक अगले दिन 9 मार्च को राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में किसान महासम्मेलन होगा। इस बैठक और महासम्मेलन के परिप्रेक्ष्य में दो दिनों में मोर्चा की सभी जिला इकाइयों की बैठक रखी जा रही है। यह जानकारी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तोखन साहू ने गुरुवार को एकात्म परिसर में आहूत पत्रकार वार्ता में दी।भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री साहू ने बताया कि किसान महासम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर समेत राष्ट्रीय पदाधिकारीयों का संबोधन होगा। श्री साहू ने प्रदेश के समस्त किसान भाइयों को इस सभा के लिए आमंत्रित किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र और मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए श्री साहू ने कहा कि मोदी की गारंटी के तहत भाजपा की प्रदेश सरकार ने प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 31सौ रूपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदने का वादा पूरा किया है जिसका लाभ सीधे किसान भाइयों को हो रहा है। इस कड़ी में इस वर्ष प्रदेश सरकार द्वारा 1.47 लाख मीट्रिक टन धान की रिकॉर्ड खरीदी की गई है। भाजपा सरकार ने ही शून्य प्रतिशत ब्याज पर किसानों को ऋण मुहैया कराने का काम भी किया है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री श्री मोदी की केंद्र सरकार ने गन्ना किसानों को एक बड़ा तोहफा देते हुए 340 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गन्ना खरीदने का निर्णय लिया और पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 8 प्रतिशत अधिक राशि से गन्ना खरीदी की जा रही है। पीएम किसान सम्मान योजना के तहत केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि की 16वीं किश्त जारी की है।भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर सेठ-साहूकारों के चंगुल से किसानों को मुक्ति दिलाने का काम भी भाजपा सरकार ने किया है। सरकार बनते ही किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया गया और वादे के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटलबिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर 13 लाख किसानों के खातों में 3,716 करोड़ रुपए दो साल के बकाया बोनस के तौर पर सीधे जमा किए गए। किसानों के उन्नति, तरक्की और खुशहाली के लिए क्रांतिकारी फैसले के लिए श्री साहू ने केंद्र व प्रदेश सरकार अभिनंदन करते हुए कहा कि भाजपा किसान मोर्चा द्वारा 12 फरवरी से 10 मार्च तक ग्राम परिक्रमा यात्रा की शुरुआत छत्तीसगढ़ में हो चुकी है। लगभग सभी जिलों में ग्राम पंचायत एवं मंडल स्तर तक कार्ययोजना बनाकर कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसमें श्री मोदी के 10 साल में किए गए किसान हित के कार्यों को किसानों तक पहुँचाकर लाभान्वित किया जा रहा है। हमें सभी किसान भाइयों को परस्पर जोड़ना है और यह काम केवल भाजपा ही कर सकती है। भाजपा ही किसानों की भलाई के लिए सतत काम करती है। श्री साहू ने कहा कि प्रदेश किसान मोर्चा के सभी कार्यकर्ता किसान महासम्मेलन के जरिए किसान भाइयों को जोड़कर किसान मोर्चा को मजबूत करेंगे।इस दौरान पत्रकार वार्ता में किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता द्वारिकेश पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष गौरीशंकर श्रीवास, प्रदेश मंत्री अजय साहू, प्रदेश कार्यालय मंत्री रवीश गुप्ता , विलास सुतार प्रदेश मीडिया प्रभारी निश्चय बाजपेयी कमलेश सिंह राजपूत किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रायपुर शहर गज्जू साहू मौजूद रहे।
- -निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश-परियोजना के पूरा होने पर 102 गांवों के किसानों को मिलेगी सिंचाई सुविधाबिलासपुर /कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज अरपा भैंसाझार वृहद परियोजना की विस्तार से गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने काम की धीमी गति पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुआवजा प्रकरणों के भी शीघ्र निपटारे पर जोर दिया। अरपा भैंसाझार परियोजना के पूरा होने पर कोटा, तखतपुर एवं बिल्हा विकासखण्ड के 102 गांवों के किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी ।मंथन सभा कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर अवनीश शरण ने अरपा भैंसाझार वृहद परियोजना में अब तक की प्रगति की जानकारी ली। जल संसाधन विभाग के एसडीओ ने बताया कि परियोजना की लागत 326.45 करोड़ है। परियोजना के पूरा होने पर ढ़ाई हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी। कलेक्टर ने परियोजना के तहत निर्माण कार्यों के पूरा होने में हो रही देरी के कारणों की जानकारी ली। उन्होंने परियोजना के तहत होने निर्माण कार्यों में आ रही समस्याओं के जल्द निपटारे के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।