- Home
- खेल
- उफा (रूस)। रविंदर को फाइनल में ईरान के पहलवान से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा जबकि बिपाशा बुधवार को यहां महिलाओं की 76 किग्रा स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गयी जिससे भारत की जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक की उम्मीद बनी हुई है। रेपेशाज का पूरा फायदा उठाते हुए यश (74 किग्रा), पृथ्वी बाबासाहेब पाटिल (92 किग्रा) और अनिरूद्ध (125 किग्रा) ने कांस्य पदक अपने नाम किये जिससे भारत ने पुरूषों की फ्रीस्टाइल स्पर्धा में अपना अभियान छह पदकों से समाप्त किया। गौरव बालियान (79 किग्रा) और दीपक (97 किग्रा) ने मंगलवार को कांस्य पदक जीते थे।इस साल जून में यासर दोगू सीनियर प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले रहमान मौसा अमोयूजादखलिली के खिलाफ रविंदर को 61 किग्रा के फाइनल में 3-9 से हार का सामना करना पड़ा। पुरूषों की फ्रीस्टाइल स्पर्धा में 74 किलो के प्लेऑफ में यश ने किर्गिस्तान के स्टाम्बुल जानयबेक उलु पर 2-5 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 12-6 से जीत हासिल की। उन्होंने पहले अर्मेनिया के अर्मेन मुसिकयां को 9-2 से मात देकर कांस्य पदक के मुकाबले में जगह बनायी थी। पाटिल (92 किलो) ने प्लेऑफ में रूस के इवान किरिलोव को 2-1 से शिकस्त दी।अनिरूद्ध (125 किलो) ने अजरबेजान के अयदिन अहमदोव पर 7-2 की शानदार जीत से कांस्य पदक अपने नाम कर भारत के पदकों की संख्या में इजाफा किया। महिलाओं की स्पर्धा में बिपाशा (76 किलो) ने कजाखस्तान की दिलनाज मुल्किनोवा को 6 . 3 से मात देने के बाद मंगोलिया की ओडबाग उलजिबात को 9-4 से पराजित किया। वहीं महिलाओं के 50 किलोवर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली युवा पहलवान सिमरन अमेरिका की एमिली किंग शिल्सन से तकनीकी श्रेष्ठता से हार गयीं। वह कांस्य पदक के लिये नहीं लड़ेंगी। सिमरन ने रोमानिया की जॉर्जियाना लाविनिया एंटुका को तकनीकी कौशल के आधार पर हराया था। इसके बाद अजरबैजान की गुलताकिन शिरिनोवा को क्वार्टर फाइनल में चित कर दिया था। सीतो (55 किलो), कुसुम (59 किलो) और आरजू (68 किलो) को हालांकि क्वार्टर फाइनल में पराजय का सामना करना पड़ा ।
- न्यू जर्सी। भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने अगले सत्र के लिये भले ही पीजीए कार्ड हासिल कर लिया है लेकिन उन्होंने कहा कि वह लंबे समय चले आ रहे खिताब के इंतजार को खत्म करने के लिये बेताब हैं। लाहिड़ी रविवार को विंडहैम चैंपियनशिप में संयुक्त 46वें स्थान पर रहे थे जिससे वह फेडएक्स तालिका में 121वें स्थान पर रहे। इससे उन्होंने सितंबर से शुरू होने वाले 2021-22 सत्र के लिये पीजीए टूर में खेलने का अधिकार सुनिश्चित किया। लाहिड़ी का पीजीए टूर में यह सातवां वर्ष होगा और उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जबकि वह खिताब जीतें। उन्होंने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मुझे जीत की जरूरत है। बहुत लंबा समय बीत चुका है। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं दिखाया लेकिन इसके बावजूद मैं यहां बना हुआ हूं। इससे मैंने स्वयं को अवसर उपलब्ध कराये हैं। '' लाहिड़ी ने कहा, ‘‘मुझे वास्तव में जीत की सख्त दरकार है। अभी मैं अच्छा खेल रहा हूं। इसलिए उम्मीद है कि अगले सत्र में मैं अपनी पहली जीत हासिल करने में सफल रहूंगा।
- दुबई । भारत 24 अक्टूबर को दुबई में टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। यह जानकारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को दी। आईसीसी द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, भारत का अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को दुबई में न्यूजीलैंड से होगा, उसके बाद टीम को तीन नवंबर को अबू धाबी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। भारत को सुपर 12 मैच के बचे हुए दो मैचों को ग्रुप बी के विजेता (दुबई में पांच नवंबर) और ग्रुप ए से दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम (दुबई में आठ नवंबर) के खिलाफ खेलना है। टूर्नामेंट का पहला दौर 17 अक्टूबर को ओमान में शुरू होगा, जिसमें शुरुआती मैच में ओमान का सामना पापुआ न्यू गिनी जबकि बांग्लादेश का मुकाबला स्कॉटलैंड से होगा। ग्रुप ए में श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी और ओमान हैं। दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर 12 चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर 12 चरण को भी दो समूहों में बांटा गया है। यह टूर्नामेंट का दूसरा दौर होगा जो 23 अक्टूबर से शुरू होगा। इसका आगाज अबू धाबी में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के मैच से होगा। इसी दिन दुबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की टीम मैदान में उतरेगी। पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबू धाबी में होगा, जबकि दूसरा 11 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा। फाइनल 14 नवंबर को दुबई में होगा और 15 नवंबर को रिजर्व दिवस रखा गया है।
