- Home
- खेल
- पुणे। कप्तान तालेब शाह के आठ गोल के दम पर मेजबान महाराष्ट्र ने रविवार को यहां 11वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में मिजोरम पर 18-0 से शानदार जीत दर्ज की। तालेब ने मैच के 20वें, 29वें, 34वें, 37वें, 42वें, 47वें, 51वें और 59वें मिनट में गोल किये। इस प्रदर्शन से तालेब टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गये और महाराष्ट्र की टीम ग्रुप एच की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी। इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में बिहार ने छत्तीसगढ़ को 4-2 से हराया।रविवार को कुल सात मैच खेले गये जिसमें 74 गोल हुए। इन मैचों में महाराष्ट्र के अलावा झारखंड, तेलंगाना ने दोहरे अंक में गोल दागे। झारखंड ने असम हॉकी को 11-0 और तेलंगाना ने हिमाचल प्रदेश को 13-1 से हराया। तेलंगाना के लिए सूर्य प्रकाश पोटलुरी ने चार (24वें, 26वें, 31वें और 57वें) बार गेंद को गोल पोस्ट के अंदर डाला। दिन के अन्य मैचों में ओडिशा ने गुजरात और बंगाल ने गोवा को एक समान 8-0 के अंतर से हराया। बंगाल के लिए रौशन कुमार ने पांच गोल (दूसरे, चौथे, 53वें, 54वें और 59वें मिनट) में गोल किये। उत्तर प्रदेश ने मोहम्मद आमिर खान के हैट्रिक के दम पर केरल पर 9-0 की प्रभावशाली जीत दर्ज की।
- अबुधाबी । रेडबुल के मैक्स वेरस्टाप्पेन ने फॉर्मूला वन के इतिहास की सबसे रोचक रेस में से एक में लुईस हैमिल्टन को आखिरी लैप में पछाड़ते हुए अबुधाबी ग्रां प्री जीत ली और विश्व चैम्पियन बनने वाले पहले डच ड्राइवर बन गए । सात बार खिताब जीतने का माइकल शूमाकर का रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर खड़े हैमिल्टन और वेरस्टाप्पेन ने आखिरी लैप में साथ शुरूआत की थी । पहले चार मोड़ में ही वेरस्टाप्पेन ने उन्हें पछाड़ दिया । रेडबुल ने 2013 के बाद पहली बार एफवन खिताब जीता । उसके बाद से हर बार मर्सीडीज जीतती आई है ।
- बरेस्ट (फ्रांस)। मोंटपेलियर ने फ्रांस की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग ‘लीग वन' में बरेस्ट को 4-0 से करारी शिकस्त देकर उसके छह मैचों के अजेय क्रम को शनिवार को यहां रोक दिया। इस जीत के साथ ही मोंटपेलियर ने शीर्ष लीग में बरेस्ट के खिलाफ अपने अजेय रहने के रिकॉर्ड को बढ़ाकर तीन मैचों का कर लिया। टीम अंक तालिका में 16 मैचों में 29 अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गयी। बरेस्ट के 18 मैचों में 24 अंक है और टीम अंक तालिका में 12वें स्थान पर है। मोंटपेलियर के लिए ई. वाही, स्टेफे माविदिदि, जूनियर साम्बिया और वालेरे जर्मेन ने गोल किये। अन्य मैचों में रीम्स ने सेंट एटीन्ने को 2-0 से हराया।
- अबुधाबी।भारत के जेहान दारुवाला ने शनिवार को यहां दबाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2021 फॉर्मूला टू (एफटू) सत्र में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। मुंबई के 23 वर्षीय खिलाड़ी ने फीचर रेस के लिए 10वें स्थान से क्वालीफाई करने के बाद पोल पोजीशन (शीर्ष स्थान) से स्प्रिंट रेस शुरू की थी। कार्लिन टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले इस भारतीय ने शुरुआत में अपनी बढ़त कायम रखी लेकिन बाद में ब्राजील के फेलिपे द्रुगोविच ने उन्हें कड़ी टक्कर दी और उनसे आगे निकल गये। जेहान ने आखिरी क्षणों में शानदार वापसी करते हुए ब्राजील के खिलाड़ी को दो सेकेंड से पछाड़ दिया।आस्ट्रेलिया के ऑस्कर पियस्ट्री तीसरे स्थान पर रहते हुए फॉर्मूला टू सत्र का खिताब अपने नाम किया। फॉर्मूला टू स्प्रिंट रेस में पिछले साल बहरीन और इस साल की शुरुआत में मोंजा के बाद जेहान के करियर की यह तीसरी जीत है।
- लंदन। टोटैनहैम के कुछ खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों के कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के कारण इस सप्ताहांत ब्राइटन के खिलाफ होने वाला उसका प्रीमियर लीग फुटबॉल मैच स्थगित कर दिया गया है।टोटैनहैम का रेनेस के खिलाफ यूरोपा लीग का मैच पहले ही स्थगित कर दिया गया था तथा प्रीमियर लीग ने कहा कि उसने टोटैनहैम का ब्राइटन के खिलाफ मैच स्थगित करने का आग्रह स्वीकार कर लिया है। टोटैनहैम के मैनेजर एंटोनियो कोंटे ने बुधवार को बताया था कि उनके आठ खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के पांच सदस्यों का कोरोना वायरस के लिये किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है। इसके बाद क्लब का अभ्यास मैदान बंद कर दिया गया था।
