- Home
- खेल
- नयी दिल्ली।. भारत के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने खुलासा किया है कि भयानक दुर्घटना में चोटिल होने के बाद वह हवाई अड्डे में जाने में हिचक रहे थे क्योंकि वह व्हीलचेयर पर बैठकर लोगों का सामना करने को लेकर नर्वस थे। दिसंबर 2022 में दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर भयानक कार दुर्घटना में 26 साल के पंत को कई चोटें लगी थीं। पंत की जान तो बच गई लेकिन उन्हें घुटने का बड़ा ऑपरेशन कराना पड़ा और विस्तृत रिहैबिलिटेशन से गुजरना पड़ा। पंत ने भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन के टॉक शो ‘धवन करेंगे' में कहा, ‘‘यह दुर्घटना मेरे लिए जीवन बदलने वाला अनुभव था। इसके बाद जब मैं होश में आया तो मुझे यह यकीन भी नहीं था कि मैं जिंदा हूं लेकिन भगवान ने मुझे बचा लिया।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं हवाई अड्डा नहीं गया क्योंकि मैं व्हीलचेयर पर लोगों का सामना करने को लेकर नर्वस था। मैं दो महीने तक अपने दांत भी साफ नहीं कर पाया और छह से सात महीने तक मैंने असहनीय दर्द का सामना किया।'' इस आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ने हाल में संपन्न आईपीएल में 14 महीने बाद वापसी की और अच्छी फॉर्म में नजर आए।
- नयी दिल्ली। क्रिकेट 18वीं सदी में अमेरिका में मनोरंजन का एक लोकप्रिय माध्यम था लेकिन बेसबॉल की बढ़ती लोकप्रियता के बीच यह गुमनाम खेल की तरह हो गया। एक जून से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप के जरिये यह खेल उत्तरी अमेरिका में बड़े स्तर पर वापसी कर रहा है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह स्थानीय दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने में सक्षम होगा? विश्व क्रिकेट पर आर्थिक रूप से भारत का दबदबा है लेकिन वैश्विक स्तर पर इस खेल का संचालन करने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को अमेरिका के बाजार में बड़ी संभावनाएं दिखती है। आईसीसी का दावा है कि इस विशाल देश में पहले से ही तीन करोड़ प्रशंसक हैं जो इस खेल को देखते हैं। इस टी20 विश्व कप को 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक के लिए एक प्रमुख कदम के रूप में भी देखा जाता है। इस ओलंपिक में क्रिकेट की 128 साल के बाद वापसी होगी। विश्व कप के ज्यादातर मैचों (55) का आयोजन कैरेबियाई देशों में होगा, इसमें नॉकआउट चरण के साथ फाइनल मैच भी शामिल है। अमेरिका के तीन स्थानों न्यूयॉर्क, डलास और लॉडरहिल में कुल 16 मैच खेले जायेंगे। टी20 विश्व कप में प्रतिस्पर्धा के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाला मैच अमेरिका में इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला होगा। इसकी मेजबानी न्यूयॉर्क करेगा। यही स्थल नौ जून को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाले मैच की मेजबानी भी करेगा। दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल रहे वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने भी अमेरिका में टी20 विश्व कप के मैचों को करने का स्वागत किया। उन्होंने कहा, ‘‘ टी20 क्रिकेट काफी मनोरंजक होता है और लोग इसे देखना चाहते है।अमेरिका के लोग मनोरंजन ही चाहते है।'' उन्होंने कहा, ‘‘जब आप अमेरिका के किसी व्यक्ति से बात करते है तो वह यही कहता है, ‘आप पांच दिनों तक एक खेल खेलते हैं और फिर वह ड्रा पर समाप्त हो जाता है। यह सब किस बारे में है?' ऐसे में उसे इस खेल के बारे में समझाना मुश्किल हो जाता है।'' आईसीसी अपने स्तर पर अमेरिकी दर्शकों से जुड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, चाहे वह आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण विजेता धावक उसेन बोल्ट को विश्व कप दूत के रूप में जोड़ना हो या मियामी में हाल ही में फॉर्मूला वन रेस में के दौरान इस विश्व कप का प्रचार करना हो। बेसबॉल, एनएफएल और एनबीए की दुनिया से औसत अमेरिकी परिवार का ध्यान हटाने के लिए क्रिकेट को जमीनी स्तर पर विकसित करने की आवश्यकता होगी। क्रिकेट प्रेमी कैरेबियन से संबंध रखने वाले बोल्ट ने हाल ही में बताया, ‘‘मुझे निश्चित रूप से लगता है कि खेल अमेरिका में विकसित