- Home
- छत्तीसगढ़
- सांसद विजय बघेल ने ध्वजारोहण कर परेड की ली सलामीबालोद. जिला मुख्यालय बालोद में आज राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह हर्ष उल्लास तथा भव्य एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री विजय बघेल ने प्रातः 09 बजे स्व.सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन भी किया। इस दौरान मुख्य अतिथि श्री विजय बघेल ने शांति के प्रतीक श्वेत कपोत और हर्षोल्लास के प्रतीक रंगबिरंगे गुब्बारे भी आसमान में छोड़े। इस अवसर पर संजारी-बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मिथलेश निरोटी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा, पूर्व विधायक श्री प्रीतम साहू एवं श्री राजेन्द्र राय, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश यादव एवं यज्ञदत्त शर्मा, श्री केसी पवार सहित कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार यादव, सेनानी 14वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल श्री डी.आर.आचला, वनमंडल अधिकारी श्री आयुष जैन, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक, श्री शशांक पाण्डेय तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील नायक के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।समारोह में स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा परेड में शामिल सशस्त्र बल, पुलिस बल के जवानों तथा स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट एवं हर्षफायर, राष्ट्रपति की जय का उद्घोष किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री बघेल ने जिले के शहीद जवानों के परिजनों को शाॅल और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने जिला स्तर पर कर्तव्यों का श्रेष्ठ निर्वहन करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड और झांकी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को भी सम्मानित किया गया। इसके अंतर्गत परेड सीनियर मंे जिला पुलिस बल महिला को प्रथम स्थान, जिला पुलिस बल पुरूष को द्वितीय स्थान एवं 21वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल करकाभाट को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी तरह परेड जुनियर के अंतर्गत एनसीसी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल बालोद को प्रथम स्थान, एनसीसी ब्लेज एकेडमी को द्वितीय स्थान एवं रेडक्रास आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालोद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी तरह शासन की योजनाओं को प्रदर्शित करने हेतु निकाली गई झाँकी के अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास को प्रथम स्थान, वन विभाग को द्वितीय स्थान एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृखंला में ब्लेज एकेडमी बालोद को प्रथम स्थान, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल को द्वितीय स्थान एवं संस्कार शाला बालोद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
- दुर्ग/ गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने विधानसभा निर्वाचन 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमें अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री अरविंद कुमार एक्का को रिटर्निंग ऑफिसर-64 दुर्ग शहर, तत्कालीन अपर कलेक्टर श्री __ रोहित व्यास को रिटर्निंग ऑफिसर- 65 भिलाई नगर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन को नोडल अधिकारी स्वीप,मतगणना सामग्री वितरण, नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री लोकेश चन्द्राकर को नोडल अधिकारी मतगणना सामग्री वितरण, नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा के आयुक्त श्री अजय त्रिपाठी को नोडल अधिकारी वीडियोग्राफी, सीसीटीव्ही, आर. टी. ओ. श्री शैलाभ साहू को नोडल अधिकारी वाहन व्यवस्था एवं जी.पी.एस टेªकिंग, डॉ. दिवाकर सिंह राठौर को नोडल निर्वाचन व्यय लेखा, अपर कलेक्टर श्री बजरंग दुबे को उप जिला निर्वाचन अधिकारी , अपर कलेक्टर श्री गोकुल रावटे को नोडल अधिकारी डाक मतपत्र, नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त श्री आशीष देवांगन को नोडल अधिकारी अनुमति, जायजनिंग अधिकारी प्रेक्षक, अनुविभागीय अधिकारी (रा) श्री मुकेश रावटे को रिटर्निंग ऑफिसर-63 दुर्ग ग्रामीण, तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी (रा) पाटन श्री विपुल कुमार गुप्ता को रिटर्निंग ऑफिसर-62 पाटन, संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश सिंह मिरी को निटर्निंग ऑफिसर-66 वैशाली नगर, अनुविभागीय अधिकारी (रा) धमधा श्री विनय कुमार सोनी को रिटर्निंग ऑफिसर-67 अहिवारा, संयुक्त कलेक्टर श्री प्रवीण कुमार वर्मा को नोडल रूटचार्ट/चिन्हित प्रति मतदाता सूची सहायक रिटर्निंग ऑफिसर दुर्ग/ प्रभारी डीइएमपी, संयुक्त कलेकटर श्री दीपक निकुंज को नोडल वेबकास्टिंग, निर्वाचन शिकायत प्रभारी, डिप्टी कलेक्टर श्री जागेश्वर कौशल को प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर भिलाई, डिप्टी कलेक्टर श्री महेश सिंह राजपूत को नोडल अधिकारी मतदान सामग्री वितरण, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर दुर्ग ग्रामीण, डिप्टी कलेक्टर श्री लवकेश ध्रुव को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर वैशाली नगर, इवीएम, एफएलसी, कमिशिनिंग में उत्कृष्ट कार्य, सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र शासकीय वि.या.ता. स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग डॉ. लक्ष्मीकांत भारती को निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य, प्रोग्रामर छाया साहू को निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य, लेखा लिपिक श्रीमती शिला तिर्की को निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।इसी प्रकार जिला कार्यालय दुर्ग सहायक ग्रेड-3 सहायक नाजिर श्री महावीर साहू, सहायक ग्रेड-3 वारि.लि.-2/परीक्षा लिपिक श्री एस. अभिषेक, भृत्य कलेक्टर कक्ष श्री संतोष गिरी गोस्वामी, एडीएम रीडर श्री दीपक कुमार, सहायक ग्रेड-2 श्रीमती विजयलक्ष्मी, वाहन चालक आबकारी संलग्न जिला कार्यालय दुर्ग श्री छबिलाल सिन्हा, वनमण्डल दुर्ग वनपाल श्री राजेश कुमार, वनरक्षक श्री देवेश कुमार दुबे, श्री वेद प्रकाश यादव,श्री गोविन्द देशमुख, जिला पंचायत दुर्ग सहायक ग्रेड-2 श्री एन. के. देशमुख, सहायक ग्रेड-3 श्रीमती चंद्ररेखा साहू, श्रीमती एकता तिवारी, श्रीमती कल्पना देव, जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग से सुपपरवाईजर श्री संतोष त्रिपाठी, ऑपरेटर श्री मुकेश ठाकुर, सहायक लेखा अधिकारी श्री भुनेश्वर दिवार, सहायक ग्रेड-3 श्री कृष्णा कुमार देवांगन, भृत्य श्री त्रिलोक लहरे, स्वास्थ्य विभाग दुर्ग से जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. अनिल शुक्ला, स़़्त्रीरोग विशषज्ञ डॉ. बी. आर. साहू, नेत्र सहायक अधिकारी श्री अजय नायक, जिला आरएमएनसीएचए कंसल्टेंट डॉ. रश्मि भोंसले को सम्मानित किया गया।इसी क्रम में शिक्षा विभाग दुर्ग से व्याख्याता श्रीमती ऋतु पाण्डेय, व्यायाम निर्देशक श्री अशोक रिगरी, कक्षा 12वीं श्री भूपेश देवांगन, श्री कैलाश साहू, जिला कोषालय से सहायक ग्रेड-2 श्री सावन कामडे़, जनपद पंचायत दुर्ग से तकनीकी सहायक सुश्री श्वेता सिंह, ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत अंजोरा ढाबा श्री दुर्गा प्रसाद निर्मलकर, नगर सेना दुर्ग से एसडीआरएफ महेश गंधर्व सै.