- Home
- देश
-
भोपाल। मध्य प्रदेश की रायसेन जिले स्थित बरेली उप जेल में 64 कैदियों एवं तीन जेल प्रहरियों सहित 67 लोग सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश की सभी जेलों में कोविड-19 जांच के बाद ही नये कैदियों को प्रवेश देने का निर्णय लिया है। इधर, प्रदेश सरकार ने बरेली उप जेल के जेलर विनय गढ़वाल को प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने के बाद निलंबित कर दिया है। रायसेन जिले स्थित बरेली कस्बे के एक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बरेली उप जेल में 64 कैदी और तीन कर्मचारियों सहित कुल 67 लोग सोमवार रात को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। उन्होंने कहा कि संदेह है कि नए भर्ती कैदियों से जेल में संक्रमण फैला।
- भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 20 हजार रुपये के इनामी फरार बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आज गिरफ्तार किया है।भोपाल (दक्षिण) के पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा थोटा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मुखबिर की सूचना पर भोपाल पुलिस ने आज सुबह करीब साढ़े छह से सात बजे के बीच में फरार आरोपी शेखर लोधी को यहां रातीबड़ इलाके स्थित संस्कार वैली के पास मुठभेड़ में घायल करने के बाद पकड़ लिया है। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के वक्त यह आरोपी मंडीदीप से सीहोर की तरफ जा रहा था। थोटा ने बताया कि शहर के जागरण लेक सिटी विश्वविद्यालय के पास बने पुल पर पुलिस ने जांच के लिए बैरीकेड लगा रखे थे। जब वह वहां से मोटरसाइकिल से गुजरा तो उसे पुलिसकर्मियों ने रुकने को कहा, लेकिन वह रुका नहीं और लगातार आगे बढऩे लगा।थोटा ने बताया, कुछ ही दूरी पर संस्कार वैली के पास जब उसको घेरा गया तो उसने एक खंभे की आड़ लेकर पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई जो उसके पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका इलाज हो रहा है। उन्होंने कहा कि उसके साथ-साथ जिन पुलिस कर्मियों को चोटें आई हैं, उनका भी मेडिकल हो रहा है। हालांकि, उन्होंने कहा कि मेडिकल के बाद पता चलेगा कि कितने पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। थोटा ने बताया कि आरोपी ने करीब छह राउंड फायरिंग किये हैं, जबकि पुलिस के द्वारा करीब पांच राउंड फायरिंग की गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी ने पुलिस के ऊपर फायरिंग की थी, लेकिन संयोग से किसी भी पुलिसकर्मी को गोली नहीं लगी है। थोटा ने बताया कि पुलिस ने इस बदमाश के पास से 32 बोर की एक पिस्तौल भी बरामद की है।उन्होंने कहा कि जहां पर मुठभेड़ हुई, वहां पर रातीबड़ पुलिस थाना प्रभारी एवं दो आरक्षक तैनात थे। जब मुठभेड़ हुई, उस समय वहां से गुजर रही पुलिस की मोबाइल वैन भी वहां पर पहुंच गई थी। उन्होंने कहा कि घटना के वक्त इस आरोपी के साथ उसका कोई दूसरा साथी नहीं था।थोटा ने बताया कि शेखर लोधी के ऊपर 20 हजार रुपये का इनाम था। वह वर्ष 2019 के हत्या के मामले में पिछले करीब सात-आठ महीने से फरार था। उसकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी। उन्होंने कहा कि वह आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ शहर के छोला पुलिस थाने में हत्या, हत्या का प्रयास, लूटपाट, रंगदारी, मारपीट एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 18 मामले दर्ज हैं।--
- अयोध्या। पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और राम जन्मभूमि आंदोलन के अग्रिम नेताओं को अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए होने वाल भूमि पूजन में आमंत्रित किया जाएगा। यह जानकारी मंगलवार को राम मंदिर के एक न्यासी ने दी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पांच अगस्त को अयोध्या आ सकते हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने कहा कि वह पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और विनय कटियार को निमंत्रित करेंगे। वर्तमान में भाजपा नेता बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में अदालती सुनवाई का सामना कर रहे हैं। चौपाल ने बताया कि न्यास इस बात को ध्यान में रख रहा है कि पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और अन्य नेताओं ने राम मंदिर आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि आमंत्रित लोगों की सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है।राम मंदिर न्यास के प्रवक्ता नृत्य गोपाल दास ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान गर्भ गृह में चांदी की पांच ईंटें लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि हिंदू मान्यता के मुताबिक ईंट पंच ग्रहों की प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर का डिजाइन और वास्तु प्रस्ताव के मुताबिक ही है। न्यास के सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आमंत्रित लोगों की सूची में शामिल हैं।
