- Home
- खेल
- नयी दिल्ली । अखिल भारतीय बधिर खेल परिषद ने कहा है कि उसे अंतरराष्ट्रीय बधिर खेल समिति से पहली विश्व बधिर टी20 क्रिकेट चैम्पियनशिप 10 से 20 जनवरी 2023 के बीच केरल में कराने की मंजूरी मिल गई है । परिषद के मानद सचिव जी सुरेश कुमार ने कहा कि यह चैम्पियनशिप 10 से 20 जनवरी के बीच तिरूवनंतपुरम में खेली जायेगी । उन्होंने एक बयान में कहा ,‘‘ इसे 2020 . 21 में ही कराना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण पहले इसे 2022 तक और फिर 2023 तक स्थगित किया गया ।’’उन्होंने कहा कि इसमें कम से कम आठ देशों के भाग लेने की उम्मीद है और यह अपनी तरह का पहला टूर्नामेंट है ।
- मुंबई। ओलंपिक खेल में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने उद्यम निवेश में कदम रखा है। उन्होंने एक विपणन मंच ‘वन इंप्रेशन' में निवेश किया है। हालांकि निवेश राशि का खुलासा नहीं किया गया है। स्टार्टअप ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि चोपड़ा ने वित्त पोषण के 'रणनीतिक दौर' में निवेश किया है। कंपनी ने निवेश के इस दौर में करणदीप आनंद (पूर्व में मेटा के साथ), ममाअर्थ के वरुण अलघ, पीपुल ग्रुप के अनुपम मित्तल और ‘कॉमेडियन' जाकिर खान और कानन गिल समेत निवेशकों के एक समूह से दस लाख डॉलर (करीब 7.4 करोड़ रुपये) जुटाए है।
- नयी दिल्ली । स्टार बल्लेबाज जेमिमा रौड्रिगेज को चार मार्च से तीन अप्रैल तक न्यूजीलैंड में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप के लिये भारत की 15 सदस्यीय महिला क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिली है । मिताली राज टीम की कप्तान होंगी जबकि हरमनप्रीत कौर उपकप्तान रहेंगी । 39 वर्ष की मिताली कह चुकी हैं कि वह विश्व कप के बाद संन्यास के बारे में सोचेंगी । टीम में स्मृति मंधाना, झूलन गोस्वामी और युवा शेफाली वर्मा को भी शामिल किया गया है।जेमिमा और हरफनमौला शिखा पांडे को खराब फॉर्म की वजह से टीम में जगह नहीं मिली है। जेमिमा पिछले साल एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच में दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सकी । उन्होंने हालांकि इंग्लैंड में ‘द हंड्रेड' टूर्नामेंट और आस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में अच्छा प्रदर्शन किया । वहीं पांडे ने अंतरराष्ट्रीय मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि दोनों को वनडे प्रारूप में खराब फॉर्म के कारण बाहर किया गया है ।रिचाा घोष और तानिया भाटिया के रूप में भारत ने दो विकेटकीपरों को मौका दिया हे । यही भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ नौ से 24 फरवरी तक सीमित ओवरों की श्रृंखला खेलेगी जिसमें एक टी20 और पांच वनडे मैच खेले जायेंगे । भारत को विश्व कप में छह मार्च को तौरंगा में पाकिस्तान से पहला मैच खेलना है । इसके बाद 10 मार्च को हैमिल्टन में न्यूजीलैंड से, फिर वेस्टइंडीज (12 मार्च , हैमिल्टन), गत चैम्पियन इंग्लैंड (16 मार्च , तौरंगा), आस्ट्रेलिया (19 मार्च , आकलैंड), बांग्लादेश (22 मार्च , हैमिल्टन) और दक्षिण अफ्रीका (27 मार्च , क्राइस्चर्च) से खेलना है । पिछली बार 2017 में भारतीय टीम फाइनल में इंग्लैंड से नौ रन से हारकर इतिहास रचने से चूक गई थी ।टीम :आईसीसी महिला विश्व कप 2022 और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे के लिये :मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष , स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंहइा कुर, तानिया भाटिया, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव । स्टैंडबाय : एस मेघना, एकता बिष्ट, सिमरन दिल बहादुर ।न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 :हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना,शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, रिचाा घोष, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, मेधना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, एस मेघना, एकता बिष्ट, सिमरन दिल बहादुर ।
- ब्रिसबेन । दसवां आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीतने के इरादे से आये नोवाक जोकोविच को आस्ट्रेलिया में प्रवेश नहीं दिया गया है और कोरोना टीकाकरण नियमों में छूट के लिये जरूरी शर्तों को पूरा करने में नाकाम रहने के कारण उनका वीजा भी रद्द कर दिया गया है । दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर कहा था कि उन्हें मेडिकल छूट मिली है और वह बुधवार को देर रात आस्ट्रेलिया पहुंचे । इस मेडिकल छूट के तहत विक्टोरिया सरकार के कड़े टीकाकरण नियमों के पालन से उन्हें राहत मिली थी । सीमा अधिकारियों ने हालांकि छूट को स्वीकार नहीं किया । आस्ट्रेलियाई सीमा बल ने एक बयान में कहा कि जोकोविच जरूरी शर्ते पूरी करे में नाकाम रहे हैं । प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ नियम एकदम साफ है । आपको मेडिकल छूट लेनी होगी जो उसके पास नहीं थी । हमने सीमा पर बात की और वहीं ये हुआ ।'' स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने कहा कि सीमा अधिकारियों ने जोकोविच को मिली मेडिकल छूट की समीक्षा करने के बाद उनका वीजा रद्द किया । उन्होंने कहा कि जोकोविच इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं लेकिन अगर वीजा रद्द हो गया है तो उन्हें देश छोड़ना होगा । जोकोविच के देश सर्बिया के राष्ट्रपति ने उनके साथ हुए बर्ताव की निंदा की है । जोकोविच को रात भर मेलबर्न हवाई अड्डे पर रखा गया । बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन को आठ घंटे यह जानने के लिये इंतजार करना पड़ा कि उन्हें आस्ट्रेलिया में प्रवेश मिलेगा या नहीं ।