क्र. 182, हबीबउल्ला खान सै.क्र. 213 , चन्द्रप्रताप सै.क्र. 136, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं कुंजेश देशमुख, फायरमेन अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवांए श्री नागेश्वर मारकण्डे, धमेन्द्र बंजारे, लोक निर्माण विभाग दुर्ग से अनुविभागीय अधिकारी श्री सी. एस. ओग्रे, उप अभियंता श्री सुनील कुमार मेश्राम, कृषि विभाग दुर्ग से सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्रीमती सत्यवती, भृत्य श्रीमती सोनी चौहान, तांदुला जलसंसाधन संभाग दुर्ग से उप अभियंता श्री गौरव सिंह, श्रम विभाग दुर्ग से लेखापाल श्री रवि देवांगन, आदिवासी विकास विभाग दुर्ग से सहायक ग्रेड-2 श्रीमती हस्तरेखा ठाकुर, सहायक ग्रेड-3 श्रीमती संध्या कोल्हे, महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्ग से पर्यवेक्षक श्रीमती इन्दू मिश्रा, आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती शीला रानी राकेश, छ.ग. स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड से लाइन सहायक श्रेणी एक श्री रामचरण वर्मा, पशु चिकित्सा सेवायंे से स्टोर कीपर श्री दीपक कुमार देवांगन, परिचारक श्री सनत कुमार रावत, उद्यानिकी विभाग दुर्ग से वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्री के. एल. साहू, छ.ग. राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लि. रूआबांधा कार्यालय सहायक श्री टामेश्वर कुमार साहू, युवादय दुर्ग दूत एवं किशोर किशोरी सशक्तिकरण एवं बाल सुरक्षा कार्यक्रम से ममता देवांगन, प्रकाश कुमार देशमुख, छत्रपाल साहू, झरना साहू, पूजा सावजी, नगर पंचातय पाटन से सी.एल.टी.सी. (पी.एम.ए.वाय.) श्री शैलेश मिश्रा, पी.आई.यू. श्री योगेश भोई, ग्राम पंचायत पतोरा से सरपंच श्रीमती अंजीता गोपेश साहू को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया।पुलिस विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री मणीशंकर चन्द्रा (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री चन्द्र प्रकाश तिवारी (रा.पु.से.), प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक दुर्ग सुश्री आकांक्षा पाण्डेय (रा.पु.से.), निरीक्षक थाना प्रभारी मोहन नगर श्री विजय कुमार यादव, निरीक्षक (एम) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय दुर्ग श्री बृजमोहन सिंह राजपूत, निरीक्षक थाना प्रभारी धमधा श्री अम्बर सिंह भारद्वाज, निरीक्षक थाना प्रभारी सुपेला श्री दुर्गेश शर्मा, निरीक्षक थाना प्रभारी उतई श्री कपिल देव पाण्डेय, निरीक्षक थाना प्रभारी महिला थाना दुर्ग श्रीमती वंदिता पाणिकर, उप निरीक्षक (एम) अधीक्षक कार्यालय दुर्ग श्री महेन्द्र कुमार निर्मलकर, उप निरीक्षक चौकी प्रभारी जेवरा सिरसा श्री चेतन चन्द्राकर, उप निरीक्षक थाना अमलेश्वर श्री गणेश राम साहू, सहायक उप निरीक्षक रक्षित केन्द्र दुर्ग श्री पुरूषोत्तम यादव, सहायक उप निरीक्षक थाना अण्डा श्री राघवेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक क्रमांक 565 रक्षित केन्द्र दुर्ग श्री सिद्धार्थ तिवारी, प्रधान आरक्षक क्रमांक 1567 रक्षित केन्द्र दुर्ग श्री देवांनद साहू, प्रधान आरक्षक क्रमांक 1385 नं.पु.अ.कार्यालय दुर्ग श्री जावेद खान, आरक्षक क्रमांक 1589 रक्षित केन्द्र दुर्ग श्री जिम्मी चन्द्राकर, आरक्षक क्रमांक 1802 रक्षित केन्द्र दुर्ग श्री दीपेश कुमार वर्मा, आरक्षक क्रमांक 966 रक्षित केन्द्र दुर्ग श्री प्रशांत तिवारी, आरक्षक क्रमांक 1738 रक्षित केन्द्र दुर्ग श्री तोरण वर्मा, आरक्षक क्रमांक 518 रक्षित केन्द्र दुर्ग श्री थान सिंह देशमुख, प्रधान आरक्षक डीसीबी पुलिस कार्यालय दुर्ग श्री मुकेश चन्द्राकर, आरक्षक क्रमांक 952 (डायल-112) थाना सुपेला श्री रमेश प्रसाद जायसवाल, आरक्षक क्रमांक 1785 न.पु.अ. कार्यालय दुर्ग श्री गौर सिंह, आरक्षक क्रमांक 511 थाना मोहन नगर श्री कांति शर्मा, आरक्षक क्रमांक 1118 जिविषा भिलाई श्री राजीव रंजन सिंह, आरक्षक क्रमांक 797 कंट्रोल रूम भिलाई श्री गजेन्द्र साहू, आरक्षक क्रमांक 520 थाना छावनी श्री नीलकंठ यदु, आरक्षक क्रमांक 153 थाना छावनी श्री पंकज राय, आरक्षक क्रमांक 455 थाना खुर्सीपार श्री संदीप कुर्रे, आरक्षक क्रमांक 1153 थाना खुर्सीपार श्री विक्रम साहू, आरक्षक क्रमांक 721 यातायात श्री राजेश वर्मा, आरक्षक क्रमांक 789 एसीसीयू श्री विक्रांत यदु, आरक्षक क्रमांक 51 एसीसीयू श्री जावेद खान, आरक्षक क्रमांक 875 थाना उतई श्री शीतल चन्द्राकर, आरक्षक क्रमांक 561 थाना पाटन श्री होमन साहू, आरक्षक क्रमांक 1691 थाना अमलेश्वर श्री लक्ष्मीकांत वर्मा, आरक्षक क्रमांक 571 पुलिस अस्पताल दुर्ग श्री अनिल सोनी, आरक्षक (चालक) क्रमांक 595 रक्षित केन्द्र दुर्ग श्री सहाबुद्दीन, आरक्षक क्रमांक 929, 9वीं वाहिनी छसबल सी समवाय अम्बिकापुर केम्प-र.के. दुर्ग श्री गिरधर दास मानिकपुरी, रक्षित निरीक्षक दुर्ग श्री नीलकंठ वर्मा, निरीक्षक थाना प्रभारी वैशाली नगर श्रीमती ममता अली शर्मा, सहायक उप निरीक्षक एसीसीयू श्री समित मिश्रा को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया।नगर पालिक निगम दुर्ग से स्वच्छता ब्रांड अम्बेसेडर डॉ. विश्वनाथ पाणिग्राही, विधानसभा निर्वाचन 2023 में एम.सी.एम.सी. में जनसंपर्क विभाग से सैंट थॉमस कालेज भिलाई के श्री कनिष्क मिश्रा, सुश्री किरणमई जाधव, श्री आदित्य एस कुमार , सुश्री अर्शदीप एन्थोनी, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी से सुश्री दर्शिका जैन, सुश्री सौम्या मिश्रा, सुश्री निधि राज, सुश्री भारती साहू, सुश्री अंजली फूले (कम्प्यूटर ऑपरेटर, जिला जनसंपर्क कार्यालय) को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
-
रायपुर /छत्तीसगढ़ के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने बेमेतरा जिला मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मंत्री श्री बघेल ने परेड निरीक्षण कर सलामी ली और मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। गणतंत्र दिवस समारोह बेमेतरा के बेसिक मैदान में आयोजित किया गया था। मंत्री श्री बघेल ने तीन रंग के गुब्बारे शांति स्वरूप आकाश में छोड़े। इस अवसर पर विधायक बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू, कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता एवं गणमान्य नागरिक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने शहीदों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात विभिन्न स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा विभिन्न विभागों के शासकीय योजनाओं एवं गतिविधियों की झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया। जिला और पुलिस प्रशासन के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी और जवानों तथा एन.सी.सी., एन.एस.एस., स्काउट गाइड के प्लाटून एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले स्कूल विद्यार्थी टीम को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। - -शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्य समारोह में फहराया राष्ट्रीय ध्वज-शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित-स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी गई प्रस्तुतिरायपुर / महासमुंद जिले में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मिनी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने इस अवसर पर पुलिस जवानो और स्कूली बच्चों द्वारा आयोजित परेड की सलामी ली। श्री अग्रवाल ने इस मौके पर मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया।मुख्य समारोह मंें स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्य समारोह में खुली जीप में भ्रमण कर जनता का अभिवादन स्वीकार्य किया। परेड कमांडों परिचय के बाद हर्ष के प्रतीक तीन रंग के गुब्बारें आकाश में छोड़े। इस मौके पर आम-नागरिकों और स्कूली बच्चों को उन्होंने गणतंत्र दिवस बधाई और शुभकामनाएं दी। समारोह में श्री अग्रवाल ने शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला कलेक्टर श्री प्रभात मलिक और पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा भी उपस्थित थे।मिनी स्टेडियम में आयोजित किये गए इस समारोह में महासमुंद जिले के रंग-बिरंगी परिधानों से सजे लगभग 1000 स्कूली बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर शासकीय योजनाओं एवं गतिविधियों पर तैयार की गई झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया। समारोह में जिला और पुलिस प्रशासन के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी और जवानों तथा एन.सी.सी., एन.एस.एस., स्काउट गाइड के प्लाटून एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले स्कूल विद्यार्थी टीम को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान सेजेस अंग्रेजी माध्यम महासमुंद, द्वितीय स्थान शासकीय आशी बाई गोलछा कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला महासमुंद और तृतीय स्थान सरस्वती शिशु मंदिर महासमुंद ने प्राप्त किया। इसी प्रकार विभागीय झांकी प्रदर्शन में प्रथम स्थान शिक्षा विभाग, द्वितीय स्थान स्वास्थ्य विभाग एवं तृतीय स्थान उद्यानिकी-क्रेडा विभाग ने प्राप्त किया।इस अवसर पर महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग, पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर, पूर्व विधायक विमल चोपड़ा, पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती रूप कुमारी चौधरी, अनेक जनप्रतिनिधि पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारी, गणमान्य-नागरिक और बड़ी संख्या में आम-नागरिक एवं स्कूली बच्चें उपस्थित थे।
- रायपुर / छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बलौदाबाजार स्थित श्री वाटिका वृद्धाश्रम पहुंचे। उन्होंने बुजुर्गों से मिलकर उनसे बातचीत की व कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने वृद्धाश्रम में निवासरत 13 बुजुर्गों को कम्बल व फल देकर सम्मानित किया।मंत्री श्री वर्मा ने वृद्धाश्रम के डायनिंग हाल, किचन एवं शयन कक्ष का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने आश्रम की केयर टेकर से बुजुर्गों के लिए उपलब्ध भोजन, मेडिकल सुविधा , पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने बुजुर्गों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराने तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।ज्ञात हो कि तुलसी लोक विकास संस्थान छतीसगढ़ द्वारा संचालित श्री वाटिका वृद्धाश्रम समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदान प्राप्त है। यहाँ वर्तमान में 10 महिला एवं 3 पुरुष बुजुर्ग निवासरत है। यहां बुजुर्गों को समय पर नाश्ता एवं भोजन दिया जाता है। शुद्ध पेयजल के लिए एक आरओ सिस्टम भी है।इस दौरान कलेक्टर श्री चंदन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन, एसडीएम सुश्री रोमा श्रीवास्तव, समाज सेवी श्री विजय केशरवानी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
- -तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कर्तव्य पथ पर निकली छत्तीसगढ़ की झांकी-गणतंत्र दिवस के परेड में आकर्षण का केंद्र बनी छत्तीसगढ़ की झांकी-* फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी उत्सुकता से निहारा, तालियां बजाई*-राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री सहित केंद्रीय मंत्रियों ने भी किया उत्साहवर्धन*नई दिल्ली // आज 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच बस्तर की आदिम जनसंसद विषय पर केंद्रित छत्तीसगढ़ की झांकी ने लोगों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उत्सुकता के साथ झांकी का अवलोकन किया। देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया। झांकी में जगदलपुर के मुरिया दरबार और बड़े डोंगर के लिमऊ राजा को मुख्य रूप से प्रदर्शित किया गया था।कर्तव्य पथ पर राज्यों की झांकियों की परेड में छत्तीसगढ़ की झांकी छठवें क्रम पर थी। उद्घोषणा में जनजातीय समाज मे आदिम काल से उपस्थित लोकतांत्रिक चेतना और विषय वस्तु की प्राचीनता के बारे में जब बताया गया तो दर्शकों का कौतुहल बढ़ गया। उन्होंने तालियां बजाकर सराहना की। झांकी के समक्ष छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों ने मांदर की थाप और बांसुरी की धुन पर परब नृत्य का प्रदर्शन किया।छत्तीसगढ़ की झांकी भारत सरकार की थीम 'भारत लोकतंत्र की जननी' पर आधारित है। 'बस्तर की आदिम जनसंसद मुरिया दरबार' विषय पर बनी झांकी में जनजातीय समाज के सांस्कृतिक सौंदर्य और कलाधर्मिता को भी दर्शाया गया था।मुरिया दरबार विश्व-प्रसिद्ध बस्तर दशहरे की एक परंपरा है, जो 600 सालों से निरंतर जारी है। कोंडागांव जिले के बड़े-डोंगर के लिमऊ-राजा नामक स्थान पर भी आदिम लोकतांत्रिक चेतना के प्रमाण मिलते हैं। इस स्थान से जुड़ी लोककथा के अनुसार आदिम-काल में जब कोई राजा नहीं था, तब आदिम-समाज एक नीबू को राजा का प्रतीक मानकर आपस में ही निर्णय ले लिया करता था।
- दुर्ग / गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कलेक्टोरेट में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
- दुर्ग /गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय में उप संचालक श्री एम.एस. सोरी ने ध्वजारोहण किया। अधिकारी/कर्मचारियों ने राष्ट्रगान कर तिरंगा झण्डे को सलामी दी। इस अवसर पर कार्यालय के सहायक सूचना अधिकारी सुश्री भारती साहू, , सहायक ग्रेड-2 श्रीमती कनक कोमरा एवं श्री दिनेश साहू, श्रीमती हेमलता साहू, श्री भोलाराम यादव उपस्थित थे।
-
-बिजली कर्मियों को महंगाई भत्ता, दीपावली बोनस देने की घोषणा
रायपुर/ छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कम्पनी मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में पावर कंपनी के चेयरमेन श्री पी.दयानंद (आई.ए.एस.) ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर उपस्थितजनों को बधाई एवं शुभकामनायें दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य शासन ने नई ऊर्जा के साथ प्रदेश के सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया है, उन्हें पूरा करने में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी की अहम् भूमिका है। सस्ती और सुलभ बिजली के जरिए हम आम आदमी के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिये कार्य कर रहे हैं। चेयनमेन ने इस अवसर पर पाॅवर कंपनी के कर्मियों व पेंशनरों को महंगाई भत्तें की सौगात दी। सभी अधिकारी-कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2023 से 42 प्रतिशत से बढ़ाकर 46 प्रतिशत किया गया है। साथ ही उन्होंने एक्सग्रेसिया/बोनस 11 हजार रूपये तथा वाहन भत्तें में वृद्धि की भी घोषणा की।पाॅवर कंपनी के डंगनिया स्थित मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में श्री पी.