- श्रीनगर। श्री अमरनाथ यात्रा मंदिर बोर्ड (एसएएसबी) ने कोविड-19 महामारी के चलते जम्मू-कश्मीर के धार्मिक स्थलों को बंद रखे जाने के मद्देनजर मंगलवार को इस वर्ष की अमरनाथ यात्रा रद्द करने का फैसला किया है।बोर्ड के अध्यक्ष उप राज्यपाल जीसी मुर्मू की अध्यक्षता में हुई मंदिर बोर्ड की एक बैठक में वार्षिक अमरनाथ यात्रा को रद्द करने का निर्णय लिया गया। बोर्ड ने एक बयान में कहा, परिस्थितियों के आधार पर, बोर्ड ने भारी मन से फैसला किया कि इस वर्ष की श्री अमरनाथजी यात्रा का आयोजन और संचालन करना उचित नहीं है और 2020 की यात्रा रद्द करने की घोषणा करने का हमें खेद है। सके मुताबिक, बोर्ड दिन में दो बार प्रार्थना के डिजिटल दर्शन का सीधा प्रसारण करेगा।
- नई दिल्ली। सुमित देब को देश की प्रमुख लौह अयस्क खनन कंपनी एनएमडीसी का चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। वह एन बैजेन्द्र कुमार का स्थान लेंगे जो इस महीने सेवानिवृत्त हो रहे हैं। कार्मिक मंत्रालय ने मंगलवार को एक आदेश में यह कहा। सुमित देब फिलहाल एनएमडीसी में निदेशक (कार्मिक) हैं। आदेश के अनुसार वह 28 फरवरी 2023 यानी सेवानिवृत्ति उम्र तक इस पद पर रहेंगे।
- नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सांस लेने के लिए बनाए गए वाल्व युक्त एन-95 मास्क के इस्तेमाल के खिलाफ लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यह कोरोना वायरस को फैलने से नहीं रोकता है।स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉक्टर राजीव गर्ग ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा प्रमुख सचिवों को इस संबंध में पत्र लिखा है। डॉक्टर गर्ग ने कहा है कि इस तरह के एन-95 मास्क का प्रयोग कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के प्रयासों में बाधक है, क्योंकि यह वायरस को बाहर नहीं निकलने देता।इसे देखते हुए स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने राज्यों से आग्रह किया है कि वे चेहरे और मुंह ढंकने के दिशानिर्देशों का पालन करने और रेस्पिरेटरी वॉल्व युक्त एन-95 मास्क के उपयोग को रोकने का निर्देश दें। उन्होंने पत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा चेहरे और मुंह के लिए घर में बने सुरक्षा कवर के उपयोग के लिए अपनी वेबसाइट पर दी गई सलाह का उल्लेख भी किया।अप्रैल में, स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेहरे और मुंह के लिए घर के बने सुरक्षा कवच के उपयोग पर एक सलाह जारी की थी।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि एन-95 मॉस्क कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने में सक्षम नहीं हैं। रेस्पिरेटर युक्त एन-95 मॉस्क कोरोना वायरस को रोकने के लिए अपनाए जा रहे नियमों के विपरीत हैं। एक ट्वीट में स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अपील की कि वे कपड़े से बने तीन परतों वाले मॉस्क का इस्तेमाल करें और दूसरे लोगों को भी ऐसा करने की सलाह दें।
- नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल नि:शंक ने कहा है कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि जेईई(मुख्य) परीक्षा तथा एनडीए प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए तिथियों की समस्या न आए।उन्होंने कहा कि इन दोनों परीक्षाओं की तिथियां टकराने के बारे में छात्रों की ओर से बहुत से प्रतिवेदन प्राप्त हुए हैं और इस मामले पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जेईई मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों ने यह सूचना नहीं दी थी कि छह दिसम्बर को होने वाली एनडीए प्रवेश परीक्षा में भी वे शामिल होना चाहते हैं।परंतु, उन्हें चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। श्री नि:शंक ने कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के महानिदेशक को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि इन दोनों परीक्षाओं की तिथियां आपस में न टकराएं।
