- Home
- खेल
-
मिलान। लाजियो ने सिरी ए फुटबॉल लीग में दूसरे स्थान पर रहने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखते हुए निचली लीग में खिसक चुकी ब्रेसिया को 2-0 से हराया। काइरो इमोबाइल ने बुधवार को लाजियो की ओर से सत्र का 35वां गोल दागा जिससे उनके सत्र का शीर्ष गोल स्कोरर बनने की संभावना बढ़ गई है। उन्होंने यूवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर चार गोल की बढ़त बना रखी है। इमोबाइल साथ ही सिरी ए सत्र में सर्वकालिक सर्वाधिक 36 गोल के रिकॉर्ड की बराबरी से एक गोल दूर हैं। यह रिकॉर्ड नापोली के गोंजालो हिगुएन के नाम दर्ज है जिन्होंने 2015-16 में यह उपलब्धि हासिल की थी। इमोबाइल के अलावा जोकिन कोरिया ने टीम की ओर से दूसरा गोल दागा। लाजियो के अटलांटा के बराबर अंक हो गए है जो दूसरे स्थान पर मौजूद इंटर मिलान से एक स्थान पीछे है। अंतिम दौर के मुकाबले में अटलांटा का सामना इंटर मिलान से होगा जबकि लाजियो को नापोली से भिड़ना है।
-
मुंबई। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पिता बन गए हैं। उन्होंने गुरुवार को पिता बनने की खबर अपने प्रशंसकों को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर साझा की। हार्दिक पांड्या और नताशा स्टान्कोविक ने अपने पहले बच्चे का मिलकर स्वागत किया है और बच्चे की तस्वीर भी साझा की है।
हार्दिक ने अपने बेटे की जो तस्वीर साझा की है उसमें वो अपने बेटे के नन्हे हाथों को पकड़े नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी बेटे का चेहरा तस्वीर में नहीं दिख रहा है।
हार्दिक पांड्या ने साल 2020 की शुरुआत में अपनी और नताशा की सगाई का ऐलान किया था। पांड्या ने 31 मई को इंस्टाग्राम पोस्ट करके नताशा के प्रेगनेंट होने की खबर दी थी। इसी पोस्ट में शादी की तस्वीरें भी साझा की थी और अब वो पिता भी बन गए हैं। पांड्या लगातार सोशल मीडिया पर नताशा के साथ की तस्वीरें साझा कर रहे थे।
नताशा के प्रेगनेंट होने की खबर साझा करते हुए पांड्या ने 31 मई को जो पोस्ट की थी उसमें उन्होंने लिखा, नताशा और मेरी एक साथ यात्रा बहुत शानदार रही और यह ज्यादा बेहतर होने जा रही है। हम अपनी जिंदगी में नन्हें मेहमान का स्वागत करने को लेकर उत्सुक हैं। हम अपनी जिंदगी के नए चरण को लेकर काफी उत्साहित हैं और आपकी सबकी दुआएं व आर्शीवाद चाहते हैं।
-
दुबई। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड आईसीसी की नवीनतम रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में सात स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड ने तीसरा और अंतिम टेस्ट 269 रन से जीतकर श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की। मैच में 67 रन देकर 10 विकेट चटकाने वाले और इस दौरान 500 टेस्ट विकेट की उपलब्धि भी हासिल करने वाले दुनिया के पूर्व नंबर एक गेंदबाज ब्रॉड ने अगस्त 2016 के बाद अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। तब भी वह तीसरे स्थान पर थे। चौंतीस साल के ब्रॉड ने पहली पारी में 45 गेंद में 62 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिससे बल्लेबाजी रैंकिंग में भी उन्हें सात स्थान का फायदा हुआ।
-