- लंदन। भारतीय तेज गेंदबाजों ने पहले बल्ले से कमाल दिखाकर इंग्लैंड पर दबाव बनाया और फिर अपनी धारदार गेंदबाजी से उसकी बल्लेबाजी को तहस नहस किया जिससे विराट कोहली की टीम ने सोमवार को यहां लार्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 151 रन से बड़ी जीत दर्ज करके पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी। भारत ने मैच के पांचवें और आखिरी दिन इंग्लैंड के सामने 60 ओवर में 272 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन मोहम्मद सिराज (32 रन देकर चार), जसप्रीत बुमराह (33 रन देकर तीन), इशांत शर्मा (13 रन देकर दो) और मोहम्मद शमी (13 रन देकर एक) ने इंग्लिश टीम को 52वें ओवर में ही 120 रन पर ढेर कर दिया। इससे पहले भारत ने शमी (70 गेंदों पर नाबाद 56) और बुमराह (64 गेंदों पर नाबाद 34) के बीच नौवें विकेट के लिये 89 रन की अटूट साझेदारी से अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 298 रन पर समाप्त घोषित की थी। भारत ने केएल राहुल के 129 रन की मदद से अपनी पहली पारी में 364 रन बनाये थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने जो रूट की नाबाद 180 रन की पारी की बदौलत 391 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की थी। भारत की यह लार्ड्स में यह 19 मैचों में तीसरी जीत है। उसने इससे पहले 1986 और 2014 में इस ऐतिहासिक मैदान पर जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड के केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें रूट (60 गेंदों पर 33) और जोस बटलर (96 गेंदों पर 25 रन) भी शामिल हैं।भारतीय तेज गेंदबाजों ने शुरू से ही इंग्लैंड पर दबाव बना दिया था। बुमराह और शमी ने अपने बल्लेबाजी कौशल का बेहतरीन नमूना पेश करने के बाद गेंद संभाली तथा पहले दो ओवरों में दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर भारत को शानदार शुरुआत दिलायी। बुमराह की लेग साइड पर जा रही गेंद रोरी बर्न्स (शून्य) के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर हवा में लहरा गयी जिसे सिराज ने दौड़ लगाकर कैच किया। शमी ने अगले ओवर में डॉम सिब्ली (शून्य) को विकेट के पीछे कैच कराया। इंग्लैंड का स्कोर हो गया दो विकेट पर एक रन। शमी जल्द ही भारत को हसीब हमीद का विकेट भी दिला देते लेकिन स्लिप में रोहित शर्मा ने उनका आसान कैच छोड़ दिया। भारत को हालांकि यह गलती बहुत महंगी नहीं पड़ी क्योंकि हमीद केवल नौ रन बना पाये। इशांत ने उन्हें अंदर आती गेंद पर पगबाधा कर दिया। चाय के विश्राम से ठीक पहले जॉनी बेयरस्टॉ (दो) के खिलाफ इशांत की पगबाधा की विश्वसनीय अपील अंपायर ने ठुकरा दी थी लेकिन डीआरएस में फैसला भारत के पक्ष में गया। चाय के विश्राम के बाद बुमराह ने तीसरी गेंद पर ही रूट का महत्वपूर्ण विकेट दिला दिया। उनकी कोण लेती गेंद रूट से बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में कोहली के पास चली गयी, लेकिन भारतीय कप्तान ने बुमराह की गेंद पर ही बटलर का आसान कैच छोड़ा। मोईन अली (42 गेंदों पर 13) ने सिराज की गेंद पर ऐसा मौका दिया तो कोहली ने कोई गलती नहीं की। सिराज ने बायें हाथ के बल्लेबाजों को परेशान करते रहे हैं और सैम करेन के लिये की गयी उनकी गेंद बेहतरीन थी जो बल्ले को चूमकर पंत के दस्तानों में समा गयी। करेन ‘किंग पेयर' बने।वह पहली पारी में भी पहली गेंद पर आउट हो गये थे। सिराज मैच में दूसरी बार हैट्रिक नहीं बना पाये। खेल आगे बढ़ने के साथ गेंद नरम पड़ गयी लेकिन बुमराह ने अपनी धीमी गेंद पर ओली रॉबिन्सन (35 गेंदों पर नौ) को पगबाधा आउट कर दिया। सिराज अगले ओवर में बटलर की एकाग्रता भंग करने में सफल रहे जिन्होंने बाहर जाती गेंद को छेड़कर पंत को कैच दिया। सिराज ने इसी ओवर में जिमी एंडरसन को बोल्ड करके भारतीयों को जश्न में डुबो दिया। इससे पहले भारत ने सुबह छह विकेट पर 181 रन से आगे खेलना शुरू किया तथा शमी और बुमराह के करिश्माई प्रदर्शन से पहले सत्र में दो विकेट गंवाकर 105 रन जोड़े। इससे इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ गयी जो सुबह पंत (46 गेंदों पर 22 रन) और इशांत (24 गेंदों पर 16 रन) को जल्दी आउट करने के बाद बेहतर स्थिति में दिख रहा था। भारतीय टीम एक समय आठ विकेट पर 209 रन बनाकर 200 रन की बढ़त हासिल करने की स्थिति में भी नहीं दिख रही थी। शमी और बुमराह ने हालांकि सहजता से बल्लेबाजी की और अपने शॉट से कोहली सहित अपने साथी खिलाड़ियों को खासा रोमांचित किया।
- कार्नोस्टी। भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने यहां पैनम्योर गोल्फ क्लब में 18 होल के क्वालीफायर में दो अंडर 68 के स्कोर से दूसरे स्थान पर रहते हुए एआईजी महिला ब्रिटिश ओपन के लिए क्वालीफाई किया। तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही 23 साल की अदिति ब्रिटिश ओपन के लिए उपलब्ध 15 स्थानों के लिए दावेदारी पेश कर रही दो भारतीय महिला गोल्फरों में शामिल थी। कार्नोस्टी लिंक्स में ब्रिटिश ओपन 19 से 22 अगस्त तक खेला जाएगा। यह गोल्फ क्लब पैनम्योर गोल्फ क्लब से बामुश्किल तीन मील की दूरी पर है। क्वालीफायर में हिस्सा ले रही एक अन्य भारतीय त्वेसा मलिक (73) संयुक्त 29वें स्थान पर रहते हुए ब्रिटिश ओपन के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही। अदिति रिकॉर्ड 19वें मेजर टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।