- ताशकंद। उज्बेकिस्तान के ताशकंद में चल रही राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में एस. बिद्यारानी देवी ने महिलाओं के 55 किलोग्राम भारवर्ग में कल रजत पदक जीता।बिद्यादेवी ने कुल 198 किलोग्राम वजन उठाया और दूसरे स्थान पर रहीं। नाइजीरिया की एडिजाट ओलारिनोये ने 203 किलोग्राम वजन उठाकर पहला स्थान हासिल किया। हालांकि राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप के नियमों के अनुसार क्लीन एंड जर्क वर्ग में 114 किलोग्राम का अधिकतम वजन उठाने के लिए भी उन्हें स्वर्ण पदक मिला। बिद्यारानी देवी विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने से चूक गयीं। वे ट्यूनिशिया की गोफराने बेलखीर, ओलारियोने और यूक्रेन की स्वितलाना सामुलियाक के बाद चौथे स्थान पर रहीं। विश्व चैंपियनशिप और राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप का आयोजन ताशकंद में साथ-साथ हो रहा है। राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप के प्रत्येक वर्ग का स्वर्ण पदक विजेता अगले साल बरमिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए सीधे पात्रता हासिल कर लेगा।
- मुंबई। पूर्व टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी विनोद कांबली को साइबर ठगों ने एक लाख रुपये की चपत लगा दी है जिसके बाद इस संबंध में बांद्रा पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि एक व्यक्ति ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए कांबली को फोन किया और उन्हें एक ‘लिंक' भेजा। कांबली द्वारा उस लिंक को खोलते ही कुछ देर बाद उनके खाते से एक लाख रुपये निकल गए। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मंगलवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपियों की तलाश जारी है।
- नयी दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पैट कमिंस द्वारा भारत में कोविड-19 राहत प्रयासों के लिए दान की घोषणा संबंधी ट्वीट को ‘‘ इस साल सबसे अधिक रिट्वीट'' किया गया, जबकि विराट कोहली के बेटी के जन्म की जानकारी देने वाले ट्वीट को भारत में सबसे अधिक ‘‘लाइक'' मिले। ट्विटर की ‘ओनली ऑन ट्विटर': गोल्डन ट्वीट्स ऑफ 2021' रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘ हैशटैग ‘कोविड-19', ‘किसान प्रदर्शन', ‘टीम इंडिया', ‘तोक्या2020' ‘आईपीएल2021', ‘इंडिया बनाम इंग्लैंड', ‘मास्टर' (फिल्म), ‘बिटकॉइन' और ‘परमिशन टू डांस' (दक्षिण कोरिया बैंड बीटीएस का गीत) का सबसे अधिक इस्तेमाल किया गया।'' इस रिपोर्ट में एक जनवरी से लेकर 15 नवंबर 2021 के बीच भारत में ट्विटर पर इस्तेमाल किए गए ‘रिट्वीट' और ‘लाइक' के विकल्प का विश्लेषण किया गया है। ट्विटर ने कहा, ‘‘ भारत के कोविड-19 की दूसरी लहर की चपेट में आने के बाद, दुनियाभर के लोग देश की मदद को सामने आए। इनमें से ही एक थे, ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर पैट कमिंस, जिन्होंने कोविड-19 से निपटने के वास्ते भारत के लिए एक राशि दान की थी और ट्विटर पर बाकी लोगों से भी ऐसा करने की अपील की थी। उनकी उदारता को देश के लोगों ने बहुत सराहा और वह भारत में 2021 का सबसे अधिक ‘रिट्वीटेड ट्वीट' बन गया।'' रिपोर्ट के अनुसार, इस ट्वीट को 15 नवंबर तक 1,14,000 बार ‘रिट्वीट' किया गया और साथ ही वह इस साल सबसे अधिक 21,900 बार ‘कोट' किए जाने वाला ट्वीट भी बना। इस साल की शुरुआत में अपनी पहली संतान का स्वागत करने वाले क्रिकेटर विराट कोहली ने ट्विटर पर बेटी के जन्म की जानकारी दी थी, जो कि 2021 का सबसे अधिक 538,200 बार ‘लाइक' किया गया ट्वीट है। विराट कोहली के पिछले साल उनकी पत्नी एवं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के गर्भवती होने की जानकारी देने वाले ट्वीट को भी 2020 में सबसे अधिक ‘लाइक' मिले थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लेने की जानकारी देते हुए साझा की गई तस्वीर, इस साल सरकार का सबसे अधिक ‘रिट्वीटेड ट्वीट' यानी ‘मोस्ट रिट्वीटेड ट्वीट इन गवर्नमेंट' बना। इसे 45,100 बार ‘‘रिट्वीट' किया गया था और 2,25,800 ‘लाइक' मिले थे। खेल श्रेणी में, महेंद्र सिंह धोनी को ‘इंडियन प्रीमियर लीग' (आईपीएल) में शानदार पारी खेलने के लिए शुभकामनाएं देने वाले विराट कोहली के ट्वीट को सबसे अधिक 91,600 बार ‘रिट्वीट' किया गया। 2021 में खेल श्रेणी में सबसे अधिक 529,500 ‘लाइक' पाने वाला ट्वीट भी यही था।
- विला नोवा डि गाइया । भारत की पायस जैन और सुहाना सैनी को बुधवार को यहां विश्व युवा टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में अपने सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा जिससे उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना होगा। पायस को सेमीफाइनल में चीन की पेंग जियांग से जबकि सुहाना को मिस्र की शीर्ष वरीय हाना गोडा से हार मिली। चौथी वरीयता प्राप्त पायस ने ईरान की नावेद शम्स से मंगलवार रात को 11-9, 11-8, 11-8, 8-11, 11-4 से हराया था। हालांकि दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी पायस सेमीफाइनल में वही फॉर्म नहीं दोहरा सकी और चीन की खिलाड़ी से 30 मिनट से भी कम समय में 1-4 (4-11, 12-10, 4-11, 2-11, 1-11) से हार गयी। सुहाना सैनी ने मंगलवार को विश्व चैम्पियनशिप में तीन पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय बनने की उपलब्धि हासिल की। हालांकि सुहाना को सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय मिस्र की हाना गोडा से 1-4 (10-12, 11-9, 3-11, 3-11, 8-11) से हारकर कांस्य से संतोष करना पड़ा।