-
पौड़ी। उत्तराखंड में स्थित पवित्र शहर हरिद्वार में भारी बारिश के बीच हर की पौड़ी पर सोमवार को बिजली गिरी। इसके चलते एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई और दीवार ढह गई। ट्रांसफॉर्मर खराब होने से इलाके में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई है। वहीं, घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी की जान नहीं गई है। जानकारी के मुताबिक, घटना देर रात करीब ढाई बजे की है। स्थानीय पुलिस और श्री गंगा सभा के सेवादारों ने इस इलाके की घेराबंदी कर दी है। साथ ही इस जगह को खाली करा लिया गया है। एहतियात के तौर पर तीर्थयात्रियों को फिलहाल ब्रह्मकुंड की ओर जाने से रोक दिया गया है। एक दिन पहले ही राज्य के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में में बादल फटने और भारी बारिश से तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि छह लापता हो गए। डीम ने बताया कि प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया गया है।
-
पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले में गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के पांच बच्चों की मौत हो गई। एक महिला और एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी है। बच्चे का इलाज भागलपुर के अस्पताल में हो रहा है। वहीं, महिला का इलाज पूर्णिया के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना पूर्णिया जिले के बायसी के खपड़ा पंचायत के ग्वालगांव में सोमवार देर शाम घटी। पुलिस ने बताया कि सिलेंडर से गैस रिस रही थी। महिला को इसका पता नहीं चला। उसने खाना बनाने के लिए जैसे ही लाइटर जलाया, सिलेंडर में आग लग गई। कुछ ही देर में सिलेंडर में विस्फोट हो गया। धमाके की जद में महिला और छह बच्चे आ गए। रात में ही सभी को इलाज के लिए गांव के लोग पूर्णिया लेकर आए। एक बच्चे की मौत पूर्णिया में हो गई। घायलों की हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने भागलपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि घायलों में से पांच ने मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में पांच बच्चे शामिल हैं जिनके नाम गगन कुमार, रुचि कुमारी, अमन कुमार, प्रियांशु कुमार और प्रीति कुमारी हैं जबकि पिंटू यादव और बेबी देवी अभी भी नाजुक स्थिति में हैं। हादसे का शिकार हुए सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं।
-
श्रीनगर। कश्मीर में 6.5 किलोमीटर की जेड-मोड़ सुरंग का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है और यह जून 2021 तक पूरा हो जाएगा। यह लद्दाख क्षेत्र का कश्मीर घाटी से पूरे साल संपर्क सुनिश्चित करने वाली रणनीतिक परियोजना का हिस्सा है। प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रमण्यम की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में जेड-मोड़ के काम की स्थिति के बारे में जानकारी दी गई। मुख्य सचिव ने जम्मू-कश्मीर में चल रही विभिन्न सड़क परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना विकास निगम (एनएचआईडीसीएल) के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। प्रवक्ता ने बताया कि कश्मीर के संबंध में, बैठक को सूचित किया गया कि जेड-मोड़ सुरंग और ज़ोजी-ला सुरंग समेत बड़ी परियोजनाओं पर युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया, बैठक के दौरान सूचित किया गया कि जेड-मोड़ सुरंग परियोजना में 6.5 किलोमीटर की सुरंग, छह किलोमीटर की एक सड़क, दो बड़े पुल और एक छोटा पुल शामिल है। इस परियोजना की लागत 2,379 करोड़ रुपये है और इसके 30 जून 2021 तक पूरे होने की उम्मीद है। यह सोनमर्ग तक पूरे साल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगा। ज़ोजी-ला परियोजना पर भी काम साथ-साथ किया जा रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि इस परियोजना में 14.15 किलोमीटर की सुरंग, जेड-मोड़ और ज़ोजी-ला सुरंग के बीच 18 किलोमीटर की एक सड़क और चार बड़े पुल तथा अन्य चीजे हैं। उन्होंने बताया कि परियोजना की लागत 4,430 करोड़ रुपये है और उम्मीद है कि यह जून 2026 तक चालू हो जाए जिससे लद्दाख तक पूरे साल की कनेक्टिविटी मिलेगी। मुख्य सचिव ने बारामूला-गुलमर्ग, वैलू-खानाबल, बैलू-डोनीपावा, डोनापावा-आशजीपुरा सड़क परियोजानाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। -