- केंट (ब्रिटेन) । भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने काजो क्लासिक गोल्फ चैम्पियनशिप के चौथे दौरे के शुरुआती सात होल में चार बर्डी लगाये लेकिन वह इस लय को बरकरार नहीं रख पाये और चार अंडर 68 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर रहे। मौजूदा सत्र में वह दूसरी बार शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे।उन्होंने इस दौर के पहले, चौथे, पांचवें और सातवें होल में बर्डी लगाने के बाद 13 होल में बोगी कर दिया। आखिरी (18वें) होल में वह हालांकि एक और बर्डी लगाने में सफल रहे। उनका कुल स्कोर 11 अंडर का रहा। वह मई में डेनमार्क के हिम्मरलैंड में संयुक्त आठवें स्थान पर रहे थे, जिसके बाद यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य भारतीय गगनजीत भुल्लर, एसएसपी चौरसिया, शिव कपूर और अजितेश संधू हालांकि कट हासिल करने में विफल रहे। इस 26 साल के खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि लय हासिल कर रहा हूं और यह सप्ताह मेरे लिए एक अच्छा अनुभव रहा।''
- लंदन। हैरी केन की गैरमौजूदगी में टोटेनहम हॉटस्पर ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ सत्र का आगाज 1-0 की जीत से किया। सोन हेयूंग-मिन के 55 मिनट में किये गये गोल से टोटेनहम को गत चैम्पियन के खिलाफ जीत दर्ज करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। इंग्लैंड के कप्तान केन को लेकर कयास लगाये जा रहे है कि वह इस सत्र के लिए मैनचेस्टर सिटी से करार करने वाले है। टीम के नये मैनेजर नुनो इस्प्रीरिटो ने हालांकि कहा कि केन को मैदान बाहर रखने का फैसला इसलिए किया गया था क्योकिं उन्होंने शुक्रवार से ही अभ्यास शुरू किया है। लीग के एक अन्य मैच में वेस्ट हैम ने न्यूकासल को 4-2 से हराया।
- ग्रीन्सबोरो (अमेरिका)। भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी यहां विंधाम चैंपियनशिप के चौथे दौर के आखिरी दो होल में बर्डी लगाकर पार 70 के कार्ड के बूते संयुक्त रूप पर 46वें स्थान पर रहे। उन्होंने इस स्कोर के साथ आगामी सत्र के लिए पीजीए टूर कार्ड भी हासिल किया। इस प्रदर्शन के बाद फेडएक्स कप तालिका में वह 121 वें स्थान पर है जिससे उन्हें सितंबर में शुरू होने वाले 2021-22 सत्र में पीजीए टूर में खेलने का अधिकार मिला। तालिका में शीर्ष 125 में रहने वाले खिलाड़ी इसके लिए सीधे तौर पर क्वालीफाई करते है। इससे वह 2018 के बाद पहली बार फेडएक्स कप प्ले-ऑफ में भी जगह बनाने में सफल रहे।लाहिड़ी ने दिन की शुरुआत में लगातार दो बोगी से की जिससे उन पर शीर्ष 125 से बाहर होने का खतरा था लेकिन आखिरी दो होल में लगातार बर्डी लगाकर उन्होंने शानदार वापसी की। उनका कुल स्कोर सात अंडर का रहा। लाहिड़ी ने कहा, ‘‘ बेहतर प्रदर्शन के साथ खेल खत्म करना अच्छा रहा। मुझे लगता है कि पहले छह होल में मेरा खेल नीचे जा रहा था, इसके बाद मेरा ध्यान वापसी करने पर था।'' उन्होंने कहा, ‘‘ पीजीए कार्ड हासिल करना मेरे लिए राहत की बात क्योंकि अब मैं कुछ हद तक योजना बनाकर उस पर काम कर सकूंगा।'
- टोरंटो। शीर्ष वरीयता प्राप्त रूस के दानिल मेदवेदेव ने छह फुट 11 इंच लंबे अमेरिकी क्वालीफायर रीली ओपेलका को 6 . 4, 6 . 3 से हराकर नेशनल बैंक ओपन टेनिस खिताब जीत लिया जो इस साल उनकी तीसरी और कैरियर की 12वीं जीत है । दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी मेदवेदेव ने इस साल मालोरका और मार्शेले में भी खिताब जीते थे । उन्होंने कहा ,‘‘ नोवाक जोकोविच और रफेल नडाल जैसे खिलाड़ियों के दौर में यह सपने जैसा लगता है । मैने पांच फाइनल में से चार जीत लिये जो अच्छा स्कोर कहा जायेगा । मैं और भी जीतना चाहता हूं ।'' दुनिया के 32वें नंबर के खिलाड़ी 23 वर्ष के ओपेलका का यह पहला एटीपी मास्टर्स 1000 फाइनल था ।
- नयी दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तोक्यो ओलंपिक से लौटे भारतीय खिलाड़ियों से अगले साल 76वें स्वतंत्रता दिवस तक 75 स्कूलों का दौरा करने और कुपोषण के खिलाफ जागरूकता फैलाने के साथ ही स्कूली बच्चों के साथ खेल खेलने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने ओलंपिक खिलाड़ियों को आज सुबह नास्ते पर बुलाया था। उनसे संवाद के दौरान उन्होंने यह अपील की और बताया कि देश आजादी के 75वें साल में प्रवेश करने के उपलक्ष्य पर अमृत महोत्सव मना रहा है। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय खिलाड़ियों ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री को अपने खेलों से जुड़े सामान उपहार स्वरूप भेंट किए। स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने प्रधानमंत्री को एक भाला भेंट किया, वहीं कांस्य पदक विजेता पी वी सिंधू ने अपना बैडमिंटन रैकेट उन्हें सौंपा। महिला व पुरूष हॉकी दल के सदस्यों ने खिलाड़ियों की हस्ताक्षरित हॉकी स्टिक प्रधानमंत्री को भेंट की। तलवारबाज सी ए भवानी ने प्रधानमंत्री को तलवार भेंट की, तो मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने मुक्केबाजी के दस्ताने प्रधानमंत्री को उपहार में दिये। पुरूष हॉकी दल ने इस बार ओलंपिक का कांस्य पदक जीतकर तोक्यों में इतिहास रच दिया, वहीं लवलीना ने भी मुक्केबाजी में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रौशन किया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि तोक्यो ओलंपिक में भारत के शानदार प्रदर्शन का सबसे सकारात्मक असर यह हुआ कि परिजनों की खेल के प्रति धारणा बदली है और वह बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि परिजनों में यह बदलाव भविष्य के लिए अच्छे संकेत हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि जब ओलंपिक खिलाड़ी कुपोषण के खिलाफ जागरूकता फैलाएंगे और स्कूलों का दौरा करेंगे तो उससे बच्चों को प्रोत्साहन मिलेगा। प्रधानमंत्री ने ओलंपिक दल में शामिल खिलाड़ियों को 15 अगस्त को लाल किले भी आमंत्रित किया था और तालियां बजाकर उनका अभिनंदन किया था।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से भारतीय खिलाडिय़ों के तोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन की सराहना करने के बाद सोमवार को अपने आवास पर भारत के ओलंपिक दल से नाश्ते पर मुलाकात की।
भारतीय खिलाडिय़ों ने तोक्यो ओलंपिक में एक स्वर्ण समेत सात पदक जीते जो अब तक ओलंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है ।नीरज चोपड़ा ने भालाफेंक में पीला तमगा जीता जो एथलेटिक्स में भारत का पहला पदक है। मोदी ने चोपड़ा और पी वी सिंधू से नाश्ते के दौरान बातचीत भी की । सिंधू दो ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय और पहली महिला खिलाड़ी हैं । वह अपने साथ रियो ओलंपिक 2016 में जीता रजत पदक भी लाई थी।
भारत को 41 साल बाद ओलंपिक में हॉकी का पदक दिलाने वाली पुरूष हॉकी टीम से भी प्रधानमंत्री ने बात की। टीम ने सभी खिलाडिय़ों के हस्ताक्षर वाली हॉकी स्टिक प्रधानमंत्री को भेंट की। प्रधानमंत्री ने कप्तान मनप्रीत सिंह से भी बातचीत की। ओलंपिक से दो पदक लेकर लौटे कुश्ती दल से भी प्रधानमंत्री ने बातचीत की। तोक्यो ओलंपिक में पहलवान रवि दहिया ने रजत और बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक जीता। अनुशासनात्मक कारणों से निलंबित पहलवान विनेश फोगाट, सीमा बिस्ला, अंशु मलिक और कोच जगमंदर सिंह भी इस मौके पर मौजूद थे।
भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने पहले ही दिन रजत पदक जीतकर भारत के अभियान की शुरूआत की थी। मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने कांस्य पदक जीता। भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहली बार ओलंपिक सेमीफाइनल में जगह बनाई। - नयी दिल्ली। विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) को कोविड-19 महामारी के कारण ‘परिचालन संबंधी जटिलताओं' को देखते हुए ताइपे ओपन विश्व टूर सुपर 300 प्रतियोगिता को रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा जिसका आयाोजन अगले महीने किया जाना था। ताइपे ओपन का आयोजन सात से 12 सितंबर तक ताइपे सिटी में होना था। बीडब्ल्यूएफ से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ बुधवार की जारी बीडब्ल्यूएफ टूर्नामेंट कैलेंडर 2021 पर हम इस बात की पुष्टि कर सकते है कि योनेक्स ताइपे ओपन 2021 अब रद्द कर दिया गया है।'' उन्होंने बताया, ‘‘ कोविड-19 के कारण इस टूर्नामेंट के परिचालन के संबंध में अप्रत्याशित जटिलताओं को देखते हुए स्थानीय आयोजकों के पास इसे रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।'' भारतीय खिलाड़ी एचएस प्रणय ने इस खबर पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने इस खबर पर कटाक्ष व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘‘वाह सुंदर। मुझे लगता है कि बेहतर होगा कि मैं टेनिस खेलना शुरू कर दूं।
- नयी दिल्ली। भारत की सात सदस्यीय पैरा बैडमिंटन टीम को शनिवार को तोक्यो पैरालंपिक खेलों के लिये विदाई दी गयी जिसमें कोच गौरव खन्ना ने भरोसा जताया कि उनके खिलाड़ी कम से कम पांच पदक लेकर लौटेंगे। तोक्यो पैरालंपिक में बैडमिंटन खेल पदार्पण करेगा और भारत के पास प्रमोद भगत (एसएल3), कृष्ण नागर (एसएच6) और तरूण ढिल्लों (एसएल4) के रूप में पदक के दावेदार मौजूद हैं। प्रमोद दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हैं। अनुभवी पारूल परमार और युवा पलक कोहली (एसएल3-एसयू5) महिला वर्ग में पदक की दावेदार हैं।खन्ना ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमारे पास पैरालंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिये बहुत मजबूत टीम है। पैरालंपिक के लिये दुनिया के छह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से दो भारत के हैं। पुरूष एकल में दो एसएल3 और दो एसएल4 वर्ग के हैं। '' टीम में सुहास एल यथिराज (एसएल4) और मनोज सरकार (एसएल3) भी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये मुझे पूरा भरोसा है कि खिलाड़ी पदक लायेंगे और कम से कम पांच पदकों की उम्मीद है। हम देश के लिये पांच पदक जीतेंगे जिसमें तीन स्वर्ण होंगे।