- नयी दिल्ली । विराट कोहली को भारतीय एक दिवसीय क्रिकेट टीम की कप्तानी से हटा दिया गया और राष्ट्रीय चयन समिति ने 2023 वनडे विश्व कप तक रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया है । एक अन्य अहम घटनाक्रम में अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम की उपकप्तानी से हटा दिया गया है ।उनकी जगह रोहित उपकप्तान होंगे । बीसीसीआई ने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जिसमें रविंद्र जडेजा, स्पिनर अक्षर पटेल और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल फिटनेस समस्याओं के कारण नहीं है । हनुमा विहारी ने टीम में वापसी की है जबकि खराब फॉर्म के बावजूद तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा टीम में हैं ।टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा(उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रिधिमान साहा, आर अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शारदुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज । स्टैंडबाय : नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अर्जन नागवासवाला ।
- जोहानिसबर्ग। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अमन फरोग संजय ने दक्षिण अफ्रीका इंटरनेशनल फ्यूचर सीरीज के फाइनल में यहां दूसरी वरीयता प्राप्त रॉबर्ट समर्स पर संघर्षपूर्ण जीत से लगातार दूसरा पुरुष एकल खिताब जीता। विश्व में 300वीं रैंकिंग के अमन ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी से पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की और 44 मिनट तक चले मैच में 15-21, 21-16, 21-12 से जीत दर्ज की। मौजूदा खेलो इंडिया युवा खेलों के चैंपियन 21 वर्षीय अमन ने पिछले सप्ताह बोत्सवाना इंटरनेशनल फ्यूचर सीरीज का खिताब जीता था। अमन ने इस साल अगस्त में बेनिन ओपन का खिताब जीता था और 2019 में कीनिया इंटरनेशनल फ्यूचर सीरीज में उप विजेता रहे थे।
- पेरिस। फ्रेंच ओपन के निदेशक गाय फोरगेट ने इस्तीफा दे दिया है। फ्रेंच टेनिस महासंघ (एफएफटी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। फोरगेट का अनुबंध साल के अंत में खत्म होना था। एफएफटी ने कहा कि इस क्ले कोर्ट ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के नए प्रमुख की घोषणा जल्द ही की जाएगी। फोरगेट ने पेरिस मास्टर्स के निदेशक पद से भी इस्तीफा दे दिया है।एलइक्विपे समाचार पत्र ने सबसे पहले यह खबर दी। इस दैनिक समाचार पत्र ने कहा कि फोरगेट ने महासंघ के अध्यक्ष जाइल्स मोरेटोन को मंगलवार सुबह इस्तीफे की जानकारी दी। महासंघ ने फोरगेट के अचानक जाने का कोई कारण नहीं बताया और उनकी प्रतिबद्धता तथा शानदार काम के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
- दुबई।ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर, पाकिस्तान के बल्लेबाज आबिद अली और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को मंगलवार को नवंबर माह के लिए आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए नामंकित किया गया। महिला वर्ग में इस सूची में वेस्टइंडीज की हरफनमौला हेली मैथ्यूज के साथ पाकिस्तान की बायें हाथ की स्पिनर अनम अमीन और बांग्लादेश की नाहिदा अख्तर शामिल है। नवंबर के महीने का नामांकन संयुक्त अरब अमीरात एवं ओमान में हुए आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के मैचों सहित सभी प्रारूपों में प्रदर्शन के आधार पर है। आईसीसी की एक स्वतंत्र मतदान अकादमी और दुनिया भर के प्रशंसक विजेताओं का फैसला करने के लिए मतदान कर सकते हैं, जिसकी घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी। प्रशंसकों को रविवार तक मत डालने के लिए आमंत्रित किया गया है। वार्नर टी20 विश्व कप में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' थे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में 49 और न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 53 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय की चार पारियों में उन्होंने 69.66 के औसत और 151.44 के स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाए। उनके यह प्रदर्शन आस्ट्रेलिया को विश्व चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज आबिद अली को चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) श्रृंखला के पहले मैच में 133 और 91 रन की पारी खेली। वह इस मैच के मैन ऑफ द मैच भी रहे। साउदी ने सबसे छोटे प्रारूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के तुरंत बाद कानपुर में भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी श्रृंखला के शुरुआती टेस्ट में आठ विकेट चटकाये। यह मैच ड्रॉ पर छूटा। उन्होंने टी20 विश्व कप के दौरान नवंबर में खेले गये मैचों में सात विकेट विकेट लिये और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचने में अहम भूमिका निभाई। महिलाओं के वर्ग में बांग्लादेश की नाहिदा ने इस दौरान चार एकदिवसीय में 13 विकेट झटके और महज 2.22 रन प्रति ओवर खर्च किये। अनम ने भी नवंबर में 13 विकेट लिये और तीन रन प्रति ओवर के हिसाब से रन खर्च किये।वेस्टइंडीज की हरफनमौला मैथ्यूज को दूसरी बार नामांकन मिला है। उन्होंने इससे पहले जुलाई में अपनी कप्तान स्टैफनी टेलर के साथ नामांकन हासिल किया था। उन्होंने नवंबर में चार एकदिवसीय मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए 141 रन बनाये और 13.11 की औसत से नौ विकेट हासिल किये।