बाद में उन्हें अगली उड़ान या कानूनी कार्रवाई तक होटल भेज दिया गया । आस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कारपोरेशन और अन्य स्थानीय मीडिया ने बताया कि जोकोविच का वीजा रद्द करने के खिलाफ फेडरल कोर्ट में कार्रवाई शुरू हो गई है । जोकोविच अगर साबित कर देते कि उन्होंने कोरोना के टीके लगवा लिये हैं तो यह नौबत ही नहीं आती लेकिन उन्होंने मेडिकल छूट मांगी । उन्हें दी गई छूट पर भी सवाल उठे थे । मौरिसन ने ट्वीट किया ,‘‘ नियम तो नियम है , खासकर जब सीमा की बात हो । कोई भी इन नियमों से ऊपर नहीं है । हमारी कड़ी सीमा नीति की वजह से ही आस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस की वजह से मृत्युदर कम है । हमें सतर्क रहना होगा ।'' संघीय सरकार और प्रदेश सरकार की अलग अलग जरूरतों से पैदा हुए कन्फ्यूजन के बारे में पूछने पर मौरिसन ने कहा कि यह यात्री पर निर्भर करता है कि वह यहां पहुंचने पर सही दस्तावेज दे ।--
- मुंबई।भारत में होने वाले आगामी एएफसी महिला एशियाई कप फुटबॉल प्रतियोगिता में अनुभवी महिला मैच अधिकारियों की अब तक की सबसे बड़ी टीम देखने को मिलेगी। यह टूर्नामेंट 20 जनवरी से छह फरवरी तक महाराष्ट्र के तीन शहरों मुंबई, नवी मुंबई और पुणे में खेला जाएगा। यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ टूर्नामेंट के लिये 32 मैच अधिकारियों का चयन किया गया है। इसमें 16 रेफरी और एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) के 15 सदस्य संघों के सहायक रेफरी शामिल हैं। ये अधिकारी टूर्नामेंट में प्ले-ऑफ सहित अधिकतम 29 मैचों में कार्यभार संभालेंगे।'' इस दल में शामिल नौ मैच अधिकारियों ने फ्रांस में 2019 में हुए फीफा महिला विश्व कप में अपनी सेवाएं दी थी। मैच अधिकारियों के इस दल में तीन भारतीय रंजीता देवी टेकचम (रेफरी), फर्नांडीस उवेना (सहायक रेफरी) और रेबेलो मारिया पिएडेड (तकनीकी प्रशिक्षक) शामिल हैं । इस टूर्नामेंट में पहली बार वीडियो सहायक रेफरी (वीएआर) का भी इस्तेमाल होगा। वीएआर का इस्तेमाल क्वार्टर फाइनल के साथ-साथ संभावित प्ले-ऑफ मैचों में होगा। बयान के मुताबिक, टूर्नामेंट के लिए अतिरिक्त छह वीडियो मैच अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा, इस प्रणाली का उपयोग दो स्थानों नवी मुंबई और पुणे में किया जाएगा।
- दुबई। भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली 113 रन की जीत में ‘प्लेयर ऑफ द मैच' प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में 18 पायदान के फायदे से बल्लेबाजों की सूची में 31वें स्थान पर पहुंच गये। सेंचुरियन में इस जीत से भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का हिस्सा है। राहुल की इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग आठवां स्थान है जो उन्होंने नवंबर 2017 में हासिल की थी। उन्होंने पहली पारी में 123 रन बनाये और मयंक अग्रवाल (60 रन) के साथ पहले विकेट के लिये 117 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभायी जिससे भारतीय टीम इस स्थल पर टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गयी और उसने डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में महत्वपूर्ण अंक भी हासिल किये। अग्रवाल को एक पायदान का फायदा हुआ जबकि अजिंक्य रहाणे दो पायदान की छलांग से बुधवार को ताजा अपडेट में 25वें स्थान पर पहुंच गये। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी भी रैंकिंग में ऊपर चढ़ने वाले अन्य भारतीय हैं।बुमराह मैच में पांच विकेट चटकाने से तीन पायदान ऊपर पहुंचकर नौंवे स्थान पर हैं जबकि शमी ने आठ विकेट चटकाये थे जिसमें पहली पारी के पांच विकेट भी शामिल हैं। इस प्रदर्शन से शमी दो पायदान के फायदे से 17वें स्थान पर पहुंच गये। दक्षिण अफ्रीका के लिये कप्तान और सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर दो पायदान के लाभ से 14वें स्थान पर पहुंचे जिन्होंने दूसरी पारी में 77 रन बनाये थे। तेम्बा बावुमा 52 और नाबाद 35 रन के स्कोर से 16 पायदान की छलांग लगाकर 39वें स्थान पर पहुंच गये। कागिसो रबाडा ने सात विकेट हासिल किये जिससे वह एक स्थान ऊपर छठे स्थान पर जबकि उनके साथी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी मैच में आठ विकेट चटकाने से 16 पायदान की छलांग से 30वें स्थान पर पहुंच गये। पदार्पण कर रहे बायें हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जेनसेन ने 97वें स्थान से रैंकिंग में प्रवेश किया।
- न्यूयॉर्क। टेनिस स्टार स्लोएने स्टीफेंस ने फुटबॉल खिलाड़ी जोजी एल्टीडोर से शादी कर ली है ।दोनों ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें पोस्ट की । शादी मियामी बीच पर हुई । दोनों ने अप्रैल 2019 में ट्विटर पर अपनी सगाई की घोषणा की थी । स्टीफेंस ने 2017 में अमेरिकी ओपन जीता और 2018 फ्रेंच ओपन में उपविजेता रही थी । उन्होंने 2013 में आस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल और विम्बलडन क्वार्टर फाइनल खेला । वहीं एल्टीडोर 2015 से टोरंटो एफसी के लिये खेल रहे हैं । वह न्यूयॉर्क रेडबुल्स, स्पेन की विलारीयाल और शेरेज और इंग्लैंड की हल तथा संडरलैंड के लिये खेल चुके हैं ।