- शारजाह। टी20 विश्व कप से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10 मैचों की मेजबानी की तैयारी कर रहे शारजाह क्रिकेट स्टेडियम ने बड़े स्तर पर उन्नयन (सुविधाओं में सुधार) की घोषणा की है। आईपीएल के दूसरे चरण के मैचों को 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा। आईपीएल के इस सत्र का आयोजन भारत में ही हो रहा था लेकिन लीग के बायो-बबल में कोविड-19 के मामले मिलने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इसके बाद बचे हुए मैचों को यूएई के दुबई, अबुधाबी और शारजाह स्टेडियम में कराने का फैसला किया। यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ फिर से नये तरीके से तैयार किये जा रहे विकेट ब्लॉक में अब केंद्र में छह पिचें होंगी।'' उन्होंने बताया, ‘‘ यहां एक नयी अभ्यास सुविधा का निर्माण हो रहा है जिसमें चार टर्फ विकेट और चार एस्ट्रो-टर्फ विकेट है। इससे एक ही बार में कई टीमें अभ्यास कर सकेंगी। ये सुविधाएं आईपीएल के लिए समय तक तैयार हो जायेंगी।'' इस स्टेडियम में आईपीएल के दूसरे चरण का पहला मैच 24 सितंबर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। स्टेडियम लीग चरण के बाद क्वालीफायर दो (11 अक्टूबर) और एलिमिनेटर (13 अक्टूबर) मैचों की भी मेजबानी करेगा।
- केंट (ब्रिटेन) । भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा शुक्रवार को यहां दूसरे दौर में आठ होल में चार बोगी के बावजूद काजो क्लासिक में कट हासिल करने में सफल रहे। पच्चीस साल के शुभंकर संयुक्त 34वें स्थान पर चल रहे हैं।दसवें होल से शुरुआत करने वाले शुभंकर 13वें, 14वें, 17वें और फिर दूसरे होल में बोगी कर गए। वह हालांकि 11वें और 12वें होल के अलावा चौथे से सातवें होल के बीच तीन बर्डी के साथ कट हासिल करने में सफल रहे। भारत के गगनजीत भुल्लर (73-72), एसएसपी चौरसिया (75-71), शिव कपूर (76-70) और अजितेष संधू (76-76) हालांकि कट हासिल करने में विफल रहे।
- नई दिल्ली। प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को आयोजित होने वाला राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह इस साल देर से कराया जाएगा क्योंकि सरकार चाहती है कि चयन पैनल तोक्यो पैरालंपिक में भाग लेने वाले पैरा खिलाडिय़ों के प्रदर्शन को भी इनमें शामिल करे। पैरालंपिक खेलों का आयोजन तोक्यो में 24 अगस्त से पांच सितंबर तक होगा।खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पुरस्कार विजेताओं को चुनने के लिये चयन पैनल गठित कर लिया गया है लेकिन चयन प्रक्रिया में आगे बढऩे से पहले वे कुछ और समय इंतजार करना चाहेंगे। ठाकुर ने गुरुवार को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार समारोह के दौरान कहा, इस साल के लिये राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समिति गठित कर दी गयी है, लेकिन पैरालंपिक का आयोजन किया जाना है इसलिए हम पैरालंपिक के विजेताओं को भी इसमें शामिल करना चाहते हैं। मुझे उम्मीद है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे।'' राष्ट्रीय पुरस्कार - खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार और ध्यानचंद पुरस्कार - हर साल देश के राष्ट्रपति द्वारा 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर दिये जाते हैं जो महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती भी है। उम्ंमीद है कि पिछली बार की तरह इस साल भी पुरस्कार समारोह वर्चुअल कराये जा सकते हैं। '' राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिये नामांकन प्रक्रिया दो बार बढ़ाये जाने के बाद पांच जुलाई को समाप्त हुई थी। महामारी को देखते हुए आवेदन करने वाले खिलाडिय़ों को ऑनलाइन खुद ही नामांकित करने की अनुमति थी, लेकिन राष्ट्रीय महासंघों ने भी अपने चुने हुए खिलाड़ी भेजे। भारतीय दल ने हाल में समाप्त हुए तोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिसमें देश के खिलाडिय़ों ने एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य सहित कुल सात पदक जीते।भारत तोक्यो में 54 पैरा एथलीटों का सबसे बड़ा दल भेज रहा है। पिछले पैरालंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ी दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य सहित चार पदक लेकर लौटे थे। देश के सबसे बड़े खेल सम्मान खेल रत्न को हाल में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर किया गया जो पहले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर था। पिछले वर्ष खेल पुरस्कारों की पुरस्कार राशि में काफी वृद्धि की गयी थी।खेल रत्न में अब 25 लाख रूपये का पुरस्कार मिलता है जो पहले के साढ़े सात लाख से काफी ज्यादा है। अर्जुन पुरस्कार की पुरस्कार राशि पांच लाख से बढ़ाकर 15 लाख रूपये कर दी गयी। पहले द्रोणाचार्य (लाइफटाइम) पुरस्कार हासिल करने वालों को पांच लाख रूपये दिये जाते थे जिन्हें बढ़ाकर 15 लाख रूपये कर दिया गया। द्रोणाचार्य (नियमित) पुरस्कार हासिल करने वाले प्रत्येक कोच को पांच लाख के बजाय 10 लाख रूपये मिलते हैं।