दयानंद ने कहा कि प्रदेश के 62 लाख 64 हजार उपभोक्ताओं को निरतंर गुणवत्तापूर्ण बिजली प्रदान करना हमारे लिये गर्व का विषय है। छत्तीसगढ़ आर्थिक रूप से तेजी से उभरता हुआ प्रदेश है, हम कोयला आधारित संयंत्रों के अलावा नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भी कदम बढ़ा रहे हैं। इसके लिए जनरेशन कंपनी ने प्रदेश के 5 स्थानों को पंप स्टोरेज तकनीक से विद्युत उत्पादन के लिए चिन्हित किया है। कोरबा पश्चिम में लगभग 13,000 करोड़ की प्रस्तावित 1,320 मेगावॉट के सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर परियोजना की स्थापना की दिशा में हम तेजी से अग्रसर हैं। समारोह में प्रबंध निदेशक ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री मनोज खरे एवं जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री एस.के.कटियार, ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यपालक निदेशक(मानव संसाधन) श्री अशोक कुमार वर्मा, मुख्य सुरक्षा अधिकारी विंग कमाण्डर श्री ए. श्रीनिवास राव विशेष रूप से उपस्थित थे। चेयरमेन ने विधिवत् परेड की निरीक्षण किया एवं सलामी दी। समारोह में सतर्कता एवं सुरक्षा विभाग के सिपाहियों ने पारंपरिक ड्रेस में मार्चपास्ट की प्रस्तुति दी। पाॅवर कंपनी के बैंड दल ने ‘सारे जहां से अच्छा‘ धुन बजाकर दर्शकों का मन मोह लिया।चेयरमेन ने कहा कि केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण की दिसम्बर 2023 की औसत लोड फेक्टर रिपोर्ट के अनुसार देशभर के 33 स्टेट पॉवर सेक्टर द्वारा संचालित विद्युत संयंत्रों का औसत प्लांट लोड फैक्टर 68.06 प्रतिशत रहा, जबकि इसी दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी का पीएलएफ 83.08 प्रतिशत दर्ज किया गया। इस प्रकार जनरेशन कंपनी के संयंत्रों को देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है जो राष्ट्रीय औसत से काफी अधिक है।माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की परिकल्पना के अनुरूप हमारा देश-प्रदेश ऊर्जा के क्षेत्र में विकास के नये प्रतिमान गढ़ रहा है। देश में वन नेशन-वन ग्रिड संचालित है। ऐसे में ग्रिड से समन्वय स्थापित करते हुए विद्युत आपूर्ति का कार्य छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी बेहतर तरीके से कर रही है। ट्रांसमिशन कंपनी को निरंतर गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति के लिए पारेषण प्रणाली का सुदृढ़ीकरण समय-समय पर करना आवश्यक है। अतः इस वर्ष राज्य में स्थापित अति उच्चदाब ट्रांसफार्मरों में 8 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। प्रदेश में 14000 सर्किट किलोमीटर अति उच्चदाब लाईनों एवं 336 पॉवर ट्रांसफार्मरों के नेटवर्क से निरंतर विद्युत आपूर्ति करना सबसे बड़ी चुनौती है। इस वर्ष ट्रांसमिशन कंपनी ने नेटवर्क की उपलब्धता 99.79 प्रतिशत बनाये रखने में सफलता हासिल की है, जो विद्युत नियामक आयोग के द्वारा निर्धारित लक्ष्य 99 प्रतिशत से अधिक है।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी अपने विशाल नेटवर्क के जरिए जिसमें 1374 विद्युत उपकेंद्र के साथ 4 लाख किलोमीटर वितरण लाईनें स्थापित है, लगभग 63 लाख उपभोक्ताओं को 24X7 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति कर रही है। इस विशाल नेटवर्क को निरंतर जीवंत बनाए रखने का कार्य डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के शहर से लेकर दूरस्थ गांव में फैला मैदानी अमला पूरी मुस्तैदी से कर रहा है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले किसानों के 7 लाख पम्प कनेक्शनों को तथा स्टील, सीमेंट और चावल उद्योगों को किफायती और निरंतर बिजली प्रदान की जा रही है, जिससे छत्तीसगढ़ राज्य के आर्थिक विकास की गतिविधियों में तेजी आ रही है।श्री पी.दयानंद ने कहा कि भविष्य में हमें और बेहतर तरीके से कार्य करना होगा। भारत सरकार के सहयोग से प्रदेशभर में स्मार्ट मीटर लगाने की दिशा में कार्य आरंभ किया जाना है, इसके लिए रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) लागू की गई है, जिसमें स्मार्ट मीटर पर 4,089 करोड़ रूपए तथा लाइनलॉस में कमी लाने के लिए 3,544 करोड़ रूपए की योजनाएं शामिल हैं।उन्होंने उपभोक्ताओं को त्वरित सेवाएं देने के संकल्प के साथ कहा कि सूचना प्रौद्योगिक के इस दौर में पॉवर कंपनी ने बिजली उपभोक्ताओं को मोर बिजली मोबाईल ऐप के माध्यम से जोड़ा है ताकि उपभोक्ताओं को बिजली बंद की सूचना देने, बिजली बिल के भुगतान, नये कनेक्शन के लिये आवेदन आदि कार्यो में सुविधा हो। इस मोबाइल ऐप को 20 लाख से अधिक उपभोक्ता उपयोग कर रहे हैं।श्री दयानंद ने कहा कि छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी तीनों कंपनियों के कर्मियों के हितों को लेकर सजग है, उनके के लिए अंशदायी कैशलेस स्वास्थ्य योजना लागू अक्टूबर 2023 में लागू की गई है, जिसमें 10,000 नियमित कर्मी एवं 11,000 पेंशनर्स एवं उनके पात्र आश्रित शामिल हैं। अभी रोजाना औसतन 11 हितग्राही कैशलेस ईलाज की सुविधा प्राप्त रहे हैं। योजना लागू होने के तीन महीने में 106 अलग-अलग अस्पतालों में 1,035 हितग्राहियों को कैशलेस सुविधा प्राप्त हुई। इसके लिए मोर बिजली कंपनी मोबाइल ऐप भी बनाया गया है, जिसमें कर्मियों को ई-हेल्थ कार्ड, नेटवर्क अस्पताल, भर्ती की सूचना तथा इलेक्ट्रानिक माध्यम से क्लेम जमा करने तथा क्लेम की अद्यतन स्थिति जानने की सुविधा शीघ्र दी जा रही है।अध्यक्ष ने कहा कि पॉवर कंपनियां राज्य में रोजगार देने में भी अपनी अहम भूमिका निभा रही है, जिसके तहत इस वर्ष में 31 कनिष्ठ यंत्री एवं 327 डाटा एंट्री आपरेटरों की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है तथा सहायक यंत्री के 52 पद एवं कनिष्ठ यंत्री के 377 के पद में भर्ती हेतु व्यावसायिक परीक्षा मंडल, छत्तीसगढ़ के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। उन्होंने भर्ती एवं कैशलेस चिकित्सा संबंधी कार्य के लिए ट्रांसमिशन कंपनी के मानव संसाधन विभाग की प्रशंसा की।समारोह में सतर्कता एवं सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी आर.के.साहू, सुरक्षा निरीक्षक प्रभुशरण सिंह एवं बैन्ड दल के ताराचंद बेन के नेतृत्व में परेड की प्रस्तुति दी गई। समारोह का संचालन प्रबंधक (जनसम्पर्क) श्री गोविंद पटेल ने किया। - उत्कृष्ट कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को सम्मानित भी कियारायपुर। देश के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने कृषि महाविद्यालय, रायपुर में विश्वविद्यालय स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में तिरंगा फहराया एवं परेड की सलामी ली। कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने गणतंत्र दिवस समारोह में विश्वविद्यालय के उत्कृष्ट कार्य करने वाले गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर आधुनिक कृषि अनुसंधान एवं उन्नत प्रौद्योगिकी को किसानों के खेतों तक पहुंचाने के लिए विभिन्न कृषि विज्ञान केन्द्रों के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं विषय वस्तु विशेषज्ञों को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने इस अवसर पर महाविद्यालय के उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं, एन.सी.सी. के कैडेट्स एवं एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों को बी एवं सी सर्टिफिकेट प्रदान किये। कार्यक्रम के दौरान कृषि महाविद्यालय रायपुर के एन.सी.