- नयी दिल्ली। भारत का घरेलू क्रिकेट कैलेंडर एक बार फिर कोरोना महामारी के कारण अस्त व्यस्त हो गया जब बीसीसीआई ने देश में बढते कोरोना मामलों के कारण रणजी ट्रॉफी और कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी समेत प्रमुख टूर्नामेंट स्थगित करने का फैसला किया । रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट का पहला दौर 13 जनवरी से शुरू होना था लेकिन फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है । हाल ही में बंगाल टीम में कोरोना संक्रमण के छह मामले आये थे जिनमें पांच खिलाड़ी थे । मुंबई के शिवम दुबे भी पॉजिटिव पाये गए जो पृथकवास में हैं । बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ रणजी ट्रॉफी और कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी इसी महीने शुरू होनी थी जबकि सीनियर महिला टी20 लीग फरवरी में खेली जानी थी ।'' उन्होंने कहा कि बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और मैच अधिकारियों के स्वास्थ्य को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता । यही वजह है कि लगातार दूसरे साल यह टूर्नामेंट टलने की संभावना लग रही है । शाह ने कहा ,‘‘ बीसीसीआई हालात पर नजर रखे हुए है और उसके अनुसार ही फैसला लिया जायेगा ।''रणजी ट्रॉफी का आयोजन छह शहरों में होना था जिसमें बेंगलुरू , अहमदाबाद, चेन्नई, तिरूवनंतपुरम, मुंबई और कोलकाता शामिल है । बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव अविषेक डालमिया को भी पॉजिटिव पाये जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है । देश के तमाम बड़े शहरों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं । दिल्ली में मंगलवार को 5481 नये मामले आये जबकि मुंबई में 10860 नये मामले आये हैं और अधिकांश ओमीक्रोन वैरिएंट के हैं । बंगाल में एक दिन में 9073 मामले आये हैं । शाह ने कहा ,‘‘ बीसीसीआई स्वास्थयकर्मियों, राज्य संघों, खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ, मैच अधिकारियों और सभी सेवा प्रदाताओं को धन्यवाद देना चाहता है जिन्होंने 2021 . 22 घरेलू सत्र में 11 टूर्नामेंटों में 700 से ज्यादा मैच कराने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया ।
- पुणे।भारत के युकी भांबरी को 31 जनवरी से यहां शुरू होने वाले चौथे टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट पुरुष एकल के मुख्य ड्रॉ में सीधे प्रवेश दिया गया है। इस टूर्नामेंट में कुछ शीर्ष खिलाड़ी खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगे। चोट से उबरने के बाद 29 साल के युकी आस्ट्रेलियाई ओपन में खेल रहे हैं और इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में ‘प्रोटेक्टेड रैंकिंग' के कारण उन्हें जगह मिली है। कोविड-19 के कारण ब्रेक के बाद इस टूर्नामेंट की वापसी हो रही है। दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी अस्लान करात्सेव और गत चैंपियन जिरी वेस्ली के अलावा शीर्ष 100 में शामिल सात अन्य खिलाड़ी दक्षिण एशिया के इस एकमात्र एटीपी टूर्नामेंट में खिताब के लिए भिड़ेंगे। यह टूर्नामेंट बालेवाड़ी स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की कट आफ रैंकिंग 149 है और ऐसे में इस एटीपी 250 टूर्नामेंट में आस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन, पुर्तगाल के जाओ सोसा और युवा सनसनी इटली के लोरेंजो मुसेटी जैसे जाने माने नाम खेलते हुए नजर आएंगे। करात्सेव के लिए 2021 शानदार रहा था और वह आस्ट्रेलिया में ग्रैंडस्लैम पदार्पण करते हुए सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने इसके अलावा दो एकल खिताब जीते, महान खिलाड़ी नोवाका जोकोविच को हराया और तोक्यो ओलंपिक में मिश्रित युगल का रजत पदक भी जीता। उन्नीस साल के मुसेटी पिछले साल शीर्ष 100 में जगह बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। इस युवा खिलाड़ी ने शीर्ष 10 में शामिल स्टेन वावरिंका, ग्रिगोर दिमित्रोव और केई निशिकोरी जैसे खिलाड़ियों को हराया है। क्वालीफाइंग मुकाबले 30 और 31 जनवरी को होंगे।
- सिडनी। आस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने सोमवार को कहा कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की वर्तमान एशेज श्रृंखला में सीमित भूमिका से यहां तक कि घरेलू टीम भी हैरान है। इंग्लैंड के लिये 150 मैचों में 526 विकेट लेने वाले ब्रॉड को एडीलेड में दूसरे टेस्ट के लिये टीम में लिया गया था लेकिन वह पहले और तीसरे मैच में नहीं खेले थे। क्रिकेट.कॉम.एयू के अनुसार स्मिथ ने कहा, ‘‘हम थोड़ा हैरान थे। उसे उन दो मैचों से बाहर रखा गया जिसमें विकेट उसके अनुकूल थे।'' स्मिथ ने कहा, "उसने एडीलेड में अच्छी गेंदबाजी की। उसके साथ हमेशा मेरी अच्छी प्रतिस्पर्धा रही है। उसने मुझे कई बार आउट किया है। मैंने भी उसके खिलाफ कुछ रन बनाये हैं। यह अच्छा मुकाबला रहा है।'' ब्रॉड के बुधवार से यहां शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच में वापसी करने की संभावना है। आस्ट्रेलिया ने श्रृंखला में 3-0 की बढ़त बना रखी है और इंग्लैंड अब क्लीन स्वीप से बचने की कोशिश करेगा। स्मिथ ने कहा, ‘‘उनके पास शानदार गेंदबाज हैं। वह (ब्रॉड) और जिम्मी (एंडरसन) विश्वस्तरीय खिलाड़ी है और लंबे समय से अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। हो सकता है इस सप्ताह वे दोनों खेलें। मैं पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकता।