- लंदन। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 35000 से अधिक गेंद करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज और कुल चौथे गेंदबाज बन गये हैं। एंडरसन भारत और इंग्लैंड के बीच लार्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान इस मुकाम पर पहुंचे। एंडरसन से पहले तीन स्पिनरों श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (44,039 गेंदें), भारत के अनिल कुंबले (40,850) और आस्ट्रेलिया के शेन वार्न (40,705) ने यह उपलब्धि हासिल की थी। तेज गेंदबाजों में उनके बाद वेस्टइंडीज के कर्टनी वाल्श (30,019 गेंदें), इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड (29,863) और आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा (29,248) का नंबर आता है। ब्रॉड चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला से बाहर हो गये हैं।अपना 164वां टेस्ट मैच खेल रहे एंडरसन ने अभी तक 621 विकेट लिये और वह सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में मुरलीधरन (800) और वार्न (708) के बाद तीसरे नंबर पर हैं।
- नई दिल्ली। युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज 22 राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्रदान किए। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 2021 के अवसर पर श्री ठाकुर ने युवा तथा राष्ट्रीय विकास और समाज सेवी संगठनों को 2017-18 के लिए 14 और 2018-19 के लिए 8 पुरस्कार दिए।इस अवसर पर श्री ठाकुर ने पुरस्कार विजेताओं और युवाओं से सच्ची भावना के साथ उच्च-आकांक्षाओं को हासिल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इससे प्रधानमंत्री की आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना साकार करने में तेजी आएगी।श्री ठाकुर ने कहा कि सरकार द्वारा लाई गई प्रौद्योगिकियों से लोकतांत्रिक आर्थिक पहुंच का रास्ता साफ हो गया है। श्री ठाकुर ने कहा है कि राष्ट्रीय खेल पुरस्कार चयन समिति पेरालम्पिक में खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर भी विचार करेगी। आज मीडिया से बातचीत में श्री ठाकुर ने कहा कि सरकार ने चयन समिति का पहले ही गठन कर दिया है लेकिन सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों को पुरस्कृत करने के लिए चयन प्रक्रिया को पेरालम्पिक आयोजित होने तक इंतजार करना पड़ेगा। श्री ठाकुर ने पेराओलम्पिक खेलों में भारतीय दल के अच्छे प्रदर्शन की कामना की।
- नयी दिल्ली। विश्व मुक्केबाजी परिषद (डब्ल्यूबीसी) ने भारतीय मुक्केबाजी परिषद (आईबीसी) के साथ मिलकर भारत समिति के गठन की घोषणा की। समिति का लक्ष्य क्षेत्र के उभरते हुए पेशेवर मुक्केबाजों को घरेलू चैंपियनशिप में सफलता का रास्ता दिखाना और भारतीय मुक्केबाजों को अधिक वैश्विक संभावनाएं मुहैया कराना है। इसके लिए डब्ल्यूबीसी इंडिया के मंच का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा डब्ल्यूबीसी मुक्केबाजों की सुरक्षा पर जोर देगा और पुरुष तथा महिला दोनों मुक्केबाजों के लिए रैंकिंग प्रणाली लागू करेगा।डब्ल्यूबीसी अध्यक्ष मॉरिसियो सुलेमान ने बयान में कहा, ‘‘भारत में मुक्केबाजी के नए आयाम का गवाह बनने का मुझे बेहद गर्व है। डब्ल्यूबीसी इस गौरवपूर्ण खेल राष्ट्र की समृद्ध विरासत को मान्यता देता है, जहां पिछले कई वर्षों में हमें कई भारतीय मुक्केबाजों को डब्ल्यूबीसी और डब्ल्यूबीसी से मान्यता प्राप्त चैंपयिनशिप का खिताब जीतते हुए देख चुके हैं।’’इस घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए आईबीसी अध्यक्ष ब्रिगेडियर पीके मुरलीधरन राजा ने कहा, ‘‘भारतीय मुक्केबाजों ने कड़ी मेहनत की है और हाल के वर्षों में पेशेवर मुक्केबाजी सर्किट पर छाप छोड़नी शुरू की है। डब्ल्यूबीसी इंडिया चैंपियनशिप सही दिशा में निर्णायक कदम साबित होगा। ’’
- नई दिल्ली। 130 वीं डूरंड कप फुटबॉल प्रतियोगिता इस साल 5 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक कोलकाता में आयोजित की जायेगी। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि सेना की चार टीमों सहित देशभर की 16 टीमें भाग लेंगी। डूरंड कप विश्व का तीसरा और एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट है। यह प्रतियोगिता पहली बार 1888 में हिमाचल प्रदेश के डागशाई में आयोजित की गई थी।
-
भोपाल। तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सदस्य विवेक सागर को गुरुवार को यहां मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने भोपाल के मिंटो हॉल में हुए सम्मान समारोह में विवेक को एक करोड़ रुपये का चैक और शॉल सौंपी। इससे पहले सुबह चौहान और विवेक ने यहां स्मार्ट सिटी पार्क में पौधा लगाया। विवेक मध्यप्रदेश के हौशंगाबाद जिले की इटारसी तहसील के शिवनगर चांदौन गांव के रहने वाले हैं। विवेक ने अर्जेन्टीना के खिलाफ मैच में गोल दागकर भारत की क्वार्टर फाइनल में जगह सुनिश्चित की थी जिसके बाद चौहान ने इस मिडफील्डर से बात करके उन्हें बधाई दी थी। भारतीय टीम सेमीफाइनल में बेल्जियम से हार गई थी लेकिन तीसरे स्थान के प्ले आफ मुकाबले में जर्मनी को हराकर ओलंपिक कांस्य पदक जीतने में सफल रही।