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने सोमवार को कहा इलेक्ट्रॉनिक खुदरा विक्रेताओं के लिए नयी नियमावली इस सप्ताहांत लागू हो जाएगी। इसके तहत उन्हें अपने उत्पाद पर उसके उत्पादन/विनिर्माण के देश सहित कई विवरण देना अनिवार्य होगा। इन नियमकों का उल्लघन करने वालों के लिए दंड के प्रावधान हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता संरक्षण नियमावली, 2020 भारत या विदेश में पंजीकृत सभी इलेक्ट्रॉनिक रिटेलर्स पर लागू होगी। उपभोक्ता मामलों के मंत्री पासवान ने संवाददाताओं को वीडियो कांफ्रेंस में बताया, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत बनाए गए अधिकांश नियम सोमवा से लागू हो गए हैं। हालांकि, ई-कॉमर्स नियम इस सप्ताह के अंत तक अधिसूचित किए जाएंगे, जबकि डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय के नियमों में कुछ और समय लगेगा। उन्होंने कहा कि ई-कॉमर्स नियम अनिवार्य प्रकृति के हैं। इनका उल्लंघन करने पर उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकार और उपभोक्ता अदालतों द्वारा कानून के तहत निर्धारित दंड भुगतने होंगे। उपभोक्ता मामलों की सचिव लीना नंदन ने कहा कि वाणिज्य मंत्रालय के तत्वावधान में उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग से राय इनपुट लेने के बाद नियमों को अंतिम रूप दिया गया है, ताकि वे समग्र ई-कॉमर्स नीति का उल्लंघन न करें। नियमों के अनुसार, ई-कॉमर्स कंपनियों को अन्य शुल्कों के अलग अलग ब्यौरे के साथ बिक्री के लिए दी जाने वाली वस्तुओं और सेवाओं की कुल कीमत प्रदर्शित करनी होगी। उन्हें बिक्री की जाने वाली वस्तुओं की सुरक्षित उपयोग की समासीमा के समाप्ति की अवधि तथा वस्तुओं और सेवाओं के उद्गम देश का ब्यौरा देना अनिवार्य होगा। इससे उपभोक्ता खरीद के पहले सोच समझ कर निर्णय ले सकेंगे। - नई दिल्ली। पांच राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप को 29 जुलाई को भारतीय वायुसेना में शामिल किए जाने की संभावना है। यह बात एक आधिकारिक बयान में कही गई।भारतीय वायुसेना ने कहा कि इन विमानों को शामिल किए जाने से संबंधित अंतिम समारोह अगस्त के दूसरे पखवाड़े में होगा। इसने कहा कि भारतीय वायुसेना के पांच राफेल विमानों की पहली खेप के जुलाई के अंत तक भारत पहुंचने की संभावना है। विमान को अंबाला वायुसेना स्टेशन में 29 जुलाई को शामिल किए जाने की संभावना है। भारतीय वायुसेना ने कहा, वायुसेना के हवाई चालक दल और जमीनी चालक दल के सदस्यों ने अत्याधुनिक अस्त्र प्रणालियों सहित विमान से संबंधित समग्र प्रशिक्षण हासिल किया है और अब ये पूरी तरह परिचालित हैं। विमानों के पहुंचने के बाद के प्रयास विमान को जल्द से जल्द अभियानगत रूप से परिचालित करने पर केंद्रित होंगे।आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि राफेल लड़ाकू विमानों को पूर्वी लद्दाख सेक्टर में तैनात किए जाने की संभावना है जिससे कि भारतीय वायुसेना चीन के साथ विवाद के मद्देनजर वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अपनी अभियानगत क्षमताओं को मजबूत कर सके। भारतीय वायुसेना ने एक अलग बयान में कहा कि बल के शीर्ष कमांडर बुधवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय सम्मेलन में मौजूदा अभियान परिदृश्य और तैनाती का जायजा लेंगे। इसने कहा, अगले दशक में भारतीय वायुसेना की अभियानगत क्षमता में वृद्धि करने के लिए कार्ययोजना पर भी चर्चा की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि राफेल विमानों के आने के बाद वायुसेना की लड़ाकू क्षमताओं में और वृद्धि होगी। भारत ने लगभग 58 हजार करोड़ रुपये में 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के लिए सितंबर 2016 में फ्रांस के साथ एक अंतर-सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इन 36 राफेल विमानों में से 30 लड़ाकू विमान और छह प्रशिक्षण देने वाले विमान होंगे।
