- Home
- छत्तीसगढ़
-
भिलाईनगर । भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती 2014 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गया है।. आवेदन भारतीय सेना की भर्ती वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ पर जाकर करना है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 मार्च है. भारतीय सेना ने इस बार की अग्निवीर भर्ती में कई बदलाव किए हैं. एक बदलाव तो यही है कि अग्निवीर क्लर्क पद का नाम बदलकर ऑफिस असिस्टेंट कर दिया गया है. इस पद पर भर्ती के लिए टाइपिंग टेस्ट पास करना होगा. अग्निपथ स्कीम के तहत सेना में करीब 25 हजार अग्निवीरों की भर्ती होगी. अग्निवीर भर्ती के लिए कॉमन एग्जाम का आयोजन अप्रैल में किया जाएगा. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी. इसके बाद स्किल टेस्ट, फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होंगे.
भिलाई निगम क्षेत्र के अविवाहित युवक युवतियों को आवेदन करने के लिए भिलाई निगम के सभी जोन कार्यालय सहित मेन आफिस में हेल्प डेस्क खोला गया है। वैसे प्रतिभागी लिंक पर जाकर आसानी से आनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। -
बरसात के पहले बड़े नालों का निर्माण और सफाई का काम पूरा करने कलेक्टर ने दिए निर्देश
बिलासपुर,/कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने निर्माण कार्यों की समीक्षा के क्रम में आज नगर निगम के काम-काज की समीक्षा की। उन्होंने बारिश के पहले बड़े नालों की सफाई करने और निर्माण कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए हैं। निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी जाहिर की है। कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी के कार्यों को भी जल्द पूरा करने कहा। उन्होंने तमाम निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने बृहस्पति बाजार में मल्टीलेवल मार्केट बनाने के लिए प्रस्ताव जल्द बनाकर जमा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने काम की गति बढ़ाकर सभी प्रगतिरत काम पूरा करने कहा है। बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार सहित सभी जोन कमिश्नर मौजूद थे।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अप्रारंभ कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो काम पूरे हो चुके हैं उनका यूसीसी और सीसी जल्द जारी करें। उन्होंने सिम्स मार्ग का काम, बृहस्पति बाजार में मल्टी लेवल सब्जी मार्केट, हैप्पी स्ट्रीट, बस स्टैंड में मरम्मत के कार्य और जोरा तालाब सौंदर्यीकरण, दिव्यांग फ्रेन्डली फुटपाथ का कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान के लिए कार्ययोजना बनाने कहा। स्मार्ट सिटी के कामों की जानकारी देते हुए नगर निगम कमिश्नर ने बताया कि 105 कामों में से 84 काम पूरे हो चुके हैं। प्रगतिरत कार्यो को जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा। कलेक्टर ने महतारी वंदन योजना के आवेदनों की प्रविष्टि का कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। -
बिलासपुर/जिला शिक्षा अधिकारी ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदन के छानबीन के क्रम में सात दिवस के भीतर आमजनता से दावा आपत्ति मंगाई है। फिलहाल एक आवेदक ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया हैं।
डीईओ ने बताया कि मस्तूरी विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला ध्रुवाकारी में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत स्व. श्री राजेन्द्र कुमार कुर्रे के परिवार से उनके पुत्र श्री हरीश कुमार कुर्रे ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया है।
आमजनों की जानकारी में यदि दिवंगत शासकीय सेवक के आश्रित परिवार में यदि कोई सदस्य राज्य अथवा केन्द्र की शासकीय सेवा में कार्यरत होने की सूचना है, तो वे 7 दिवस के भीतर पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित कक्ष क्र. 25, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक के जरिए जानकारी दे सकते हैं ताकि नियमानुसार पात्र व्यक्ति को ही अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ दिया जा सके। -
बिलासपुर/जिला स्तर पर परामर्शदात्री समिति की बैठक 23 फरवरी को दोपहर 2 बजे जिला कार्यालय के मंथन सभा कक्ष में आयोजित की गई है। इस बैठक में सभी मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठन एवं जिला स्तर पर विभाग के प्रमुख शामिल होंगे। कर्मचारी संगठन से कहा गया है कि 21 फरवरी तक के बैठकों का विचार एवं एजेण्डा जिला कार्यालय के वित्त शाखा में प्रस्तुत करें। -
भिलाईनगर। शक्ति वंदन कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल ने कहा कि महिलाओ के उत्तरोतर प्रगति के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओ का संचालन किया जा रहा है। योजना का लाभ हर महतारी को मिले इसके लिए महिला स्व सहायता समूह को धरातल पर काम करना होगा।
डाॅ. भीमराव अम्बेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन बैकुण्ठधाम में शक्ति वंदन अभिनंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सांसद विजय बघेल, भिलाई भाजपा के अध्यक्ष महेश वर्मा, महामंत्री योगेन्द्र सिंह, जोन अध्यक्ष जलांधर सिंह, वार्ड पार्षद एन शैलजा, पार्षद संतोष मौर्य की उपस्थिति में 195 महिला स्व सहायता समूह एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करने वाले 11 एन.जी.ओ. को सम्मानित करते हुए सांसद ने प्रतिक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं श्रीफल प्रदान किया। सभा स्थल पर महिलाओ की भीड़ ने कार्यक्रम का खूब मजा लूटा, महिला कलाकारो ने नृत्य एवं गीत की प्रस्तुति भी दी।
कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता डी.के.वर्मा, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रीति सिंह, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, सहायक अभियंता आलोक पसीने, रमेश साहू, स्वीटी कौशिक, अमिल मिश्रा, अशोक मंडल, विजय शुक्ला, दिलीप शुक्ला, रूपराम साहू, अमन सोनकर, रेखराम बंछोर, उपासना साहू, प्रकाश गेडाम, कांति वर्मा, दीपक गुप्ता, सुरूती घोष, गीता विश्वकर्मा, शरला आचार्य, लता यादव, सहित अन्य नागरिकगण उपस्थित थे। -
सिविल सोसाइटी शहर के ट्रैफिक सुधारने के लिए प्रशासन के साथ आएं: डॉ गौरव सिंह