- नयी दिल्ली। दवा निर्माता कंपनी मैनकाइंड फार्मा ने बुधवार को कहा कि वह तोक्यो ओलंपिक में मामूली अंतर से पदक पाने में पीछे रह गये 20 भारतीय खिलाड़ियों में प्रत्येक को 11 लाख रुपये की राशि देगी। कंपनी ने कहा कि इन खिलाड़ियों को यह राशि उनके दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत को प्रोत्साहित करने की लिए दी जायेगी। मैनकाइंड फार्मा ने एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी खिलाड़ियों के सामने आने वाली कठिनाइयों को समझती है और उनकी भावना की सराहना करने के लिए आगे आई है।'' कंपनी ने कहा कि महिला हॉकी टीम की सभी 16 खिलाड़ियों समेत, मुक्केबाज सतीश कुमार, पहलवान दीपक पुनिया, निशानेबाज सौरभ चौधरी और गोल्फर अदीति आशिक को 11-11 लाख रुपये दिए जायेंगे। मैनकाइंड फार्मा के उप- चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राजीव जुनेजा ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि हर खेल में जीत नहीं बल्कि प्रयास मायने रखते हैं। देश का प्रतिनिधित्व करते हुए खिलाड़ियों ने बहुत मेहनत की है।'' उन्होंने कहा ये खिलाड़ी बेशक पदक नहीं पा सके लेकिन उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से हर किसी का दिल जीता है।
- लंदन। इंग्लैंड को भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड की सेवाएं नहीं मिलेंगी क्योंकि यह अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेनिंग सत्र के दौरान पिंडली में चोट के कारण बुधवार को मैच से बाहर हो गया। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, ‘‘इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की दाईं पिंडली में चोट है और वह भारत के खिलाफ एलवी इंश्योरेंस टेस्ट से बाहर हो गए हैं।'' बोर्ड ने कहा, ‘‘बुधवार को लंदन में उनका एमआरआई स्कैन हुआ जिसमें चोट की पुष्टि हुई। ब्रॉड को मंगलवार दोपहर लार्ड्स में वार्म अप के दौरान चोट लगी।'' इंग्लैंड ने लंकाशर के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को कवर के तौर पर टीम में शामिल किया है।पाकिस्तानी मूल के 24 वर्षीय साकिब ने इंग्लैंड की ओर से सीमित ओवरों के 16 मैच खेले हैं जिसमें सात एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय शामिल हैं। उन्होंने कुल 21 विकेट चटकाए हैं। साकिब के नाम प्रथम श्रेणी मैचों में 65 विकेट दर्ज हैं।इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस बीच सूचित किया कि आफ स्पिनर डोम बेस को रिलीज कर दिया गया है और वह यॉर्कशर लौटेंगे। ब्रॉड इंग्लैंड के लिए 150वां टेस्ट खेलने की दहलीज पर हैं। वह हल्की जॉगिंग करते हुए फिसल गए थे जिससे उन्हें चोट लगी।
- दुबई। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष 10 में वापसी की है, लेकिन कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी रैंकिंग में पांचवें स्थान पर खिसक गये हैं।सितंबर 2019 में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंकिंग पर पहुंचने वाले बुमराह ने नॉटिंघम टेस्ट मैच में 110 रन देकर नौ विकेट लिये थे। इससे वह 10 पायदान चढ़कर गेंदबाजों की सूची में नौवें स्थान पर पहुंच गये हैं। कोहली पहले टेस्ट मैच की एकमात्र पारी में खाता भी नहीं खोल पाये थे जिससे वह बल्लेबाजी रैंकिंग में एक पायदान नीचे पांचवें स्थान पर खिसक गये। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट उनकी जगह चौथे स्थान पर काबिज हो गये हैं। उन्होंने 49 और 109 रन की पारियां खेलकर मैन ऑफ द मैच पुरस्कार हासिल किया था। इससे उन्हें 49 रेटिंग अंक मिले। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पहले की तरह क्रमश: छठे और सातवें स्थान पर बने हुए हैं। आलराउंडर रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी सूची में तीन पायदान ऊपर 36वें पहुंच गये हैं जबकि केएल राहुल ने 84 और 26 रन की पारियों के दम पर 56वें स्थान पर टेस्ट रैंकिंग में वापसी की है। जडेजा ने आलराउंडरों की रैंकिंग सूची में एक स्थान के फायदे के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। भारत के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। अश्विन को पहले टेस्ट में अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली थी लेकिन वह गेंदबाजों की सूची में आस्ट्रेलिया के पैट कमिन्स के बाद दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। शार्दुल ठाकुर 19 पायदान की छलांग लगाकर गेंदबाजों की सूची में 55वें स्थान पर पहुंच गये हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (एक पायदान ऊपर सातवें) और ओली रॉबिन्सन (22 पायदान ऊपर 46वें) भी बुधवार को जारी रैंकिंग में आगे बढऩे में सफल रहे। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने टी20 रैंकिंग में आलराउंडरों की सूची में फिर से नंबर एक स्थान हासिल किया। वह इससे पहले अक्टूबर 2017 में शीर्ष पर पहुंचे थे।