सी. कैडेट्स एवं छात्र-छात्राओं के बैंड समूह द्वारा आकर्षक प्रस्तुतीकरण दिया गया। इस अवसर पर कुलसचिव श्री जी.के. निर्माम, विश्वविद्यालय के संचालक अनुसंधान सेवाएं डॉ. विवेक कुमार त्रिपाठी, निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. अजय वर्मा, निदेशक प्रक्षेत्र एवं बीज डॉ. एस.एस. टुटेजा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. जी.के. दास, कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विनय पाण्डेय, खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. ए.के. दवे, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, वैज्ञानिक एवं कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राकेश बनवासी द्वारा किया गया।कृषि विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में कुलसचिव ने किया ध्वजारोहणरायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के प्रशासनिक भवन में कुलसचिव श्री जी.के. निर्माम ने राष्ट्रध्वज फहराया और झण्डे को सलामी दी। इस अवसर पर उप कुलसचिव (स्थापना) डॉ. श्रीकान्त चितले, ओ.एस.डी. स्थापना डॉ. यमन कुमार देवांगन, उप कुलसचिव (शैक्षणिक) डॉ. सी.पी. खरे, सहित विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
- रायपुर/ गणतंत्र दिवस के अवसर पर संभागायुक्त डॉ संजय अलंग ने ध्वजारोहण कर अधिकारी-कर्मचारियों को गणतंत्र गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।उन्होंने इस अवसर पर कहा कि समाज एवं राष्ट्र की सेवा कर सभी अपने दायित्व का निर्वहन करें।संविधान देश के लोगों को शैक्षिक, आर्थिक, सामाजिक एवं राजनैतिक रूप से समान अवसर देता है।संविधान प्रदत्त अपने अधिकारों के साथ-साथ देश के प्रति लोग अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। इस अवसर पर उपायुक्त द्वय ज्योति सिंग और श्रीमती सरिता तिवारी सहित कार्यालय के अन्य अधिकारी - कर्मचारी उपस्थित थे।
- रायपुर/ गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने कलेक्टोरेट में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कलेक्टर ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप, अपर कलेक्टर बी सी साहू,बी बी पंचभाई सहित अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।
- -प्रथम पुरस्कार ज्ञान गंगा इंगलिश मीडियम स्कूलरायपुर /राजधानी के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में विद्याथिर्याें ने मनमोहक प्रस्तृति दी। उनकी प्रस्तुति देख कर मुख्य अतिथि राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन सहित दशकों ने सराहना किया। इनमें प्रथम पुरस्कार ज्ञान गंगा इंगलिश मीडियम स्कूल को दिया गया। इस प्रस्तुति में 104 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिसके बोल हर घर तिरंगा था। उन्होंने इस नृत्य के माध्यम से बच्चे हमारे तिरंगा के आन-बान और शान से पूरे देश के साथ प्रस्तुति दी। साथ ही लोंगो में तिरंगे के माध्यम से देश प्रेम की भावना को मजबूत करने और देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने को आहवान किया। द्वितीय पुरस्कार मायाराम सुरजन शासकीय हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय को दिया गया। जिसमें 250 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिसके बोल हमर सुघ्घर छत्तीसगढ़ था। उन्होंने छत्तीसगढ़ के ग्रामीण जीवन के दृष्यों का मोहक चित्रण गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।साथ ही तृतीय पुरस्कार पी.जी. उमाठे शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय को दिया गया। इस प्रस्तुति मंें 290 विद्यार्थियों ने प्रस्तुति दी। इसके बोल बस्तरिया आदिवासी संथाली नृत्य निमों-निमों सभी ला जोहार था। उन्होंने आदिवासी संस्कृति और परंपरा को प्रदर्शित करता हुआ नृत्य किया।
- एक्स पर छत्तीसगढ़ की झांकी को सराहारायपुर, /आज कर्तव्य पथ पर छत्तीसगढ़ की झांकी ने देश में लोकतंत्र की सबसे पुरातन परंपराओं में से एक बस्तर की आदिम जनसंसद मुरिया दरबार की झलक दिखाई। ओडिशा के बाद जैसे ही छत्तीसगढ़ की झांकी आई, कर्तव्य पथ पर प्रमुख अतिथियों ने ताली बजाकर इसका अभिवादन किया। छत्तीसगढ़ की झांकी निकलने के समय फ्रेंच प्रेसीडेंट इमैन्युअल मैक्रों को इसके बारे में बताया गया। इस सुंदर झांकी को नेशनल मीडिया ने बहुत सराहा। एक्स में नेशनल मीडिया ने प्रमुखतः छत्तीसगढ़ की झांकी की तारीफ करते हुए लिखा कि छत्तीसगढ़ की झांकी इस मायने में महत्वपूर्ण है क्योंकि ये जनजातीय समुदाय में परंपरागत लोकतांत्रिक मूल्यों और लोकतांत्रिक चेतना की झलक दिखाती है।इकानामिक टाइम्स https://x.com/EconomicTimes/status/1750765986498957788?s=20 ने एक्स में लिखा है कि छत्तीसगढ़ की झांकी आदिवासी समुदायों में लोकतांत्रिक चेतना और परंपरागत लोकतांत्रिक मूल्यों की झलक दिखाती है। https://x.com/DDNewslive/status/1750768420126363820?s=20 डीडी न्यूज की एक्स पर टिप्पणी में लिखा है कि बस्तर में आजादी के 76 साल बाद भी जनजातीय समुदाय अपनी लोकतांत्रिक परंपराओं का प्रदर्शन करता है।छत्तीसगढ़ की झांकी में इस लोकतांत्रिक चेतना और परंपरागत मूल्यों को बखूबी दिखाया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक्स में अपनी टिप्पणी पर लिखा कि बस्तर की झांकी 600 साल की लोकतंत्र की जनजातीय परंपरा को और यहां लोकतंत्र के संबंध में चल रही वाचिक परंपराओं का सुंदर प्रदर्शन है।हिंदुस्तान टाइम्स https://x.com/htTweets/status/1750761907659903198?s=20 ने छत्तीसगढ़ की झांकी को दिखाते हुए लिखा। यह आदिम जनसंसद है।एएनआई, इंडियन एक्सप्रेस, टाईम्स नॉव, न्यूज 18, ट्रिब्यून, मिरर नॉव, एनडीटीवी ने भी एक्स में अपनी टिप्पणियों पर यह बात की। छत्तीसगढ़ की यह झांकी बताती है कि किस तरह से लोकतांत्रिक मूल्य बस्तर के समाज में हमेशा से रहे। बड़े डोंगर क्षेत्र में लिमऊ राजा से लेकर जगदलपुर में मुरिया दरबार तक लोकतांत्रिक चेतना बस्तर के समाज में स्वतः ही प्रवाहित हो रही है।इसके साथ ही बस्तर में बेल मेटल के सुंदर काम, बस्तर के अद्भुत वाद्ययंत्रों की धुन और लोकनृत्य के प्रदर्शन के चलते इस झांकी ने लोगों को काफी मोहा। आजादी के अमृतकाल में यह झांकी बताती है कि भारत में लोकतांत्रिक परंपराओं की जड़ें बहुत गहरी हैं। यही नहीं, इन क्षेत्रों में इस परंपरा का प्रवाह आज तक कायम है।
-
महासमुंद । गणतंत्र दिवस पर स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, धार्मिक न्यास तथा धर्मस्व पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने महासमुंद जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में फहराया राष्ट्रीय ध्वज।
-
- सांस्कृतिक कार्यक्रम में अनुसूचित जनजाति कन्या छावात्रास, झांकी में केन्द्रीय जेल दुर्ग और परेड में जिला पुलिस बल अव्वल रहा
- उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित
दुर्ग / गणतंत्र दिवस समारोह दुर्ग जिले में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने दुर्ग के रवि शंकर स्टेडियम में आयोजित 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। उन्होंने उल्लास एवं उमंग के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े। परेड द्वारा हर्ष फायर एवं राष्ट्रपति की जय जयकार की गई। मुख्य अतिथि श्री शर्मा ने कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी और एसएसपी श्री आर.जी. गर्ग के साथ परेड का निरीक्षण किया और आम नागरिकों का अभिवादन स्वीकार किया। परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक श्री नीलकंठ वर्मा के नेतृत्व में जिला पुलिस बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, एनसीसी जुनियर एवं सीनियर, रेडक्रॉस और स्काउट गाइड के 11 प्लाटून द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट करते हुए सलामी मंच के सामने से गुजरे। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि श्री शर्मा प्लाटून कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर उन्होंने शहीद के परिजनों को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देश-भक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिये। समारोह के समापन पूर्व मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया। समारोह में संभागायुक्त श्री सत्यनारायण राठौर, आईजी श्री बी.एन. मीणा, विधायक श्री गजेन्द्र यादव, श्री ललित चन्द्राकर, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। समारोह में प्रथम स्थान प्राप्त झांकी में केन्द्रीय जेल दुर्ग के बंदियों द्वारा निर्मित वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया। इस झांकी की मुख्य विषय वस्तु बंदियों को शिक्षा व प्रशिक्षण से सुधार एवं पुनर्वास हेतु औद्योगिक प्रशिक्षण से स्वालम्बन प्रयास के अंतर्गत जेलों में चलाए जा रहे काष्ठकला, सिलाई, स्क्रीन प्रिंटिंग, वेल्डिंग उद्योग व पाठशाला का बेसिक कोर्स तथा चन्द्रयान-3 का संक्षिप्त सजीव चित्रण प्रस्तुत किया गया है। भारत को विश्व गुरू बनाने के परिप्रेक्ष्य में हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री के मार्ग दर्शन में भारत के वैज्ञानिकों के द्वारा चन्द्रयान-3 का चन्द्रमा की दक्षिणी ध्रुव में सफल प्रक्षेपण किया गया, इसे प्रदर्शित किया गया। दूसरे स्थान पर महिला एवं बाल विकास विभाग के झांकी में बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ की झांकी प्रदर्शित की गई। झांकी लड़कियों के शिक्षा पर जोर देने के साथ लिंगानुपात को कम करना एवं संस्थागत प्रसव में सुधार ड्रॉप-आइट बच्चों को स्कूल में जोड़ना, कानूनी सहायता एवं पूनर्वास कराना, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर जागरूकता, उत्कृष्ट कार्यक्षेत्र में प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहन, माध्यमिक शिक्षा स्तर पर नामांकन में 01 प्रतिशत की वृद्धि और प्रतिवर्ष बालिकाओं और महिलाओं का कौशल विकास, सुरक्षित मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। तीसरे स्थान प्राप्त झांकी में पुलिस विभाग द्वारा सड़कों पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं आम नागरिकों को यातायात के प्रति जागरूकता करने, साइबर अपराध से होने वाले ठगी के प्रति जागरूकता लाने दुर्ग पुलिस लगातार प्रयासरत है। विश्वास, विकास एवं सुरक्षा हमारा दायित्व है। आम नागरिकों से अपील है कि यातायात के नियमों का पालन कर एवं दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद कर हम सभी एक सच्चे देशभक्त होने क मिशाल पेश कर सकते हैं। साइबर प्रहरी अभियान के तहत दुर्ग पुलिस साबइर ठगी के प्रति आम नागरिकों को जागरूक कर रही है, अब आ रहा है भारत में नया कानून बदल रहा है। अंग्रेजों के जमाने का कानून, अब हम मानेंगे भारत का तीन नये परिवर्तित कानून-भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य संंिहता आदि प्रदर्शित की गई। सांस्कृतिक प्रस्तुति में प्रथम स्थान अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास दुर्ग, द्वितीय स्थान शासकीय तिलक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग को तथा तीसरा स्थान शंकुतला विद्यालय रामनगर भिलाई को मिला। सांत्वना पुरस्कार सेजेस बालाजी नगर भिलाई एवं शंकराचार्य विद्यालय हुड़को को मिला। परेड में जिला पुलिस बल को प्रथम एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल को द्वितीय स्थान तथा विद्यार्थी वर्ग मंे एनसीसी सीनियर डिवीजन को प्रथम व रेडक्रॉस को द्वितीय स्थान मिला।
- -पुलिस परेड ग्राउंड में गरिमामय समारोह का आयोजन
-शहीदों के परिजन सम्मानित
-स्कूली बच्चों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
-शासकीय योजनाओं पर आधारित जीवंत झांकी का प्रदर्शन
बिलासपुर, /75वां गणतंत्र पर्व जिले में गरिमामय माहौल में उत्साहपूर्वक मनाया गया। उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने संभागीय मुख्यालय बिलासपुर के पुलिस परेड मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। परेड कमाण्डर प्रशिक्षु आईपीएस श्री अजय कुमार द्वारा राष्ट्रगान की धुन पर सलामी दी गई। दर्शक अपने स्थान पर खड़े हुए तथा वर्दीधारी अधिकारियों ने सेल्यूट किया। मुख्य अतिथि ने शांति के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाए और हर्षोल्लास और उमंग के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। परेड कमाण्डर के नेतृत्व में पूरे परिधान में सजे हुए 12 प्लाटूनों ने भव्य एवं आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया। पुलिस एवं नगर सेना द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और विकास कार्यो की मनोहारी झांकी ने सबका मन मोह लिया।
श्री साव ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इस अवसर मुख्य अतिथि ने नक्सल हिंसा में शहीद हुए 26 जवानों के परिजनों को सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि श्री साव ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले लगभग 90 अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिनमें स्वास्थ्य विभाग, पुलिस सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी शामिल है। मेजर ध्यानचंद पुरस्कार के तहत तैराकी में सुश्री अंजिक्या तिवारी और बैडंिमंटन में मास्टर अभिजीत सखूजा को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरूस्कृत किया गया।
स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम -
समारोह में लगभग स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्र्रमों, योग प्रदर्शन एवं मास पी.टी. की प्रस्तुति दी गई। इनमें स्वामी आत्मानंद उ.मा. शाला चिंगराजपारा, स्वामी आत्मानंद उ.मा. शाला कन्या सरकंडा, कैरियर पॉइंट स्कूल ढेका, नेशनल कॉन्वेंट उ.मा. शाला भारतीय नगर, मोहन्ती हिन्दी उ.मा. शाला, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बरतोरी, एवं ड्रीमलैण्ड उ.मा. शाला बंधवापारा स्कूल के छात्र-छात्राएं शामिल हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहला पुरस्कार कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बरतोरी, दूसरा पुरस्कार स्वामी आत्मानंद उ.मा. शाला चिंगराजपारा, तीसरा पुरस्कार स्वामी आत्मानंद उ.मा. शाला कन्या सरकंडा को मिला।
योजनाओं पर आधारित झांकी का जीवंत प्रदर्शन -
जिले के विभिन्न 19 विभागों द्वारा शासन की फ्लैगशीप योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित आकर्षक झांकियों का जीवंत प्रदर्शन किया गया। झांकी में राज्य शासन की उपलब्धियों को खूबसूरत तरीके से दर्शाया गया। झांकी में पहला पुरस्कार जिला पुलिस को निजात अभियान के लिए, दूसरा पुरस्कार जिला पंचायत और तीसरा पुरस्कार जेल विभाग को मिला।