- ग्वालियर (मप्र)। ग्वालियर जिले में भितरवार के पास सिंध नदी में नहाने गए तीन युवकों की सोमवार को डूबने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम वहां पहुंची और तीनों युवकों के शवों को निकाल लिया गया है।ग्वालियर के जिलाधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने तीनों युवकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की। तीनों युवक ग्वालियर के निवासी थे। कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम को भितरवार में धूमेश्वर महादेव मंदिर के पास सिंध नदी में तीन युवकों के बहने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही भितरवार पुलिस और प्रशासन के अफसर एनडीआरएफ की टीम लेकर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ के लोगों ने नदी में तीनों युवकों की तलाश की, लेकिन उन्हें बचा नहीं सके। सिंह ने बताया कि तीनों शवों को नदी से निकाल लिया गया है। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान हैप्पी शर्मा (20), दीपक प्रजपाति (21) और विशाल चौरसिया (20) के रूप में की गई है। सिंह ने बताया कि ये तीनों युवक ग्वालियर के चंद्रवदनी नाका इलाके के निवासी थे। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार की ओर मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है।---
- नई दिल्ली। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स में कोवैक्सीन के मनुष्य पर परीक्षण किये जाने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।एम्स के डॉक्टर संजय राय को इन परीक्षणों के संचालन के लिए प्रधान निरीक्षक बनाया गया है। डॉक्टर राय ने कहा कि पहले दिन ही पंजीकरण के प्रति उत्साह आश्चर्यजनक रहा। डॉ. राय ने बताया कि परीक्षण के लिए स्वयंसेवक के रूप मे करीब 18 सौ लोगों ने आवेदन किया।एम्स में परीक्षण के पहले चरण में एक सौ स्वस्थ व्यक्तियों को कोवैक्सीन की खुराक दी जायेगी। यह वैक्सीन पूरी तरह से स्वदेशी है जिसे भारत बायोटेक ने विकसित किया है। डॉ. राय ने कहा कि अस्पताल ने स्वयंसेवकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़ी नियमावली तैयार की है। उन्होंने बताया कि मनुष्यों पर परीक्षण का दूसरा चरण एक महीने बाद शुरू होगा। डॉ. राय ने कहा कि स्वयंसेवकों को वैक्सीन की पहली खुराक गुरुवार को दिए जाने की संभावना है।
- नई दिल्ली। उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम-2019 आज से लागू हो गया। उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने आज नई दिल्ली में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संवाददाताओं को बताया कि इस नए अधिनियम से उपभोक्ता सशक्त होगा और इस अधिनियम में विभिन्न नियमों और प्रावधानों के जरिए उसके अधिकार सुरक्षित होंगे।इस अधिनियम में उपभोक्ता संरक्षण परिषद, उपभोक्ता विवाद निपटारा आयोग, मध्यस्थता, उत्पाद जिम्मेदारी और उत्पादक या विक्रेता द्वारा गलत या मिलावटी उत्पाद बेचने पर दंड का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि अधिनियम में केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण स्थापित करने का भी प्रावधान किया गया है। इससे उपभोक्ता के अधिकार संवर्धित, संरक्षित और प्रभावी होंगे।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस अधिनियम के तहत ई कामर्स कंपनी को बेचे गए उत्पाद को वापस लेने, बदलने, गारंटी, वारंटी और पैसे वापस लेने की जानकारी देनी होगी। उन्होंने कहा कि ई कामर्स कंपनी को उत्पाद की शिकायत मिलने पर 48 घंटे के भीतर उपभोक्ता को प्राप्ति की सूचना देनी होगी और एक महीने के अंदर निपटारा करना होगा।---
- वायनाड (केरल)। केरल में मानन्थावाद्य के पास वायनाड के जिला अस्पताल में एक प्लाज्मा बैंक की स्थापना की गई है। यह राज्य में दूसरा प्लाज्मा बैंक है। इससे पहले मलप्पुरम के मंजरी में प्लाज्मा बैंक की स्थापना की जा चुकी है।जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. रेणुका ने रविवार को इसका उद्घाटन किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी काफी प्रभावी साबित हो रही है।स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि प्लाज्मा दान करने वाले को दो बार कोविड-19 जांच करानी होगी और दोनों में उसके संक्रमित ना होने की पुष्टि होनी चाहिए। अंतिम रिपोर्ट आने के 14 से 20 दिन के बीच प्लाज्मा दान किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि 14 से 50 वर्ष तक की उम्र वाले प्लाज्मा दान कर सकते हैं। स्वस्थ होने के साथ ही उनका वजन कम से कम 55 किलोग्राम होना चाहिए।
-