कलेक्टर ने कहा कि मुआवजा से संबंधित विवादों का शीघ्र निराकरण करते हुए मुआवजा प्रकरण बनाए जाएं और गलत मुआवजे पर वसूली की कार्रवाई करने कहा। परियोजना के अंतर्गत अवार्ड पारित किए गए समस्त भूमियों का अभिलेख दुरूस्त करने के निर्देश एसडीएम कोटा, तखतपुर एवं बिल्हा को दिए गए। उल्लेखनीय है कि अरपा भैंसाझार वृहद परियोजना के तहत जिले के कोटा, तखतपुर एवं बिल्हा विकासखण्ड के 102 गांवों के 25 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी। परियोजना के अंतर्गत अभी तक 157 भूअर्जन प्रकरणों में 380.55 करोड़ रूपए का अवार्ड पारित किया गया है।बैठक में एडीएम श्री आर.ए. कुरूवंशी, एसडीएम कोटा श्री पीयूष तिवारी, एसडीएम तखतपुर श्री वैभव कुमार क्षेत्रज्ञ, एसडीएम बिल्हा श्री बजरंग सिंह वर्मा एवं जल संसाधन विभाग के एसडीओ, उप अभियंता सहित संबंधित पटवारी उपस्थित रहें।
- -परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त कियारायपुर । कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह आज महादेव घाट स्थित मुक्तिधाम में प्रसिद्ध पुरातत्ववेत्ता पद्मश्री डाॅ. अरूण शर्मा को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कलेक्टर ने उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना भी व्यक्त की। इस दौरान एसडीएम श्री देवेंद्र पटेल समेत तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
- भिलाईनगर। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने निगम के सभी अधिकारी कर्मचारियो को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने हेतु निर्देश पत्र जारी किये है।कलेक्टर दुर्ग के परिपत्र 1029 के परिपालन में आयुक्त ने जारी निर्देश मे कहा है कि निगम अधिकारी कर्मचारियो को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करना अनिवार्य होगा । यातायात नियमो का अंदेखा करने वालो पर पुलिस द्वारा कि जाने वाली कार्रवाई के अलावा विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई भी किया जावेगा।
- बिलासपुर /बिलासा दाई मछुवारा सहकारी उपभोक्ता भण्डार मर्यादित गोंदईया की मतदाता सूची का प्रथम प्रकाशन कर दिया गया है। सूची के संबंध में दावा-आपत्ति 6 मार्च तक कार्यालयीन समय में संस्था कार्यालय में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्रीमती शिवानी मूले के समक्ष प्रस्तुत किये जा सकते है। प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निराकरण 7 मार्च को दोपहर 12 बजे किया जावेगा।
- बिलासपुर, /कलेक्टर श्री अवनीश श्रण के निर्देश पर जिले में खनिज विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग के टास्क फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा सतत निरीक्षण करते हुए माह फरवरी 2024 में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर कार्रवाई करते हुए कुल 98 मामले दर्ज किए गए।संयुक्त टीम एवं खनिज अमला द्वारा अवैध खनिज परिवहन करते पाए जाने पर रेत के 53, चूनापत्थर के 12, मुरूम के 06 एवं कोयला के 02 प्रकरणों सहित कुल 73 प्रकरण दर्ज किया गया है जिसमें से 52 प्रकरणों का निराकरण करते हुए अवैध परिवहनकर्ताओं से 11 लाख 98 हजार 3 सौ 22 रूपए जमा कराया गया है। शेष 21 प्रकरणों में अर्थदण्ड वसूली की कार्रवाई की जा रही है।अवैध खनिज उत्खनन करते पाए जाने पर रेत के 14 एवं मुरूम के 05 प्रकरणों सहित कुल 19 प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसका निराकरण करते हुए अर्थदण्ड की 12 लाख 35 हजार 9 सौ 76 रूपए जमा कराया गया है। इसी प्रकार अवैध खनिज भण्डारण करते पाए जाने पर रेत के 06 प्रकरण दर्ज किया गया है जिसमें से 03 प्रकरणों का निराकरण करते हुए अर्थदण्ड की 2 लाख 54 हजार 4 सौ रूपए जमा कराया गया है। शेष 03 प्रकरणों में अर्थदण्ड वसूली की कार्रवाई की जा रही है।फरवरी महीने में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के कुल 98 प्रकरण दर्ज किया गया है जिसमें से 74 प्रकरणों का निराकरण करते हुए अर्थदण्ड की 26 लाख 88 हजार 6 सौ 98 रूपए जमा कराया गया है। इसके अलावा संयुक्त टीम द्वारा जांच के दौरान पर्यावरण शर्तो का पालन नहीं करने पर पर्यावरण विभाग तथा भू-राजस्व जमा नहीं करने पर राजस्व विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए कुल 25 केशर/खदान संचालकों तथा 08 कोल डिपो संचालको को नोटिस जारी किया गया है तथा कच्चे माल एवं उत्पाद जैसे कोल, गिट्टी एवं फ्लाईएश स्लैग आदि का परिवहन कर रहे बिना तारपोलिंग से ढ़के वाहनों के परिवहन करने वाले वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है।उपरोक्त जानकारी देते हुए उप संचालक खनिज ने बताया कि टास्क फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा सतत निरीक्षण कर खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है, आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। file photo
- रायपुर / प्रदेश के श्रम मंत्री सह अध्यक्ष, श्री लखन लाल देवांगन ने आज छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया। नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल कार्यालय में उन्होंने कर्मकार कल्याण मंडल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा अनुरूप हम सभी को श्रम विभाग की जुड़ी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ श्रमिकों को दिलाने की दिशा में बेहतर प्रयास करे, जिससे छत्तीसगढ़ की देश में एक विशिष्ट पहचान बने। श्रम मंत्री श्री देवांगन ने यह भी कहा कि, टीम भावना से कार्य करते हुए सरकार की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करे, जिससे अधिक से अधिक श्रमिक लाभान्वित हो सके। आज पदभार ग्रहण के दौरान छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के सचिव श्रीमती सविता मिश्रा, अपर श्रमायुक्त, श्री एस.एल.जांगड़े, उप श्रमायुक्त श्री डी.पी.तिवारी, उप श्रमायुक्त, श्री एस.एस.पैकरा, उप संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा श्री तोषण साहू, वरिष्ठ लेखाधिकारी, श्री रामगोपाल जायसवाल, कोरबा नगर निगम के पार्षद श्री नरेन्द्र देवांगन के अलावा श्री प्रफुल्ल तिवारी, श्री नरेन्द्र पाटनवार सहित कर्मकार कल्याण मंडल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
-
रायपुर, / श्रम मंत्री सह अध्यक्ष श्री लखन लाल देवांगन, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल ने आज नवा रायपुर मण्डल मुख्यालय कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। इसके पश्चात उन्होने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप श्रमिकों के हित एवं उनके बेहतर जीवन यापन हेतु सरकार के मंशाअनुरूप निर्माण श्रमिकों के पेंशन योजना का शुभांरभ किया। जिसमें पात्र निर्माण श्रमिकों को पेंशन राशि सीधे उनके खाते में हस्तांतरण आज योजना प्रारंभ कर किया गया है।
मंडल द्वारा संचालित ‘‘मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना’’ के तहत् ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिक जिनकी आयु 60 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, उन श्रमिकों को जीवन पर्यन्त प्रतिमाह राशि 1500 रूपए पेंशन दिया जाना प्रावधानित है, अगर ऐसे पेंशनधारी निर्माण श्रमिक जिनकी मृत्यु हो जाती है उन परिस्थिति में निर्माण श्रमिक के आश्रित (पति/पत्नी) को राशि 750 रूपए मासिक पेशन दिये जाने का प्रावधान है।इसी प्रकार निर्माण श्रमिकों के बच्चो हेतु “मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना” के तहत् पंजीकृत निर्माण श्रमिक के स्वयं अथवा उनके आश्रित संतानों को व्यापम, पीएससी, रेलवे भर्ती बोर्ड, एसएससी आदि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये योजना का शुभांरभ किया जाकर आज अनुबंध किया गया हैै । अब प्रदेश के किसी भी निर्माण के बच्चो को शिक्षा एवं रोजगार में कमी नही होगी।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के सचिव श्रीमती सविता मिश्रा, अपर श्रमायुक्त, श्री एस.एल.जांगड़े, उप श्रमायुक्त श्री डी.पी.तिवारी, उप श्रमायुक्त, श्री एस.एस.पैकरा, उप संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा श्री तोषण साहू, वरिष्ठ लेखाधिकारी, श्री रामगोपाल जायसवाल, कोरबा नगर निगम के पार्षद श्री नरेन्द्र देवांगन, श्री प्रफुल्ल तिवारी, श्री नरेन्द्र पाटनवार सहित कर्मकार कल्याण मंडल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। - रायुपर / होली के त्योहार पर एक दूसरे को तरह तरह के रंग लगाकर उत्साह से सभी परिवार के साथ पर्व मनाते हैं। महासमुंद जिले के ग्राम डोकरपाली बिहान से जुड़ी जय माता दी की स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हर्बल गुलाल तैयार किया जा रहा है। हर्बल गुलाल तैयार लगाने से चेहरे पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे इन हर्बल गुलाल की कई विशेषताएं हैं। इसमें रंग और सुगंध के लिए फूलों का ही इस्तेमाल किया जाता है। किसी भी तरह का केमिकल नहीं मिलाया जाता है, ताकि चेहरे को कोई नुकसान न हो सके।समूह की सदस्य श्रीमती चित्ररेखा दीवान ने बताया कि पिछले साल होली में 80 किलो हर्बल गुलाल महिलाओं ने बनाया था। जिससे 30 से 40 हजार रुपए की आमदनी समूह को हुई थी। होली के पर्व के समय बाजार में गुलाब की काफ़ी माँग बनी रहती है। उन्होंने कहा कि 10 रुपये, 20 और 50 रुपए के हर्बल गुलाल के पैकेट बाजार में आसानी से विक्रय हो जाता है। गुलाल बनाने के लिए पालक, लालभाजी, हल्दी, जड़ी, बुटी व फूलों से हर्बल गुलाल बनाने का कार्य कर रही। इसके अलावा मंदिरों तथा फूलों के बाजार से निकलने वाली इस्तेमाल किए हुए फूल पत्तियों को सुखाकर प्रोसेसिंग यूनिट में पीसकर गुलाल तैयार किया जाता है। गुलाब, गेंदे, स्याही फूल के साथ चुकंदर, हल्दी, आम और अमरूद की हरी पत्तियां को भी प्रोसेस किया जाता है। इस बार भी लगभग 60 किलोग्राम गुलाल तैयार कर लिया गया है। जिसमें से आधी मात्रा बिक गई है। गुलाल अनेक रंगों में बनाए जा रहे है जिसमें हरा, गुलाबी, पीला, केसरिया गुलाल शामिल है।
- -मोदी की गारंटी और विष्णु का सुशासन थीम पर लगाई गई है प्रदर्शनी-साधु संत भी पहुंच है रहे प्रदर्शनी स्थल तक-पीएम और सीएम के छायाचित्र के साथ फोटो खिंचवाकर निःशुल्क मोबाइल में प्राप्त करने की है सुविधारायपुर / राजिम कुंभ कल्प 2024 मेला में लोगों को शासकीय योजनाओं की जानकारी देने जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी से मेला आगंतुकों को एक ही स्थान पर विभिन्न योजनाओं की जानकारी सरल और सुलभ तरीके से मिल रही है। प्रदर्शनी को मोदी की गारंटी और विष्णु का सुशासन थीम पर आकर्षक रूप से सजाया गया है। मेला आने वाले लोग प्रदर्शनी डोम में विभिन्न योजनाओं की जानकारी एलईडी में देख पा रहे है। एलईडी डिस्प्ले से वीडियो के माध्यम से योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है। जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी स्थल में प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री श्री साय के छायाचित्र के साथ फोटो खींचाकर तत्काल निशुल्क मोबाइल में प्राप्त करने की भी सुविधा उपलब्ध है। लोग बड़ी संख्या में आकर योजनाओं की जानकारी लेने के साथ पीएम और सीएम के साथ फोटो खिंचवा रहे है। मेला आगंतुक प्रदर्शनी स्थल में शासन द्वारा 18 लाख परिवारों के आवास स्वीकृति, महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए की सहायता, रामलला दर्शन योजना, तेंदूपत्ता का खरीदी दर 4 हजार रुपए से बढ़ाकर 5500 रुपए प्रति मानक बोरा, 50 लाख से अधिक नल जल कनेक्शन, युवा शक्ति को शासन द्वारा पुलिस भर्ती में दिए गए आयु सीमा में छूट एवं सीजीपीएससी में अनियमितताओं के संबंध में सीबीआई जांच का निर्णय आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर रहे है।साधु संत भी पहुंच रहे प्रदर्शनी स्थल तक-राजिम कुंभ कल्प में देशभर से साधु संतो का आगमन शुरू हो गया है। आगंतुक संत जन मेला स्थल का भ्रमण करने के साथ जनसंपर्क प्रदर्शनी स्थल तक भी पहुंच कर योजनाओं के बारे में जानकारी ले रहे है। साथ ही राजिम मेला को पुनः राजिम कुंभ कल्प के रूप में आयोजित करने के लिए सरकार की प्रशंसा भी कर रहे है। इसी तारतम्य में सिद्धिविनायक आश्रम से आए साधुओं ने प्रदर्शनी स्थल में आकर योजनाओं की जानकारी ली। साथ ही सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रशंसा भी की। इसी प्रकार रानीपरतेवा से आए ग्रामीण श्री मिथलेश सेन ने शासन द्वारा 18 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है। उनके परिवार के रहने के लिए पक्का आवास बन चुका है।
- नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों के बच्चे हुये लाभान्वितरायपुर / छत्तीसगढ़ शासन के श्रम विभाग के हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के लिए संचालित नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना में हितग्राही के प्रथम दो बच्चों को कक्षा पहली से उच्च कक्षाओं के लिए 1,000 से 10,000 रूपये राशि दिये जाने का प्रावधान है। बेमेतरा जिले में इस योजना में वर्तमान वित्तीय वर्ष में 7054 हितग्राहियों को कुल 1 करोड़ 49 लाख 57 हजार राशि प्रदान किया गया। इसी प्रकार हितग्राही के प्रथम दो बच्चों हेतु संचालित नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना में कक्षा दसवी से उच्च कक्षाओं में 75 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को 5,000 से 1,00,000 रूपये राशि दिये जाने का प्रावधान है। इस योजना में 75 हितग्राहियों को कुल 06 लाख 06 हजार राशि प्रदाय किया गया।इस प्रकार मंडल अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 14683 श्रमिकों का पंजीयन कर पंजीयन श्रमिक कार्ड जारी किया गया एवं मंडल द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में पंजीकृत कुल 13712 हितग्राहियों को कुल राशि 12 करोड़ 88 लाख 54 हजार रूपये प्रदाय किया गया। जिले में मंडल द्वारा पंजीकृत हितग्राहियों द्वारा विभिन्न योजनाओं में प्राप्त आर्थिक सहायता मिलने पर छत्तीसगढ़ शासन एवं श्रम विभाग का विशेष आधार ज्ञापित किया गया।श्रम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पंजीयन एवं योजना के आवेदन एवं विस्तारपूर्वक जानकारी हेतु सभी विकासखण्डों में संचालित श्रम संसाधन केन्द्र व जिला कलेक्टोरेट स्थित कार्यालय श्रम विभाग एवं श्रमेव जयते मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।
- रायपुर । राज्य शासन के विधि एवं विधाई कार्य विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर में शासन की ओर से पैरवी करने के लिए 79 पैनल अधिवक्ताओं की नियुक्ति की गई है। विभाग द्वारा नियुक्त इन पैनल अधिवक्ताओं का कार्यकाल दो वर्ष का होगा।नवनियुक्त पैनल अधिवक्ताओं की सूची




-
4.28 लाख फार्म जमा, 32 हजार की आधार सीडिंग बाकी
बिलासपुर/ कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों एवं बैंकर्स की संयुक्त बैठक लेकर महतारी वंदन योजना की समीक्षा की। उन्होंने मिशन मोड पर काम कर हितग्राहियों की आधार सीडिंग का काम तीन दिनों में शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। अब तक 32 हजार 721 महिलाओं के बैंक खातों में आधार सीडिंग का कार्य बचा हुआ है। कलेक्टर ने बैंकों में अतिरिक्त काउण्टर बनाकर एवं बैंक मित्रों के सहयोग से तीन दिनों में अनिवार्य रूप से कार्य पूर्ण करने को कहा है। बैंक शाखा वार सीडिंग के लिए बचे हुए हितग्राहियों की सूची भी उन्हें सौंपी गई। नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
महिला एवं बाल विकास विभाग को बचे महिला हितग्राहियों को इसकी जानकारी देकर बैंक भेजने के निर्देश दिए गए हैं। आधार सीडिंग के लिए हितग्राहियों को अपना बैंक खाता, आधार कार्ड एवं फोटो लेकर आना होगा। सीडिंग के साथ उनके खातें का केवाईसी भी हो जायेगा। आधार सीडिंग नहीं हो पायेगा तो उनके खाते में महतारी वंदन योजना की राशि जमा नहीं हो सकेगी। कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की यह सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है। आधार सीडिंग नहीं होने के कारण कोई पात्र महिला योजना के लाभ से वंचित नहीं होने चाहिए। महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को प्रथम किस्त की राशि डीबीटी किये जाने की संभावना है। गौरतलब है कि महतारी वंदन योजना के अंतर्गत जिले में 4 लाख 27 हजार 946 आवेदन भरे गये हैं। इनमें 60 हजार 757 हितग्राहियों के बैंक खातों में आधार सीडिंग का कार्य नहीं हुआ था। आवेदन भरने के बाद 28 हजार से ज्यादा खातों में सीडिंग किया गया। अब तक 32 हजार 721 बचे हुए हैं। जिले की विभिन्न 240 बैंक शाखाओं में महिलाओं के खाते संचालित हैं। परियोजना वार आधार सीडिंग के लिए लंबित मामलों के अनुसार बिलासपुर में 5528, बिल्हा में 3739, सरकण्डा में 7487, मस्तुरी में 4391, सीपत में 1327, तखतपुर में 2871, सकरी में 5250 और कोटा में 2128 बचे हुए हैं। कलेक्टर ने योजना के अंतर्गत फार्म भरे पात्र हितग्राहियों को अनिवार्य रूप से आधार सीडिंग करा लेने का आग्रह किया है। बैठक में डीपीओ श्री तारकेश्वर सिन्हा, एलडीएम श्री उरांव सहित प्रमुख बैंकों के प्रबंधक एवं सीडीपीओ उपस्थित थे। -
बिलासपुर/राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी के अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जूना बिलासपुर में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। बच्चों ने विज्ञान से सबंधित विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए विज्ञान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने विज्ञान रंगोली विज्ञान मॉडल प्रोजेक्ट, विज्ञान गीत, नृत्य, कविता की प्रस्तुति के जरिए विज्ञान विषय के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया।
बुनियादी प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य मुख्य अतिथि श्री ए पॉल ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के महत्व की जानकारी दी और इस दिवस को मनाने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि हर समस्या का हल हम शिक्षा से पा सकते हैं। बिल्हा विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता ध्रुव ने बच्चों को निरंतर मेहनत करते हुए नई-नई बातें सीख कर अपना भविष्य उज्जवल बनाने की प्रेरणा दी। शहरी विकासखण्ड स्रोत समन्वयक श्री वासुदेव पांडेय ने विद्यालय के विकास मे हर प्रकार के सहयोग देने की बात कही और बच्चों को मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की प्रधान पाठिका श्रीमती सीमा चतुर्वेदी ने शाला प्रतिवेदन के माध्यम से शाला की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर पालकों में से श्रीमती सरस्वती ध्रुव ने प्रेरक गीत और वक्तव्य के माध्यम से सभी को शिक्षा का महत्व बताया।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती पुष्पा पांडेय ने किया। कार्यक्रम में श्री राकेश मौर्य और शिक्षकगण श्रीमती साधना कटकवार, श्रीमती विद्या शर्मा, श्री श्रीकांत भगत ,निकिता श्रीवास, श्रीमती प्रीति साहू, श्रीमती जया कुशवाहा, श्री दिलीप पांडे, ललिता श्रीवाश, कान्ति केवट, श्री छत्रपाल वर्मा, सीता कश्यप, सुनील यादव उपस्थित रहे। -
जोन 4 के वार्ड 57 में केन्द्र सरकार, राज्य शासन की योजनाओं से पात्र 489 नागरिक लाभान्वित
105 नागरिकों ने आयुष्माम कार्ड बनवाये
280 नागरिकों ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने लिया सामूहिक संकल्प0
रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के आदेशानुसार, उप मुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री श्री अरुण साव के निर्देशानुसार रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के दिशा - निर्देशन में नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर राजधानी शहर रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान का तृतीय चरण प्रगति पर है । आज केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं से नागरिकों को जानकारी देकर अधिकाधिक संख्या में लाभान्वित करने नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 4 के पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 के तहत सामुदायिक भवन बैरन बाजार में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तृतीय चरण का शिविर दिन की पहली पाली में लगाया गया। नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 4 के तहत पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 के शिविर की व्यवस्था का निरीक्षण नगर निगम सभापति जोन 4 पदेन अध्यक्ष, वार्ड क्रमांक 57 के पार्षद श्री प्रमोद दुबे ने वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्री बाकर अब्बास, जोन 4 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता श्री पदमाकर श्रीवास , सहायक अभियंता श्री दीपक देवांगन सहित अन्य सम्बंधित जोन अधिकारियों की उपस्थिति में किया। सभापति श्री प्रमोद दुबे ने स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में पहुंचकर अपने बीपी की जाँच करवाई. उन्होंने सभी योजनाओं के स्टाल में जाकर शिविर में पहुँचे नागरिकों से चर्चा की एवं लोगों की समस्याओं का निदान करवाया. विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में 1716 नागरिकों ने केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। इसमें विभिन्न योजनाओं में पात्रता अनुसार 489 नागरिक पंजीकृत किये गये। शिविर में केन्द्र सरकार की लोकहितकारी पीएम विश्वकर्मा योजना से 37 नागरिक पात्रता अनुसार लाभान्वित हुए। शिविर में आयुष्मान कार्ड 105 नागरिकों ने बनवाये, जो तत्काल बनाकर दिए गए। शिविर में पीएम उज्जवला योजना में पात्र 18 महिला हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। पीएम स्वनिधि योजना में पात्रता अनुसार 17 हितग्राहियों को पंजीकृत किया गया । विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 के शिविर में पहुंचकर 506 नागरिकों ने केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न लोक स्वास्थ्य हितकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की, वहीं 312 नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, क्वीज प्रतियोगिता में 31 नागरिकों ने भाग लिया। 35 नागरिकों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी स्पर्धा में सम्मिलित होकर अपनी सफलता की कहानी स्वतः नागरिकों को सुनायी। 280 नागरिकों द्वारा भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का सामूहिक संकल्प लिया गया। -
कलेक्टर के निर्देश पर तेजी से चल रहा निर्माण कार्य
पंजीयन की जल्द शुरू होगी प्रक्रिया
रायपुर / कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में नालंदा परिसर स्थित कला केंद्र आकार लेने लगा हैं। कला केंद्र का तेजी से निर्माण किया जा रहा है और मार्च महीने से संचालन शुरू किया जाएगा। इस केंद्र में बच्चे और युवाओं को विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा और जिससे वे हुनरमंद बन सकेंगे।
कला केंद्र का संचालन कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित कर किया जाएगा और प्रशिक्षर्थियों के लिए पंजीयन की भी सुविधा होगी। केंद्र में छोटे बच्चों से लेकर युवाओं तक को प्रशिक्षण दिया जाएगा। परिसर में अलग-अलग प्रशिक्षण कक्ष तैयार किए गए है। जहां प्ले आर्ट मेहंदी, बासुरी, तबला, हारमोनियम, बैंजो वादन आदि कलाओं का प्रशिक्षण के साथ साथ लोक संगीत, पियानो और गिटार का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। यहां डांस, जुंबा इत्यादि भी प्रशिक्षण मिलेगा। परिसर में वार्किंग एरिया भी बनाया गया है। गौरतलब है कि कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह नालंदा परिसर का निरीक्षण करने पहुंचे थे, तभी उन्होंने शहरवासियों के लिए कला केंद्र बनाने के निर्देश दिए थे,इसी तारतम्य में इस कला केंद्र का निर्माण किया जा रहा है। इससे कलाकारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और लोगों को विभिन्न विधिओं का प्रशिक्षण प्राप्त हो सकेगा।
कला केंद्र परिसर में रिकॉर्डिंग स्टूडियो और मंच का निर्माण
कला केंद्र परिसर में गाने की रिकॉर्डिंग के लिए कक्ष का निर्माण किया गया है। परिसर में बनने वाले मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की समय-समय पर प्रस्तुति की सुविधा भी रहेगी। -
दो घंटे पैदल चलकर यातायात व्यवस्था का लिया जायजा
सड़कों से अतिक्रमण हटाने दिए सख्त निर्देश, शनिचरी बाजार से हटेगा डिवाइडर
कलेक्टर ने की यातायात नियमों का पालन करने की अपील
बिलासपुर. कलेक्टर श्री अवनीश शरण एवं पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह आज शहर में यातायात व्यवस्था एवं सड़कों से अतिक्रमण नियंत्रित करने शहर के प्रमुख मार्गों पर उतरे। कलेक्टर ने करीब दो घंटे पैदल चलकर ट्रैफिक में आ रहे अवरोधों को नजदीकी से देखा। इसके बाद नगर निगम एवं अन्य अधिकारियों को इन अवरोधों को दूर करने का कार्य जल्द शुुरू करने कहा। उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग और सड़कों पर ठेलों, गुमटियों को लेकर जरूरी निर्देश दिए। कलेक्टर ने शनिचरी बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करने बिलासा चौक से जूना बिलासपुर जाने वाले मार्ग के डिवाइडर को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर और एसपी ने शाम में यदुनंदननगर चौक, नया एवं पुराना बस स्टैण्ड, अपोलो चौक, शनिचरी बाजार, ज्वाली नाला मार्ग, जूना बिलासपुर, गांधी चौक सहित शहर के विभिन्न सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। कलेक्टर सबसे पहले निरीक्षण करने यदुनंदननगर चौक पहुंचे । उन्होंने चौक से यदुनंदननगर जाने वाले मार्ग में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने और बेजा कब्जा हटाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अपोलो चौक से अपोलो अस्पताल की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थापित ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने और बिजली के तारों को अण्डरग्राउण्ड करवाने के निर्देश दिए। साथ ही चौक के आसपास से बेजा कब्जा हटाने कहा।
कलेक्टर ने शनिचरी बाजार का भी जायजा लिया। शनिचरी बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करने बिलासा चौक से जूना बिलासपुर जाने वाले मार्ग के डिवाइडर को तत्काल हटाने के निर्देश नगर निगम कमिश्नर को दिए। इसी तरह कलेक्टर ने शनिचरी बाजार से कोतवाली चौक, गांधी चौक होते हुए पुराना हाईकोर्ट मार्ग का पैदल सघन निरीक्षण किया। उन्होंने यहां व्यापारियों के सहयोग से ट्रैफिक का दबाव नियंत्रित करने के निर्देश दिए। श्याम टाकीज चौक से ज्वाली पुल तक सड़क पर लगने वाले जाम से अत्यधिक दिक्कत होती है। कलेक्टर ने इसका भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि ज्वाली नाले पर बनाए सड़क की और ट्रैफिक डायवर्ट करें। उन्होंने व्यापारियों को इसके लिए समझाइश देने कहा। इसी प्रकार कलेक्टर ने पुराना बस स्टैण्ड का निरीक्षण कर सड़क को कब्जा मुक्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने जाम एवं दुर्घटना से बचने शहर के सभी लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। निरीक्षण के दौरान नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, एडीएम श्री शिवकुमार बनर्जी, एएसपी श्री राजेन्द्र जायसवाल सहित पुलिस एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मौजूद थे। - रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने देश के सुप्रसिद्ध पुरातत्वविद पद्मश्री डॉ अरूण कुमार शर्मा के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने डॉ शर्मा के शोकसंतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने शोक संदेश में कहा है कि डॉ अरुण कुमार शर्मा छत्तीसगढ़ की माटी के सपूत हैं, जिन्होंने न सिर्फ छत्तीसगढ़ में अपितु देश के विभिन्न स्थलों पर पुरातात्विक सर्वेक्षण और उत्खनन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। छत्तीसगढ़ में सिरपुर और राजिम में उन्होंने उत्खनन के कार्य कराए। पुरातत्व के क्षेत्र में डॉ. अरुण शर्मा जी का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।
- -मुख्यमंत्री श्री साय ने सुकमा के सुदूर अंचल के 50 विद्यार्थियों को सोलर होम लाइट संयंत्र किया वितरित-कहा- उज्ज्वल होगा बच्चों का भविष्य, बस्तर का पूर्ण विकास है हमारी प्राथमिकतारायपुर / सरकार की जनता के प्रति संवेदनशीलता हर दिन के कार्यकलापों की बारीकियों में दिखती है। जब सुकमा जिले के कोंटा गांव से आए स्कूली बच्चे मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मिले तो उन्होंने बच्चों को सोलर होम लाइट उपहार में दिए।ये बच्चों के जीवन में शिक्षा का उजियारा फैलाएंगे और बच्चों को तकनीक से जुड़ने की सीख भी देंगे कि कैसे उनकी प्राकृतिक दुनिया के साथ ही आधुनिक दुनिया भी चमत्कार से भरी है दोनों से सीखते चलें तो उज्ज्वल भविष्य का रास्ता स्वतः खुलता जाएगा। मुख्यमंत्री श्री साय ने आज राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल परिसर में सुकमा के सुदूर अंचल के 50 विद्यार्थियों को सोलर होम लाइट संयंत्र का वितरण किया।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो। बस्तर का पूर्ण विकास हमारी प्राथमिकता है। छत्तीसगढ़ सरकार बस्तर के आदिवासी अंचल के नागरिकों को सभी सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। बस्तर के विकास के लिए हमने नियद नेल्ला नार- आपका अच्छा गांव योजना शुरू की है। इस योजना का मकसद है की शासन के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ आदिवासी अंचल में रह रहे लोगों को सुगमता से मिले। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने ये बातें आज यहां राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल परिसर में सुकमा जिले के कोंटा विकासखंड से राजधानी रायपुर भ्रमण पर आए विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहीं। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर सुकमा जिले 50 विद्यार्थियों को शैक्षणिक कार्य हेतु सोलर होम लाइट संयंत्र वितरित किया।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य है कि बस्तर के लोगों को अच्छी सड़क, बिजली,पेयजल और पक्का आवास मिले। उनके पास बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हो। बच्चों के पढ़ने के लिए अच्छे स्कूल हों। सभी का आधार कार्ड और राशन कार्ड बने, ताकि दूरस्थ क्षेत्र में रह रहे हमारे आदिवासी भाई-बहन भी विकास की मुख्यधारा से जुड़ें। बस्तर क्षेत्र के विकास से ही हम एक विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण कर सकते हैं।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सुकमा से आए विद्यार्थियों को सोलर लाइट संयंत्र प्रदान करते हुए उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सोलर लाइट के प्रकाश से आप सभी बेहतर ढंग से पढ़ाई कर पाएंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से उनके राजधानी रायपुर भ्रमण के अनुभव भी जाने। मुख्यमंत्री ने कहा कि कई विद्यार्थियों को पहली बार बस्तर से बाहर देश-दुनिया देखने का अवसर मिला है। इस मौके का पूरा लाभ उठाकर सीखने का प्रयास करें।सुकमा जिले के विद्यार्थियों को उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने भी संबोधित किया। श्री शर्मा ने कहा कि बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए सभी सुविधाएं हम उपलब्ध कराएंगे।आप यहां से राजधानी रायपुर भ्रमण के नए अनुभवों को साथ लेकर जाएंगे। घर जाकर अब सोलर लाइट के उजाले में खूब मन लगाकर पढ़ाई करें। आपको बेहतर भविष्य देना ही हमारा लक्ष्य है।उल्लेखनीय है कि आज बस्तर के सुकमा जिले के सुदूर अंचल में स्थित कोंटा विकासखंड के ग्राम पुवर्ती, सिलगेर और टेकलगुड़ा के 50 विद्यार्थियों को शैक्षणिक कार्य हेतु क्रेडा द्वारा प्रकाश व्यवस्था के लिए सोलर होम लाइट संयंत्र का वितरण मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने किया। इस सोलर होम लाइट संयंत्र में 200 वाट का एक सोलर पैनल, 12.28 वोल्ट की बैटरी, 5 एलईडी लाइट, एक डीसी पंखा, एक डीटीएच और एक मोबाइल चार्ज शामिल है।इस अवसर पर जगदलपुर विधायक श्री किरण सिंहदेव, श्री नितिन नबीन सिन्हा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। साथ ही मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी दयानन्द, क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश सिंह राणा, रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।

.jpg)



.jpg)






.jpg)




.jpg)
.jpg)