कार्यक्रम में महापौर श्री रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान, नगर निगम सभापति श्री शेख नजरूददीन, कमिश्नर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी, आईजी श्री अजय यादव, कलेक्टर श्री अवनीश शरण, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजय अग्रवाल, एडीएम द्वय श्री आर.ए.कुरूवंशी,,सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी, कर्मचारी, मीडिया तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे। - रायपुर । 75 वें गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास एवम पर्यावरण, योजना आर्थिक एवम सांख्यिकी मंत्री श्री ओ पी चौधरी ने रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली । इस अवसर पर कलेक्टर श्री कार्तिकेय गोयल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार भी मंच पर उपस्थित रहे।
- रायपुर /छत्तीसगढ़ के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने बेमेतरा जिला मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मंत्री श्री बघेल ने परेड निरीक्षण कर सलामी ली और मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। गणतंत्र दिवस समारोह बेमेतरा के बेसिक मैदान में आयोजित किया गया था। मंत्री श्री बघेल ने तीन रंग के गुब्बारे शांति स्वरूप आकाश में छोड़े। इस अवसर पर विधायक बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू, कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता एवं गणमान्य नागरिक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने शहीदों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात विभिन्न स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा विभिन्न विभागों के शासकीय योजनाओं एवं गतिविधियों की झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया। जिला और पुलिस प्रशासन के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी और जवानों तथा एन.सी.सी., एन.एस.एस., स्काउट गाइड के प्लाटून एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले स्कूल विद्यार्थी टीम को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
- -कोरबा में गणतंत्र दिवस समारोह पर माननीय मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचनरायपुर / वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा जिले में सीएसईबी फुटबॉल ग्राउण्ड में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा आमनागरिको के नाम संदेश का वाचन भी किया। इस दौरान कलेक्टर श्री अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में आमनागरिक उपस्थित रहे।
- -विद्यार्थियों से चर्चा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने युवाओं को किया प्रेरित, आगे बढ़ने और राष्ट्र निर्माण के लिए किया प्रेरित-मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा कि आपसे बातचीत करना बहुत अच्छा लगता है, आपकी ऊर्जा प्रभावित करती है राष्ट्र का उज्ज्वल भविष्य आपके हाथों में हैरायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जब भी अवसर मिलता है युवाओं से चर्चा करना पसंद करते हैं। अपनी चर्चाओं के दौरान वे न केवल युवा मन को सुनते हैं अपितु उन्हें आगे बढ़ने और राष्ट्र निर्माण के काम में जुटने के लिए प्रेरित भी करते हैं। जगदलपुर में ज्ञान गुड़ी केंद्र अर्थात ज्ञान की पवित्र जगह के लोकार्पण के अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों से चर्चा कार्यक्रम का निर्णय लिया। इसमें बस्तर संभाग के युवाओं से मुख्यमंत्री ने चर्चा की। मुख्यमंत्री की सरलता-सहजता और आत्मीयता से युवा बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने मुख्यमंत्री से बहुत से प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया। मुख्यमंत्री ने चर्चा के समापन के अवसर पर युवाओं सेकहा कि आपसे बातचीत करना बहुत अच्छा लगता है। युवाओं की ऊर्जा प्रभावित करती है। राष्ट्र का उज्ज्वल भविष्य आपके हाथों में है इसलिए आपको सशक्त करने आपसे मिलता-जुलता रहता हूँ। पूरी चर्चा ने युवा दिलों को छू लिया। युवाओं ने मुख्यमंत्री को उनका पोट्रेट भी भेंट किया।मैकाले की शिक्षा पद्धति में था दोष, मोदी जी की नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों का डर दूर कर देगीमुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बस्तर संभाग के अपने दौरे में जगदलपुर में ज्ञान गुड़ी के लोकार्पण के अवसर पर विद्यार्थियों से चर्चा भी की। मुख्यमंत्री ने युवाओं को अपने प्रश्न और जिज्ञासा खुलकर रखने के लिए प्रोत्साहित किया। बस्तर की कंचन यादव ने मुख्यमंत्री से पूछा कि जिन्हें परीक्षा से डर लगता है वे यह डर कैसे दूर करें। प्रश्न का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैकाले की शिक्षा पद्धति का यह दोष था कि वो विद्यार्थियों को डराती थी। इसमें विद्यार्थियों पर भारी दबाव रहता था। हमारे प्रधानमंत्री हमेशा से विद्यार्थियों से संवाद करते हैं। विशेष रूप से बोर्ड परीक्षाओं के दौरान वे हमेशा विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रहने के लिए सुझाव देते हैं। विद्यार्थियों से किये गये संवाद में उन्होंने पाया कि मैकाले की शिक्षा पद्धति विद्यार्थियों पर परीक्षा का तनाव लादती है। शिक्षा पद्धति में सुधार किये जाने की जरूरत है और फिर उन्होंने नई शिक्षा नीति लागू की। इसमें विद्यार्थी के समग्र विकास के लिए पूरी गुंजाइश होती है। मुख्यमंत्री ने कंचन को बताया कि प्रधानमंत्री विद्यार्थियों से चर्चा करने हमेशा उत्सुक रहते हैं। मैं आपको बताना चाहूँगा कि 29 जनवरी को भी उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद का कार्यक्रम रखा है।मुख्यमंत्री के बेहद सरल-सहज व्यक्तित्व के चलते युवाओं ने अपनी जिज्ञासा उनके समक्ष रखी। मुख्यमंत्री ने इन सभी का समाधान किया और बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में नई सरकार किस तरह से आगे बढ़ने जा रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि शिक्षा तब कारगर होती है जब उसमें देशी संस्कार और परंपरा को शामिल किया जाता है। भारत की पुरानी शिक्षा पद्धति को छोड़कर अंग्रेजों ने मैकाले की पद्धति को लागू किया। यह पद्धति तब से बदस्तूर चल रही थी जबकि दुनिया कितनी आगे निकल चुकी है। अब डिजिटल दुनिया आ गई है। प्रोफेशनल कोर्सेस का महत्व बढ़ा है। जनरल सिलेबस के साथ ही योग और फिजिकल फिटनेस से जुड़ी बातों को भी शिक्षा प्रणाली में शामिल करना था। यह सब देखते हुए प्रधानमंत्री ने नई शिक्षा नीति लागू की है।जगदलपुर की ऐश्वर्या नायर ने मुख्यमंत्री से पूछा कि बस्तर में शिक्षा को लेकर आपकी क्या सोच है। मुख्यमंत्री ने बताया कि बस्तर में बेहतर शिक्षा पर हमारा हमेशा से फोकस रहा। हमारी पूर्ववर्ती सरकार ने दंतेवाड़ा में एजुकेशन सिटी बनाई। बस्तर में एजुकेशन पर इतना बड़ा काम पहले कभी नहीं हुआ था।सबसे पहला विद्यालय परिवार, माँ-पिता गुरुप्राथमिक शालाओं में शिक्षा पर आप क्या सोचते हैं। इस प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें यह समझना चाहिए कि बच्चों की पहली पाठशाला तो उनका परिवार होता है। इसलिए माता-पिता की अहम जिम्मेदारी है कि बच्चों की शिक्षा की नींव सबसे अच्छी हो। फिर आंगनबाड़ी केंद्र होता है और प्राथमिक शाला होती है। यह नींव है। यह मजबूत रहेगी तो आगे की पढ़ाई का ढांचा ठोस रहेगा।मेडिकल कालेज जगदलपुर में सीटे बढ़ाएंगेअंकिता ठाकुर ने कहा कि बस्तर के बेटे-बेटियां चाहते हैं कि यहीं मेडिकल कालेज में पढ़ाई करें और यहीं सेवाएं दें। यदि मेडिकल कालेज में सीटें बढ़ जाएंगी तो उन्हें उचित अवसर मिल पाएगा। मुख्यमंत्री ने अंकिता को इस संबंध में आश्वस्त किया।
-