चेन्नई। पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद को 15000 डॉलर इनामी लीजेंड्स आफ चेस आनलाइन टूर्नामेंट के आठवें दौर में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी डिंग लिरेन के खिलाफ 0.5-2.5 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जो टूर्नामेंट में उनकी सातवीं हार है। पिछले मुकाबले में लगातार छह हार के क्रम को तोड़ने वाले आनंद ने मंगलवार देर रात चीन के खिलाड़ी के खिलाफ पहली बाजी सिर्फ 22 चाल में गंवा दी। दूसरी बाजी 47 चाल के बाद ड्रॉ रही जिसके बाद लिरेन ने तीसरी बाजी में काले मोहरों से खेलते हुए 41 चाल में जीत दर्ज करके मुकाबला अपने नाम किया। आनंद अंक तालिका में छह अंक जुटाकर लिरेन और पीटर लेको के साथ अंतिम स्थान पर हैं। पचास साल के आनंद नौवें और अंतिम दौर में वैसिल इवानचुक के खिलाफ खेलेंगे। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने रूस के इयान नेपोमनियाची को पछाड़ा। नियमित मुकाबला ड्रॉ रहने के बाद टाईब्रेकर भी बराबरी पर छूटा लेकिन नॉर्वे के खिलाड़ी ने काले मोहरों के साथ खेलने के कारण जीत दर्ज की। कार्लसन 22 अंक के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं। उनके बाद नेपोमनियाची (19) और अनीष गिरी (15) का नंबर आता है। गिरी को अनुभवी इवानचुक के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन वह अंतिम चार में जगह बनाने की दौड़ में हैं।
-
मैनचेस्टर। भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा गुरुवार से यहां शुरू हो रहे हीरो ओपन में चार महीने से अधिक समय बाद प्रतिस्पर्धा पेश करते नजर आएंगे। शर्मा ने पिछले हफ्ते अपना 24वां जन्मदिन मनाया। इस टूर्नामेंट के साथ पहली बार कोई भारतीय कंपनी यूरोप में किसी पेशेवर गोल्फ प्रतियोगिता को पूरी तरह से प्रायोजित करेगी। टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि 10 लाख यूरो है। इस बीच 56 साल के मिगुएल एंजेल जिमेनेज यूरोपीय टूर पर रिकॉर्ड 707वें टूर्नामेंट में खेलेंगे। स्पेन का यह करिश्माई गोल्फर 1982 में पेशेवर बना था जब हीरो ओपन में हिस्सा ले रहे अधिकतर खिलाड़ी पैदा भी नहीं हुए थे। जिमेनेज ने अपने करियर में 33 अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते जिसमें यूरोपीय टूर के 21 खिताब भी शामिल हैं। वह सैम टोरेंस के 706 टूर्नामेंट में खेलने के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे। यूरोपीय टूर पर दो बार के विजेता शुभंकर पहले दो दिन लोकप्रिय खिलाड़ियों एंडी सुलिवन और एडी पेपेरेल के साथ खेलेंगे। -
चेन्नई। भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा ने 53वें बील अंतरराष्ट्रीय शतरंज महोत्सव के क्लासिकल वर्ग के छठे दौर में मंगलवार को फ्रांस के रोमैन एडुअर्ड को शिकस्त दी। स्विट्जरलैंड में खेले जा रहे टूर्नामेंट में विश्व रैंकिंग में 26वें स्थान पर काबिज इस भारतीय खिलाड़ी ने सफेद मोहरों से खेलते हुए 44वें चाल में जीत दर्ज की। क्लासिकल दौर में लगातार तीसरी जीत से वह 32.5 अंक के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। वह शीर्ष पर चल रहे पोलैंड के रादोस्लाव वोज्ताजेक से आधा अंक पीछे है। हरिकृष्णा ने पहले तीन मैच ड्रा खेलने के बाद जर्मनी के विंसेंट केमेर और वोज्ताजेक को मात दी थी । हरिकृष्णा सातवें और आखिरी दौर में स्पेन के डेविड एंटोन गुइजार्रों से बुधवार को भिड़ेंगे। खिताब पर कब्जा करने के लिए उन्हें यह मुकाबला जीतने के साथ प्रार्थना करनी होगी की वोज्ताजेक अपना मैच हार जाए।
-
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की संचालन परिषद की बैठक दो अगस्त को होगी जिसमें इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा और अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी। कोविड-19 महामारी के कारण इस टूर्नामेंट का आयोजन देश से बाहर किया जा रहा है। टूर्नामेंट 19 सितंबर से आठ नवंबर के बीच खेला जाएगा। आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने मीडिया को बताया कि आईपीएल संचालन परिषद की बैठक दो अगस्त को होगी। बीसीसीआई के एक अन्य शीर्ष अधिकारी ने कहा कि बैठक के दौरान सभी आठ फ्रेंचाइजी को टूर्नामेंट के तौर तरीकों को लेकर स्पष्ट तस्वीर मिल जाएगी। अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा कि उम्मीद है कि बैठक के बाद फ्रेंचाइजी को एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) सौंप दी जाएगी। इस बैठक में बीसीसीआई के शीर्ष पदाधिकारियों के भाग लेने की संभावना है जिसमें अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह भी शामिल है। इसमें विभिन्न हितधारकों से जुड़े मसलों पर चर्चा होगी।
-
चेन्नई। विश्वनाथन आनंद ने लगातार हार के क्रम को तोड़ते हुए सातवें दौर में इस्राइल के बोरिस गेलफांड को 2.5-0.5 से हराकर लीजेंड्स ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। आनंद लगातार छह हार के बाद अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी के सामने थे। यह भारतीय सोमवार की रात को शुरुआत में अच्छी स्थिति का फायदा नहीं उठाने के बावजूद टूर्नामेंट में अपनी पहली बाजी जीतने में सफल रहा। उन्होंने काले मोहरों से खेलते हुए 45 चाल में जीत दर्ज की और दूसरी बाजी में भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखकर 49 चाल में उसे अपने नाम किया। आनंद ने इसके बाद 2012 की विश्व चैंपियनशिप के अपने चैलेंजर के खिलाफ तीसरी बाजी ड्रा खेली जो 46 चाल तक चली। मैगनस कार्लसन टूर में पदार्पण कर रहे आनंद ने कहा, यह पहले तीन दिनों की तरह निराशाजनक नहीं रहा। जीत दर्ज करने से अच्छा लग रहा है। इस जीत से पूर्व विश्व चैंपियन छह अंक के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गया है। वह हंगरी के पीटर लेको (पांच अंक) और चीन के नंबर तीन डिंग लीरेन (तीन) से आगे हैं। आठवें दौर में उनका मुकाबला लीरेन से होगा।
-
टरूबा। कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) ट्वेंटी20 टूर्नामेंट अगले महीने शुरू होगा, जिसके पहले दिन ट्रिनिबागो नाइटराइडर्स का सामना गयाना अमेजन वारियर्स तथा मौजूदा चैंपियन बारबाडोस ट्रिडेंट्स का सेंट कीट्स एंड नेविस पैट्रियट से होगा। सीपीएल के मुख्य कार्यकारी डेमियन ओडोनो ने कहा कि टूर्नामेंट का आयोजन 18 अगस्त से 10 सितंबर के बीच दो स्थानों पर किया जाएगा। इनमें से त्रिनिदाद एवं टोबैगो के टरूबा स्थित ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में 23 मैच खेले जाएंगे जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल भी शामिल हैं। बाकी दस मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वीन्स पार्क ओवल में खेले जाएंगे। -
रोम। काइरो इमोबाइल की हैट्रिक की बदौलत लाजियो ने सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को हेलास वेरोना को 5-1 से हरा दिया। इमोबाइल ने पेनल्टी पर दो गोल दागने के अलावा एक और गोल किया। वह अब गोंजालो हिगुएन के एक सत्र में सर्वाधिक सिरी ए गोल दागे के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ तीन गोल दूर हैं जबकि दो मैच बाकी हैं। इमोबाइल के अब मौजूदा सत्र में 34 मैचों में 34 गोल हो गए हैं जो क्रिस्टियानो रोनाल्डो से चार गोल अधिक हैं। हिगुएन ने 2015-16 में नापोली की ओर से 36 गोल दागे थे। इस जीत से लाजियो के तीसरे स्थान पर मौजूद अटलांटा के समान अंक हो गए हैं और टीम इंटर मिलान से एक अंक पीछे हैं रोमा ने जोर्डन वेरेटाउट के पेनल्टी पर दागे दो गोल की बदौलत फायोरेनटिना को 2-1 से हराकर पांचवें स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। उडिनेसे ने कैगलियानरी को 1-0 से हराकर लगातार 26वें सत्र में शीर्ष लीग में खेलना सुनिश्चित किया।
-
दोहा। कतर ने 2032 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मेजबानी करने की इच्छा जताते हुए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) को एक पत्र लिख कर इसकी जानकारी दी है। प्राकृतिक गैस भंडार के लिए मशहूर इस खाड़ी देश की कोशिश दुनिया के सबसे बड़े खेलों को पहली बार पश्चिम-एशिया में कराने की है। कतर 2022 में फीफा विश्व कप की मेजबानी करेगा। कतर ओलंपिक समिति के अध्यक्ष शेख जोआन बिन हमद बिन खलीफा अल-थानी ने एक बयान में कहा कि आज की घोषणा के साथ ही आईओसी की भविष्य मेजबानी आयोग के साथ सार्थक बातचीत की शुरुआत हुई। इससे यह भी पता चलेगा कि ओलंपिक खेल कतर के दीर्घकालिक विकास लक्ष्यों का समर्थन कैसे कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कई वर्षों तक हमारे देश के विकास में खेल का बहुत बड़ा योगदान रहा है। यह शांति और संस्कृति के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए खेल का उपयोग करने की हमारी इच्छा को दर्शाता है। हमारे पहले के अच्छे रिकार्ड और अनुभव आयोग के साथ हमारी चर्चा का आधार बनेगा।
-
ब्लेन। भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल यहां 3 एम ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के आखिरी दिन पांच अंडर 66 का शानदार कार्ड खेलकर संयुक्त रूप से 53वें स्थान पर रहे। उनका कुल स्कोर सात अंडर 281 रहा। कोविड-19 महामारी के बीच फिर से गोल्फ प्रतियोगिता के शुरू होने के बाद अटवाल का यह दूसरा टूर्नामेंट है। वह अगले सप्ताह बार्राकुडा चैम्पियनशिप में भी भाग लेंगे। माइकल थॉम्पसन ने 67 का कार्ड खेला और कुल 19 अंडर के स्कोर के साथ टूर्नामेंट के विजेता बने। एडम लोंग 17 अंडर के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
-
चेन्नई। भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा स्विट्जरलैंड में चल रहे 53वें बील शतरंज महोत्सव की क्लासिकल प्रतियोगिता के पांचवें दौर में सोमवार को टूर्नामेंट में शीर्ष पर काबिज राडोस्लॉव वोजतास्जेक से भिड़ेंगे। हरिकृष्णा को ब्लिट्ज प्रारूप में शनिवार को मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा और वह 14 बाजियों में केवल छह अंक ही बना पाये और पांचवें स्थान पर रहे। इससे विश्व में नंबर 26 हरिकृष्णा ओवरऑल तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गये। उनके और वोजतास्जेक के बीच सात अंक का अंतर रह गया है। हरिकृष्णा के अभी 24.5 अंक हैं और उन्हें चैंपियनशिप में अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के लिये अगली बाजी में जीत की जरूरत है। -
जेरेज डि ला फ्रंटेरा। फैबियो क्वारटारारो ने पोल पोजीशन से शुरू करते हुए रविवार को मोटोजीपी (ग्रांप्री मोटरसाइकिल रेसिंग) सत्र में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इससे पहले स्पेनिश ग्रांप्री रेस को अपने नाम करने वाले फ्रांस के 21 साल के क्वारटारारो ने एंडालुसिया ग्रांप्री को जीत कर 25 अंक हासिल किये थे। यामाहा के इस राइडर ने चैम्पियनशिप में दूसरे स्थान पर काबिज यामाहा के मेवरिक विलानेस पर 10 अंक की बढ़त बना ली है। विलानेस इस ग्रांप्री में दूसरे जबकि नौ बार ग्रांप्री के चैम्पियन इटली के वेलेंटिनो रोसी तीसरे स्थान पर रहे। वह अप्रैल 2019 में अमेरिका में हुए ग्रांप्री के बाद पहली बार शीर्ष तीन में जगह बनाने में सफल रहे। होंडा के ताकाकी नाकागामी चौथे स्थान पर रहे जो मोटोजीपी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। छह बार के गत मोटो जीपी चैम्पियन मार्क मारक्वेज पिछले सप्ताह स्पेनिश ग्रांप्री में हाथ फ्रैक्चर होने के कारण इस रेस में भाग नहीं ले पाये। - - ये खेल हरियाणा के पंचकूला में आयोजित होंगेनई दिल्ली। केन्द्रीय युवा मामलों एवं खेल मंत्री किरेन रिजिजू और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चौथे खेलो इंडिया युवा खेलों की घोषणा करते हुए कहा कि यह खेल हरियाणा में आयोजित किए जाएंगे। इन खेलों का आयोजन अगले वर्ष टोक्यो ओलंपिक के बाद होगा। ये खेल हरियाणा के पंचकूला में होंगे।