नई दिल्ली। बिहार के सात जिलों में बिजली गिरने से रविवार को 10 लोगों की मौत हो गयी। वहीं राष्ट्रीय राजधानी में वर्षाजनित हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। यहां भारी बारिश के कारण कई झुग्गियां ढह गईं और निचले इलाकों में पानी भर गया। असम में इस वर्ष बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 110 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 84 लोगों की मौत बाढ़ संबंधी घटनाओं और 26 लोगों की मौत भूस्खलनों के कारण हुई। राज्य में बाढ़ के हालात के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से फोन पर बात की। असम के 33 जिलों में से 24 जिलों में बाढ़ से 25 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और कई स्थानों पर मकान, फसलें, सड़क एवं पुल तबाह हो गए। दिल्ली में कई इलाकों में जलभराव हो गया जिससे कई स्थानों पर यातायात प्रभावित हुआ। यहां बारिश संबंधी हादसों में चार लोगों की मौत हो गई है। भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया तथा कई मार्गों पर यातायात ठप हो गया। आईटीओ के पास स्थित झुग्गी बस्ती इलाके अन्ना नगर में कम से कम दस झुग्गियां ढह गई जिससे लोगों को विस्थापित होना पड़ा।
हिमाचल प्रदेश के कई स्थानों पर बीते 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश हुई। सबसे ज्यादा 67.6 मिमी बरसात धर्मशाला में हुई। पंजाब एवं हरियाणा में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य सीमा के आस पास रहा। इसके अलावा दोनों राज्यों के कुछ हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार दोनों राज्यों की साझी राजधानी चंडीगढ़ में रविवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंजाब में अमृतसर में अधिकतम तापमान 33.7, लुधियाना में 35.2 एवं पटियाला का अधिकतम तापमान क्रमश: 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। लुधियाना में एक मिमी से कुछ अधिक वर्षा दर्ज की गई। हरियाणा में अम्बाला में अधिकतम तापमान 35.3, हिसार में 35, करनाल में 33.5 और नारनौल में 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। हिसार में 0.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। -
नई दिल्ली। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बादल फटने से कई घर गिर गए हैं। पहाड़ से अचानक आए मलबे में कई घर दब गए। साथ ही पानी के बहाव कई लोगों के बहने की भी खबरें हैं। जानकारी के मुताबिक यहां तीन लोगों की मौत हो गई है और 9 लोग लापता हैं। मौसम विभाग की मानें तो यहां अगले दो दिनों तक भारी बारिश परेशानी का सबब बन सकती है। रविवार की रात हुई भारी बारिश के बाद यहां मुनस्यारी के टागा गांव और बंगापानी के गेला गांव मे बादल फटने से तबाही मच गई। कई घर देखते ही देखते जमींदोज हो गए। गेला गांव में 3 लोगों के घर के मलबे में दबने से मौत हो गई वहीं, यहां 3 अन्य घायल हो गए।
इन राज्यों में अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व सटे राजस्थान में वर्षा में वृद्धि होगी। इन राज्यों में अनेक स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होगी। शेष राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होगी। जम्मू-कश्मीर में अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा व हिमाचल प्रदेश में अनेक स्थानों पर भारी वर्षा संभव है। - नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि भारत में कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की ऊंची दर होने के बावजूद स्वस्थ हो गये मरीज द्वारा प्लाज्मा दान करने में गति नहीं आयी है। उन्होंने लोगों से इस महामारी का मुकाबला करने के लिए आगे आने का आह्वान किया।स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उन्होंने यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में प्लाज्मा दान अभियान का शुभारंभ किया जिसका आयोजन एम्स और दिल्ली पुलिस ने मिलकर किया। इस मौके पर कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हो चुके दिल्ली पुलिस के 26 कर्मियों ने प्लाज्मा दान किया। हर्षवर्धन ने कहा कि यह बहुत निराशाजनक बात है कि दिल्ली पुलिस के एक दर्जन कर्मी कोरोना वायरस के चलते मर गये लेकिन वह इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए अपने कर्मियों को तैनात कर बहुत अच्छा काम कर रही है। दिल्ली पुलिस के एक कर्मी-- ओम प्रकाश ने रविवार को तीसरी बार प्लाज्मा दान दिया।स्वास्थ्य मंत्री ने ऐसे लोगों को प्रमाणपत्र सौंपकर उन्हें सलाम किया। उन्होंने कहा कि ये स्वयंसेवक दूसरों को प्लाज्मा दान के लिए प्रेरित करेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के अनुसार मंत्री ने कहा, हर दानकर्ता कोविड- 19 पर हमारी जीत के सफर में मायने रखता है और जब तक कोई निश्चित उपचार या टीका विकसित नहीं कर लिया जाता तब तक हमें इस महामारी से लडऩे के लिए अधिक से अधिक प्लाज्मा योद्धाओं की जरूरत है। उन्होंने कहा, फिलहाल , इस स्वास्थ्यकारी प्लाज्मा थेरेपी को करूणामय उपयोग के लिए मंजूरी दी जा चुकी है और चौबीसो घंटे इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्लाज्मा बैंक स्थापित किये जा रहे हैं। भारत उन देशों में से एक है, जहां कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की सबसे ऊंची दर है, इसके बावजूद स्वस्थ हो गये मरीज द्वारा प्लाज्मा दान करने में गति नहीं आयी है।--