- जोहानिसबर्ग। भारतीय कप्तान विराट कोहली सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल शुरू होने से ठीक पहले पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए। उपकप्तान केएल राहुल, कोहली की जगह मैच में टीम का कमान संभाल रहे हैं। उन्होंने टॉस के समय कहा कि कोहली के 11 जनवरी से शुरु होने वाले श्रृंखला के आखिरी टेस्ट के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है। टॉस के लिए मैदान में उतरे राहुल ने कहा, ‘‘ विराट कोहली के पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द है। वह फिजियो की निगरानी में हैं और उम्मीद है अगले टेस्ट तक फिट हो जाएंगे।'' बल्लेबाजी हरफनमौला हनुमा विहारी को उनकी जगह अंतिम एकादश में शामिल किया गया है।बल्लेबाजी में लय हासिल करने के लिए जूझ रहे 33 साल कोहली अब केपटाउन में श्रृंखला के तीसरे और अंतिम मैच में अपना ऐतिहासिक 100 वां टेस्ट पूरा नहीं कर पाएंगे। कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला में खेलगे। सीमित ओवर प्रारूप के नये कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में राहुल इस श्रृंखला में भी टीम का कमान संभालेंगे। बीसीसीआई ने बाद में एक बयान भी जारी कर बताया कि जसप्रीत बुमराह इस मैच में उपकप्तान होंगे। बुमराह को इस दौरे पर एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान यह भूमिका निभानी है । भारतीय टीम के कार्यक्रम के अनुसार, अगर सब कुछ ठीक रहा तो कोहली को अब फरवरी में बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट खेलने का मौका मिलेगा। इससे पहले मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने रविवार को मैच पूर्व संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कोहली को लेकर किसी भी संभावित चोट का संकेत नहीं दिया था। कोहली का पिछले कुछ समय से सफेद गेंद प्रारूप की कप्तानी को लेकर बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड के साथ तकरार चल रही है। भारत के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक द्रविड़ ने ‘अपने चारों ओर उठे शोर' के बावजूद टीम का ‘अभूतपूर्व' तरीके के नेतृत्व करने के लिए इस सुपरस्टार बल्लेबाज को समर्थन दिया था। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बयान का खंडन करते हुए कहा था कि उन्हें टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने पर पुनर्विचार के लिये कभी नहीं कहा गया था । कोहली ने टी20 कप्तानी छोड़ी और वनडे कप्तानी से उन्हें हटाया गया । उसके बाद से कोहली मीडिया से मुखातिब नहीं हुए हैं । हाल ही में मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कोहली के बयान का खंडन करते हुए कहा कि उनसे अनुरोध किया गया था कि टी20 विश्व कप खत्म होने तक फैसला रोके रहें । द्रविड़ ने कहा था कि कोहली अपने सौवें टेस्ट से पहले मीडिया से मुखातिब होंगे।कोहली का जोहानिसबर्ग में शानदार रिकॉर्ड रहा है, जहां उन्होंने दो टेस्ट मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक बनाए हैं। अब यह देखना होगा कि कोहली तीसरे टेस्ट मैच से पहले मीडिया से मुखातिब होते हैं या नहीं।
-
बेंगलुरु। कप्तान विकास कंडोला के शानदार खेल के दम पर हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के रोमांचक मुकाबले में रविवार को यहां गुजरात जायंट्स को 38-36 से शिकस्त दी मैन ऑफ द मैच कंडोला ने आखिरी रेड से दो अंक बटोरने के साथ अपनी टीम के लिए कुल 11 अंक जुटाये। जबकि मीतू ने 10 अंक का योगदान दिया। गुजरात के लिए राकेश ने सबसे ज्यादा 19 अंक बटोरे लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।
हरियाणा की टीम ने पहले हाफ में 22-10 की बड़ी बढ़त हासिल कर अपने इरादे जता दिये थे लेकिन मध्यांतर के बाद गुजरात ने अपने खेल से उन्हें चौका दिया। गुजरात ने दूसरे हाफ में 26 अंक बटोरे जबकि हरियाणा की टीम इस दौरान 16 अंक ही बटोर पायी।
मैच के 39वें मिनट में दोनों टीमों का स्कोर 35-35 की बराबरी पर था। लेकिन हरियाणा ने संयम दिखाते हुए मुकाबला अपने नाम किया। टीम ने आखिरी मिनट में शानदार टैकल से एक अंक बटोरा और कंडोला ने दो अंक वाले रेड से जीत पक्की कर दी। - सिडनी।आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा पिंक टेस्ट के आयोजन से कुछ दिन पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। पिंक टेस्ट मैकग्रा की पत्नी जेन की याद में खेला जाता है जिनकी स्तन कैंसर से मौत हो गई थी। इस मैच के जरिए स्तन कैंसर से पीड़ित मरीजों की सहायता के लिए कोष जुटाया जाता है। इस बार पिंक टेस्ट में आस्ट्रेलिया का प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड होगा और यह मुकाबला एशेज श्रृंखला का हिस्सा है। आस्ट्रेलिया का नए साल का यह पहला टेस्ट पांच जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में खेला जाना है। एससीजी टेस्ट का तीसरा दिन जेन मैकग्रा दिवस के रूप में जाना जाता है और यह देखना होगा कि मैकग्रा तब तक कोविड परीक्षण में नेगेटिव आकर इसका हिस्सा बन पाते हैं या नहीं। दोनों टीम के खिलाड़ियों को हालांकि जब उनकी ‘बैगी पिंक' कैप सौंपी जाएंगी तो मैकग्रा आनलाइन इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। आस्ट्रेलियाई मीडिया ने मैकग्रा फाउंडेशन की मुख्य कार्यकारी होली मास्टर्स के हवाले से कहा, ‘‘ग्लेन का पीसीआर परीक्षण हुआ और दुर्भाग्य से नतीजा पॉजिटिव आया। हम ग्लेन और उनके परिवार के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम क्रिकेट आस्ट्रेलिया और एससीजी में अपने साझेदारों के आभारी हैं। हम पिंक टेस्ट के समर्थन के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम और प्रसारणकर्ताओं के भी आभारी हैं।'' आस्ट्रेलिया पांच मैचों की श्रृंखला के शुरुआती तीन टेस्ट जीतकर पहले ही 3-0 की विजयी बढ़त बना चुका है।
- नयी दिल्ली। कोविड-19 महामारी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है लेकिन ऐसा लगता है कि दुनिया इस घातक वायरस के साथ जीना सीख रही है और इस प्रक्रिया में 2022 में कई बड़ी प्रतियोगिताओं के साथ खेल लोगों को खुश होने का मौका दे सकते हैं। चलिए सामान्य वार्षिक ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के अलावा उन प्रतियोगिताओं पर नजर डालते हैं जिनका भारत और दुनिया को बेसब्री से इंतजार है।क्रिकेट:भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा (26 दिसंबर से 23 जनवरी): रोमांचक टेस्ट श्रृंखला चल रही है जिसमें भारत ने पहला टेस्ट जीतकर विजयी शुरुआत की है। तीन मैच की टेस्ट श्रृंखला के बाद इतने ही मुकाबलों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला होगी जिसमें लोकेश राहुल को पहली बार भारतीय टीम की अगुआई करने का मौका मिलेगा। रोहित शर्मा के पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण बाहर होने के बाद राहुल को कप्तान बनाया गया है। वेस्टइंडीज में आईसीसी अंडर-19 पुरुष एकदिवसीय विश्व कप (15 जनवरी से पांच फरवरी): दिल्ली के बल्लेबाज यश धुल भारत की अंडर-19 टीम की अगुआई कर रहे हैं जो पांचवां खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। आयु वर्ग के इस शीर्ष टूर्नामेंट में 16 टीमें खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी और कुल 48 मैच खेले जाएंगे। न्यूजीलैंड में आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप (चार मार्च से तीन अप्रैल): भारत इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में खिताब के दावेदारों में शामिल रहेगा जिसे महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित किया गया। भारतीय कप्तान 39 साल की मिताली राज इस टूर्नामेंट में खिताब के साथ अपने शानदार करियर का अंत करना चाहेंगी। आस्ट्रेलिया में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (16 अक्टूबर से 13 नवंबर): आस्ट्रेलिया के टी20 प्रारूप में पहली बार विश्व चैंपियन बनने के सिर्फ एक साल बाद इस टीम को अपने घरेलू मैदान पर खिताब का बचाव करने का मौका मिलेगा। भारतीय टीम के लिए यह मौका होगा कि वे पिछले साल पहले दौर से बाहर होने की निराशा को दूर करे।बहु खेल:चीन के बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक (चार से 20 फरवरी): चीन की धूमिल मानवाधिकार छवि के कारण राजनीतिक विवाद में रहे इन खेलों का अमेरिका और ब्रिटेन जैसे बड़े देश पहले ही राजनयिक बहिष्कार कर चुके हैं। खिलाड़ियों को हालांकि खेलों के इतर होने वाली राजनीतिक उथल पुथल की जगह अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करना होगा। भारत ने इन खेलों में कभी पदक नहीं जीता है। स्कीइंग खिलाड़ी आरिफ खान पर भारत की नजरें होंगी जिन्होंने स्लेलोम और जाइंट स्लेलोम में जगह बनाई इन दोनों की दो स्पर्धाओं में क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय हैं। इंग्लैंड के बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेल (28 जुलाई से आठ अगस्त): भारतीय खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रमंडल खेल पदक के लिहाज से सफल खेल रहते हैं लेकिन इस बार निशानेबाजी के इन खेलों का हिस्सा नहीं होने के कारण देश की पदक की संख्या में गिरावट आ सकती है। अब देखना होगा कि भारत इस खेल की गैरमौजूदगी से कैसे निपटता है जिसने 1966 में पदार्पण के बाद से देश के लिए 63 स्वर्ण पदक सहित कुल 135 पदक जीते हैं। चीन के हांगझू में एशियाई खेल (10 से 25 सितंबर): भारत ने 2018 खेलों में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद इन खेलों में भारत का प्रदर्शन बेहतर होने की उम्मीद है।फुटबॉल:भारत में एएफसी एशियाई महिला कप (20 जनवरी से छह फरवरी): यह भारतीय महिला फुटबॉल के लिए बड़ा कदम होगा क्योंकि देश को 1979 के बाद पहली बार इस शीर्ष क्षेत्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी का मौका मिलेगा। इस प्रतियोगिता में भारत 1979 और 1983 में उप विजेता रह चुका है और इस प्रदर्शन से प्रेरणा लेने की कोशिश करेगा। भारत में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप (11 से 30 अक्टूबर): देश में महिला फुटबॉल के लिए एक और महत्वपूर्ण टूर्नामेंट। इसे 2021 में आयोजित होना था लेकिन कोविड-19 के कारण स्थगित करना पड़ा। स्पेन गत चैंपियन है और भारत की नजरें टूर्नामेंट में प्रभावी प्रदर्शन पर टिकी होंगी जिससे कि देश में इस खेल को फायदा हो। कतर में फीफा पुरुष विश्व कप: (21 नवंबर से 18 दिसंबर): अरब देशों में होने वाला पहला विश्व कप कतर की असहनीय गर्मी के कारण सर्दियों में आयोजित होगा। गर्मी के कारण जून-जुलाई के नियमित समय के दौरान प्रतियोगिता का आयोजन संभव नहीं है। इस टूर्नामेंट को बोली प्रक्रिया में भ्रष्टाचार और बुनियादी ढांचे के विकास से जुड़े श्रमिकों के काम के माहौल को लेकर आरोपों का सामना करना पड़ा है।एथलेटिक्स:अमेरिका के युगेन में आईएएएफ विश्व चैंपियनशिप (15 से 24 जुलाई): एक और शीर्ष प्रतियोगिता जिसे महामारी के कारण इस साल के लिए स्थगित किया गया। इस प्रतियोगिता में अंजू बॉबी जॉर्ज 2003 में लंबी कूद के कांस्य पदक के साथ पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय एथलीट हैं और भारत को उम्मीद है कि इस साल ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा एक और ऐतिहासिक पदक जीतेंगे। हॉकी:स्पेन और नीदरलैंड में एफआईएच पुरुष विश्व कप: भारतीय महिला हॉकी टीम ने तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान के साथ सभी को प्रभावित किया था। रानी रामपाल और उनकी टीम की साथी इस सकारात्मक प्रदर्शन को आगे बढ़ाना चाहेंगी। विश्व कप में टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1974 में रहा जब टीम चौथे स्थान पर रही। इंग्लैंड में हुए पिछले टूर्नामेंट में टीम आठवें स्थान पर रही थी। तैराकी:जापान के फुकुओका में फिना विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप (एक से 29 मई): तैराकी, गोताखोरी, ओपन वाटर तैराकी, कलात्मक तैराकी और वाटर पोलो की यह प्रत्येक दो साल में होने वाली शीर्ष प्रतियोगिता है। पदक के लिहाज से भारत का दावा काफी मजबूत नहीं है लेकिन देश के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन में सुधार के इरादे से उतरेंगे।
- मडगांव। एससी ईस्ट बंगाल ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता के बाकी सत्र के लिये स्पेन के मारियो रिवेरो को मुख्य कोच नियुक्त किया है। वह जोस मैनुएल डियाज का स्थान लेंगे जिन्हें टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद बर्खास्त कर दिया गया था। ईस्ट बंगाल के आठ मैचों में चार हार और चार ड्रा के बाद डियाज को मंगलवार को पद से हटा दिया गया था और उनकी जगह पूर्व भारतीय फुटबॉलर रेनेडी सिंह को अंतरिम कोच नियुक्त किया गया था। रिवेरा के लिये यह एक तरह से घर वापसी है। उनके रहते हुए दो सत्र पहले ईस्ट बंगाल आई लीग में दूसरे स्थान पर रहा था। इससे पहले वह 2018-19 में टीम के सहायक कोच थे। एससी ईस्ट बंगाल के मुख्य कार्यकारी कर्नल शिवाजी समद्दर ने कहा, हम उन्हें अपना मुख्य कोच नियुक्त करके खुश हैं। मारियो पूर्व में ईस्ट बंगाल का हिस्सा रह चुके हैं तथा भारतीय फुटबॉल के उनके अनुभव से टीम को बाकी सत्र में फायदा मिलेगा।
-
नयी दिल्ली। कप्तान रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला से बाहर हो गए जिनकी जगह के एल राहुल को 18 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया गया है । हरफनमौला अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को भी फिटनेस कारणों से नहीं चुना गया है जबकि टेस्ट श्रृंखला खेल रहे सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है।
चयन समिति के प्रमुख चेतन शर्मा ने कहा ,‘‘रोहित शर्मा फिट नहीं हैं । वह रिहैब में हैऔर दक्षिण अफ्रीका में वनडे श्रृंखला के लिये नहीं जा रहे । हम उन्हें लेकर कोई जोखिम लेना नहीं चाहते ।'' उन्होंने कहा,‘ हम के एल राहुल को तैयार कर रहे हैं । उन्होंने नेतृत्व क्षमता साबित कर दी है । वह सर्वश्रेष्ठ विकल्प है।'' उन्होंने कहा ,‘‘ रोहित फिट नहीं है और हमें लगता है कि राहुल सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं । ''
सभी चयनकर्ताओं ने रोहित से उनकी फिटनेस के बारे में बात की हे ।रोहित को टेस्ट श्रृंखला के लिये भी उपकप्तान के तौर पर दक्षिण अफ्रीका जाना था लेकिन हैमस्ट्रिंग चोट के कारण नहीं जा सके । तीन वनडे मैच पार्ल और केपटाउन में 19, 21,23 जनवरी को खेले जायेंगे ।
टीम :
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शारदुल , मोहम्मद सिराज । - दुबई। भारत ने शुक्रवार को यहां बारिश से प्रभावित अंडर -19 एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को डकवर्थ लुईस पद्धति से नौ विकेट से शिकस्त देकर रिकॉर्ड आठवें खिताब के साथ टूर्नामेंट में अपना वर्चस्व कायम रखा। भारतीय गेंदबाज फाइनल में पूरी लय में थे और उन्होंने बारिश के कारण खेल रोके जाते समय 33 ओवर में सिर्फ 74 रन के स्कोर पर श्रीलंका के सात विकेट चटका लिये थे। यहां दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारी बारिश के कारण दो घंटे की रुकावट के बाद जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो इसे 38-38 ओवर का कर दिया गया। श्रीलंका ने इस दौरान नौ विकेट पर 106 बनाये। भारत को डकवर्थ लुईस पद्धति से 38 ओवरों में 102 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। टीम ने सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी के 67 गेंदों में नाबाद 56 रन की पारी से इसे 21.3 ओवर में एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। शेख रशीद 31 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद स्पिनरों की बलखाती गेंदों का श्रीलंकाई बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। भारत के लिए बाये हाथ के स्पिनर विक्की ओस्तवाल ने 11 रन देकर तीन विकेट लिये थे जबकि ऑफ स्पिनर कुशल तांबे को दो सफलता मिली। प्रतियोगिता में भारत को एकमात्र हार का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करना पड़ा। पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में श्रीलंका से हार गई थी। इस टूर्नामेंट से 14 जनवरी से वेस्टइंडीज में शुरू होने वाले अंडर-19 विश्व कप से पहले यश ढुल की अगुवाई वाली टीम को मैदान में प्रतिस्पर्धी मैच खेलने का अच्छा मौका मिला। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले हरनूर सिंह (पांच) के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद रघुवंशी और रशीद ने दूसरे विकेट के लिए 96 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी।
- कोलकाता। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। उनका कोविड-19 का इलाज चल रहा था और वे अगले दो सप्ताह तक घर में पृथकवास पर रहेंगे। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि यह पूर्व कप्तान चिकित्सकों की देखरेख में घर में पृथकवास पर रहेंगे और वह कोविड के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित नहीं थे। अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने आज दोपहर गांगुली को छुट्टी दे दी है। उन्हें अगले एक पखवाड़े तक चिकित्सकों की निगरानी में घर में ही रहना होगा। उसके बाद आगे के उपचार पर फैसला किया जाएगा।'' कोविड-19 के लिये आरटी-पीसीआर परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद 49 वर्षीय गांगुली को एहतियात के तौर पर सोमवार रात को वुडलैंड्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल की महानिदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ रूपाली बसु ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘वह चिकित्सकीय रूप से स्थिर हैं। डॉ सप्तर्षि बसु और डॉ सौविक पांडा उनके स्वास्थ्य की स्थिति पर नजर रखेंगे।'' अस्तपाल में उन्हें ‘‘मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी'' दी गयी थी।गांगुली को इस साल के शुरू में दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हृदय संबंधी कुछ समस्याओं के कारण उनकी आपात एंजियोप्लास्टी की गयी थी। उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी इस साल के शुरू में कोविड-19 से संक्रमित हो गये थे।
- वेलिंगटन । न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रोस टेलर ने मौजूदा घरेलू सत्र के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है । बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने होने वाला दूसरा टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट होगा । वह इसमें डेनियल विटोरी के 112 टेस्ट की बराबरी कर लेंगे । वह फरवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला नहीं खेलेंगे लेकिन आस्ट्रेलिया में वनडे श्रृंखला और मार्च अप्रैल में नीदरलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला खेलेंगे ।नीदरलैंड के खिलाफ अपने गृहनगर हैमिल्टन में चार अप्रैल को होने वाला चौथा वनडे टेलर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच होगा ।उन्होंने गुरुवार को एक बयान में कहा ,‘‘ यह शानदार सफर रहा और मुझे खुशी है कि इतने लंबे समय तक देश का प्रतिनिधित्व कर सका । ’’उन्होंने कहा ,‘‘ दुनिया के कुछ महान खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना सौभाग्य रहा । इतनी सारी यादें और दोस्ती की सौगात मिली है । लेकिन सभी अच्छी चीजें कभी खत्म होती ही है और मेरे लिये यह सही समय है ।’’टेलर ने न्यूजीलैंड के लिये टेस्ट और वनडे में मिलकर सर्वाधिक रन बनाये हैं । उन्होंने टेस्ट में 19 शतक समेत 7584 रन बनाये जो मौजूदा कप्तान केन विलियमसन के बाद सर्वाधिक हैं । वहीं वनडे में उन्होंने 8581 रन बनाये जिसमें 21 शतक शामिल हैं ।उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2008 में पहला टेस्ट खेला और 233 वनडे में से पहला वेस्टइंडीज के खिलाफ 2006 में खेला । उन्होंने 102 टी20 मैच भी खेले हैं और न्यूजीलैंड के लिये तीनों प्रारूपों में सौ से अधिक मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर हैं ।न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने उन्हें देश के महानतम क्रिकेटरों में से एक बताते हुए कहा ,‘‘ खिलाड़ियों के मन में उनके लिये अपार सम्मान रहेगा । हम न्यूजीलैंड क्रिकेट में उनके योगदान के लिये धन्यवाद देते हैं ।’’ विलियमसन ने कहा ,‘‘ रोस लंबे समय से टीम का सदस्य है और क्रिकेट में अपने योगदान पर उसे गर्व होगा । वह शानदार खिलाड़ी है और उसके साथ विभिन्न प्रारूपों में इतनी साझेदारियों में शामिल रहना सुखद रहा । विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल उसमें से एक है ।’’ न्यूजीलैंड ने जून में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत को हराया था ।
- दुबई। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बुधवार को जारी ताजा विश्व रैंकिंग में गेंदबाजों और आलराउंडरों की सूची में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा। रविंद्र जडेजा टेस्ट आलराउंडरों की सूची में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने भी बल्लेबाजों की सूची में क्रमश: पांचवां और सातवां स्थान बरकरार रखा है। रोहित के 797 और कोहली के 756 अंक हैं। बल्लेबाजों की सूची में आस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन (915 अंक) शीर्ष पर काबिज हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (900) दूसरे स्थान पर हैं जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (879) ने स्टीव स्मिथ (877) को तीसरे स्थान से हटा दिया है। रोहित, डेविड वार्नर, कोहली, दिमुथ करुणारत्ने, बाबर आजम और ट्रैविस हेड शीर्ष 10 में शामिल हैं। टेस्ट गेंदबाजों में अश्विन शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय हैं। वह 883 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। आस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिन्स शीर्ष पर काबिज हैं जबकि पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी तीसरे स्थान पर हैं। उनके बाद टिम साउदी और और जेम्स एंडरसन का नंबर आता है। आस्ट्रेलिया की तरफ से मेलबर्न टेस्ट में पदार्पण करने वाले स्कॉट बोलैंड ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में सात रन देकर छह विकेट लिये थे जिसके दम पर उन्होंने 271 रेटिंग अंक हासिल किये और 74वें स्थान पर जगह बनायी। आलराउंडरों की सूची में जैसन होल्डर शीर्ष पर हैं। उनके बाद अश्विन, जडेजा, शाकिब अल हसन, मिशेल स्टार्क और बेन स्टोक्स का नंबर आता है। टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत 124 अंक के साथ चोटी पर है। न्यूजीलैंड दूसरे, आस्ट्रेलिया तीसरे और इंग्लैंड चौथे स्थान पर है।
- सेंचुरियन।भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल सोमवार को यहां सुबह से तेज और लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया। सुबह से ही हल्की बारिश हो रही थी लेकिन दोपहर तक तेज बारिश होने लगी।दो बार बारिश रुकी और अंपायरों ने निरीक्षण का फैसला किया लेकिन दोनों की मौकों पर निरीक्षण के समय से ठीक पहले बारिश होने लगी और अंपायरों ने इसे टाल दिया। भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 272 रन बना लिए थे।सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल 248 गेंद में 122 जबकि अजिंक्य रहाणे 81 गेंद में 40 रन बनाकर खेल रहे थे। राहुल ने अपनी पारी में 17 चौके और एक छक्का मारा जबकि रहाणे ने आठ चौके जड़े हैं। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 60 रन की पारी खेली जबकि कप्तान विराट कोहली ने 35 रन का योगदान दिया।
