- Home
- खेल
- शारजाह। रॉसी वान डर डुसेन के करियर के सर्वोच्च स्कोर और एडेन मार्कराम के तूफानी अर्धशतक के बाद कैगिसो रबाडा की आखिरी ओवर की हैट्रिक से दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को यहां इंग्लैंड को 10 रन से हराकर उसका विजय अभियान थामा लेकिन इसके बावजूद वह आईसीसी टी20 विश्व कप से बाहर हो गया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 189 रन बनाये। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिये उसे इंग्लैंड को 131 रन से कम पर रोकना था। इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 179 रन बनाकर आस्ट्रेलिया की जगह भी सेमीफाइनल में पक्की कर दी जिसने इससे पहले वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराया था। इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका तीनों के इस ‘मौत के ग्रुप' में समान आठ-आठ अंक रहे लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण पहली दो टीमें अंतिम चार में पहुंची। डुसेन ने 60 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाये जिसमें पांच चौके और छह छक्के शामिल हैं। उन्होंने क्विंटन डिकॉक (27 गेंदों पर 34) के साथ दूसरे विकेट के लिये 71 और मार्कराम (25 गेंदों पर नाबाद 52, दो चौके, चार छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिये 52 गेंदों पर 103 रन की अटूट साझेदारी की। दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी पांच ओवरों में 71 रन बनाये। रबाडा ने अपने पहले तीन ओवर में 45 रन लुटाये लेकिन जब इंग्लैंड को आखिरी ओवर में 14 रन चाहिए थे तब उन्होंने पहली तीन गेंदों पर क्रिस वोक्स, इयोन मोर्गन और क्रिस जोर्डन को आउट करके हैट्रिक बनायी। उन्होंने 48 रन देकर तीन विकेट लिये। बड़े लक्ष्य के सामने इंग्लैंड की शुरुआत अनुकूल नहीं रही। उसकी तरफ से मोईन अली (27 गेंदों पर 37, तीन चौके, दो छक्के), डाविड मलान (26 गेंदों पर 33, तीन चौके, एक छक्का) और लियाम लिविंगस्टोन (17 गेंदों पर 28, तीन छक्के) ने अच्छा योगदान दिया। जोस बटलर (15 गेंदों पर 26) ने जैसन रॉय (रिटायर्ड हर्ट 20) के साथ प्रवाहमय शुरुआत की। यहां तक कि रबाडा जब चौथे ओवर में पहले बदलाव के रूप में आये तो इन दोनों ने उसमें 15 रन जुटाये लेकिन रॉय बायें पांव की पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण लंगड़ाते हुए पवेलियन लौटना पड़ा।
- रीगा (लाटविया) ।भारत की द्रोणवल्ली हरिका ने रूस की एलिना काश्लिंस्काया को हराकर फिडे महिला ग्रैंड स्विस शतरंज टूर्नामेंट के नौ दौर के बाद चार अन्य खिलाड़ियों के साथ संयुक्त दूसरा स्थान हासिल कर लिया । हरिका ने 83 चालों में यह मुकाबला जीता । अब नौ दौर के बाद उनके छह अंक हैं । चीन की लेइ तिंग्जी दो अंक की बढत लेकर शीर्ष पर है । ओपन वर्ग में भारतीय ग्रैंडमास्टर के शशिकिरण ने पावेल एजानोव को मात दी और अब वह संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं । अब उनका सामना रूस के आंद्रेइ एस्पिनेको से होगा । अलीरजा फिरोजा , अमेरिका के फेबियानो कारूआना और इंग्लैंड के डेविड होवेल शीर्ष पर हैं । भारत के ग्रैंडमास्टर रौनक साधवानी ने अपना मुकाबला जीता जबकि पी हरिकृष्णा और निहाल सरीन ने ड्रॉ खेले ।आर प्रज्ञानानंदा, सूर्यशेखर गांगुली और बी अधिबान को पराजय का सामना करना पड़ा ।
- एडीलेड। भारत की टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर और हमवतन जेमिमा रौद्रिगेज के अर्धशतकों की मदद से मेलबर्न रेनेगाडेस ने महिला बिग बैश लीग के मैच में ब्रिसबेन हीट को 15 रन से हरा दिया । हरमनप्रीत को प्लेयर आफ द मैच चुना गया जिन्होंने 32 गेंद में छह छक्कों और चार चौकों की मदद से 65 रन बनाये और बाद में एक विकेट भी लिया । उन्होंने सात मैचों में तीसरी बार यह पुरस्कार जीता । रौद्रिगेज ने 31 गेंद में 52 रन बनाये और एवलिन जोंस (62) के साथ पहले विकेट के लिये 101 रन की साझेदारी की । मेलबर्न टीम ने चार विकेट पर 207 रन बनाये जो महिला बिग बैश लीग के इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। जवाब में ब्रिसबेन टीम 20 ओवर में 192 रन ही बना सकी । हरमनप्रीत ने आखिरी गेंद पर नाडाइन डे क्लेर्क का विकेट लिया ।
- नयी दिल्ली। हॉकी इंडिया ने 24 नवंबर से भुवनेश्वर में शुरू हो रहे पुरूषों के जूनियर विश्व कप से पहले अभ्यास शिविर के लिये 24 संभावित खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी । शिविर रविवार से भुवनेश्वर में ही शुरू होगा ।हॉकी इंडिया ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ खिलाड़ी मुख्य कोच ग्राहम रीड और कोच बी जे करियप्पा को सात नवंबर को रिपोर्ट करेंगे । '' टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी। गत चैम्पियन भारत को पूल बी में कनाडा, फ्रांस और पोलैंड के साथ रखा गया है । पूल ए में बेल्जियम, मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका और चिली हैं जबकि पूल सी में नीदरलैंड, स्पेन, कोरिया और अमेरिका हैं । जर्मनी, अर्जेंटीना, पाकिस्तान और मिस्र पूल डी में हैं ।संभावित खिलाड़ी :पवन, प्रशांत कुमार चौहान, साहिल कुमार नायक, संजय , यशदीप सिवाच, शारदानंद तिवारी, अभिषेक लाकड़ा, मनजीत, दीनाचंद्र सिंह एम , सुनील जोजो, साइरिल लुगुन,विवेक सागर प्रसाद, रविचंद्र सिंह एम, विष्णु कांत सिंह, गुरमुख सिंह, अंकित पाल, मारीश्वरन एस, उत्तम सिंह, मनिंदर सिंह, अराइजीत सिंह हुंडल, सुदीप चिरमाको, राहुल कुमार राजभर, बॉबी सिंह धामी, प्रभजोत सिंह ।
- लखनऊ। रुतुराज गायकवाड़ के लगातार तीसरे अर्धशतक (47 गेंदों पर 81 रन) की मदद से महाराष्ट्र ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए मैच में शनिवार को यहां ओडिशा को 27 रन से पराजित किया। ग्रुप के एक अन्य मैच में मौजूदा चैंपियन तमिलनाडु ने पांडिचेरी के खिलाफ 16.1 ओवर में 130 रन का लक्ष्य हासिल करके अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की। महाराष्ट्र और ओडिशा के बीच मैच में कप्तान गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और इसके बाद अपनी टीम को आठ विकेट पर 183 रन तक पहुंचाया। तमिलनाडु और पंजाब के खिलाफ अर्धशतक जड़ने वाले गायकवाड़ ने केदार जाधव (35 गेंदों पर 55 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिये 131 रन की साझेदारी की। इसके जवाब में ओडिशा की टीम 18.5 ओवर में 156 रन पर आउट हो गयी। उसकी तरफ से अंशी रथ ने सर्वाधिक 34 रन बनाये। महाराष्ट्र के लिये दिव्यांग हिमगानेकर ने चार और अक्षय पालकर ने तीन विकेट लिये। तमिलनाडु ने पांडिचेरी को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित करके उसे आठ विकेट पर 129 रन ही बनाने दिये। आर साई किशोर ने 28 रन देकर चार विकेट लिये। तमिलनाडु ने सी हरि निशांत की नाबाद 75 रन की पारी से दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया। एक अन्य मैच में पंजाब ने प्रभसिमरन सिंह के नाबाद 119 रन की मदद से गोवा को 81 रन से करारी शिकस्त दी। प्रभसिमरन ने अपनी 61 गेंद की पारी में 11 चौके और छह छक्के लगाये। उनके अलावा शुभमन गिल ने 40 रन का योगदान दिया जिससे पंजाब ने चार विकेट पर 197 रन का विशाल स्कोर बनाया। गोवा इसके जवाब में आठ विकेट पर 116 रन ही बना पाया। सिद्धार्थ कौल ने 21 रन देकर तीन विकेट लिये। हरप्रीत बरार और मयंक मार्कंडेय ने दो – दो विकेट हासिल किये ।
-
दुबई। टीम इंडिया ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए स्कॉटलैंड को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए SCO की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 17.4 ओवरों के खेल में 85 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी 3-3 विकेट लेने में सफल रहे। 86 रनों के टारगेट को भारत ने 6.3 ओवर में 2 विकेट नुकसान के हासिल कर लिया। टारगेट का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 30 गेंदों पर 70 रन जोड़े। रोहित शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए, जबकि राहुल के बल्ले से मात्र 19 गेंदों पर 50 रनों की पारी देखने को मिली। रोहित का विकेट ब्रैडली व्हील और राहुल का मार्क वॉट के खाते में आया। टारगेट का पीछा करते हुए भारत की यह सबसे बड़ी जीत रही। भारत ने ये मुकाबला 81 गेंद पहले जीता।
- दुबई। भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की पुरुष टी20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में एक स्थान ऊपर 23वें नंबर पर पहुंच गये जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 10 पायदान की छलांग लगाकर 24वां स्थान हासिल कर लिया है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम लगातार दो अर्धशतक जमाने के कारण ताजा बल्लेबाजी सूची में इंग्लैंड के डेविड मलान की जगह नंबर एक बल्लेबाज बन गये हैं। वह अपने करियर में छठी बार शीर्ष पर पहुंचे हैं। वह अभी वनडे में भी नंबर एक बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड के खिलाड़ियों का टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन का असर रैंकिंग में भी देखने को मिला। जोस बटलर आठ पायदान ऊपर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ नौवीं रैकिंग पर पहुंच गये जबकि जैसन राय पांच पायदान चढ़कर 14वें स्थान पर काबिज हो गये हैं। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ तीन-तीन विकेट लेने के कारण श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा अपने करियर में पहली बार गेंदबाजों की सूची में नंबर एक पर काबिज हुए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी की जगह ली है जो अप्रैल से शीर्ष पर काबिज थे। गेंदबाजों की सूची में शीर्ष चार स्थानों पर कलाई के स्पिनर काबिज हैं। हसरंगा और शम्सी के बाद इंग्लैंड के आदिल राशिद और अफगानिस्तान के राशिद खान का नंबर आता है। तेज गेंदबाजों में दक्षिण अफ्रीका के एनरिच नोर्किया 18 पायदान की छलांग लगाकर सातवें स्थान पर पहुंच गये हैं। आलराउंडरों की सूची में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के समान 271 रेटिंग अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गये हैं। हसरंगा इस सूची में चौथे स्थान पर हैं।
-
नयी दिल्ली। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को मंगलवार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार विजेताओं की सूची में शामिल किया गया जिससे देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार के इस साल के विजेताओं की संख्या 12 पहुंच गयी। पुरस्कार समारोह 13 नवंबर को राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा। मनप्रीत के नाम की सिफारिश पहले अर्जुन पुरस्कार के लिये की गयी थी लेकिन अब वह खेल रत्न पाने वाले खिलाड़ियों की सूची में अनुभवी गोलकीपर पी आर श्रीजेश के साथ दूसरे हॉकी खिलाड़ी के रूप में शामिल हो गये हैं। खेल रत्न पाने वाले अन्य खिलाड़ियों में ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा और ओलंपिक रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया शामिल है। महिला क्रिकेटर मिताली राज को भी खेल रत्न पुरस्कार के लिये चुना गया है। अर्जुन पुरस्कार विजेताओं में अधिकतर पैरालंपिक खेलों में रजत पदक विजेता हैं। इनमें क्रिकेटर शिखर धवन भी शामिल हैं। खेल मंत्रालय के अनुसार, ‘‘भारत के राष्ट्रपति पुरस्कार विजेताओं को 13 नवंबर, 2021 (शनिवार) को दोपहर बाद चार बजकर 30 मिनट से राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में विशेष रूप से आयोजित समारोह में पुरस्कार प्रदान करेंगे।'' यह समारोह पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण ऑनलाइन आयोजित किया गया था।
द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए कुल 10 कोचों का चयन किया गया है।
जीवनपर्यंत उपलब्धि वर्ग में टी. पी. ओसेफ (एथलेटिक्स), सरकार तलवार (क्रिकेट), सरपाल सिंह (हॉकी), आशान कुमार (कबड्डी) और तपन कुमार पाणिग्रही (तैराकी) को इस पुरस्कार के लिये चुना गया है। नियमित द्रोणाचार्य श्रेणी में विजेता हैं राधाकृष्णन नायर पी (एथलेटिक्स), संध्या गुरुंग (मुक्केबाजी), प्रीतम सिवाच (हॉकी), जय प्रकाश नौटियाल (पैरा निशानेबाजी) और सुब्रमण्यम रमन (टेबल टेनिस)। सज्जन सिंह (कुश्ती) को पूर्व विश्व और एशियाई चैंपियन मुक्केबाज लेखा के.सी., अभिजीत कुंटे (शतरंज), दविंदर सिंह गरचा (हॉकी) और विकास कुमार (कबड्डी) के साथ जीवनपर्यंत उपलब्धि के लिये ध्यानचंद पुरस्कार के लिये चुना गया है। पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है :
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार: नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स), रवि कुमार (कुश्ती), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी), पीआर श्रीजेश (हॉकी), अवनि लेखारा (पैरा शूटिंग), सुमित अंतिल (पैरा एथलेटिक्स), प्रमोद भगत (पैरा बैडमिंटन), कृष्णा नागर (पैरा बैडमिंटन), मनीष नरवाल (पैरा शूटिंग), मिताली राज (क्रिकेट), सुनील छेत्री (फुटबॉल), मनप्रीत सिंह (हॉकी)। अर्जुन पुरस्कार: अरपिंदर सिंह (एथलेटिक्स), सिमरनजीत कौर (मुक्केबाजी), शिखर धवन (क्रिकेट), सीए भवानी देवी (तलवारबाजी), मोनिका (हॉकी), वंदना कटारिया (हॉकी), संदीप नरवाल (कबड्डी), हिमानी उत्तम परब (मल्लखंब), अभिषेक वर्मा (निशानेबाजी), अंकिता रैना (टेनिस), दीपक पूनिया (कुश्ती), दिलप्रीत सिंह (हॉकी), हरमनप्रीत सिंह (हॉकी), रूपिंदर पाल सिंह (हॉकी), सुरेंद्र कुमार (हॉकी), अमित रोहिदास (हॉकी)), बीरेंद्र लाकड़ा (हॉकी), सुमित (हॉकी), नीलकांत शर्मा (हॉकी), हार्दिक सिंह (हॉकी), विवेक सागर प्रसाद (हॉकी), गुरजंत सिंह (हॉकी), मनदीप सिंह (हॉकी), शमशेर सिंह (हॉकी), ललित कुमार उपाध्याय (हॉकी), वरुण कुमार (हॉकी), सिमरनजीत सिंह (हॉकी), योगेश कथूनिया (पैरा एथलेटिक्स), निषाद कुमार (पैरा एथलेटिक्स), प्रवीण कुमार (पैरा एथलेटिक्स), सुहाश यतिराज (पैरा बैडमिंटन), सिंहराज अधाना (पैरा निशानेबाजी), भावना पटेल (पैरा टेबल टेनिस), हरविंदर सिंह (पैरा तीरंदाजी) और शरद कुमार (पैरा एथलेटिक्स)। राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार: कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के माध्यम से खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड। मौलाना अबुल कलाम आजाद (माका) ट्रॉफी: पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़। - बेलग्रेड। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण कर रहे आकाश कुमार (54 किग्रा) ने एआईबीए विश्व पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप में मंगलवार को यहां वेनेजुएला के पूर्व ओलंपिक रजत पदक विजेता योएल फिनोल रिवास पर शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच कर भारत का पहला पदक पक्का किया। मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन, 21 साल के इस मुक्केबाज ने विरोधी खिलाड़ी को शानदार पंच जड़ने के साथ दमदार जज्बा दिखाते हुए 5-0 की उत्कृष्ट जीत दर्ज की। बेखौफ होकर रिंग में उतरे सेना के इस मुक्केबाज ने वेनेजुएला के खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने अपनी फुर्ती और पंच की तेज गति से रिवास को आश्चर्यचकित कर दिया। पुणे स्थित सेना खेल संस्थान से राष्ट्रीय पहचान बनाने वाले आकाश की मां का सितंबर में फेफड़े के कैंसर से निधन हो गया था। जब उनकी मां का निधन हुआ , उस समय वह राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में चुनौती पेश कर रहे थे । आकाश मंगलवार को विश्व चैंपियनशिप पदक हासिल करने वाले सातवें भारतीय पुरुष मुक्केबाज बनें।रिवास ने रियो ओलंपिक 2016 में कांस्य पदक जीता था लेकिन डोपिंग के एक मामले के बाद उन्हें बाद में रजत पदक दिया गया था। फाइनल में पहुंचने के लिए आकाश को 19 साल के मखमुद सबिरखान से भिड़ना होगा। कजाकिस्तान का यह मुक्केबाज युवा स्तर पर तीन बार एशियाई स्वर्ण पदक विजेता रहा है। शाम को पांच बार के एशियाई पदक विजेता शिव थापा (63 . 5 किलो) का भी क्वार्टर फाइनल मैच है। वह विश्व चैम्पियनशिप में दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष मुक्केबाज बनने से एक जीत दूर हैं । असम के 27 वर्षीय थापा ने 2015 में दोहा में हुई विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था ।उनके अलावा तीन और भारतीय मुक्केबाज अंतिम-आठ में चुनौती पेश करेंगे। नरेंदर बरवाल ( 92 किलो से अधिक) अजरबैजान के मोहम्मद अब्दुल्लायेव से खेलेंगे । निशांत देव (71 किलो) की टक्कर रूस के वादिम मुसाएव से और एशियाई चैम्पियन संजीत (92 किलो) का सामना इटली के अजीज अब्बेस एम से होगा । इस टूर्नामेंट के स्वर्ण पदक विजेता को एक लाख रुपये की इनामी राशि मिलेगी। रजत पदक विजेता को 50 हजार डॉलर जबकि दोनों कांस्य पदक विजेताओं में प्रत्येक को 25 हजार डॉलर मिलेंगे। टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि 26 लाख डॉलर है।
-
बेलग्रेड। भारतीय मुक्केबाज आकाश कुमार (54 किग्रा) और नरेंदर बरवाल (प्लस 92 किलो) ने रविवार को यहां एआईबीए पुरुष विश्व चैम्पियनशिप के अंतिम 16 मुकाबले में अलग अलग अंदाज में जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल जगह पक्की की। पिछले दौर में वॉकओवर हासिल करने वाले आकाश को पुअर्तो रिको के कालेब तिराडो ने कड़ी चुनौती दी लेकिन जजों ने सर्वसम्मति से भारतीय मुक्केबाज के पक्ष में फैसला दिया। उन्होंने 5-0 से जीत दर्ज की। वहीं नरेंदर ने ताजिकिस्तान के जाखोन कुरबोनोव को हराया । तिराडो ने शुरुआती दौर में आकाश के शरीर पर प्रभावशाली पंच लगाये लेकिन आकाश ने शानदार तरीके से पलटवार करते हुए ज्यादा सटीक पंच लगाये, जिसे जजों का समर्थन मिला। पुअर्तो रिको के खिलाड़ी को दूसरे दौर में एक अंक की कटौती का भी सामना करना पड़ा। उन्हें सिर झुकाकर रखने पर चेतावनी दी गयी थी। आकाश का सामना अब रियो ओलंपिक के रजत पदक विजेता योएल फिनोल से होगा । भारत के 10 मुक्केबाजों ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की थी, जिसमें शनिवार को गोविंद साहनी (48 किग्रा) को हार का सामना करना पड़ा। विश्व चैम्पियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता को 100,000 डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी जबकि रजत और कांस्य पदक जीतने वालों को क्रमश: 50,000 डॉलर और 25,000 डॉलर दिये जायेंगे। -
विएना। एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अर्स्टे बैंक ओपन में रविवार को अमेरिकी क्वालीफायर फ्रांसेस टियाफो को 7-5, 6-4 से हराकर सत्र का पांचवां और कुल 18वां एटीपी खिताब अपनी झोली में डाला। जर्मनी के चौथी रैंकिंग के खिलाड़ी ज्वेरेव इस तरह 2021 में नार्वे के कैस्पर रूड के बाद टूर पर पांच टूर्नामेंट जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गये। ज्वेरेव ने कहा, ‘‘सत्र अभी तक मेरे लिये अविश्वसनीय रहा है। मैंने दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट - ओलंपिक - में जीत दर्ज की और फिर दो एटीपी 500 और दो मास्टर्स टूर्नामेंट जीते। - ब्यूनस आयर्स।अर्जेंटीना में फुटबॉल के दिवंगत सुपर स्टार डिएगो माराडोना के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सप्ताहांत में होने वाले समारोह की शुरुआत हुई। अर्जेंटीना ने माराडोना के शानदार खेल के दम पर 1978 और 1986 में फुटबॉल विश्व कप का खिताब जीता था। इस टीमों के पूर्व खिलाड़ियों के आलावा आयु-वर्ग की प्रतियोगिताओं में माराडोना के साथ खेलने वाले सदस्यों ने शनिवार को ब्यूनस आयर्स में उनकी याद में आयोजित एक मैच में हिस्सा लिया। दुनिया के सर्वकालिक महान फुटबॉल खिलाड़ियों में शामिल माराडोना के पहले पेशेवर क्लब (टीम) अर्जेंटीनोस जूनियर्स ने डिएगो अरमांडो माराडोना स्टेडियम में उनके जन्मदिन का जश्न मनाया। इस मैच के लिए प्रशंसकों को कोई टिकट लेने की जरूरत नहीं थी, उनके लिए इसे मुफ्त रखा गया था। इस मैच का आयोजन उसी मैदान पर हुआ जहां माराडोना ने 20 अक्टूबर 1976 को पदार्पण किया था। इसमें भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों की जर्सी पर 10 अंक छपा था। माराडोना 10 अंक वाली जर्सी पहनते थे। वह अगर जीवित होते तो शनिवार को अपना 61वां जन्मदिन मना रहे होते।
- नयी दिल्ली। तीन बार के इंडियन प्रीमियर लीग चैंपियन (आईपीएल) चेन्नई सुपरकिंग्स ने तोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को उनकी एतिहासिक उपलब्धि के लिए रविवार को एक करोड़ रुपये का चैक देकर सम्मानित किया। ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी चोपड़ा को चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड की ओर से यहां एक करोड़ रुपये का चैक सौंपा गया। यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार सीएसके ने चोपड़ा के सम्मान में उन्हें 8758 नंबर (तोक्यो में 87.58 मीटर के स्वर्ण पदक के प्रयास के आधार पर) की जर्सी भी सौंपी। चोपड़ा अभिनव बिंद्रा के बाद भारत के सिर्फ दूसरे व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं। सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन ने कहा, ‘‘शानदार उपलब्धि के लिए पूरे देश को नीरज पर गर्व है। ट्रैक एवं फील्ड में स्वर्ण पदक जीतने वाला पहला भारतीय बनकर उन्होंने मापदंड स्थापित किए हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘वह अगली पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं। 87.58 की संख्या हमेशा के लिए भारतीय खेलों के इतिहास में दर्ज हो गई है और नीरज को यह विशेष जर्सी सौंपना हमारे लिए सम्मान की बात है।'' पुरस्कार और विशेष जर्सी लेने के बाद 23 साल के चोपड़ा ने कहा कि पिछले दो महीने उनके लिए नई चीजों का अनुभव करने का मौका रहा। उन्होंने सीएसके प्रबंधन को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा, ‘‘आपके समर्थन और पुरस्कार के लिए धन्यवाद। काफी अच्छा लग रहा है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि स्वर्ण पदक जीतने के बाद मुझे इतना प्यार मिलेगा। इसकी उम्मीद नहीं थी और काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। उम्मीद करता हूं कि मैं और कड़ी मेहनत करूंगा और अच्छे नतीजे हासिल करूंगा।'' तोक्यो में सात अगस्त को 87.58 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर चोपड़ा ओलंपिक खेलों की एथलेटिक्स स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने थे।
- नयी दिल्ली। फिट इंडिया अभियान के तहत जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रविवार को यहां आयोजित वार्षिक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम ‘फिट इंडिया प्लॉग रन' में 500 से अधिक खिलाड़ियों और कोचों ने भाग लिया। इसके साथ ही ‘स्वच्छ भारत' के इस साल के अभियान का समापन भी हुआ, जो एक अक्टूबर से शुरू हुआ था।‘प्लॉगिंग' या ‘प्लॉग रन' एक अनूठी गतिविधि है जो फिटनेस और स्वच्छता को जोड़ती है । इसमें प्रतिभागी स्वच्छता और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए दौड़ने (जॉगिंग) के दौरान कूड़े को भी इकट्ठा करते हैं। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता की शपथ भी ली। इसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के रूप में मनाया जाता है। भारत को कूड़ा-मुक्त बनाने के अपने निरंतर अभियान के लिए जाने जाने वाले रिपुदमन बेवली ने इस मौके पर ‘फिट इंडिया प्लॉग रन' का नेतृत्व किया।
- म्यूनिख । रॉबर्ट लेवानदोवस्की के दो गोल की मदद से बायर्न म्यूनिख ने बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में यूनियन बर्लिन को 5-2 से हराया। बायर्न म्यूनिख की टीम ने इस तरह बोरुसिया मोनशेंग्लाबाख के खिलाफ 0-5 की हार से भी उबरने में सफल रही। लेवानदोवस्की ने 15वें मिनट में पेनल्टी पर गोल दागने के बाद 23वें मिनट में फ्री किक पर गोल करके बायर्न को 2-0 की बढ़त दिलाई। लेरॉय सेन (34वें मिनट), किंग्सले कोमान (60वें मिनट) और थॉमस म्यूलर (79वें मिनट) ने भी बायर्न की ओर से गोल दागे। यूनियन बर्लिन की ओर से निको गिबेलमैन (43वें मिनट) और जूलियन रायरसन (65वें मिनट) ने गोल किए। इस हार के साथ यूनियन बर्लिन का बुंदेसलीगा के लगातार 21 घरेलू मैचों में अजेय अभियान भी थम गया। बुंदेसलीगा के नौ मैचों में आठवीं जीत के साथ बायर्न की टीम ने अंक तालिका के शीर्ष पर बोरुसिया डोर्टमंड पर एक अंक की बढ़त बना ली है।
-
बेलग्रेड। पांच बार के एशियाई पदक विजेता शिव थापा (63.5 किग्रा) और पदार्पण कर रहे भारतीय मुक्केबाज सुमित (75 किग्रा) ने दूसरे दौर के मुकाबलों में शानदार जीत से शनिवार को यहां एआईबीए पुरूष विश्व चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। सुमित ने ताजिकिस्तान के अब्दुमलिक बोलताएव को 5-0 से परास्त किया। वहीं इस वैश्विक चैम्पियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता थापा ने भी सिएरा लियोन के जॉन ब्राउन पर राउंड 32 में सर्वसम्मत फैसले में जीत हासिल की। बोलताएव सटीक मुक्के जड़ने की काबिलियत में भारतीय मुक्केबाज के करीब भी नहीं दिख रहे थे।
सुमित को दूसरे राउंड में बोलताएव के सिर के पीछे हिट करने के लिये चेतावनी भी दी गयी लेकिन इसके बावजूद मैच में उनकी पकड़ ढीली नहीं हुई और वे सर्वसम्मत विजेता बने। सुमित का सामना अब सोमवार को प्री क्वार्टर फाइनल में क्यूबा के योनलिस हर्नांडिज से होगा।
थापा भारत के लिये दिन में रिंग में उतरने वाले अंतिम मुक्केबाज थे और वह मुकाबले में ब्राउन की तुलना में काफी बेहतरीन रहे। अनुभवी भारतीय मुक्केबाज ने सटीक मुक्कों से सभी तीनों राउंड में बाजी मारी। अब वह सोमवार को अंतिम 16 चरण में फ्रांस के लोयूनेस हामराओऊई के सामने होंगे। सचिन (80 किग्रा) को हालांकि अंतिम 32 के मुकाबले में अमेरिका के रॉबी गोंजालवेस के खिलाफ 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। उन्हें पहले दौर में बाई मिली थी। गोंजालवेस ने लंबी रेज के मुक्कों से भारतीय मुक्केबाज के डिफेंस को तोड़कर आराम से अंक जुटाये। गोविंद साहनी (48 किग्रा) नाटकीय प्री क्वार्टरफाइनल में जार्जिया के साखिल अलखवेरदोवी से हार गये। अलखवेरदोवी की बायीं आंख के ऊपर एक कट लग गया था और वह खून निकलने के बावजूद खेलते रहे। साहनी ने पहला राउंड विभाजित अंक से जीत लिया था लेकिन अगले दो राउंड जार्जियाई मुक्केबाज के नाम रहे जिन्होंने 4-0 से मुकाबला जीता। साहनी का सिर ऊपर नहीं रखने के लिये अंतिम राउंड में एक अंक काट लिया गया। शुक्रवार को देर रात मुकाबले में निशांत देव (71 किग्रा) ने मॉरीशस के मर्वेन क्लेयर को 4-1 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया। वह रविवार को अंतिम 16 में मेक्सिको के अल्वारेज वर्डे के सामने होंगे। निशांत के अलावा तीन और भारतीय मुक्केबाज रविवार को प्री क्वार्टर फाइनल में हिस्सा लेंगे।
एशियाई चैम्पियन संजीत (92 किग्रा) का सामना जार्जिया के जियोर्जी टचिग्लेड्जे से हाोगा जबकि आकाश कुमार (54 किग्रा) पुअर्तो रिको के कालेब टिराडो और नरेंदर (92 किग्रा से अधिक) ताजिकिस्तान के जाखोन कूरबोनोव के सामने होंगे। विश्व चैम्पियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता को 100,000 डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी जबकि रजत और कांस्य पदक जीतने वालों को क्रमश: 50,000 डॉलर और 25,000 डॉलर दिये जायेंगे। -
अरानडेलोवाक (सर्बिया)। भारतीय ग्रैंडमास्टर पी इनियान शनिवार को यहां पांचवें रूजना जोरा शतरंज टूर्नामेंट में नौ दौर में सात अंक जुटाकर विजेता रहे। उन्होंने हाल में स्पेन में ए टूर्नामेंट खेला था जिससे वह एक ईएलओ अंक जुटाने में सफल रहे थे। उनकी मौजूदा फिडे रेटिंग 2556 अंक है। भारतीय ग्रैंडमास्टर ने पांच जीत दर्ज की और चार ड्रा खेले। उन्हें एक भी मैच में हार नहीं मिली। वह दूसरे स्थान पर रहे रूस के मास्टर मकारियान रूडिक से आधा अंक आगे रहे।
- दुबई। भारतीय गोल्फर अदिति अशोक दुबई मूनलाइट क्लासिक के आखिरी दौर में 69 के स्कोर के साथ संयुक्त 13वें स्थान पर रही । तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही अदिति ने लेडीज यूरोपीय टूर के इस टूर्नामेंट के पहले दो दिन 69 और 71 स्कोर किया । भारत की त्वेसा मलिक ने 70 . 71 . 71 स्कोर करके संयुक्त 19वां स्थान हासिल किया । वहीं दीक्षा डागर पहले दो दिन 72 . 71 स्कोर के बाद संयुक्त 24वें स्थान पर है । अदिति और दीक्षा ने पांच पांच बर्डी लगाये और दो दो बोगी किये। त्वेसा ने पांच बर्डी लगाये और चार बोगी किये । इंग्लैंड की ब्रोंटे लॉ ने आठ अंडर 64 के स्कोर के साथ जीत दर्ज की ।
- ट्यूनिस (ट्यूनीशिय)। जी साथियान और हरमीत देसाई की भारतीय टेबल टेनिस जोड़ी ने शनिवार को यहां डब्ल्यूटीटी कंटेडर ट्यूनिस टूर्नामेंट के फाइनल में इमैनुअल लेबेसन और एलेक्सांद्रे केसिन पर 3-1 की जीत से पुरूष युगल खिताब अपने नाम किया। साथियान और देसाई ने फ्रांसिसी जोड़ी को 11-9 4-11 11-9 11-6 से पराजित किया।भारतीय जोड़ी ने पहला गेम जीत लिया था लेकिन वे लय खो बैठे जिससे फ्रांस की जोड़ी ने बराबरी हासिल की।पर साथियान और देसाई ने वापसी करते हुए एक बार फिर बढ़त बना ली और इसके बाद उन्हें चौथा गेम और खिताब जीतने के लिये जरा भी पसीना नहीं बहाना पड़ा। अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) की व्यावसायिक कंपनी विश्व टेबल टेनिस (डब्ल्यूटीटी) ने ट्वीट किया, ‘‘साथियान ज्ञानशेखरन और हरमीत देसाई को डब्ल्यूटीटी ट्यूनिस में पुरूष युगल खिताब जीतने के लिये बधाई। '' भारतीय जोड़ी ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में हंगरी के नानडोर एसेक्सी और एडम जुडी पर पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी।
- दुबई । भारतीय फुटबॉल टीम एएफसी अंडर 23 एशिया कप क्वालीफायर में ‘ करो या मरो' के आखिरी लीग मैच में रविवार को किर्गीस्तान से खेलेगी तो उसकी नजरें मुख्य टूर्नामेंट में जगह बनाने पर लगी होंगी । भारत को न सिर्फ अपना मैच जीतना होगा बल्कि ग्रुप ई के बाकी मैचों में भी नतीजे अनुकूल आने की दुआ करनी होगी। भारत ने ओमान को 2 . 1 से हराया लेकिन मेजबान यूएई से पिछले मैच में हार गया । मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने मैच से पहले कहा था ,‘‘ किर्गीस्तान के खिलाफ मैच को हम सामान्य मैच की तरह ही ले रहे हैं ।'' भारत के दो मैचों में तीन अंक है और किर्गीस्तान को हराकर उसकी एएफसी अंडर 23 एशियन कप में प्रवेश की संभावना प्रबल हो जायेगी जो अगले साल उजबेकिस्तान में होना है । स्टिमक ने कहा ,‘‘ खिलाड़ियों को एकाग्र होकर अनुशासित प्रदर्शन करना होगा । विरेाधी का सम्मान करें, लेकिन उनसे आतंकित होने की जरूरत नहीं है ।किर्गीस्तान जैसी आक्रामक टीम के खिलाफ गेंद पर नियंत्रण काफी जरूरी है ।'' किर्गीस्तान ने पहले मैच में यूएई को 2 . 1 से हराया और ओमान से 0 . 1 से हार गया ।
- पेरिस। भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू शनिवार को यहां महिला एकल सेमीफाइनल में जापान की सयाका तकाहाशी से तीन गेम तक चले संघर्षपूर्ण मैच में हारकर फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। हैदराबाद की 26 वर्षीय खिलाड़ी पहला गेम जीतने का फायदा नहीं उठा पायी और विश्व में 15वें नंबर की तकाहाशी से 21-18, 16-21, 12-21 से हार गयी। सिंधू को इस तरह से 29 वर्षीय जापानी खिलाड़ी से आठ मुकाबलों में चौथी हार का सामना करना पड़ा। जूदा विश्व चैंपियन सिंधू पिछले सप्ताह ओडेन्से में डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार गयी थी।विश्व में सातवें नंबर की भारतीय खिलाड़ी ने सकारात्मक अंदाज में शुरुआत की। दोनों खिलाड़ी पहले गेम में एक समय 5-5 और फिर 9-9 से बराबरी पर थी। जापानी खिलाड़ी हालांकि ब्रेक के समय 11-10 से आगे थी। सिंधू ने ब्रेक के बाद वापसी की और 17-16 से आगे हो गयी। सिंधू के पास इसके बाद चार गेम प्वाइंट थे जिसमें उन्होंने दो गंवाये लेकिन तीसरे पर पहला गेम अपने नाम करने में सफल रही। दूसरे गेम में भी सिंधू ने शुरू में अपनी लय बनाये रखी थी। वह एक समय 5-2 से आगे थे लेकिन तकाहाशी ने जल्द ही स्कोर 6-6 से बराबरी पर ला दिया। सिंधू ने शानदार रक्षण दिखाया और कुछ करारे शॉट जमाकर 9-6 से बढ़त बनायी और ब्रेक तक खुद को आगे रखा। लेकिन ब्रेक के बाद सिंधू ने लगातार गलतियां की जिससे जापानी खिलाड़ी 13-12 से आगे हो गयी। तकाहाशी ने जल्द ही 18-14 से बढ़त बनायी और फिर मैच को निर्णायक गेम तक खींच दिया। तीसरे गेम में भी दोनों खिलाड़ियों ने शुरू में एक दूसरे को कड़ी चुनौती दी लेकिन खेल आगे बढ़ने के साथ तकाहाशी ने दबदबा बनाना शुरू कर दिया। वह ब्रेक तक 11-6 से आगे थी। उन्होंने यह बढ़त आखिर तक बनाये रखी और नौ मैच प्वाइंट हासिल किये। सिंधू इनमें से केवल एक का बचाव कर पायी।
- पोर्ट रॉयल (बरमूडा)। भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी बटरफील्ड बरमूडा चैम्पियनशिप से बाहर हो गए लेकिन अर्जुन अटवाल ने दो दौर के बाद कट में प्रवेश कर लिया । डेनियल चोपड़ा भी कट में प्रवेश नहीं कर सके जबकि भारतीय मूल के अमेरिकी साहित थीगाला ने कट में जगह बनाई । अटवाल ने 70 . 72 का स्कोर किया जबकि लाहिड़ी तीन शॉट से चूक गए । चोपड़ा ने 73 . 70 स्कोर किया । कनाडा के टेलर पेंड्रिथ ने एकल बढत हासिल कर ली है ।
- ब्यूनस आयर्स। दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ियों में शामिल रहे डिएगो माराडोना के निधन के एक साल बाद उनके जीवन पर आधारित एक बायोपिक (जीवनी) श्रृंखला के शुरुआती भाग का अर्जेंटीना टीवी पर प्रसारण से पहले यहां के जूनियर्स स्टेडियम में प्रीमियर हुआ।यह वही स्टेडियम है , जहां एल डिएज (मैराडोना) ने अपने पेशेवर करियर की शुरुआत 1970 के दशक के मध्य में की थी। ‘मैराडोना: ब्लेस्ड ड्रीम’ नाम की इस बायोपिक श्रृंखला का खुद मैराडोना ने 25 नवंबर 2020 को अपनी मृत्यु से पहले समर्थन किया था। अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा निर्मित इस श्रृंखला का प्रसारण 240 से अधिक देशों में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर पूरी तरह से उपलब्ध होगा।शनिवार को माराडोना की 61वीं जयंती है। उन्होंने 2019 में इस बायोपिक श्रृंखला के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किया था। माराडोना का पिछले साल ब्यूनस आयर्स के बाहरी इलाके में एक ‘होम स्टे’ के दौरान हृदय गति रुकने से निधन हो गया था। इस मामले में सात स्वास्थ्य पेशेवरों पर कथित रूप से चिकित्सा लापरवाही बरतने के आरोप लगे थे। इस मामले की जांच जारी है।
- सिडनी। आस्ट्रेलिया की पुरुष फुटबॉल टीम 11 नवंबर को जब यहां विश्व कप क्वालीफायर में सऊदी अरब का सामना करेगी तो यह उसका अपने घरेलू मैदान पर ठीक 763 दिन बाद पहला मैच होगा।फुटबॉल आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को पुष्टि की यह मैच वेस्टर्न सिडनी स्टेडियम में खेला जाएगा जिसमें स्टेडियम की क्षमता के 75 प्रतिशत दर्शकों के आने की अनुमति होगी।यह आस्ट्रेलिया का 10 अक्टूबर 2019 के बाद पहला घरेलू मैच होगा। उसने तब कैनबरा में नेपाल को हराया था। इसके बाद कोविड-19 महामारी के कारण टीम स्वदेश में मैच नहीं खेल पायी थी।आस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2022 के क्वालीफायर में केवल नेपाल के खिलाफ ही एकमात्र मैच स्वदेश में खेला है। उसने 12 में से 11 मैच बाहर खेले हैं। उसे अभी छह मैच खेलने हैं जिनमें से चार मैच आस्ट्रेलिया में होंगे। आस्ट्रेलिया अभी ग्रुप बी में सऊदी अरब के बाद दूसरे स्थान पर है।
- रीगा (लाटविया)। भारतीय खिलाड़ियों को फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दौर में मिश्रित सफलता मिली तथा के शशिकिरण और आर प्रज्ञानानंदा जहां जीत दर्ज करने में सफल रहे वहीं पी हरिकृष्णा को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी। अनुभवी ग्रैंडमास्टर के शशिकिरण ने गुरुवार की देर रात पुरुष वर्ग के दूसरे दौर में उज्बेकिस्तान के शम्सुद्दीन वाखिदोव को हराया, जबकि किशोर खिलाड़ी आर प्रज्ञानानंदा ने हमवतन बी अधिबान पर 55 चाल में जीत हासिल की। शशिकिरण और प्रज्ञानानंदा दोनों के दो दौर के बाद समान 1.5 अंक हैं जबकि फ्रांस के प्रतिभाशाली अलीरेजा फिरोजा सहित तीन खिलाड़ी दो अंक के साथ शीर्ष पर हैं। हालांकि 10 भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा को दूसरे दौर में रूस के अलेक्सी द्रीव से हार का सामना करना पड़ा। वह टूर्नामेंट के शुरू में भी व्लादीस्लाव कोवालेव से हार गये थे। निहाल सरीन ने शीर्ष बोर्ड पर विश्व के नंबर दो फैबियानो कारुआना को ड्रा पर रोका। उन्होंने पहले दौर में किरील जिर्योगीव पर जीत हासिल की थी। डी गुकेश के दो दौर के बाद 1.5 अंक हैं। उन्होंने दूसरे दौर में ईरान के परम मघसूदलू के साथ ड्रा खेलने से पहले शुरुआती दौर में एंटेनिया रोकोतोमाहारो को हराया था। महिला वर्ग में डी हरिका ने हमवतन दिव्या देशमुख से अंक बांटे। उन्होंने पहले दौर में नतालिया बुक्सा को हराया था। दूसरे दौर में जीत हासिल करने वाली भारतीय महिला पद्मिनी राउत थी। उन्होंने स्वीडन की अनुभवी पिया क्रैमलिंग को हराया। वह शुरुआती बाजी में चीन की झू जिनर से हार गयी थी। प्रज्ञानानंदा की बहन आर वैशाली दूसरे दौर में जॉर्जिया की नीनो बत्सियाशविली से हार गयी।























.jpg)
.jpg)
.jpg)