इसकी घोषणा 25 जुलाई शनिवार के दिन हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह, खेल सचिव श्री रवि मित्तल और भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान की उपस्थिति में वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई।खेल मंत्री श्री रिजिजू ने हरियाणा में केआईवाईजी के अगले संस्करण की मेजबानी के बारे में बोलते हुए कहा, मुझे हरियाणा को खेलो इंडिया युवा खेलों के चौथे संस्करण के लिए मेजबान राज्य के रूप में घोषित करते हुए बहुत खुशी हो रही है। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परिकल्पित खेलो इंडिया युवा खेलों के जरिए देश भर से जमीनी स्तर की प्रतिभाओं को तलाशने में बड़ी सहायता मिली है, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। केआईवाईजी खेल का महाकुंभ है। हरियाणा में पहले से ही एक बहुत मजबूत खेल संस्कृति है और इसने देश को कुछ सर्वश्रेष्ठ एथलीट दिए हैं। मुझे यकीन है कि राज्य में खेलों की मेजबानी के साथ, हरियाणा के अधिक से अधिक महत्वाकांक्षी एथलीटों को प्रतिस्पर्धात्मक खेल अपनाने के लिए प्रेरित करेगा। आमतौर पर खेलो इंडिया युवा खेल प्रत्येक वर्ष जनवरी में होते रहे हैं। लेकिन,इस बार कोविड-19 महामारी के कारण, हमें इसे स्थगित करना पड़ रहा है। हालाँकि, मुझे यकीन है कि जब तक हम इस खेल की मेजबानी करेंगे, महामारी समाप्त हो जाएगी और हम सभी राज्यों की भागीदारी और 10,000 से अधिक खिलाडिय़ों की भागीदारी से हम इन खेलों को पहले की तरह आयोजित कर पाएंगे।पिछले संस्करणों की तरह, इस बार भी, स्टार स्पोट्र्स खेलो इंडिया युवा खेलों का आधिकारिक प्रसारण भागीदार होगा। खेल मंत्री ने साझेदारी के बारे में बात करते हुए कहा, स्टार स्पोट्र्स ने खेलो इंडिया युवा खेलों को देश के खेल कैलेंडर में एक वार्षिक कार्यक्रम के रूप में शामिल किया है। जब एक युवा एथलीट खुद को राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल पर देखता है, तो यह न केवल उस एथलीट को प्रेरित करता है, बल्कि अन्य युवाओं को भी खेल को एक गंभीर करिअर के रूप में लेने के लिए यह प्रसारण प्रेरित भी करता है। मैं बहुत खुश हूं कि यह साझेदारी इस बार भी जारी है।घोषणा के दौरान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, एक राज्य के रूप में हरियाणा ने हमेशा खेलों को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दिया है और इन एथलीटों का समर्थन किया है। हरियाणा में खेलो इंडिया युवा खेलों की मेजबानी केवल एक मजबूत खेल पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता में और अधिक वृद्धि लाएगा। हरियाणा ने खेलो इंडिया युवा खेलों के पिछले कुछ संस्करणों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और हमारे कई एथलीट पहले से ही खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण ले रहे हैं। मुझे विश्वास है कि खेलों का आगामी संस्करण और भी भव्य होगा, और मैं आप सभी का खेलो इंडिया युवा खेलों, हरियाणा में स्वागत करता हूं। पंचकूला में खेलो इंडिया युवा खेलों जैसे वृहत खेल कार्यक्रम की मेजबानी करने के लिए सबसे अच्छा खेल अवसंरचना उपलब्ध है और बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के लिए रहने की पर्याप्त व्यवस्था भी है।
-