-जनसंपर्क विभाग ने तैयार की थी झांकी
-जनजातीय संस्कृति में लोकतांत्रिक चेतना को प्रदर्शित करती हुई छत्तीसगढ़ की झांकी रही आकर्षण का केंद्ररायपुर // नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल छत्तीसगढ़ की झांकी "बस्तर की आदिम जनसंसद : मुरिया दरबार" ने दर्शकों का मन मोह लिया। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सहित देश के अनेक शीर्षस्थ लोग, विशिष्ट अतिथिगण तथा आम-नागरिक दर्शक-दीर्घा में उपस्थिति थे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि थे।प्रदेश की इस झांकी के विषय चयन एवं प्रस्तुतिकरण के लिए राज्य शासन ने जनसंपर्क विभाग को जिम्मेदारी दी थी। विषयों पर व्यापक शोध एवं अन्वेषण के बाद वरिष्ठ अधिकारियों एवं विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में झांकी को तैयार किया गया था।छत्तीसगढ़ की झांकी भारत सरकार की थीम 'भारत लोकतंत्र की जननी' पर आधारित थी। यह झांकी जनजातीय समाज में आदि-काल से उपस्थित लोकतांत्रिक चेतना और परंपराओं को दर्शाती है, जो आजादी के 75 साल बाद भी राज्य के बस्तर संभाग में जीवंत और प्रचलित है। इस झांकी में केंद्रीय विषय "आदिम जन-संसद" के अंतर्गत जगदलपुर के "मुरिया दरबार" और कोंडागांव जिले के बड़े डोंगर में स्थित "लिमऊ-राजा" को दर्शाया गया था। झांकी के प्रदर्शन के दौरान कर्तव्य पथ पर छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों ने परब नृत्य भी प्रस्तुत किया। - -उप मुख्यमंत्री ने सप्ताहिक स्वदेशी मेला का किया उद्घाटनरायपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने कहा कि स्वदेशी का प्रतीक स्वावलंबन है और स्वावलंबन का प्रतीक स्वभिमान। प्राचीन समय में उद्यमिता के कारण देश समृद्ध और स्वावलंबी थे, अब हजारों वर्षों के गुलामी के बाद लोगों का स्वभिमान जागा है और लोग पुनः स्वदेशी मेले के जरिए स्वावलंबन की संकल्पना को सकार करने लगे हैं। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आव्हान है कि देश को समृद्ध और स्वावलंबी बनाएं। उप मुख्यमंत्री श्री साव गुरुवार को शाम राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित सप्ताहिक स्वदेशी मेला के शुभारंभ कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि 21वीं सदी में लोगों का स्वभिमान जागा है और स्वदेशी उद्यमिता के माध्यम से देश को समृद्ध करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ रहा है। वर्तमान में भारत देश विश्व की 5वां अर्थव्यवस्था के रूप में सामने आया है। आगामी कुछ वर्षों बाद भारत देश विश्व में तीसरी अर्थव्यवस्था के रूप में सामने आएगी। उन्होंने स्वदेशी मेला में शामिल होने आए देशभर के उद्यमियों का स्वागत किया।संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्वदेशी मेला उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में प्रभु श्री रामलला जी विराजमान हो गए हैं। रामलला का संस्कार ही स्वदेशी है, प्राचीन समय में शहरों की सुविधा गांवों में थी अब गांवों की सुविधा शहरों में आ गई है और लोग गांवों से शहरों की ओर अग्रसर होने लगे हैं। मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत देश रक्षा क्षेत्रों में भी स्वदेशी को अपना लिया है यह गर्व की बात है। लोग धीरे-धीरे स्वदेशी टूथब्रश से लेकर घरेलू उपयोग की वस्तु और रोजमर्रा की चीजें भी अपनाने लगे हैं। निश्चित ही इससे हम देश को विकसित और समृद्ध भारत बना सकते हैं।कार्यक्रम को स्वदेशी जागरण मंच के सह-संगठन श्री सतीश कुमार ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वदेशी मेला प्रमुख श्री सचिन वरियार सहित संयोजक श्री अमर बंसल, श्री रामनारायण व्यास, श्रीमती शीला शर्मा, श्री अमरजीत छाबड़ा सहित मेला समिति के सदस्य और आमजन उपस्थित थे।
-
बालोद। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अंतिम अवधि पर है। ऐसे में कोचियो, बिचैलियों एवं किसानों द्वारा दूसरे के पट्टे में धान विक्रय का प्रयास किया जा रहा है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि अवैध रूप से धान खरीदी पर खाद्य एव मंडी द्वारा सतत् निगरानी कर लगातार कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 20 प्रकरण बनाये गये है। जिसमें 1629 क्विंटल धान की जप्ती की गई है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि 24 जनवरी को धान खरीदी केन्द्र गुरूर में जाँच के दौरान मकसूदन पिता झाडूराम द्वारा 225 कट्टा धान (लगभग 90 क्विंटल) धान समर्थन मूल्य पर विक्रय हेतु लाया गया था जो कि दस्तावेजों की जांच एवं पुछताछ करने पर बताया गया कि उनके द्वारा दूसरे किसान की उपज (उपज धान) को अपने पट्टे में विकय हेतु लाया गया है। खाद्य निरीक्षक द्वारा किसान से 225 कट्टा धान को जप्त कर समिति प्रबंधक श्री कवलसिंह कोसमा की सुपुर्दगी में दिया गया। इसी प्रकार विकासखण्ड डौण्डी के ग्राम चिपरा के व्यापारी श्री योगेश कुमार सिन्हा के द्वारा अन्य जगह से धान लाने की शिकायत प्राप्त हुई। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मंडी निरीक्षक श्री घनश्यामसिंह सिदार एवं उनके टीम 25 जनवरी को 350 कट्टा धान जप्त कर गोदाम को सील की कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि खाद्य एवं मंडी विभाग द्वारा निरंतर अवैध धान परिवहन, ब्रिकी का प्रयास के विरूध्द नियमानुसार कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
-
निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से निर्माण कार्य को पूरा कराने के दिए निर्देश
बालोद। कलेक्टरइन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में सड़क निर्माण कार्य से जुड़े विभागों के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जिले मंे प्रगतिरत सभी सड़क निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री योगेन्द्र श्रीवास सहित लोक निर्माण विभाग, एडीबी, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना आदि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने विभागवार जिले में प्रगतिरत सड़क निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने राष्ट्रीय राज्य मार्ग के अधिकारियों से जिले में गुजरने वाली कुल राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या एवं राष्ट्रीय राजमार्ग में चल रहे निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी ली। इसके अंतर्गत उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग में निर्माणाधीन पूल के निर्माण कार्य के पूरा होने की अवधि की जानकारी लेते हुए इसे शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने बैठक में उपस्थित प्रोजेक्ट मैनेजर से निर्माण कार्य के प्रगति के संबंध मंे जानकारी लेते हुए निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्रगतिरत माईनर पूल आदि के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए इसे निर्धारित समयावधि में पूरा कराने के निर्देश दिए।
बैठक में श्री चन्द्रवाल ने लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इसके अंतर्गत उन्होंने जिले में स्टेट हाईवे, जिला मार्ग आदि के संख्या के संबंध में जानकारी ली तथा प्रगतिरत निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना एवं एडीबी के कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा की एवं अधिकारियों को निर्माण कार्य मंे शत प्रतिशत गुणवत्ता सुनिश्चित कर समय-सीमा में पूरा कराने के निर्देश दिए।



