- नई दिल्ली। भारतीय रेलवे के एक अधिकारी ने कहा है कि 12 निजी रेलगाडिय़ों की पहला बैज 2023 परिचालन शुरू कर देगा, जिसके बाद अगले वित्त वर्ष में ऐसी 45 रेलगाडिय़ां शुरू होंगी। उन्होंने कहा कि ऐसी सभी 151 रेलगाडिय़ां अपने पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 2027 तक शुरू हो जाएंगी।रेलवे ने अपने नेटवर्क पर निजी कंपनियों की यात्री रेलगाडिय़ों के परिचालन की अनुमति देने की अपनी योजना को औपचारिक रूप से आगे बढ़ाने के लिए इस महीने की शुरुआत में देश भर के 109 जोड़ा रूटों पर 151 आधुनिक यात्री रेलगाडिय़ां चलाने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं। निजी रेलगाडिय़ों के संबंध में रेलवे की योजना 2022-23 में ऐसी 12 रेलगाडिय़ां चलाने की है। इसके बाद वर्ष 2023-24 में 45, वर्ष 2025-26 में 50 और इसके अगले वित्त वर्ष में 44 रेलगाडिय़ां शुरू करने की योजना है। इस तरह वित्त वर्ष 2026-27 तक कुल 151 रेलगाडिय़ां शुरू की जाएंगी। इस संबंध में आठ जुलाई को जारी किए गए योग्यता के लिए अनुरोध (आरएफक्यू) को नवंबर तक अंतिम रूप दिए जाने का अनुमान है और वित्तीय बोलियों को मार्च 2021 तक खोला जाएगा। इसके बाद 31 अप्रैल 2021 तक बोलीदाताओं का चयन किए जाने का अनुमान है। अधिकारी ने कहा कि कुल आय में अधिकतम हिस्सेदारी की पेशकश करने वाले बोलीदाताओं को परियोजना दी जाएगी।एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हमने एक योजना तैयार की है, जिसके तहत हमें निजी रेल परिचालन शुरू करने की उम्मीद हैं। मार्च 2021 तक निविदाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा और मार्च 2023 से रेलगाडिय़ों का संचालन शुरू हो जाएगा। रेलवे ने कहा है कि 70 प्रतिशत निजी रेलगाडिय़ों का विनिर्माण भारत में किया जाएगा, जिन्हें अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के लिए डिजाइन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेलगाडिय़ों के 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने पर यात्रा समय में 10-15 प्रतिशत की और 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने पर 30 प्रतिशत तक की बचत होगी। उन्होंने कहा कि रेलवे को इन 151 रेलगाडिय़ों के परिचालन से प्रति वर्ष लगभग 3,000 करोड़ रुपये भाड़े के तौर पर मिलने की उम्मीद है। इन रेलगाडिय़ों पर भारतीय रेलवे के चालक और गार्ड ही रखे जाएंगे।
- नई दिल्ली। ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फॉलो करने वालों की संख्या बढ़कर छह करोड़ हो गई है। श्री मोदी, सोशल मीडिया के जरिए जनता से सीधा संपर्क साधने के लिए जाने जाते हैं।लोगों से महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने के लिए प्रधानमंत्री ट्विटर का बखूबी इस्तेमाल करते हैं। उनके कई संबोधन उनके व्यक्तिगत ट्विटर खाते पर सीधे प्रसारित किए जाते हैं। श्री मोदी जनवरी 2009 में ट्विटर पर आए थे और वह 2,355 लोगों को फॉलो करते हैं।सितंबर 2019 में प्रधानमंत्री मोदी के पांच करोड़ फॉलोवर थे। प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर खाते को 3.7 करोड़ लोग फॉलो करते हैं। इंस्टाग्राम पर श्री मोदी के साढ़े चार करोड़ फॉलोवर हैं।वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ट्विटर पर डेढ़ करोड़ लोग फॉलो करते हैं। राहुल गांधी ने 2015 में ट्विटर पर खाता खोला था।अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ट्विटर पर 8.3 करोड़ लोग फॉलो करते हैं।---
-
नई दिल्ली। कांग्रेस की युवा इकाई ने शनिवार को कहा कि इस साल कोरोना वायरस महामारी के चलते कांवड़ यात्रा की अनुमति नहीं दिए जाने के मद्देजर वह शिवभक्तों को गंगाजल बांटेगी ताकि लोग अपने यहां के मंदिरों में जलाभिषेक कर सकें। भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के मुताबिक शिवरात्रि के अवसर पर दिल्ली और आसपास के मंदिरों के निकट युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता लोगों को गंगा जल की बोतलें बांटेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण इस साल प्रशासन ने कांवड यात्रा और कांवड़ शिविरों दोनों के लिए ही अनुमति नहीं दी है। ऐसे में हमारा प्रयास है कि हम ज्यादा से ज्यादा शिवभक्तों तक गंगाजल पहुंचाएं। यह गंगाजल हरकी पैड़ी हरिद्वार से मंगाया गया है। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया ने कहा, 'युवा कांग्रेस ने अपनी उत्तराखंड और हरिद्वार इकाई की मदद से 250-250 ग्राम गंगाजल की 10 हजार से अधिक बोतलें मंगवाई हैं। अब ये बोतलें दिल्ली और आसपास के इलाकों के सभी प्रमुख शिव मंदिरों के बाहर भक्तों में वितरित की जाएंगी।
-
नई दिल्ली। एक नयी किताब में, 16वीं सदी में मालवा के सुल्तान बाज बहादुर और रूपमती की कहानी और शास्त्रीय संगीत के प्रति उनके प्यार के जरिये दोनों की बढ़ती नजदीकियां तथा अन्य पहलुओं की दिलचस्प जानकारी दी गई है। नियोगी बुक्स द्वारा प्रकाशित मालती रामचंद्रन की लिखी किताब मांडू : द रोमांस ऑफ रूपमती एंड बाज बहादुर में दोनों के कई अनछुए पहलुओं को शामिल किया गया है। किताब में मांडू शहर, नर्मदा नदी, भारतीय शास्त्रीय संगीत जिसमें बाज बहादुर और रूपमती दोनों पारंगत थे, का विवरण है। कहानी में काल्पनिक पहलू भी गुथे गए हैं जिनमें बाज बहादुर की सास की दरबारी साजिशें भी शामिल हैं। किताब में किरदार कई पहलू लिये हुए हैं और जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है उनके रंग भी सामने आते हैं। गद्दीनशीं होने की प्रतिबद्धता के बाद बाज बहादुर को बुरे सपने आने लगते हैं, ऐसे में संगीत में उसे सुकून मिलता है और उसका यह जुनून उसे रूपमती की तरफ झुकाता है। रूपमती शुरू में सिर्फ अपने संगीत के प्रति समर्पित रहती है लेकिन धीरे-धीरे वह भी बाज बहादुर के प्रेम में गिरफ्त हो जाती है। उपन्यास में कई ऐतिहासिक घटनाक्रमों का भी जिक्र है जैसे मालवा पर मुगल बादशाह अकबर के सिपहसालार अधम खान द्वारा किया गया हमला और 1561 में इस राज्य का पतन। उपन्यास अधम खान की सेना के मालवा पर चढ़ाई और रूपमती के अपनी जान ले लेने पर खतम हो जाता है। यह उपन्यास मूल रूप से बाज बहादुर और रूपमती के संबंधों पर केंद्रित है। -
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में सौरिख के पास एक बस सड़क किनारे खड़ी कार से टकरा कर पलट गई। हादसे में बस सवार छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 यात्री जख्मी हुए हैं। घायलों को सौरिख और सैफई और तरवा के अस्पतालों में भर्ती किया गया है। यह हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर रविवार तड़के हुआ। बस बिहार के मधुबनी से दिल्ली जा रही थी। इसमें ज्यादातर मजदूर थे, जो अनलॉक के बाद काम पर लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक शनिवार रात बस एक्सप्रेस-वे से गुजरते समय सौरिख के पास सड़क किनारे खड़ी एक एसयूवी से टकरा गई। बस की रफ्तार तेज थी। टक्कर के बाद दोनों ही वाहन पलट कर एक्सप्रेस-वे से 20 फीट नीचे खाई में जा गिरे। हादसे में बस सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद बस में सवार सवारियों में चीख पुकार मच गई। मौके पर आसपास के लोग बड़ी संख्या में पहुंच गए। सौरिख पुलिस और एक्सप्रेस वे की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।
पुलिस ने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर किनारे खड़ी कार में सवार लोग सुबह टॉयलेट के लिए उतरे थे। ये सभी किनारे खड़े थे। इसी बीच, पीछे से आई बस सीधे कार से जा टकराई। दोनों वाहन एक्सप्रेस-वे की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिरे। हादसे के बाद बाहर निकलने की अफरा-तफरी में कई लोग जख्मी हो गए। -
भदोही। मरीज को लेकर वाराणसी जा रहे एंबुलेंस की ट्रक से टक्कर में शनिवार दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य घायल हो गए। चौरी थाना प्रभारी सूर्यभान ने बताया कि हादसा मानिकपुर गांव के निकट हुआ। बीमार रेहाना (22) को दिखाने उनके पति, जेठ आरिफ और एक अन्य महिला एंबुलेंस से वाराणसी जा रहे थे। सूर्यभान ने बताया कि विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से एंबुलेंस टकरा गया। एंबुलेंस चालक सहित वाहन पर सवार पांचों लोग घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां रेहाना और आरिफ की उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शाहिद को चिंताजनक हालत में वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। बाकी दो जिला अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। ट्रक को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है।