नई दिल्ली। इंग्लैंड दौरे के रद्द होने के कारण अभ्यास से वंचित रहने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्पिनर पूनम यादव ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहने के कारण विश्व कप में खेलना काफी मुश्किल होगा। विश्व कप से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पास बड़े टूर्नामेंट के रूप में सिर्फ इंग्लैंड दौरा था लेकिन कोविड-19 के कारण इस सप्ताह उसे रद्द कर दिया गया। पूनम ने मीडिया को बताया कि अगर आप चार-पांच महीने के बाद मैदान पर उतरते हैं, तो किसी भी खिलाड़ी के लिए तुरंत प्रदर्शन करना बहुत मुश्किल होगा। उन्होंने कहा, हम खुद को फिट रख रहे हैं और जब हमें समूह में फिर से अभ्यास करने की अनुमति मिलेगी, तब हमें पूरी फिटनेस हासिल करने में 20-25 दिन लगेंगे। पूनम ने मार्च में मेलबर्न क्रिकेट मैदान में टी20 विश्व कप का फाइनल खेलने के बाद पूरी तरह से क्रिकेट की सुविधा वाला मैदान नहीं देखा है। अगले साल होने वाले विश्व कप से पहले प्रस्तावित इकलौता टूर्नामेंट के रद्द होने से इस बात की संभावना है कि वह इस साल अब कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल सकें। न्यूजीलैंड में 2021 फरवरी-मार्च में होने वाले विश्व कप के भाग्य का फैसला अगले दो सप्ताह के अंदर हो सकता है। पिछले विश्व कप की उपविजेता भारतीय टीम को उम्मीद है कि वह न्यूजीलैंड में खिताबी सूखे को खत्म कर सकेगी। विश्व कप से पहले किसी टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने से हालांकि यह काफी मुश्किल होगा। भारत की तरफ से 46 एकदिवसीय और 67 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली पूनम ने कहा, यह एक बड़ी चुनौती है। मैं यहां गेंदबाजी कर रही हूं लेकिन यह प्रतिस्पर्धी माहौल से बिल्कुल अलग है। हम आखिरी बार मार्च में खेले थे और हमारी अगली श्रृंखला को लेकर अभी स्पष्टता नहीं हैं।
-
बीजिंग। कोरोना वायरस के कारण पांच महीने के विलंब के बाद आठ बार की चैम्पियन ग्वांग्झू एवरग्रांडे ने चीन सुपर लीग में अपना अभियान शनिवार को शुरू किया। सभी टीमों के खिलाड़ी महीनों तक अपने परिवारों से दूर ही रहेंगे ताकि उनके संक्रमित होने का जोखिम कम रहे। ग्वांग्झू का सामना डालियान स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में शंघाई शेन्हुआ से हुआ तो वुजान जाल की भिड़ंत सुझोऊ ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में किंगदाओ हुआंघई से हुई। इस लीग को 22 फरवरी को शुरू होना था लेकिन इसे चीन में सबसे पहले शुरू हुए कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया। अब इसका आयोजन 25 जुलाई से 28 सितंबर तक होगा। सभी खिलाड़ियों और स्टाफ का हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद कोविड-19 परीक्षण किया गया। ये परीक्षण हर हफ्ते किये जायेंगे। - रोम। कोरोना वायरस महामारी के कारण लगभग पांच महीने तक स्थगित रहने के बाद तीन से नौ अगस्त तक खेले जाने वाले पालेर्मो लेडिज ओपन से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेनिस की वापसी हो रही हैं।टूर्नामेंट में विश्व रैकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज सिमोना हालेप और 2017 फ्रेंच ओपन चैम्पियन येलेना ओस्टापेंको के अलावा पिछले साल फ्रेंच ओपन की उपविजेता रही मार्केटा वोंद्रोसोवो भी भाग ले रहीं हैं। टूर्नामेंट के निदेशक ओलिवियरो पाल्मा ने कहा, इसमें भाग लेने वाले खिलाडिय़ों की सूची शानदार हैं। यह किसी बड़े टूर्नामेंट की तरह है।उन्होंने कहा, यह निश्चित रूप से हमारे लिए एक बड़ा सम्मान है लेकिन बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी हैं। मार्च के बाद आधिकारिक तौर पर खेले जाने वाला यह पहला टूर्नामेंट होगा। इटली के छोटे शहर में होने वाले टूर्नामेंट में आम तौर पर शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी भाग नहीं लेते लेकिन कोविड-19 महामारी के दौर में वापसी कर रहे इस टूर्नामेंट में दो ग्रैंड स्लैम चैम्पियन, फ्रेंच ओपन की पिछले साल की उपविजेता और शीर्ष रैंकिंग के कई खिलाड़ी भाग ले रही हैं।
- चेन्नई। भारतीय ग्रैडमास्टर विश्वनाथन आनंद को लीजैंड्स ऑफ चेस आनलाइन शतरंज टूर्नामेंट में लगातार चौथी शिकस्त सामना करना पड़ा। उन्हें नीदरलैंड के अनीश गिरी ने 3-2 से मात दी।पूर्व विश्व चैम्पियन भारतीय खिलाड़ी और गिरी ने पहले चार गेम ड्रा खेले, लेकिन नीदरलैंड के खिलाड़ी ने शुक्रवार को आर्मागेडोन गेम (टाई ब्रेक) में जीत हासिल की। आनंद ने हालांकि डेढ़ लाख डॉलर इनामी राशि के इस टूर्नामेंट का अपना पहला अंक हासिल किया लेकिन वह अंकतालिका में सबसे नीचे बने हुए हैं। इससे पहले वह पीटर स्विडलेर, मैग्नस कार्लसन और ब्लादीमिर क्रामनिक से हार गये थे।आनंद मैग्नस कार्लसन शतरंज टूर में पहली बार खेल रहे हैं, उन्होंने बेस्ट ऑफ फोर मुकाबले के शुरूआती गेम में 82 चाल में ड्रा खेला। दूसरा गेम 49 चाल का रहा जबकि तीसरे और चौथे गेम ड्रा रहे जिससे यह आर्मागेडोन चरण में चला गया। गिरी ने काले मोहरों से खेलते हुए आर्मागेडोन के निर्णायक गेम में जीत हासिल की और दो अंक अपनी झोली में डाले। अब पांचवें दौर में आनंद हंगरी के पीटर लेको से खेलेंगे।---
-
नई दिल्ली। खेलों की दुनिया में भारत का दबदबा बनाने के लिए खेल मंत्री किरण रिजिजू ने महत्वाकांक्षी योजनाओं पर प्रकाश डाला है, जिसमें फिटनेस और खेल संस्कृति को बढ़ावा देना अहम है। शनिवार को मीडिया के ई-माइंड रॉक्स इवेंट के शुरुआती सत्र में रिजिजू ने कहा कि देश में खेल संस्कृति का प्रसार हो और यह जीने का तरीका बने। किरण रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी के लिए एक प्रेरणा रहे हैं और सरकार द्वारा तैयार ओलंपिक टास्क फोर्स निकट भविष्य में इस दिशा में कुछ बड़ा करने में मदद करेगी। प्रधानमंत्री की फिट इंडिया मूवमेंट पहल की सराहना करते हुए रिजिजू ने कहा कि 70 प्रतिशत भारतीयों ने अपनी फिटनेस का मूल्यांकन करना शुरू कर दिया है और जीवन के उस पहलू का ध्यान रख रहे हैं। उन्होंने कहा, मेरे दो उद्देश्य हैं. एक तो भारत को स्पोर्टिंग पावरहाउस बनाना और दूसरा देश में खेल संस्कृति को विकसित करना है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हम सभी के लिए प्रेरणादायक मार्गदर्शक रहे हैं। पीएम ने ओलंपिक टास्क फोर्स का गठन किया है. रिपोर्ट आ गई है और हम इसे पहले से ही लागू कर रहे हैं। रिजिजू ने कहा, पीएम ने फिट इंडिया मूवमेंट लॉन्च किया। यह वह आधार है, जिससे हम एक ऐसे देश के रूप में उभरेंगे, जिसमें फिट लोग होंगे। इससे पहले 70 प्रतिशत भारतीय फिट नहीं थे. अब लोग अपनी फिटनेस का ख्याल रख रहे हैं। -
नई दिल्ली। फ्रांस में फ्रेंच लीग-1 चैम्पियन पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) क्लब ने शुक्रवार को फाइनल में सेंट एटिने को 1-0 से हराकर रिकॉर्ड 13वीं बार फ्रेंच कप का खिताब जीता। मैच का इकलौता गोल ब्राजीलियन फॉरवर्ड नेमार ने किया। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया।
- नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के चलते इस साल आईसीसी विश्व कप के स्थगित होने के बाद बांग्लादेश अपनी स्थगित की गयी तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये अक्टूबर में श्रीलंका का दौरा करने की योजना बना रहा है।ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अपने श्रीलंकाई समकक्ष से बातचीत में लगा हुआ है और अगर सब कुछ योजना के अनुरूप चलता है तो मेजबान श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश पुरूष टीम की लंबित तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला अक्टूबर में करायी जा सकती है। यह तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है, जिसे पहले जुलाई और अगस्त के बीच आयोजित किया जाना था लेकिन महामारी के चलते इसे टालना पड़ा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सोमवार को टी20 विश्व कप स्थगित कर दिया था जिसे अक्टूबर-नवंबर में आस्ट्रेलिया में होना था। रिपोर्ट के अनुसार दोनों बोर्ड जल्द से जल्द संभावित विंडो में इस टेस्ट श्रृंखला को कराने के इच्छुक हैं।
- नई दिल्ली।. कोविड-19 महामारी से प्रभावित कोच और सहयोगी स्टाफ के लिये रन टू मून पहल से 19 लाख रुपये जुटाये गये। इस दौड़ में दुनिया भर के विभिन्न हिस्सों के लगभग 14 हजार धावकों ने हिस्सा लिया।यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन धावकों को मिलकर 3 लाख 84 हजार 400 किलोमीटर की दूरी तय करने का लक्ष्य दिया गया। पृथ्वी और चंद्रमा के बीच इतनी ही दूरी है। धावकों ने 21 जुलाई को लक्ष्य हासिल करके अपनी दौड़ समाप्त की थी। इसी दिन 51 साल पहले इंसान ने पहली बार चांद पर कदम रखा था। वैसे धावकों ने 30 दिन के अंदर कुल मिलाकर 9,08,800 किमी की दूरी तय की। उन्होंने पहला चरण छह जुलाई को पूरा किया और 18 जुलाई को फिर से यह लक्ष्य हासिल किया था। यह पहल बैडमिंटन के मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद और अर्जुन पुरस्कार विजेता एथलीट अश्विनी नाचप्पा और मताथी होला ने महामारी फैलने के बाद परेशानी में रह रहे देश के जरूरतमंद प्रशिक्षकों और सहयोगी स्टाफ के लिये पैसा जुटाने के लिये शुरू की थी जिसमें आईडीबीआई फेडरल लाइफ इन्स्योरेन्स और एनईबी स्पोट्र्स ने मदद की। इसमें योगदान देने के लिये 15 देशों के धावकों ने पंजीकरण करवाया था। इससे कुल 14 लाख रुपये जुटाये गये। आईडीबीआई फेडरल लाइफ इन्स्योरेन्स ने पांच लाख रुपये दिये और इस तरह से कुल 19 लाख रुपये की धनराशि जुटायी गयी।
- कोलाराडो स्प्रिंग्स। अमेरिकी ओलंपिक एवं पैरालम्पिक समिति (यूएसओपीसी) और इसकी मान्यता प्राप्त इकाईयां एक कोष बना रही है जिससे 2020 और 2022 के लिये संभावित ओलंपियनों को कोरोना वायरस महामारी और तोक्यो ओलंपिक के स्थगन के कारण हुए नुकसान की भरपायी के लिये भत्ता मिल सके।यूएसओपीसी को महीने के अंत तक 10 लाख डालर की राशि मिलने की उम्मीद है जो योग्य एथलीटों को दी जायेगी। इसमें मदद सपोर्ट डॉट टीमयूएसए डॉट ओआरजी/सीएएएफ के जरिये की जा सकती है।
- मैनचेस्टर। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच अगली टेस्ट सीरीज ‘रिचर्ड्स-बॉथम सीरीज होगी चूंकि विजडन ट्रॉफी को दोनों टीमों के इन महान खिलाडिय़ों के नाम पर नया नाम दिया गया है।इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टेस्ट आखिरी होगा जिसे विजडन ट्रॉफी के लिए खेला जाएगा। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और क्रिकेट वेस्टइंडीज ने संयुक्त बयान में यह घोषणा की। ईसीबी ने कहा, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज अगली टेस्ट सीरीज के लिए खेलेंगे तो उसे रिचर्ड्स-बॉथम ट्रॉफी कहा जाएगा।यह उन दोनों महान खिलाडिय़ों के प्रति सम्मान होगा जिनकी मैदानी प्रतिद्वंद्विता और दोस्ती से दोनों टीमों के बीच करीबी रिश्तों और आपसी सम्मान की बानगी मिलती है। बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा, मैदान पर कड़े प्रतिद्वंद्वी और मैदान से बाहर करीबी दोस्त रही इन दोनों टीमों के रिश्तों का जश्न मनाने का यह शानदार तरीका होगा। सर विवियन रिचर्ड्स ने 121 टेस्ट में 24 शतक समेत 8540 रन बनाए जबकि सर इयान बॉथम ने 102 टेस्ट में 5200 रन बनाने के साथ 383 विकेट लिए।---