- नयी दिल्ली ।राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेल 2018 में खिताब जीतने के बाद ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले भाला फेंक के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा का लक्ष्य अब अगले वर्ष अमेरिका में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतना है। विश्व चैंपियनशिप अमेरिका के इयुगेन में इस वर्ष होनी थी लेकिन कोविड-19 के कारण तोक्यो ओलंपिक को एक साल के लिये स्थगित किये जाने के बाद इसे 2022 में आयोजित करने का फैसला किया गया। अब इसका आयोजन 15 से 24 जुलाई 2022 के बीच होगा। चोपड़ा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेलों में पहले ही स्वर्ण पदक जीत चुका हूं और अब मेरे पास ओलंपिक का स्वर्ण पदक भी है। इसलिए मेरा अगला लक्ष्य अगले वर्ष विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतना है। '' चोपड़ा ने सोमवार को तोक्यो में भाला फेंक के फाइनल में 87.58 मीटर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता था। यह भारत का ओलंपिक में एथलेटिक्स में पहला पदक है। वह ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने। उन्होंने कहा, ‘‘विश्व चैंपियनशिप बड़ी प्रतियोगिता है और कभी कभी यह ओलंपिक से भी कड़ी होती है। मैं इस ओलंपिक स्वर्ण पदक से ही संतुष्ट नहीं होने वाला हूं। मैं इससे भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहूंगा तथा एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और ओलंपिक में फिर से स्वर्ण पदक जीतना चाहूंगा। '' इस 23 वर्षीय सुपरस्टार को इसके अलावा लगता है कि राष्ट्रीय खेलों में पांचवें स्थान पर रहने के बावजूद भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) का उन्हें राष्ट्रीय शिविर में शामिल करना उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट था। राष्ट्रीय शिविर से जुड़ने से पहले चोपड़ा पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में अभ्यास कर रहे थे।उन्होंने कहा, ‘‘हम अच्छा अभ्यास कर रहे थे लेकिन सुविधाएं, उपकरण, आहार वहां (पंचकुला) अच्छे नहीं थे लेकिन एक बार जब मैं राष्ट्रीय शिविर (एनआईएस पटियाला) से जुड़ा तो सब कुछ बदल गया। '' चोपड़ा ने कहा, ‘‘मुझे बेहतर सुविधाएं, बेहतर आहार और बेहतर उपकरण राष्ट्रीय शिविर से जुड़ने के बाद ही मिले। सबसे महत्वपूर्ण यह अहसास था कि मैं देश के सर्वश्रेष्ठ भाला फेंक एथलीटों के साथ अभ्यास कर रहा था। यह अलग तरह का अहसास था। '' उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए राष्ट्रीय शिविर से जुड़ने से मेरा करियर बदला और मैं इसके लिये एएफआई का आभार व्यक्त करता हूं। मैंने जो चाहा वह मुझे मिला। मैंने कड़ी मेहनत की जिसकी बदौलत आज मैं यहां हूं। '' राष्ट्रीय शिविर में शामिल होने के बाद चोपड़ा पहले ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत कोच गैरी कैल्वर्ट के साथ थे। उसके बाद, वह बायोमैकेनिक्स विशेषज्ञ क्लॉस बार्टोनीट्ज की देखरेख में अभ्यास करने लगे। इस बीच चोपड़ा ने पूर्व विश्व रिकॉर्ड धारक उवे हॉन की देखरेख में अभ्यास किया था। चोपड़ा ने कहा, ‘‘मैं हॉन सर का सम्मान करता हूं, मैंने उनकी देखरेख में 2018 एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। लेकिन उनका तकनीकी दृष्टिकोण और प्रशिक्षण की शैली अलग थी। मैंने उनसे कहा कि मैं क्लॉस सर के साथ काम करना चाहता हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘उनकी (क्लॉस) प्रशिक्षण योजनाएं अच्छी थीं और मेरे अनुकूल थीं। वह एथलीट के शरीर के अनुसार प्रशिक्षण की योजना बनाते हैं, उन्होंने विभिन्न देशों में बहुत सारे एथलीटों के साथ भी काम किया है।'' महिलाओं के चक्का फेंक में छठे स्थान पर रहने वाली कमलप्रीत कौर ने महामारी के कारण ओलंपिक से पहले अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की कमी पर अफसोस जताया। कमलप्रीत ने कहा, ‘‘मुझे ओलंपिक से पहले अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका नहीं मिला। मुझे अगले साल विश्व चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ मेरी कोच (राखी त्यागी) ने मुझसे कहा कि प्रतियोगियों की प्रतिष्ठा से घबराना नहीं है और मैंने बस यही किया। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रही थी लेकिन ऐसा नहीं कर सकी।'' ओलंपिक खेलों में अविनाश साबले ने पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया लेकिन फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहे। उन्होंने कहा कि वह ओलंपिक से पहले दो बार कोविड-19 से संक्रमित हुए थे। मोहम्मद अनस याहिया, राजीव अरोकिया, नोआ टॉम निर्मल और अमोज जैकब की पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर रिले की चौकड़ी भी यहां मौजूद थी, जिन्होंने एशियाई रिकॉर्ड तोड़ा लेकिन फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहे।