सभापति सूर्यकान्त, जोन 8 अध्यक्ष प्रीतम सिंह ठाकुर सहित कोटा बैकुंठधाम के सामने वृद्धाश्रम के पास पहुंचे, डाले जा रहे कचरे और बदबू को देखकर निगम आयुक्त से चर्चा कर कोटा वृद्धाश्रम के पास और श्री हनुमान मन्दिर के सामने कचरा डालना तत्काल बन्द करवाने कहा
रायपुर/नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने नगर निगम जोन 8 जोन अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ठाकुर की उपस्थिति मे कोटा में बैकुंठ धाम के सामने कोटा वृद्धाश्रम के समीप पुराने प्रस्तावित फायर स्टेशन क्षेत्र में जोन 7 क्षेत्र का कचरा भारी मात्रा में डाले जाने और उसका निष्पादन नहीं होने से वहाँ गन्दगी और कचरे की भारी मात्रा और बदबू को देखा. इसे लेकर सभापति से वृद्धाश्रम में आने वाले बुजुर्ग नागरिकों ने गन्दगी और बदबू फैलने से हो रही असुविधा से अवगत करवाया. सामने ही श्री हनुमान मन्दिर में विभिन्न अवसरों पर पूजा और भंडारा के आयोजन होते हैँ. इससे श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा की जानकारी मिली.
सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने स्थल से ही नगर निगम जोन 7 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा और जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री आत्मानंद साहू से मोबाइल पर चर्चा की और लोगों को कचरा डाले जाने और भारी बदबू से हो रही असुविधा के चलते तत्काल वहाँ कचरा डाला जाना बन्द करने कहा. इसके पश्चात सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने निगम आयुक्त श्री विश्वदीप को मोबाइल पर फोन करके उनसे चर्चा की और नागरिकों, बुजुर्ग नागरिकों, श्रद्धालुओं को कचरा डाले जाने और बदबू से हो रही जनअसुविधा को देखते हुए तत्काल सम्बंधित जोन 7 जोन कमिश्नर और जोन स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित कर कोटा वृद्धाश्रम के समीप और श्री हनुमान मन्दिर के सामने पुराने प्रस्तावित फायर स्टेशन क्षेत्र में कचरा डालना बन्द करने की व्यवस्था कायम कर नागरिकों को गन्दगी से त्वरित राहत दिलवाने कहा है.













Leave A Comment