- नयी दिल्ली। तोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया सत्र से पहले 26 दिन के अभ्यास शिविर के लिये सोमवार को मास्को पहुंच गये हैं जहां वह 21 जनवरी तक तैयारियां करेंगे। तोक्यो ओलंपिक के बाद बजरंग पहली बार अभ्यास शिविर में भाग ले रहे हैं।बजरंग ने रूस से जारी बयान में कहा, ‘‘ओलंपिक के बाद यह मेरा पहला अभ्यास शिविर है और मुझे उम्मीद है कि यह मेरे लिये बहुत अच्छा रहेगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैंने रूस को इसलिए चुना क्योंकि उसके पहलवानों ने ओलंपिक खेलों और विश्व चैंपियनशिप में सबसे अधिक पदक जीते। मुझे अनुभवी पहलवानों के साथ अभ्यास करने का फायदा मिलेगा।'' खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने उनके इस दौरे के लिये कुल 7.53 लाख रुपये मंजूर किये हैं।बजरंग के साथ जितेंदर उनके अभ्यास के साथी और आनंद कुमार फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में गये हैं।बजरंग को आगे कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना है जिनमें यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग प्रतियोगिताएं, बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल और चीन के हांगजोउ में होने वाले एशियाई खेल शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे फरवरी में इटली और तुर्की में रैंकिंग सीरीज में भाग लेना है और फिर अप्रैल में मंगोलिया में एशियाई चैंपियनशिप होगी। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने जा रहा हूं क्योंकि मुझे पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने पदक का रंग बदलना है।
- न्यू पनवेल (महाराष्ट्र) ।ठाणे के युवा रूद्रांक्ष पाटिल ने यहां 12वें आर आर लक्ष्य कप 2021 अखिल भारतीय आमंत्रण 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाजी टूर्नामेंट के सीनियर वर्ग का खिताब अपने नाम किया। लक्ष्य शूटिंग क्लब द्वारा इस एक दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो शनिवार को देर शाम समाप्त हुई। रूद्रांक्ष ने इस महीने के शुरू में भोपाल में 64वीं निशानेबाजी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था। मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार वह शुरू से ही बढ़त बनाये थे। उन्होंने 251.8 के स्कोर से एक अंक के अंतर से पहला स्थान हासिल किया और एक लाख रूपये की नकद राशि हासिल की। नौसेना के किरण जाधव 250.8 अंक से दूसरे स्थान पर रहे।उत्तर प्रदेश की आयुषी गुप्ता तीसरे स्थान पर रहीं। पिछले साल के आर आर लक्ष्य कप विजेता तोक्यो ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर छठे स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग का स्वर्ण पदक नासिक की निशानेबाज आर्या बोर्स ने नवी मुंबई की मयूरी पवार को पीछे छोड़ते हुए हासिल किया।
-
कोविलपट्टी (तमिलनाडु)। उत्तर प्रदेश ने चंडीगढ को 3 . 1 से हराकर 11वीं जूनियर राष्ट्रीय पुरूष हॉकी चैम्पियनशिप जीत ली । उत्तर प्रदेश ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है ।
टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने वाले शारदानंद तिवारी ने 15वें मिनट में पहला गोल किया । अरूण साहनी ने 16वें और 34वें मिनट में गोल दागे । चंडीगढ के लिये एकमात्र गोल रमन ने 51वें मिनट में किया । तीसरे और चौथे स्थान के प्लेआफ मुकाबले में ओडिशा ने हरियाणा को 3 . 2 से हराया । - नयी दिल्ली। भारत की 2011 की विश्व कप विजेता टीम के हस्ताक्षर वाला एक बल्ला दुबई में नीलामी में 25,000 डॉलर में बिका जबकि डेविड वार्नर की 2016 की आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) विजेता सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी के लिये 30,000 डॉलर की बोली लगायी गयी। क्रिकफ्लिक्स द्वारा आयोजित इस नीलामी में जहां वार्नर की जर्सी के लिये सबसे बड़ी बोली लगायी गयी तो महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम के हस्ताक्षर वाले बल्ले के डिजीटल अधिकारों में भी लोगों ने दिलचस्पी दिखायी। धोनी ने अगुवाई में भारत ने 2011 में 28 वर्ष बाद वनडे विश्व कप जीता था। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के 200वें टेस्ट मैच के संग्रह का डिजीटल अधिकार मुंबई के रहने वाले अमल खान ने 40,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 30,01,410 रुपये) में हासिल किये। इस संग्रह में हस्ताक्षर वाली मैच जर्सी, विशेष स्मारक कवर और हस्ताक्षर वाला मैच टिकट आदि शामिल थे।भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के लिये लता मंगेशकर के संगीत कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग को 21,000 डॉलर (15,75,740 रुपये) में खरीदा गया, जबकि बालासाहेब ठाकरे के कार्टून और 1952 में भारत के पहले पाकिस्तान दौरे के ऑटोग्राफ को 15,000 डॉलर (11,25,528 रुपये) में नीलाम किया गया। भारत के पहले टेस्ट कप्तान सीके नायडू के संग्रह, जिनमें उनकी मूल बैंक पास बुक और पासपोर्ट शामिल थे, के डिजीटल अधिकार क्रमशः 7500 डॉलर (5,62,725 रुपये) और 980 डॉलर (73,529 रुपये) में बेचे गये। भारतीय महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की विश्व कप 2017 के सेमीफाइनल में पहनी गयी जर्सी की कीमत 10,000 डॉलर (7,50,300 रुपये) लगायी गयी।








.jpg)


