रायपुर /जिले में चल रहे सड़क सुरक्षा माह के समापन कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ गौरव सिंह और एसपी श्री संतोष सिंह शामिल हुए। उन्होंने इस माह में यातायात जागरूकता के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने वाले संस्था और आयोजित किए गए विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम तबतक सिर्फ आयोजन के रूप में याद रखें जाते हैं। अक्सर यह देखा जाता है कि जबतक कोई परिचित या अन्य दुर्घटना का शिकार न हो, तभी हम सब यातायात के नियमों को याद करते हैं। हो सकता कुछ दिन पालन भी करें लेकिन मानवीय प्रवृत्ति के कारण हम भूल भी जाते हैं, लेकिन चाहिए कि हम सब सड़क नियमों का पालन करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। कलेक्टर ने कहा कि कई सड़क दुर्घटना के कारण अधोसंरचना में कमी होना है। प्रशासन निरंतर इस दिशा में प्रयासरत रहता है और सुधार कार्य करते रहते हैं मगर बात यहीं तक सीमित नही है। एक आम नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि शासकीय संपत्ति की अधोसंरचना की सुरक्षा करें और उसे बचाए रखें।
उन्होंने कहा कि हम तय कर लें कि हमारे घर कोई अतिथि दुपहिया वाहन में आता है तो हम तुरंत उन्हें उनकी हेलमेट की याद दिलाएं। हम यदि स्वयं घर से निकले या कोई परिजन निकल रहे तो उनसे भी हेलमेट पहनने का आग्रह करें। यह याद रखें कि चाहे हमें कितनी दूरी जाना हो, किसी भी भुमिका मे हो। हर व्यक्ति को हमेशा सड़क यातायात नियमों को ध्यान में रखते हुए हेलमेट अवश्य पहनें। हम एक दूसरे को याद दिलाते रहें तो एक चेन बन जाएगी और पूरा समाज जागरूक होगा। उन्होंने सिविल सोसायटी से आहवान करते हुए कहा कि वे सुझाव दे कि रायपुर शहर का ट्रैफिक कितना अच्छा हो सकता है, क्या सुधार कर सकते है ताकि हमारा शहर पूरे देश में यातायात के क्षेत्र में एक नजीर के रूप में याद किया जा सके।
एसपी श्री संतोष सिंह ने कहा कि गतवर्ष के तुलना में सड़क दुर्घटनाओं के मौतों में अवश्य कमी आई हो मगर दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। हम पहले सड़क सप्ताह मनाते थे। फिर पखवाड़ा अब माह मनाने लगे और आने वाले समय में वर्ष मनाने की आवश्यता पड़ेगी। वास्तव में यातायात सप्ताह के प्रति निरंतर जागरूक रहने की आवश्यकता है। उन्होंने विदेशों में यातायात नियमों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि हम सब नागरिक यातायात नियमों के प्रति जागरूक हों और दिनचर्या में शामिल करें। यातायात के बेसिक नियम हेलमेट, सीट बेल्ट, नशें में वाहन न चलाना इत्यादि का पालन करें। यह याद रखें हम सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करना है तभी सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप तथा अन्य पुलिस अधिकारी और एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे। -
संभागायुक्त ने की मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के निर्माण कार्यों की समीक्षा
जिलों के सहायक आयुक्त भी बैठक में हुए शामिल
रायपुर/मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण के साढ़े पांच सौ से अधिक विकास कार्यों के लंबे समय से अधूरे पड़े होने पर संभागायुक्त ने आज महत्वपूर्ण बैठक में नाराजगी जाताई। उन्होंने इन सभी कामों को चालू वित्तीय वर्ष में 31 मार्च 2024 तक पूरा करने के निर्देष दिए। संभागायुक्त कार्यालय में हुई इस समीक्षा बैठक में उपायुक्त श्रीमती सरिता तिवारी सहित जिलों के आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त भी शामिल हुए। बैठक में कमिश्नर डॉ. अलंग ने सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित गुणवत्ता और स्वीकृत राशि के अन्दर ही पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने इन कामों के अब तक अधूरे पड़े रहने का कारण भी अधिकारियों से पूछा और उनका समाधान करने के उपाय भी बताएं। डॉ. अलंग ने सभी जिलों के कलेक्टरों को भी मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत विकास कार्यो की निरंतर समीक्षा करने के साथ सहायक आयुक्तों को जरूरी सहयोग करने के लिए पत्र भेजने को भी कहा।
आज की बैठक में धमतरी, गरियाबंद, महासमंुद, बलौदाबाजार-भाटापारा, बालोद, राजनांदगांव, कबीरधाम, बिलासपुर, गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही, मुंगेली, कोरबा, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, जांजगीर-चांपा और सक्ति जिले में स्वीकृत विकास कार्यों की समीक्षा हुई। बैठक में बताया गया कि मध्य क्षेत्र आदिवासी क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा पिछले पांच वर्ष में 2 हजार 287 विकास कार्यों की स्वीकृति दी गई है। इन कार्यों के लिए लगभग 140 करोड़ रूपये मंजूर किए गए है। इनमें से 1 हजार 618 कार्य पूरे हो चुके हैं। 648 विकास कार्य अपूर्ण या प्रगतिरत हैं और 21 काम विभिन्न स्थानीय कारणों से अब तक शुरू नहीं हो पाए हैं। कमिश्नर डॉ. अलंग ने अपूर्ण कामों को तेजी से पूरा करने और अब तक शुरू नहीं हुए कामों को जल्द से जल्द शुरू कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। -
बिलासपुर/ भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु जिन आवेदकों ने अपना ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत किया है, उनका कम्प्यूटर बेस ऑनलाईन परीक्षा 17 मार्च 2024 को निर्धारित है। ऐसे पंजीकृत आवेदकों हेतु जिले में परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग का आयोजन 17 फरवरी से 15 मार्च 2024 तक स्थान-स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उ.मा. विद्यालय तिलक नगर में जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। 17 फरवरी से प्रतिदिन सवेरे 8 बजे से 11 बजे तक सामान्य अध्ययन, एप्टीट्यूट एवं रिजनिंग और अंग्रेजी इसी प्रकार शाम 6 से शाम 8 बजे तक गणित एवं भौतिक विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा वायु सेना की परीक्षा हेतु निःशुल्क तैयारी करवायी जायेगी।
शासन के निर्देशानुसार भारतीय वायु सेना में परीक्षा की तैयारी में सम्मिलित होने हेतु व्हाट्सअप ग्रुप तैयार किया गया है। इच्छुक आवेदक व्हाट्सअप में क्यू.आर. कोड स्कैन कर व्हाट्सअप ग्रुप में सम्मिलित हो सकते हैं। वायु सेना भर्ती में इच्छुक पंजीकृत आवेदक 17 फरवरी से सवेरे 8 बजे स्थान स्वामी-आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उ.मा. विद्यालय, तिलक नगर, बिलासपुर में निःशुल्क परीक्षा की तैयारी हेतु उपस्थित हो सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिये जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर का दूरभाष क्रमांक 07752-260130, 74006-40010, 96856-47824, 89629-89216 में संपर्क कर सकते हैं। -
-भाजपा ही एक ऐसा राजनीतिक दल जिसमे लोकतंत्र है:विष्णु देव साय
-पिछले 10 वर्षो का कार्यकाल बता रहा है मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनेगा - विष्णुदेव-लोकसभा की हम 11 की 11 सीटे जीतेंगे:विष्णु देव साय-भाजपा की नीति राष्ट्र सर्वोपरि की नीति है - किरण सिंह देवरायपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में गुरुवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव के गरिमामय में उपस्थिति में पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, विधान मिश्रा सहित कांग्रेस, जनता कांग्रेस, राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र के लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर आज सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए सभी साथियों का मैं स्वागत करता हूं। आपने अच्छा किया भाजपा में आ गए। भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, भाजपा में पार्टी में लोकतंत्र है। कार्यकर्ता अपनी योग्यता के अनुसार बड़े-बड़े पदों पर जाते है। बगिया का एक छोटा सा कार्यकर्ता विष्णुदेव साय आज मुख्यमंत्री के पद पर है तो यह इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। श्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे बड़े नेता है, सबसे अधिक लोकप्रिय है। मोदी जी के कारण भारत पूरे विश्व देश का डंका बज रहा है।मोदी जी ने नेतृत्व में देश में सबका विकास हो रहा है हर तरफ खुशहाली है। पिछले 5 वर्षो में छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के भ्रष्टाचार से बहुत दुखी रही। जनता ने प्रचंड मतो से भाजपा को सेवा का अवसर दिया है और आते ही हम लोगो ने 2 महीना के अंदर ही मोदी जी की गारंटी को पूरा करने का काम शुरू कर दिया है। पहली कैबिनेट में 18 लाख आवास, 2 साल बकाया बोनस, महतारी वंदन योजना, राम लला के दर्शन की योजना, पीएससी घोटाले कि सीबीआई जांच, 3100 रु में 21 क्विंटल धान की खरीदी ये सभी निर्णय केवल 2 महीने में ले लिए गए है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण सिंह देव ने कहा भाजपा में शामिल होने वाले सभी साथियों का बहुत स्वागत करता हूं। भाजपा की नीति राष्ट्र सर्वोपरि की नीति है। हमारे प्रधानमंत्री 24 घंटे में 20 घंटे कार्य कर देश को विकसित बनाने के मिशन के लगे है। पिछले 10 वर्षो में मोदी जी के प्रयासों से यह लगता है भारत फिर से विश्व गुरु बनेगा।पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा ने कहा मैं सबको विश्वास दिलाता हूं भाजपा की विचारधारा के अनुरूप काम करेंगे। पार्टी जो आदेश देगी वो कार्य करेंगे।पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा के नेतृत्व में बीजापुर जिले के छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के रामधर जुर्री, सुनील माडी, सतीश जुमडे, सुनीता तिवारी, सुशीला नक्कर, सुमित्रा तेलम, दिलीप सेंड्रा, मोहन कस्टम, प्रेम दुर्गम, रमेश गोटे, गणेश पोटाम, नरगो करसम, शंकर अत्तरा, प्रताभ कुंजाम, जीतू तेलम, मुनेंद्र सेंड्रा, सहित जनता कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता लीइस दौरान पूर्व विधायक विधान मिश्रा, प्रमोद शर्मा पूर्व विधायक बलौदा बाजार, अनूप केशव चंद्राकर राज्य संयोजक स्टेट कोऑर्डिनेटर, सुश्री दीप्ति खंडेकर राज्य संयोजक स्टेट कोऑर्डिनेटर, रमेश कोसले जिला अध्यक्ष सोशल मीडिया, टुम्मन सिन्हा जिला उपाध्यक्ष सोशल मीडिया, टेकराम साहू महासचिव सोशल मीडिया, हर्षद साहू सचिव सोशल मीडिया, ज्ञानदास सतनामी जिला अध्यक्ष, भोजराम पटेल महासचिव, रमेश गेन्दरे पूर्व सरपंच, आलोक पांडे प्रदेश अध्यक्ष, असंगठित कामगार एवं कर्मचारी प्रदेश सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी, सौरभ निर्वाणी राष्ट्रीय सचिव असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस, प्रमोद कुमार सिंह जिला अध्यक्ष जगदलपुर कांग्रेस, जितेश शर्मा जिला अध्यक्ष रायपुर असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस, श्रीमती परमजीत कौर जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष जगदलपुर, वंदना गोड़ जिला अध्यक्ष बलौदा बाजार, गायत्री कोषाध्यक्ष बलौदा बाजार, अमृता बाई जिला अध्यक्ष, कोरबा कविता जिला अध्यक्ष, कोरबा सरस्वती जिला अध्यक्ष बैकुंठपुर, सुमित्रा जिला कोषाध्यक्ष बैकुंठपुर, कचरा चंद्राकर जिला अध्यक्ष, महासमुंद, ईश्वरी साहू कोषाध्यक्ष महासमुंद, शांति यादव जिला अध्यक्ष जांजगीर चंपा, रामेश्वरी यादव जिला कोषाध्यक्ष जांजगीर चांपा, गोमती मानिकपुरी जिला अध्यक्ष गौरेला, मीना साहू जिला कोषाध्यक्ष गौरेला, मनीष सिंह, नंदराम लहरे, वेजती लहरे, जितेन्द्र शर्मा, राजीव अवस्थी, सुमन वर्मा, रेखा सिंह, राजनंदगांव जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी, अनूप केशव चंद्राकर, सुश्री दीप्ति खंडेकर, रमेश कोसले, धुम्मन सिंह, टेकराम साहू, हर्षद साहू, तोरण साहू, ज्ञानदास सतनामी, भोजराम पटेल, डोमेन्द्र कुमार साहू, महेश चंद्राकर, राजकुमार साहू, गणेश्वर चंद्राकर, आशीष निर्मलकर, अमर निर्मलकर, अशोक, मोरध्वज चंद्राकर, लोकनाथ साहू, आशीष साहू, मिथलेश साहू, बलराम साहू, हेमंत चौरे, शेखर कुमार, भानु प्रताप, हेमंत कुमार साहू, भूपेश कुमार, टिकेश्वर साहू, डोमेश्वर साहू, तिल्दा नेवर से रमेश, रमेश कुमार अग्रवाल, अशोक यादव, अजय तिवारी, सूरज नारायण शर्मा, मनीष शर्मा, पुनाराम वर्मा, संजय राठी, मोहन साहू, शिवकुमार हनुमंत, मनोज, आदर्श अग्रवाल, अश्वनी कुमार राय, मीनेश नायक, देवेंद्र यादव, अनिल वर्मा, पंकज विश्वकर्मा, राजकुमार रात्रे, रमेश साहू, आलोक पांडे, सौरभ निर्वाणी, डोमेश्वर साहू, प्रेम कुमार साहू, जितेश शर्मा, निशांत शर्मा, धनंजय, श्रीमती परमजीत कौर, श्रीमती मोना कौर, श्रीमती मलीना हलदार, श्रीमती अनीता पटेल, श्रीमती सुमन सिंह, श्रीमती सरोजिनी रेड्डी, श्रीमती ललिता कश्यप, श्रीमती मनीषा यादव, कुमारी कविता बघेल, सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस एवं जनता कांग्रेस के लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, महामंत्री संजय श्रीवास्तव, सांसद सुनील सोनी, विधायक अजय चंद्राकर, अनुज शर्मा, नरेश गुप्ता, शिवरतन शर्मा, महेश गागड़ा, योगी अग्रवाल रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्याम नारंग,अनिल अग्रवाल मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंत्री विधायक अजय चंद्राकर ने किया। - -राशन और पेंशन भी मिलता है समय पररायपुर, / श्रीमती फातिमा बेगम को मिला खुद का अपना संुदर आशियाना। खुद के सपने पूरे होते हैं तो मन को एक सुकुन मिलता है। आज बेटे बहु और भरे पूरे परिवार के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना से मिले पक्के मकान में अच्छे से रहते हैं। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम रामगढ़ की 62 वर्षीय वृद्धा फातिमा बेगम को छत्तीसगढ़ शासन ने पक्का मकान बनाकर दिया है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत उनके मकान में शौचालय की भी सुविधा उपलब्ध करा दी है। समाज कल्याण विभाग से हर माह 350 रूपए का पेंशन मिलता है। साथ ही उचित मूल्य दुकान के माध्यम से चावल भी समय पर मिल जाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रशासन ने मुझे मकान, पेंशन, राशन की सारी सुविधा उपलब्ध करा दी है। उन्हें जीविका उपार्जन में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आ रही है।श्रीमती फातिमा बेगम ने बताया कि पहले मैं और मेरे पति जीवनभर मजदूरी करके जीवन यापन करते थे। बेटा बहू भी मजदूरी करते है। बड़ी मुश्किल से मिट्टी के कच्चे मकान में रहते थे। पक्के मकान का सपना देखना छोड़ दिये थे। हमने कभी सोंचा भी नहीे था कि हमारा खुद का पक्का मकान बनेगा। आकाश में बादल छाते ही धड़कने तेज होने लगती थी। कच्चे मकान में जगह-जगह पानी टपकता था और पूरा फर्श गिला हो जाता था। कई बार तो सोने के लिए जगह ही नहीं बचती थी। पक्का मकान मिलने से छत से पानी टपकने की समस्या से निजात मिल गयी है। उन्होंने कहा कि बहुत-बहुत भला हो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी का जिन्होंने हमें पक्का मकान बनाकर दिया। अब अपने पक्के मकान में परिवार के सभी सदस्य चैन की नींद सोते हैं। उन्होंने कहा कि अब मेहनत का काम नहीं करती है। चुड़ियां बेचकर भी अच्छी आमदनी हो जाती है।
- रायपुर /प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन कल शुक्रवार 16 फरवरी को शाम 9.15 को रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। नई दिल्ली में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 17 फरवरी को सुबह 9 बजे छत्तीसगढ़ सदन से डॉ. अम्बेडकर भवन जनपथ में आयोजित एन्युवल ग्लोबल समिट आफ रूरल इकॉनामी फोरम में शामिल होंगे। इसके पश्चात नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान स्थित भारत मण्डपम् में पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन रविवार 18 फरवरी को पुनः भारत मण्डपम् पहुंचेंगे। कार्यक्रम के पश्चात शाम 6.55 बजे नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय विमानतल से रवाना होकर रात्रि 8.45 बजे रायपुर पहुंचेंगे।
- -वर्तमान में व्यापमं की पुरानी वेबसाइट पूर्व की भाँति संचालित रहेगी-पूर्व वेबसाइट में अत्यधिक हिट्स होने की वजह से अभ्यर्थियों को असुविधा से बचाने नई वेबसाइट भी की गई आरंभरायपुर, / छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल के नियंत्रक से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में संचालित वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in में अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन एप्लीकेशन फार्म भरते समय, प्रवेश पत्र डाउनलोड करते समय एवं परीक्षा परिणाम जारी उपरांत अत्यधिक संख्या में हिट्स होने से अभ्यर्थियों को असुविधा हो रही थी।अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यापमं द्वारा एक नई वेबसाइट https://vyapamaar.cgstate.gov.in बनाई गई है। इस वेबसाइट में सिर्फ मुख्य सूचनायें, नवीन पंजीयन, अभ्यर्थी लॉगिन एवं परीक्षा परिणामों को प्रदर्शित किया जायेगा। इसके साथ ही वर्तमान में संचालित व्यापमं की वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in पूर्व की भाँति चलती रहेगी।
- रायपुर, / राज्य सरकार द्वारा अब तक किसानों से 144.92 लाख मीट्रिक टन धान की समर्थन मूल्य पर रिकार्ड खरीदी की जा चुकी है। धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए निरंतर धान का उठाव जारी है। अब तक 118 लाख 93 हजार 551 मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी किया गया है, जिसके विरूद्ध मिलर्स द्वारा 105 लाख 76 हजार 891 मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है। मार्कफेड के महाप्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में समर्थन मूल्य पर अब तक 24 लाख 72 हजार 440 किसानों से 04 फरवरी 2024 तक 144 लाख 92 हजार 96 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। file photo
- -वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल रूस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, छत्तीसगढ़ के युवारायपुर /प्रदेश के 8 युवा एक से 7 मार्च तक रूस के सोची शहर में आयोजित होने वाले वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल में भारत से शामिल होने वाले दल का हिस्सा होंगे। इन युवाओं ने आज मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से विधानसभा परिसर स्थित उनके कार्यालय में बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला के नेतृत्व में मुलाकात कर यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इसे छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी उपलब्धि बताया और युवाओं को अपना आशीष और शुभकामनाएं दी। उन्होंने युवाओं से कहा कि आपको प्रदेश के साथ-साथ अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का गौरवपूर्ण अवसर मिल रहा है। आप सभी स्वामी विवेकानंद के देश से वहां जा रहे हैं। आप भारत के प्रतिनिधि हैं, हमारी महान सांस्कृतिक परंपरा की झलक वहां दिखाएं।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि आप सभी अपने भीतर अपने देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की महक लेकर जाएं, ताकि इस प्रदेश के बारे में रूस के लोग और अधिक जाने और उन्हें यहां आने की उत्सुकता हो। उन्होंने कहा कि भारत के धार्मिक, सांस्कृतिक और समृद्ध ऐतिहासिक विरासत के बारे में अपने विचार रूस सहित यूथ फेस्टिवल में शामिल हो रहे सभी देश के साथियों के साथ साझा करें।गौरतलब है कि एक मार्च से 07 मार्च 2024 तक रूस के सोची शहर में वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 193 देशों के लगभग 20 हजार युवा शामिल होंगे। भारत से युवाओं का दल यूथ फेस्टिवल में शामिल होने रूस जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ से भी 8 युवा चयनित हुए हैं। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ से डेलीगेट में शामिल सर्वश्री पेशीराम जायसवाल, नितेश साहू, सिद्धार्थ शुक्ला, उदयन शर्मा, रितेश कलवानी, अविरल ठाकुर, उदित सिंह एवं सुश्री खुशी सिंह मौजूद रहे।
