अटवाल चौथे दिन बेहतर प्रदर्शन कर संयुक्त 53वें स्थान पर रहे
ब्लेन। भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल यहां 3 एम ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के आखिरी दिन पांच अंडर 66 का शानदार कार्ड खेलकर संयुक्त रूप से 53वें स्थान पर रहे। उनका कुल स्कोर सात अंडर 281 रहा। कोविड-19 महामारी के बीच फिर से गोल्फ प्रतियोगिता के शुरू होने के बाद अटवाल का यह दूसरा टूर्नामेंट है। वह अगले सप्ताह बार्राकुडा चैम्पियनशिप में भी भाग लेंगे। माइकल थॉम्पसन ने 67 का कार्ड खेला और कुल 19 अंडर के स्कोर के साथ टूर्नामेंट के विजेता बने। एडम लोंग 17 अंडर के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे।


.jpg)

.jpg)




.jpg)
Leave A Comment