हो सकता है। जब आप किसी देश में मौजूद होते हैं तो लोग इसकी ओर आकर्षित होने लगते हैं और इसके बारे में और अधिक जानना चाहते हैं।'' अमेरिका के लोगों के पास क्रिकेट से जुड़ने का एक और कारण यह है कि उनकी टीम इस प्रतियोगिता में चुनौती पेश कर रही है। अमेरिका की टीम में ज्यादातर खिलाड़ी दक्षिण एशियाई, कैरेबियाई और दूसरे देशों के प्रवासी हैं। विश्व कप में पदार्पण कर रही इस टीम ने बांग्लादेश को टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में 2-1 से हराकर अन्य देशों को अपनी पुख्ता तैयारियों का संकेत दिया। ‘यूएसए क्रिकेट' के प्रमुख वेनु पिसिके ने भी माना कि आईसीसी आयोजन से खेल को लेकर जागरूकता बढ़ेगी। इसका आकर्षण हालांकि 2028 ओलंपिक का हिस्सा बनने से और ज्यादा बढ़ेगा। पिसिके ने कहा, ‘‘अब तक, क्रिकेट मुख्य रूप से प्रवासियों का खेल है, लेकिन विश्व कप के दौरान विपणन और प्रचार गतिविधियों के कारण इसकी लोकप्रियता में कुछ इजाफा हुआ है। विश्व कप निश्चित रूप से अमेरिका में इस खेल के विस्तार के मौकों को बढ़ावा देगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘ विश्व कप के कारण लोग इस खेल को लेकर जागरूक हो रहे है और फिर क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल होने का अवसर मिल रहा है, जो निश्चित रूप से हर समुदाय को आकर्षित करेगा क्योंकि अमेरिका खेलों के मामले में बड़ा देश है।'' पिछले साल मेजर लीग क्रिकेट के जरिये इस खेल में पहली बार पेशेवर लीग के आयोजन को देखा।पहले से ही कई तरह के खेलों की दीवानगी वाले देश में क्रिकेट को लेकर लोगों की कल्पना पर कब्जा करना आईसीसी और अन्य हितधारकों के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।
-
चेन्नई. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में रविवार को जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के लिए विश्व कप ट्रॉफी उठाने की उम्मीद जतायी। सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर केकेआर तीसरी बार आईपीएल चैम्पियन बना। केकेआर के बल्लेबाजों ने पूरे सत्र के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। मध्यक्रम में हालांकि वामहस्त बल्लेबाज रिंकू सिंह को लंबी पारी खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले। उन्होंने 11 पारियों में 148.67 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से 168 रन बनाये। रिंकू ने ‘जियो सिनेमा' ने कहा, ‘‘ मैं यहां से पहले नोएडा जाऊंगा और फिर अमेरिका के लिए रवाना होना है। आप लोग देखना, मैं विश्व कप ट्रॉफी भी उठाउंगा।'' रिंकू को भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है,जो चर्चा का विषय है। वह शुभमन गिल के साथ उन चार खिलाड़ियों में शामिल हैं जो टीम के साथ रिजर्व के तौर पर यात्रा करेंगे। इस सत्र में केकेआर के प्रदर्शन के बारे मे पूछे जाने पर रिंकू ने पूरी टीम को श्रेय दिया। उन्होंने सात साल बाद टीम में वापसी करने वाले टीम ‘मेंटोर' गौतम गंभीर की भी सराहना की। रिंकू ने कहा, ‘‘आप सिर्फ एक व्यक्ति को श्रेय नहीं दे सकते क्योंकि हर किसी ने कड़ी मेहनत की है। जब से जीजी (गौतम गंभीर) सर आए हैं, बहुत सारी चीजें बदल गई हैं। सुनील (नारायण) को पारी का आगाज करने के लिए कहा गया और उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की।'' उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजों ने अच्छा खेला और गेंदबाजी शानदार रही। वेंकी (वेंकटेश अय्यर) ने आखिरी के पांच-छह मैचों से वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। कुल मिलाकर, सभी ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है।'' भारतीय विकेटकीपर और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने ‘जियो सिनेमा' पर शिखर धवन की मेजबानी वाले नये कार्यक्रम ‘धवन करेंगे' में अपने क्रिकेटर बनने का श्रेय पिता को दिया। दिसंबर 2022 में भीषण कार दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल होने के बाद आईपीएल के इस सत्र से खेल में वापसी करने वाले पंत ने कहा कि उनके पिता ने एक बार उन्हें काफी महंगा बल्ला दिलाया था जिससे उनकी मां नाराज हो गयी थी। पंत ने कहा, ‘‘क्रिकेटर बनना मेरे पिता का सपना था और मुझे खुशी है कि मैं इसे पूरा कर सका। मैं जब पांचवीं कक्षा में था तब मैंने तय कर लिया था कि मुझे क्रिकेटर बनना है। मेरे पिता ने मुझे 14,000 रुपये का बल्ला उपहार में दिया और इससे मेरी मां बहुत नाराज हो गई थी।'' पंत ने इस आईपीएल में 13 मैचों में तीन अर्धशतक और 155.40 की स्ट्राइक रेट से 446 रन बनाये। वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उनकी टीम हालांकि छठे स्थान पर ही रही।