- -आवास निर्माण के लिए 11.98 करोड़ रूपए की मंजूरी-छत्तीसगढ़ में पीएम जनमन योजना का हो रहा तेजी से क्रियान्वयनरायपुर / प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विशेष पिछड़ी जनजातियों को मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने शुरू की गई प्रधानमंत्री जनमन योजना का छत्तीसगढ़ में तेजी से क्रियान्वयन हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रदेश के कबीरधाम जिले में इस योजना में बैगा परिवारों के लिए 3554 आवासों की स्वीकृति दी गई है, इनमें 2996 पक्के आवास निर्माण के लिए प्रथम किस्त के रूप में 11 करोड़ 98 लाख रूपए जारी की गई है।कबीरधाम जिले के विकासखण्ड बोड़ला में 179 और पंडरिया के 77 गांवों में बैगा परिवारों की बाहुलता है। इन परिवारों के लिए बोड़ला विकासखण्ड में 2081 और पंडरिया विकासखण्ड में 1474 आवासों की स्वीकृति दी गई है। बैगा परिवारों को प्रथम चरण में 2996 आवासों आवास निर्माण के लिए पहली किस्त के रूप में 40-40 हजार रूपए की राशि जारी की गई है। इसके अलावा योजना में इन गांवों में बुनियादी सुविधाएं बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बैगा परिवारों को आवास निर्माण के लिए 2 लाख रूपए की राशि 4 किस्तों में दी जाएगी। पहली किस्त आवास शुरू करने के लिए 40 हजार रूपए, दूसरी किस्त कुर्सी स्तर पर होने पर 60 हजार रूपए, तीसरी किस्त आवास की ढलाई पर 80 हजार रूपए और आवास पूरा होने पर 20 हजार रूपए दी जाएगी। इसके अलावा महात्मागांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 95 दिनों का मजदूरी का भुगतान किया जाएगा।file photo
- -मोदी की गारंटी को पूरा करने का कार्य कर रही है हमारी सरकार: श्री अरूण साव-जल जीवन मिशन: घर-घर पहुंचाया जाएगा शुद्ध पेयजल- प्रदेश की जनता को सुगम सड़कें उपलब्ध कराने संकल्पबद्धसभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में अटल चौक निर्माण की घोषणारायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव के विभागों के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु 14,380 करोड़ 52 लाख 32 हजार रूपए की अनुदान मांगे सर्वसम्मति से पारित की गई। इसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के लिए 2,677 करोड़ 50 लाख 85 हजार रूपए, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग-नगरीय निकाय के लिए 44 करोड़ 04 लाख 60 हजार रूपए, लोक निर्माण कार्य-सड़कें और पुल के लिए 3,471 करोड़ 38 लाख 96 हजार रूपए, न्याय प्रशासन एवं निर्वाचन के लिए 925 करोड़ 61 लाख 57 हजार रूपए, लोक निर्माण कार्य-भवन के लिए 1,844 करोड़ 41 लाख 91 हजार रूपए, नगरीय प्रशासन एवं नगरीय विकास-नगरीय कल्याण के लिए 2,096 करोड़ 69 लाख 52 हजार रूपए, लोक निर्माण विभाग से संबंधित विदेशों से सहायता प्राप्त परियोजना के लिए 575 करोड़ 62 लाख 32 हजार रूपए और नगरीय निकायों को वित्तीय सहायता हेतु 2,745 करोड़ 23 लाख 94 हजार रूपए शामिल हैं। अनुदान मांगों की चर्चा में 23 सदस्यों ने भाग लिया और बजट प्रावधान की प्रशंसा की व सुझाव दिए। उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने अनुदान मांगों की चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ निर्माता, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के यादों को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में अटल चौक बनाने की घोषणा की। उन्होंने सदस्यों की मांग एवं सुझावों को भी गंभीरता लेने की बात कही।लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभागउप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने अपने विभागों की अनुदान मांगों की चर्चा पर जवाब देते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री की गारंटी का मतलब है कि ‘‘गारंटी पर भी गारंटी है‘‘ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में हमारी सरकार मोदी जी की इन गारंटियों को पूरा करने का काम कर रही है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में भी मोदी जी की गारंटियों को पूरा करने का प्रावधान रखा गया है।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने के अनुदान मांगों पर चर्चा करते हुए कहा कि ‘‘जल है तो कल है‘‘ जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए हमारी सरकार घर-घर 55 लीटर शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम कर रही है।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने अपने बजट भाषण में कहा कि राज्य सरकार द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत सिंगल विलेज एवं रेट्राफिटिंग की कुल 29 हजार 181 योजनाएं के लिए 22,442 हजार करोड़ 12 लाख 21 हजार रूपए की स्वीकृति की गई है। अब तक 38 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों से अधिक नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। योजना के माध्यम से 49 लाख 99 हजार ग्रामीण परिवारों को लाभान्वित किया जाना है। उन्होंने कहा कि प्रस्तुत बजट में ग्रामीण जल योजनाओं के लिए 6 करोड़ का प्रावधान किया गया है। वहीं नाबार्ड पोषित सौर आधारित ग्रामीण जल प्रदाय योजना के लिए 4 करोड़ 50 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है। इस वर्ष जल जीवन मिशन के अंतर्गत 29 लाख 7 हजार घरेलू नल कनेक्शन का प्रावधान किया गया है। इसके लिए राज्यांश के रूप में 4 हजार 500 करोड़ रूपए का बजट प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि समूह जल प्रदाय योजना के माध्यम से 15 समूह जल प्रदाय योजनाओं से 365 ग्रामों के ग्रामीण परिवार लाभान्वित हो रहे हैं, इसके लिए बजट में 15 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि नगरीय योजनाओं हेतु 36 करोड़ 39 लाख अनुदान एवं 26 करोड़ 50 लाख रूपए का ऋण का प्रावधान किया गया है। साथ ही मेकाहारा अस्पताल में आम जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए भी प्रावधान रखा गया है।नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग -उप मुख्यमंत्री श्री साव ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अनुदान मांगों के भाषण में कहा कि हमारी सरकार सभी नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 6,044 करोड़ 7 लाख रूपए का प्रावधान राज्य की नगरीय निकायों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए किया है। इस राशि में प्रमुख रूप से राज्य के नगरीय निकायों को चुंगी क्षतिपूर्ति खत्म करने के लिए उन्हें आर्थिक सहायता के रूप में 1215 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। श्री साव ने कहा कि नगरीय निकायों के बुनियादी सुविधाओं एवं अन्य अधोसंरचना विकास हेतु 700 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। शहरी आवासहीन, गरीब परिवार एवं अल्प आय वर्ग परिवारों को पक्का आवास प्रदान करने की दिशा में काम कर रही है। सबके लिए आवास मिशन अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 01 हजार 01 करोड़ 57 लाख रूपए का बजट प्रावधान किया गया है। अमृत मिशन-दो एवं पेयजल आवर्धन योजनाएं के लिए 795 करोड़ 67 लाख रूपए का प्रावधान रखा गया है। स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत रायपुर एवं बिलासपुर के विकास के लिए 404 करोड़ रूपए का प्रावधान रखा गया है। स्वच्छ भारत मिशन के लिए 411 करोड़ 12 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि रायपुर के नालंदा परिसर की तर्ज पर लाईब्रेरी सह रीडिंग निर्माण के लिए प्रदेश के 22 नगरीय निकायों में सर्वसुविधायुक्त सेंट्रल लाईब्रेरी का निर्माण किया जाएगा, इसके लिए 148 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। हमारी सरकार ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और ई-गर्वेनेंस योजना के लिए भी विशेष बजट प्रावधान रखा है।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि शहरी क्षेत्र में निवासरत नागरिकों को उनके चौखट पर ही स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना और मुख्यमंत्री दाई-दीदी क्लिनिक के तहत लाखों मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। इसके लिए 300 करोड़ का प्रावधान किया गया है।लोक निर्माण विभाग -उप मुख्यमंत्री श्री साव ने लोक निर्माण विभाग की अनुदान मांगों की चर्चा में कहा कि प्रदेश की सड़कों पर यातायात का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है ,जिसके कारण महत्वपूर्ण सड़कों की चौड़ाई बढ़ाना, विद्यमान मार्गों का सुदृढ़ीकरण करना एवं जीर्ण-शीर्ण व संकीर्ण पुलों की चौड़ाई बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। इसके लिए यातायात घनत्व को देखते हुए शहरों के बाहर रिंग रोड़ बनाने, शहर में यातायात सुगम करने हेतु फ्लाई ओवर, रेल्वे ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए विशेष रूप से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024-25 में लोक निर्माण विभाग का कुल बजट 8016 करोड़ 84 लाख 34 हजार रूपए प्रावधानित है। जिसमें नये कार्यों के लिए 1275 करोड़ 52 लाख 89 हजार रूपए का प्रावधान किया गया है। सड़कों की मरम्मत के लिए 396 करोड़ 98 लाख 96 हजार रूपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने चर्चा के जवाब में बताया कि हमारी सरकार मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में आवागमन सुविधा को सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर काम कर रही है। इसी कड़ी में सड़कों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए छत्तीसगढ़ में इंडियन रोड कांग्रेस का सम्मेलन कराने का निर्णय लिया है, इसके लिए 4 करोड़ रूपए का बजट प्रावधान रखा गया है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जनजाति उप योजना अंतर्गत नये कार्यों के लिए 64 करोड़ 19 लाख रूपए तथा अनुसूचित जाति क्षेत्र के विकास कार्य के लिए भी प्रावधान किया गया है।विधि और विधायी कार्य -उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव विधि और विधायी कार्य पर चर्चा मंे कहा कि राज्य में न्याय व्यवस्था को बनाए रखने के लिए के भी विशेष प्रयास किए जा रहे है। न्यायालयों की व्यवस्था, स्थापना एवं अन्य कार्य हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1228 करोड़ 54 लाख 5 हजार रूपए का बजट प्रावधान किया गया है। न्यायालयों की स्थापना के लिए सपोर्टिंग स्टाफ सहित कुल 360 पदों के सृजन हेतु 20 करोड़ 92 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है। सत्र न्यायालय बीजापुर की स्थापना के लिए 44 पदों के सृजन के लिए 01 करोड़ 45 लाख रूपए, उच्च न्यायालय बिलासपुर में 220 विभिन्न पदों के सृजन हेतु 15 करोड़ 21 लाख 63 हजार रूपए, ई-कोर्ट मिशन प्रोजेक्ट क्रियान्वयन के लिए 26 करोड़ 64 लाख रूपए, फास्ट ट्रेक कोर्ट मुंगेली में नवीन पदों के सृजन, शासकीय अभिभाषक/लोक अभियोजक कार्यालय में 50 पदों के सृजन, परिवार न्यायालय कटघोरा की स्थापना में 19 पदों के सृजन और विधि विधायी कार्य विभाग की स्थापना में 19 पदों के सृजन करने के लिए बजट में भी राशि का प्रावधान किया गया है। राज्य न्यायिक अकादमी के लिए 50 लाख रूपए, राज्य अधिवक्ता संस्थान (लॉयर्स अकादमी) के लिए 10 लाख रूपए, अधोसंरचना विकास हेतु 53 करोड़ 30 लाख, न्यायालयों में कम्प्यूटरीकरण के लिए 18 करोड़ 27 लाख रूपए, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के लिए 6 करोड़ रूपए तथा हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 01 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।
-
*मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा- ब्रह्मकुमारी बहनों के स्नेह से हम सब अभिभूत*
*हर साल विधानसभा के सदस्यों के लिए प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा किया जाता है ब्रह्म भोजन का आयोजन**शांति सरोवर में हुआ आयोजन, बहनों ने मुख्यमंत्री सहित सभी सदस्यों को माउंट आबू आने का किया आग्रह, मुख्यमंत्री ने दी सहमति*रायपुर// शांति सरोवर में आज मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ब्रह्मभोजन के लिए ब्रह्मकुमारी बहनों के अतिथि बने। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हर साल बड़े स्नेह से ब्रह्मकुमारी बहनें विधानसभा के सभी सदस्यों को ब्रह्म भोजन कराती हैं। यह बड़ी सुंदर परंपरा है। बहनों के स्नेह से हम अभिभूत हैं। राजधानी रायपुर के सड्डू स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, शांति सरोवर द्वारा आयोजित स्नेह मिलन एवं ब्रह्मा भोजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित कैबिनेट मंत्रीगण और सभी विधायकगणों ने पवित्र ब्रह्म भोजन का आनंद लिया।मुख्यमंत्री और सभी अतिथियों ने इंदौर क्षेत्र की पूर्व निदेशिका स्वर्गीय कमला दीदी के स्मारक पर माल्यार्पण कर उनका पुण्य स्मरण किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर कहा कि आपकी संस्था अनेक जनकल्याणकारी कार्यों को संचालित कर समाज में जनजागृति लाने का काम कर रही है। इसका असर समाज के सभी वर्गों पर पड़ा है। महिलाओं को आपने आर्थिक और सामाजिक तौर पर सशक्त बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में भी आपके द्वारा जो सामाजिक और आर्थिक उत्थान की दिशा में कार्य किया गया है। इससे यहां के लोगों को काफी लाभ मिला है।कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने मुख्यमंत्री सहित विधानसभा के सभी सदस्यों को ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू आने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस निमंत्रण को स्वीकार करते हुए वहां आने की सहमति दी।विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि शांति सरोवर आने से शांति की अनुभूति होती है। मन में स्वतः ही अच्छे विचार आते है। उन्होंने कहा कि विधानसभा आते जाते समय जैसे ही यहां से गुजरते हैं, मन पवित्र हो जाता है। डॉ सिंह ने शांति सरोवर आमंत्रित करने और पवित्र भोजन के लिए दीदियों का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, विधायक श्री किरण सिंहदेव, श्री धरमलाल कौशिक सहित विधायक गण, गणमान्य नागरिक शामिल हुए और ब्रह्म भोजन ग्रहण किया। - कोरिया / ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस पर जिला स्वास्थ्य समिति, कोरिया द्वारा 16 फरवरी से 22 मार्च तक शिशु संरक्षण अभियान चलाने जा रही है।जानकारी के मुताबिक शिशु संरक्षण जनजागरूता के तहत 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक छह माह के अंतराल पर, छह माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में दो बार 1-1 मिली. आयरन सिरप पिलाया जाएगा, वहीं नियमित टीकाकरण तथा छूटे बच्चों को टीका लगाया जाना चाहिए। पांच वर्ष तक के बच्चों का वजन कराने एवं गंभीर कुपोषित बच्चों का पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती कर उपचार कराया जाना चाहिए।जिले में 16 फरवरी से शुरू होने वाले शिशु संरक्षण माह के दौरान जिले के बच्चों को विटामिन ’ए’ और आयरन एवं फॉलिक एसिड देने का लक्ष्य रखा गया है। मैदानी स्तर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, मितानिनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सहायिकाओं द्वारा बच्चों को दवाई पिलवाकर अभियान को सफल बनाया जाएगा।मुख्य उद्देश्य शिशुओं की सुरक्षा और पोषणशिशु संरक्षण दिवस मनाने का मुख्य कारण शिशुओं के जीवन की रक्षा के लिए कदम उठाना है। नवजात जीवन की सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनकी उचित देखभाल करने के एकमात्र उद्देश्य से मनाया जाता है। शिशुओं की सुरक्षा और पोषण के बारे में जागरूकता के साथ हर बच्चे को मजबूत स्वास्थ्य और प्रतिरक्षा प्रदान करने का भी प्रयास करता है जिसके वे हकदार हैं।गर्भवती महिला और बच्चो को कुपोषण और एनीमिया से बचाने मददगारजिले में सुपोषण सुनिश्चित करने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए पौष्टिक आहार और गर्म भोजन देने का प्रावधान है। इस कार्यक्रम के अनुपूरक के रूप में शिशु संरक्षण माह का आयोजन किया जाता है जो कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं को कुपोषण एवं एनीमिया से बचाने में काफ़ी मददगार है।स्वास्थ्य विभाग ने सभी माता पिता से की अपीलस्वास्थ्य विभाग ने सभी माता-पिता से अपील की है कि वे अपने बच्चों को आयरन सिरप तथा विटामिन ’ए’ की खुराक अवश्य दिलाएं। बच्चों के विकास के लिए यह खुराक देना बहुत जरूरी है इसलिए बच्चों के कुपोषण होने का खतरा कम होता है और बच्चे की मानसिक स्थिति में भी सुधार होता है, इसलिए सभी माता-पिता 16 फरवरी से शुरू होने वाले शिशु संरक्षण माह में अपने बच्चों को इसका खुराक अवश्य दिलवाएं।
- राजनांदगांव। नया ढाबा रोड में अज्ञात बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक को चाकू दिखाकर मोबाइल और नकद राशि लूट ली। घटना बीती रात 12.30 बजे की आसपास की है। जमातपारा निवासी 35 वर्षीय ई-रिक्शा चालक किशन कुंजाम सवारियों को छोडक़र रात में अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान नया ढाबा होमगार्ड के पास तीन अज्ञात युवकों ने ई-रिक्शा को रोका और चाकू दिखाकर चालक की जेब में रखे करीब एक हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया और भाग खड़े हुए। सभी आरोपियों अपने चेहरे ढंके हुए थे। ई रिक्शा चालक ने इसकी जानकारी होमगार्ड के तैनात जवानों को दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
- रायपुर। राज्य शासन ने राज्य पुलिस सेवा के 10 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस संबंध में गृह (पुलिस) विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। आज जिनका तबादला किया गया है उनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी और नगर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल हैं।देखें पूरी तबादला सूची--


- रायपुर / छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वर्तमान में प्रचलित सभी 77 लाख राशनकार्डों के नवीनीकरण का कार्य दिनांक 25 फरवरी 2024 तक बढ़ाया गया है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने लोगों की सुविधा को देखते हुए छूटे हुए राशनकार्डधारी हितग्राहियों का प्राथमिकता से ऑनलाईन नवीनीकरण के आवेदन के लिए तारीख बढ़ाने के निर्देश खाद्य विभाग को दिए थे।खाद्य विभाग के संचालक श्री जितेन्द्र शुक्ला ने सभी जिलों के कलेक्टरों को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए हैं। राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग के द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोेक्ता संरक्षण विभाग का नया मोबाईल एप्प तैयार किया गया है, इसे प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। हितग्राही द्वारा खाद्य विभाग की वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in से इसे डाउनलोड किया जा सकता है। राशनकार्डधारी अपने मोबाईल में इस एप्प के जरिए नवीनीकरण के लिए इलेक्ट्रानिक आवेदन ऑनलाईन प्रस्तुत कर सकते हैं। ऐसे हितग्राही जिनके पास एन्ड्राईड मोबाईल नहीं है अथवा जहां पर मोबाईल कनेक्टिविटी नहीं है वहां उचित मूल्य दुकान स्तर पर ऑनलाईन प्रक्रिया के जरिए राशनकार्डों के नवीनीकरण हेतु इलेक्ट्रानिक आवेदन प्रस्तुत करने की सुविधा भी दी जा रही है। file photo
-
दुर्ग/ वर्तमान में स्तन कैंसर एक घातक बीमारी बन गई है। वैश्विक जलवायु, रहन-सहन, खान-पान परिस्थिति के कारण आज हर 22 में से 01 महिला को स्तन कैंसर होने की संभावना है। उक्त बीमारी की गंभीरता को देखते हुये जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में रेड क्रास सोसाईटी, जिला दुर्ग अंतर्गत स्तन कैंसर जांच कैंप का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग से मिली जानकारी के अनुसार शिविर 17 फरवरी 2024 को जिला चिकित्सालय, दुर्ग में सुबह 10 बजे से शुरू होगा। आमजन से अपील की गई है कि स्तन कैंसर संभावित अधिक से अधिक मरीजों का आयोजित कैम्प में जांच करवाएं।
-
दुर्ग/ मातृ-पितृ दिवस के अवसर पर बुधवार 14 फरवरी को कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने पुलगांव स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों से भेंट की। उन्होंने वृद्धजनों से आत्मीयता पूर्वक रूबरू चर्चा कर वृद्धाश्रम में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। वृद्धजनों ने आश्रम की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही अवगत कराया कि समय-समय पर उनके परिजन वृद्धाश्रम मिलने आते है। वृद्धजनों की मांग पर कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को वृद्धाश्रम में रेडक्रास के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित करने, बुर्जुगों के स्वास्थ्य मनोरंजन हेतु नियमित व्यायाम और टेलीविजन की व्यवस्था तथा आश्रम के रंग-रोगन एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि वर्तमान में वृद्धाश्रम में 25 वृद्धजन निवासरत है। जिसमें 13 पुरूष एवं 12 महिलाएं शामिल है।
-
दुर्ग /भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु की भर्ती हेतु 11 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था। आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए 17 मार्च 2024 को कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी। दुर्ग जिले के निवासी ऐसे आवेदक जिसने अग्निवीर वायु हेतु ऑनलाइन आवेदन किया है उन्हें लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों के माध्यम 15 फरवरी 2024 से ऑनलाइन कोचिंग प्रदान किया जायेगा। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उपसंचालक श्री आर. के. कुर्रे से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिले के 6 शिक्षकों को चिन्हांकित किया है। दुर्ग जिले के जो आवेदक इस ऑनलाइन कोचिंग में भाग लेना चाहते है वे जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग द्वारा बनाये गये व्हाट्सएप ग्रुप आईएएफ अग्निवीर दुर्ग कोचिंग में व्हाटसएप लिंक https://chat.whatsapp.com/Jf5y0Ub4zgp2zjoodTjOwc पर अथवा क्यूआर कोड के माध्यम से 15 फरवरी 2024 तक जुड़ सकते है। तथा उक्त व्हाट्सएप पर जुड़ने के पश्चात आवेदक को अग्निवीर वायु हेतु ऑनलाइन आवेदन सब्मिशन पश्चात प्राप्त पावती की छायाप्रति प्रेषित किया जाना आवश्यक है। आवेदक जिला रोजगार कार्यालय में भी उपस्थित हो कर आवेदन एवं उक्त पावती जमा कर सकते है। उक्त जानकारी व्हाट्सएप नं. 9131235525 पर भी प्रेषित कर सकते है।
-
दुर्ग /मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग श्री अश्वनी देवांगन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत कोलिहापुरी में 5.60 लाख रूपये की लागत से निर्मित मल-जल प्रबंधन इकाई का निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात् प्रथम टेस्टिंग कार्य किया गया। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) से अनुदान प्राप्त मलजल प्रबंधन इकाई की क्षमता 4000 हजार लीटर प्रति सप्ताह की क्षमता से निर्माण किया गया है। आयुक्त, नगर निगम दुर्ग के सहयोग से फिकल स्लज की टेस्टिंग के लिये 4000 हजार लीटर क्षमता वाले सक्शन मशीन युक्त वाहन की सहायता से डी स्लजिंग किया गया। इस इकाई में डी-स्लजिंग किये जा रहे मलजल के सुरक्षित निपटान की व्यवस्था की गई है, जिसमें मलजल के उपचारित होने के पश्चात् लिचपीट में भूजल रिचार्ज तकनीक का निर्माण किया गया है। ग्राम पंचायत कोलिहापुरी के समीप आने वाले 16 कि.मी. के क्षेत्र में समस्त ग्राम पंचायतों से सेप्टिक टैंक खाली करने के पश्चात् फिकल स्लज को इस प्लांट में उपचारित किया जावेगा। ग्रामीण क्षेत्र में सक्शन मशीन युक्त वाहन की उपलब्धता न होने के कारण नगर निगम दुर्ग के साथ समन्वय कर ग्रामीण क्षेत्रों में मांग अनुसार वाहन उपलब्ध कराने पर सहमति की गई है। टेस्टिंग पश्चात् ग्रामीण क्षेत्रों में सेप्टिक टेंक खाली कराने के पश्चात् कोलिहापुरी में डी-स्लजिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों से मांग आने पर सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। आस-पास के क्षेत्र में यदि निजी सक्शन मशीन वाहन मालिकों को भी इस प्लांट में डी-स्लजिंग की सुविधा ग्राम पंचायत कोलिहापुरी के माध्यम से दी जायेगी। डी-स्लजिंग के पूर्व ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव से सम्पर्क कर इस प्लांट का उपयोग किया जावेगा। प्रथम टेस्टिंग में सरपंच श्री ज्वाला प्रसाद देशमुख, सचिव ग्राम पंचायत श्री निमेश भोईर, विकासखंड समन्वयक श्री रविशंकर सिंह खुसरो, तकनीकी सहायक श्री अंशुल हल्दकार उपस्थित रहे।












.jpg)


.jpg)



.jpg)
.jpg)
.jpg)