- दुबई। विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला जीतकर भारत ने सोमवार को आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया। भारत ने कानपुर में पहला मैच ड्रॉ होने के बाद मुंबई में खेले गये दूसरे टेस्ट के चौथे दिन 372 रन की शानदार जीत दर्ज की। भारत जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से हार गया था। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम के अब 124 रेटिंग अंक हैं और उसके बाद न्यूजीलैंड (121), ऑस्ट्रेलिया (108), इंग्लैंड (107), पाकिस्तान (92), दक्षिण अफ्रीका (88), श्रीलंका (83), वेस्टइंडीज (75), बांग्लादेश (49) और जिम्बाब्वे (31) का नंबर आता है। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) तालिका में भारत 42 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। श्रीलंका दो मैचों में दो जीत के साथ इस तालिका में शीर्ष पर है जबकि पाकिस्तान 66.66 के जीत प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है।
- भुवनेश्वर। खिताब की उम्मीद टूटने के बाद गत चैम्पियन भारत रविवार को यहां कांस्य पदक के प्लेऑफ में फ्रांस से 1-3 से हारकर एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप में पोडियम स्थान हासिल करने में असफल रहा। फ्रांस के कप्तान टिमोथी क्लेमेंट ने मेजबान को फिर चौंकाने के लिये हैट्रिक लगायी और कांस्य पदक जीत लिया। क्लेमेंट ने फ्रांस के लिये 26वें, 34वें और 47वें मिनट में तीन पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया जबकि भारत के लिये एकमात्र गोल सुदीप चिरमाको ने 42वें मिनट में दागा। क्वार्टरफाइनल में बेल्जियम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के बाद यह भारतीयों के लिये लगातार दूसरा फ्लॉप शो रहा। तीसरे-चौथे स्थान का मैच भारत के लिये टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में फ्रांस से मिली 4-5 की हार का बदला चुकता करने का मौका था लेकिन ऐसा नहीं हो सका। यूरोपीय टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से मेजबानों पर दबदबा बनाना जारी रखा। पिच पर फ्रांस की टीम काफी बेहतर थी जिसने पहले क्वार्टर में धीमी शुरूआत के बाद नियंत्रण बनाया और 14 पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये। वहीं भारतीय टीम केवल तीन पेनल्टी कॉर्नर ही हासिल कर सकी। भारत ने अच्छी शुरूआत कर पहले क्वार्टर में फ्रांस की रक्षात्मक पंक्ति पर दबाव बना दिया था जिसमें उन्हें मैच के पहले ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिल गया लेकिन मेजबान इसका फायदा उठाने में असफल रहे। भारतीयों ने लगातार कोशिश जारी रखी और टीम 12वें मिनट में बढ़त के करीब पहुंची जब अरिजीत सिंह हुंडाल ने सर्कल के ऊपर से प्रयास किया, पर यह पोस्ट पर लगा। फ्रांस ने पहले क्वार्टर के अंत में थोड़ा जोर लगाया और उन्हें लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर मिल गये। लेकिन भारतीय रक्षात्मक पंक्ति ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को दूर ही रखा। दूसरे क्वार्टर में भी फ्रांस ने हमले करना जारी रखा। दूसरे क्वार्टर के तीसरे ही मिनट में उसने एक और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया जो सफल नहीं रहा। भारत ने भी कुछ मौके बनाये लेकिन वे फ्रांस के सर्कल के अंदर ही विफल हो गये।फ्रांस ने भारत की रक्षात्मक पंक्ति पर दबाव बनाना जारी रखा और 26वें मिनट में पांचवां पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया जिसे क्लेमेंट ने नीची ड्रैग फ्लिक से गोल में बदल दिया और भारतीय गोलकीपर प्रशांत चौहान कुछ नहीं कर सके। तीसरे क्वार्टर में फ्रांस ने पांच पेनल्टी कॉर्नर प्राप्त किये जिसमें से अंतिम को क्लेमेंट ने गोल में तब्दील कर यूरोपीय टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी। कुछ ही मिनट बाद भारत को एक पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन शरदानंद तिवारी की फ्लिक वाइड रही।कुछ ही सेंकेड बाद सुदीप का करीबी से किया गया प्रयास फ्रांसिसी गोलकीपर ने बचा लिया।सुदीप ने 24वें मिनट में मैदानी गोल से अंतर कम किया और उम्मीद की किरण जगायी।लेकिन फ्रांस ने आक्रमण जारी रखे और 47वें मिनट में 11वां पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। एक बार फिर क्लेमेंट ने इस पर गोल कर दिया। फ्रांस ने कहीं भी भारतीय रक्षात्मक पंक्ति से दबाव कम नहीं किया और इस दौरान तीन और पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिये लेकिन बढ़त नहीं बढ़ा सके। सुदीप को कुछ मिनट बाद शानदार मौका मिला था लेकिन अरिजीत सिंह हुंडाल का पास वाइड चला गया। भारत को अंतर कम करने का एक और मौका एक पेनल्टी कॉर्नर से मिला लेकिन उप कप्तान संजय कुमार की फ्लिक का फ्रांस ने अच्छा बचाव किया।
- बाली। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू को रविवार को यहां खिताबी मुकाबले में दक्षिण कोरिया की आन सियोंग से सीधे गेम में हारने के कारण बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में रजत पदक से संतोष करना पड़ा। मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधू के पास विश्व में छठे नंबर की कोरियाई खिलाड़ी के खेल का कोई जवाब नहीं था और वह आसानी से 16-21, 12-21 से हार गयी। सियोंग ने नेट पर बेहतरीन खेल दिखाया और बेसलाइन पर भी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 39 मिनट तक चले मैच में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारतीय खिलाड़ी को किसी भी समय वापसी का मौका नहीं दिया। सियोंग ने इससे पहले इंडोनेशिया मास्टर्स और इंडोनेशिया ओपन के खिताब जीते थे। उन्होंने अक्टूबर में डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में भी सिंधू को हराया था। यह तीसरा अवसर था जबकि सिंधू टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी। वह 2018 में खिताब जीतकर यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय बनी थी।
- कोलकाता। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मैच अधिकारियों और सहयोगी सदस्यों को बड़ी राहत देते हुए शनिवार को उनकी सेवानिवृत्ति की आयु सीमा में पांच साल की बढ़ोतरी की। बीसीसीआई ने यहां अपनी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान यह फैसला लिया।बीसीसीआई ने अपनी 90वीं एजीएम के बाद एक बयान में कहा, ‘‘ मैच अधिकारियों और सहयोगी सदस्यों की आयु सीमा 60 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी गई है, यह हालांकि उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा।'' बोर्ड के इस फैसले से अंपायर, मैच स्कोरर, मैच रेफरी जैसे अधिकारियों को फायदा होगा।बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ अब हमारे पास दिशानिर्देश है। अब उन्हें सेवानिवृति के लिए पांच साल अधिक समय मिलेगा। '' एजीएम में पूर्वोत्तर राज्यों, पुडुचेरी, बिहार और उत्तराखंड में क्रिकेट के विकास के लिए कई प्रस्ताव पारित किए गए हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘ प्रत्येक राज्य संघ को 10 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं और हर जगह इनडोर सुविधा विकसित करने पर जोर दिया जाएगा।'' अन्य फैसलों में बोर्ड ने बृजेश पटेल और एमकेजे मजूमदार को आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) संचालन परिषद में शामिल किया है। बयान में कहा गया, ‘‘भारत के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा पहले से आईपीएल संचालन समिति में भारतीय क्रिकेटर संघ के प्रतिनिधि के रूप में हैं।'' बीसीसीआई ने दौरा, कार्यक्रम एवं तकनीकी समिति, अंपायर समिति और डिफरेंटली एबल्ड (दिव्यांग) क्रिकेट समिति के गठन की भी घोषणा की।
- मैड्रिड।दानिल मेदवेदेव और आंद्रे रुबलेव की जीत से रूस ने डेविस कप टेनिस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जर्मनी को आसानी से हराकर फाइनल में जगह पक्की की जहां उसका सामना कोएशिया से होगा। विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज मेदवेदेव ने जेन-लेनार्ड स्ट्रफ पर 6-4, 6-4 की जीत दर्ज की। इससे पहले रुबलेव ने डोमिनिक कोएफर पर 6-4, 6-0 की आसान जीत से अपने देश को शानदार शुरुआत दिलाई थी। इससे पहले क्रोएशिया ने सर्बिया को हराकर शुक्रवार को फाइनल में जगह पक्की की। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच एकल की अपनी जीत को निर्णायक युगल मैच में दोहरा नहीं सके । क्रोएशिया के निकोला मेकटिच और मेट पेविच ने युगल मुकाबले में जोकोविच और फिलिप क्राजिनोविच को 7-5, 6-1 से हराया । इससे पहले जोकोविच ने एकल मैच में मारिन सिलिच को 6-4, 6-2 से हराकर क्रोएशिया को बराबरी दिलाई थी । क्रोएशिया को बोर्ना गोजो ने बढत दिलाई थी जिन्होंने पहले एकल मैच में दुसान लाजोविच को 4-6, 6-3, 6-2 से हराया रूस और क्रोएशिया दोनों तीसरी बार इस खिताब को जीतने के लिए भिड़ेंगे।-
- पटियाला। बिहार की श्रेयसी सिंह ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरुवार को यहां 64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी (शॉटगन) चैंपियनशिप में महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा का खिताब जीता। श्रेयसी ने इस स्पर्धा में लगातार दूसरे वर्ष राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती। यह उनका कुल पांचवां व्यक्तिगत राष्ट्रीय खिताब और महिला ट्रैप में दूसरा खिताब है। राष्ट्रमंडल खेलों की मौजूदा चैंपियन श्रेयसी ने फाइनल में 34 अंक बनाये तथा वह मध्यप्रदेश की प्रगति दुबे (31) और ओएनजीसी की शगुन चौधरी (27) से आगे रही। महिलाओं के जूनियर ट्रैप में दिल्ली की आद्या त्रिपाठी ने फाइनल में 38 अंक बनाकर स्वर्ण पदक जीता। दिल्ली की ही दिव्या सिंह (36) दूसरे और भव्या त्रिपाठी (28) तीसरे स्थान पर रही।
- बाली। भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और हमवतन लक्ष्य सेन ने गुरुवार को यहां बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में जगह बनाई लेकिन दूसरे ग्रुप मैच में हार के बाद किदांबी श्रीकांत की राह मुश्किल हो गई। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को 2018 में जीतने वाली एकमात्र भारतीय 26 साल की सिंधू ने दुनिया की 23वें नंबर की खिलाड़ी जर्मनी की यवोनी ली को ग्रुप ए के अपने दूसरे मैच में सीधे गेम में 31 मिनट में 21 . 10, 21 . 13 से शिकस्त देकर शीर्ष दो में जगह सुनिश्चित की। गत विश्व चैंपियन सिंधू अपने अंतिम ग्रुप मैच में शीर्ष वरीय थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग से भिड़ेंगी। ग्रुप ए में दो प्रतिद्वंद्वियों जापान के केंतो मोमोता और डेनमार्क के रासमुस गेम्के के चोटों के कारण हटने के बाद सेमीफाइनल में जगह पक्की करने वाले लक्ष्य को ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसेन के खिलाफ 15 . 21 14 . 21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। एक्सेलसेन के खिलाफ हार के बाद अल्मोड़ा के 20 साल के लक्ष्य ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहे। वर्ष 2014 में इस सत्रांत टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में जगह बनाने वाले दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत की अगले चरण में जगह बनाने की उम्मीदों को झटका लगा जब उन्हें पुरुष एकल के अपने दूसरे ग्रुप बी मैच में तीन बार के जूनियर विश्व चैंपियन थाईलैंड के कुंलावुत वितिदसर्न के खिलाफ सीधे गेम में 18 . 21, 7 . 21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। इससे पहले महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा । उन्हें बुल्गारिया की गैब्रिएला स्टोएवा और स्टेफानी स्टोएवा ने 21 . 19, 22 . 20 से मात दी । इस हार के साथ भारतीय जोड़ी की नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीद भी खत्म हो गई। अब उनका सामना ग्रुप बी के आखिरी मैच में इंग्लैंड की चोले बिर्च और लौरेन स्मिथ से होगा ।पुरूष युगल में सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शीर्ष वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के मार्कस फर्नाल्डी गिडियोन और केविन संजय एस को वॉकओवर दे दिया । सात्विक के घुटने में दर्द के कारण दोनों ने टूर्नामेंट में आगे नहीं खेलने का फैसला किया । सिंधू अच्छी लय में दिखी और उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी को छोटी रैली में उलझाते हुए जल्द ही 5 . 1 की बढ़त बना ली। भारतीय खिलाड़ी ब्रेक के समय 11 . 5 से आगे थी। सिंधू ने कोण लेते रिटर्न से विरोधी खिलाड़ी को परेशान किया। उन्होंने दमदार स्मैश के साथ 10 अंक की बढ़त बनाई और फिर नेट पर शानदार शॉट के साथ पहला गेम जीत लिया। ली ने दूसरे गेम में बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन इसके बावजूद सिंधू ब्रेक तक 11 . 8 की बढ़त बनाने में सफल रहीं। सिंधू ने इसके बाद स्मैश से अंक जुटाए और ली के बाहर शॉट मारने पर सात मैच प्वाइंट हासिल किए। ली ने इसके बाद एक और शॉट बाहर मारकर मुकाबला सिंधू की झोली में डाल दिया। श्रीकांत की वितिदसर्न के हाथों यह तीसरी हार थी । वह सितंबर में सुदीरमन कप और पिछले साल एशियाई टीम चैम्पियनशिप में भी उससे हारे थे । ग्रुप बी में मलेशिया के दूसरी वरीयता प्राप्त ली जि जिया शीर्ष पर हैं जबकि श्रीकांत और वितिदसर्न एक अंक के साथ दूसरे स्थान पर है । श्रीकांत का सामना जिया से होगा जबकि वितिदसर्न फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से खेलेंगे । विजेता को शीर्ष दो में रहने के कारण नॉकआउट चरण में प्रवेश मिलेगा। दोनों के जीतने पर जीते और हारे गेम की गिनती होगी । दुनिया के 23वें नंबर के खिलाड़ी वितिदसर्न ने शुरू ही से श्रीकांत को दबाव में ला दिया । उसने 5 . 2 की बढत बना ली और ब्रेक तक 11 . 6 की बढत हो गई । श्रीकांत ने यह अंतर 13 . 15 का किया लेकिन थाई खिलाड़ी ने फिर वापसी करके 19 . 14 की बढ़त बना ली और पहला गेम जीत लिया । दूसरे गेम में श्रीकांत उनका सामना ही नहीं कर सके और कई सहज गलतियां की । खराब रोशनी के कारण खेल निलंबित भी करना पड़ा । खेल बहाल होने पर थाई खिलाड़ी ने आसानी से जीत दर्ज की ।
- मोनाको। भारत की महान एथलीट अंजू बॉकी जॉर्ज को विश्व एथलेटिक्स ने देश में प्रतिभाओं को तराशने और लैंगिक समानता की पैरवी के लिये वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला का पुरस्कार दिया है । विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय अंजू (पेरिस 2003) को बुधवार की रात आनलाइन सालाना पुरस्कारों के दौरान इस सम्मान के लिये चुना गया । वह यह पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय हैं । यह पुरस्कार ऐसी महिला को दिया जाता है जिसने अपना जीवन एथलेटिक्स को समर्पित कर दिया हो । अंजू यह पुरस्कार पाने वाली दूसरी हस्ती हैं । उनसे पहले 2019 में शुरू हुआ यह पुरस्कार इथियोपिया की दोहरी ओलंपिक चैम्पियन डेरारतू तुलू को मिल चुका है । महान फर्राटा धाविका पी टी उषा को 2019 में खेलों के विकास के लिये उनके योगदान के कारण ‘वेटरन पिन' से सम्मानित किया गया था । विश्व एथलेटिक्स ने एक विज्ञप्ति में कहा , पूर्व अंतरराष्ट्रीय लंबी कूद खिलाड़ी भारत की अंजू बॉबी जॉर्ज अभी भी खेल से जुड़ी है । उसने 2016 में युवा लड़कियों के लिये प्रशिक्षण अकादमी खोली जिससे विश्व अंडर 20 पदक विजेता निकली है ।'' इसमें कहा गया , भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की सीनियर उपाध्यक्ष होने के नाते वह लगातार लैंगिक समानता की वकालत करती आई हैं । वह खेल में भविष्य में नेतृत्व के लिये भी स्कूली लड़कियों का मार्गदर्शन कर रही हैं ।'' अंजू ने कहा कि वह यह सम्मान पाकर गौरवान्वित और अभिभूत हैं । उन्होंने ट्वीट किया , सुबह उठकर खेल के लिये कुछ करने से बेहतर अहसास कुछ नहीं है ।मेरे प्रयासों को सराहने के लिये धन्यवाद ।' विश्व एथलेटिक्स ने कहा कि भारत में खेलों को बढावा देने के लिये उनके प्रयासों और अधिक महिलाओं को उनका अनुसरण करने के लिये प्रेरित करने की वजह से वह खिताब की प्रबल दावेदार रहीं । अंजू ने विश्व एथलेटिक्स द्वारा ट्विटर पर डाले गए वीडियो में कहा ,‘‘ मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि इस साल सर्वश्रेष्ठ महिला का पुरस्कार मुझे मिला है । एक खिलाड़ी के तौर पर सफर कठिन रहा लेकिन मेरा मानना है कि मैं वहां तक पहुंच सकी, जिसकी हकदार थी । अब खेल को कुछ देने की मेरी बारी है । उन्होंने कहा, भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की उपाध्यक्ष होने के नाते और अपनी अकादमी अंजू बॉकी जॉर्ज फाउंडेशन से मैं 13 महिला खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रही हूं जो तीन साल के भीतर विश्व स्तर पर अपना सफर शुरू करने के लिये तैयार हैं ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अपने समर्थकों, साथी खिलाड़ियों, कोचों, परिवार, महासंघ और मेरे सफर में साथ खड़े रहे हर व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहती हूं ।'' केरल की रहने वाली अंजू ने आईएएएएफ विश्व चैम्पियनशिप पेरिस में 2003 में कांस्य पदक जीता और 2005 में मोनाको में आईएएएफ विश्व एथलेटिक्स फाइनल्स में स्वर्ण पदक विजेता रही । वह 2004 एथेंस ओलंपिक में छठे स्थान पर रही थी लेकिन अमेरिका की मरियोन जोंस को डोपिंग मामले के कारण अयोग्य करार दिये जाने के बाद वह पांचवें स्थान पर आ गई । पिछले साल अंजू को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की सीनियर उपाध्यक्ष चुना गया और इतने ऊंचे पद पर पहुंचने वाली वह पहली महिला है । उन्हें हाल ही में भारतीय ओलंपिक संघ की कार्यकारी समिति में एथलीट आयोग की प्रतिनिधि के तौर पर शामिल किया गया । अंजू द्वारा तलाशी गई और उनके पति बॉबी जॉर्ज के मार्गदर्शन में अभ्यास करने वाली शैली सिंह ने हाल ही में लंबी कूद में विश्व अंडर 20 चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता । ओलंपिक चैम्पियन जमैका की एलेन थाम्पसन हेराह और नॉर्वे की कर्सटेन वारहोम को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुना गया । इससे पहले इन पुरस्कारों को विश्व एथलेटिक्स गाला पुरस्कार कहा जाता था।
- मुंबई । विराट कोहली के वनडे कप्तान बने रहने पर फैसला इस सप्ताह हो जाएगा जब चेतन शर्मा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के लिये टीम का चयन करेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 का नया स्वरूप पाये जाने के बावजूद अभी दौरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा हालांकि वे स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं। वर्ष 2022 में अधिकतर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे जिसमें आस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप भी शामिल है। वर्तमान कार्यक्रम के अनुसार अगले सात महीने में भारत को केवल नौ वनडे खेलने हैं जिनमें से छह विदेश (तीन दक्षिण अफ्रीका और तीन इंग्लैंड) में खेले जाएंगे। बीसीसीआई में एक गुट कोहली को वनडे कप्तान बनाये रखने का पक्षधर है तो दूसरा गुट टी20 और वनडे दोनों की कप्तानी एक ही खिलाड़ी को सौंपने के पक्ष में है ताकि रोहित शर्मा को 2023 वनडे विश्व कप के लिये अच्छी तैयारी करने का मौका मिल सके। माना जा रहा है कि इस मामले में आखिरी निर्णय बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह लेंगे।
- अबुधाबी । कप्तान लियाम लिविंगस्टोन के 24 गेंद में 59 रन की मदद से टीम अबुधाबी ने अबुधाबी टी10 लीग में डेक्कन ग्लैडिएटर्स को आठ रन से हरा दिया । लिविंगस्टोन की पारी के दम पर टीम अबुधाबी ने चार विकेट पर 125 रन बनाये ।उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और छह छक्के लगाये । फिलिप साल्ट ने ग्लैडिएटर्स के कप्तान वहाब रियाज को पारी की पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन चौके जड़े । अगले ओवर में दो चौके और जमाने के बाद वह ओडियन स्मिथ की गेंद पर बोल्ड हो गए । लिविंगस्टोन पारी के नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए । लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्लैडिएटर्स आठ रन से चूक गए । कप्तान शेल्टन कोटरेल ने टॉम कोलेर काडमोर को पहली ही गेंद पर आउट कर दिया । दूसरे ओवर में हालांकि टॉम मूर्स ने मर्चेंट डि लांगे को दो चौके और एक छक्का लगाया । डि लांगे ने हालांकि अनवर अली और आंद्रे रसेल को आठवें ओवर में आउट करके ग्लैडिएटर्स की राह मुश्किल कर दी । जैमी ओवरटन ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की । एक अन्य मैच में चेन्नई ब्रेव्स ने नार्दर्न वारियर्स को दस विकेट से हराया ।
- कोझिकोड। भारत की पूर्व जूनियर खिलाड़ी करेन पाइस की हैट्रिक की बदौलत महाराष्ट्र ने सोमवार को यहां एआईएफएफ सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के ग्रुप ई लीग मैच में अरूणाचल प्रदेश को 6-0 से हराया। महाराष्ट्र की ओर से करेन के अलावा वेलेंसिया डिमेलो ने दो जबकि तृप्ति दीप ने एक गोल दागा।तमिलनाडु ने संध्या के आठ गोल की मदद तेलंगाना को 20-0 से रौंदा जबकि हिमाचल प्रदेश ने बिहार को 3-2 से हराया। झारखंड ने कर्नाटक को 1-0 से हराया जबकि दिल्ली और गोवा का मुकाबला 1-1 से बराबर रहा।सिक्किम ने जम्मू-कश्मीर को 5-0 जबकि असम ने राजस्थान को 7-0 से शिकस्त दी। पंजाब को इंडियन फुटबॉल एसोसिएशन ने गोल रहित ड्रॉ पर रोका।
- कानपुर। न्यूजीलैंड के लिये अपना पहला टेस्ट खेल रहे रचिन रविंद्र और ऐजाज पटेल ने जबर्दस्त साहस और संयम का परिचय देते हुए अंतिम विकेट बचाकर भारत को तय लग रही जीत से वंचित कर दिया और पहला टेस्ट पांचवें और आखिरी दिन ड्रॉ पर छूटा । जीत के लिये 284 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने नौ विकेट पर 165 रन बनाये । भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाये थे जबकि दूसरी पारी सात विकेट पर 234 रन पर घोषित की थी । न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 296 रन पर आउट हुई थी । पांचवें और आखिरी दिन पहले सत्र में जहां कीवी बल्लेबाजों का दबदबा रहा तो दूसरे सत्र में भारत ने तीन विकेट लेकर वापसी की । रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने क्रमश: तीन और चार विकेट लेकर भारत की जीत लगभग तय कर ही दी थी लेकिन रविंद्र और ऐजाज ने अंगद की तरह क्रीज पर पांव धरकर मेजबान के मंसूबों पर पानी फेर दिया । न्यूजीलैंड का नौवा विकेट 155 के स्कोर पर 90वें ओवर में गिरा और उसके बाद भी आठ ओवर खेले जाने बाकी थे । भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने काफी आक्रामक फील्ड भी लगाई लेकिन रविंद्र (18) ने 91 गेंद और ऐजाज (दो) ने 23 गेंद खेलकर मैच को ड्रॉ की ओर धकेल दिया । भारत को आखिरी सत्र में छह विकेट की जरूरत थी लेकिन एक अदद विकेट आखिर में नहीं मिल सका और जीत हाथ से फिसल गई । इस बीच हरभजन सिंह को पछाड़कर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिये सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए पहले सत्र में विल समरविले और टॉम लैथम ने भारतीय गेंदबाजों को कोई सफलता हाथ नहीं लगने दी लेकिन दूसरा सत्र भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा जिन्होंने तीन विकेट चटकाये । उमेश यादव ने लंच के ठीक बाद समरविले को शॉर्ट गेंद पर आउट किया जिन्होंने 110 गेंद में 36 रन बनाये । शुभमन गिल ने लांग लेग सीमा पर उनका कैच लपका । विलियमसन पहली पारी की तुलना में आत्मविश्वास से भरे दिखे जिन्होंने ईशांत शर्मा को चौका भी जड़ा ।ईशांत का फॉर्म फिर निराशाजनक रहा । रोस टेलर को चाय से पहले रविंद्र जडेजा ने आउट किया । टॉम लैथम (146 गेंद में 52 रन) ने एक और अर्धशतक बनाया जो अश्विन की गेंद पर आउट हुए । अश्विन का यह 80वें टेस्ट में 418वां विकेट था जिन्होंने हरभजन को पछाड़ा । हरभजन के 103 टेस्ट में 417 विकेट हैं। आखिरी सत्र में जडेजा ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (24) को पगबाधा आउट करके भारत की उम्मीदें बंधाई ।उन्होंने जैमीसन (पांच) और साउथी (चार) को भी पवेलियन भेजा । सुबह भारतीय गेंदबाजों को पिच से कोई मदद नहीं मिली । जडेजा की एक गेंद पर लैथम चकमा जरूर खा गए । आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर भारत ने डीआरएस लिया लेकिन रिव्यू से साफ था कि गेंद विकेट पर नहीं पड़ रही थी । ईशांत शर्मा और उमेश यादव भी इस पिच पर टिम साउथी और काइल जैमीसन जैसी गेंदबाजी नहीं कर सके । ईशांत पहले स्पैल में बिल्कुल लय में नजर नहीं आये । उन्होंने और उमेश ने शॉर्ट गेंदें भी डाली लेकिन समरविले विचलित नहीं हुए । आम तौर पर दसवें नंबर पर उतरने वाले समरविले ने उमेश को तीन चौके भी जड़े जिससे उनका आत्मविश्वास बढा पहली पारी में शतक से पांच रन से चूके लैथम ने स्पिनरों के खिलाफ रक्षात्मक खेल दिखाया लेकिन जडेजा को एक चौका भी जड़ा ।







.jpg)














.jpg)