-
चेन्नई. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने आईपीएल फाइनल में अभिषेक शर्मा को मिशेल स्टार्क की शरीर से बाहर की तरफ स्विंग होती गेंद को ‘आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ गेंद' करार दिया जबकि सुनील नारायण को चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी' बताया। श्रेयस अय्यर की अगुआई में केकेआर ने रविवार को सनराइर्ज हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर तीसरी बार आईपीएल खिताब जीता। हेडन ने ‘स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव' से कहा, ‘‘अभिषेक शर्मा को फेंकी गेंद जैसे ही मिशेल स्टार्क के हाथ से निकली तो काम खत्म हो गया। उसकी नियति आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ गेंद की थी- एक बेहद शानदार गेंद जो उस समय बेहद महत्वपूर्ण थी।'' इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा कि आईपीएल के अंत में स्टार्क की कलाई की स्थिति सही रखते हुए अतिरिक्त गति हासिल करने की क्षमता और नारायण की ऑलराउंड क्षमता से केकेआर को मजबूती मिली। पीटरसन ने कहा, ‘‘मिशेल स्टार्क सत्र में अधिकतर समय 136-137 किमी प्रति घंटा की औसत रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा था लेकिन पिछले दो हफ्ते में उसने 140 किमी प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी की। वह तेज गति से गेंदबाजी कर रहा है।'' उन्होंने कहा,, ‘‘हमने उसे इस टूर्नामेंट के शुरुआती सात (या) शायद आठ हफ्तों में कभी गेंद को स्विंग कराते हुए नहीं देखा लेकिन अंतिम कुछ हफ्तों में उसने अपनी कलाई की स्थिति ठीक की और गेंद को स्विंग कराना शुरू किया।'' पीटरसन ने नारायण की भी सराहना करते हुए कहा कि केकेआर के इस अनुभवी खिलाड़ी ने अपने आलोचकों को सही जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘‘टूर्नामेंट की शुरुआत में मैं उसके सबसे मुखर आलोचकों में से एक था और कह रहा था कि प्रदर्शन में निरंतरता की कमी के कारण शीर्ष क्रम में मुझे सुनील नारायण पसंद नहीं है।'' पीटरसन ने कहा, ‘‘हालांकि इस सत्र में उसने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। वह एक बल्लेबाज की तरह सोचा, एक बल्लेबाज की तरह बल्लेबाजी की और एक बल्लेबाज की तरह रन बनाए।'' भारत के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने इस बीच श्रेय केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर, कोचिंग स्टाफ और टीम की घरेलू प्रतिभाओं को दिया।
- ताशकंद।शीर्ष भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर रविवार को यहां महिला वॉल्ट स्पर्धा में पीला तमगा हासिल कर एशियाई सीनियर चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली देश की पहली जिमनास्ट बन गयीं। दीपा (30 वर्ष) ने प्रतियोगिता के आखिरी दिन वॉल्ट फाइनल में 13.566 का औसत स्कोर बनाया।उत्तर कोरिया की किम सोन हयांग (13.466) और जो क्योंग ब्योल (12.966) ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते। रियो ओलंपिक 2016 में वॉल्ट फाइनल में चौथे स्थान पर रही दीपा ने 2015 चरण में इसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। आशीष कुमार ने 2015 एशियाई चैम्पियनशिप में व्यक्तिगत फ्लोर एक्सरसाइज में कांस्य पदक जीता था। प्रणति नायक ने भी 2019 और 2022 चरण में वॉल्ट स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया था। भारतीय खेल प्राधिकरण ने ट्वीट किया, ‘‘एशियाई जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप में इतिहास रचा गया। प्रेरणादायी, दीपा को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई। '' त्रिपुरा की इस जिमनास्ट ने तुर्किये के मेर्सिन में 2018 एफआईजी विश्व कप में वॉल्ट में स्वर्ण पदक जीतकर दुर्लभ उपलब्धि हासिल की थी। वह वैश्विक जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी थीं। डोपिंग उल्लघंन के कारण 21 महीने के निलंबन के बाद पिछले साल वापसी करने वाली दीपा आगामी पेरिस ओलंपिक की दौड़ से बाहर हैं। वह शुक्रवार को यहां 46.166 के स्कोर से आल राउंड वर्ग में 16वें स्थान पर रही थीं। यह एशियाई चैम्पियनशिप अंतिम ओलंपिक क्वालीफायर है।इससे पहले वह काहिरा (15-18 फरवरी) विश्व कप में पांचवें स्थान पर रहने के बाद जर्मनी के कोटबस में (22-25 फरवरी) में विश्व कप में नहीं खेली थीं।
-
सेंट जोंन (एंटीगा). । वेस्टइंडीज ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए जेसन होल्डर के की जगह रविवार को ओबेद मैकॉय को टीम में शामिल किया। होल्डर को काउंटी चैम्पियनशिप खेलते समय लगी चोट के कारण टीम से बाहर होना पड़ा। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने होल्डर की चोटों के बारे बिना कोई जानकारी दिये बताया कि इस खिलाड़ी को चोट से उबरने के लिए समय की जरूरत है। टीम का मेडिकल स्टाफ उनकी शीघ्र और पूर्ण रिकवरी सुनिश्चित करने के लिए सभी सहायता प्रदान करेगा। सीडब्ल्यूआई विज्ञप्ति में मुख्य चयनकर्ता और पूर्व खिलाड़ी डेसमंड हेन्स के हवाले से कहा गया, ‘‘जेसन हमारी टीम में एक अनुभवी खिलाड़ी है। उनकी अनुपस्थिति निस्संदेह मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह महसूस की जाएगी। हम उम्मीद करते हैं कि जेसन जल्द ही पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘ जेसन जैसी क्षमता वाले खिलाड़ी को खोना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन, हमें ओबेद मैकॉय की क्षमताओं पर भरोसा है। ओबेद ने अपने प्रदर्शन में उल्लेखनीय कौशल और दमखम दिखाया है। यह अवसर उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देगा।'' सीडब्ल्यूआई ने इसके साथ ही दो जून से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए पांच रिजर्व खिलाड़ियों - काइल मेयर्स, फैबियन एलन, मैथ्यू फोर्ड, आंद्रे फ्लेचर और हेडन वॉल्श को भी नामित किया है। वेस्टइंडीज टीम: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उप-कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, शाई होप (विकेटकीपर), अकील होसेन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, ओबेद मैकॉय, गुडाकेश मोती, आंद्रे रसेल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।
- न्यूयॉर्क। भारतीय क्रिकेट टीम के 10 सदस्य टी20 विश्व कप के लिए रविवार सुबह यहां पहुंचे जिसमें कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल थे। हालांकि न्यूयॉर्क पहुंचने वाले पहले जत्थे में विराट कोहली और उप कप्तान हार्दिक पंड्या अनुपस्थित थे। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बाकी सहयोगी स्टाफ भी न्यूयॉर्क पहुंचे। रोहित के अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल भी शामिल थे। रिजर्व खिलाड़ी शुभमन गिल और खलील अहमद भी उनके साथ मौजूद थे। कोहली ने बुधवार को अहमदाबाद में आईपीएल एलिमिनेटर मुकाबला खेला था। वह बाद में टीम के साथ जुड़ेंगे।हार्दिक आईपीएल लीग चरण के पूरा होने के बाद ब्रिटेन चले गये थे। पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस कप्तान हार्दिक की अगुआई में प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रही थी। राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार रात चेन्नई में दूसरा क्वालीफायर खेला था जिससे यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और आवेश खान (रिजर्व) सोमवार को न्यूयॉर्क के लिए रवाना होंगे। भारत अपना एकमात्र विश्व कप अभ्यास मैच बांग्लादेश के खिलाफ नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगा। भारतीय टीम इस नये स्टेडियम में तीन लीग मैच खेलेगी जिसमें नौ जून को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला भी शामिल है। जनवरी में इस स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हुआ था और इस महीने में ही पूरा हुआ है। भारतीय टीम पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी। भारत ने 2013 के बाद से कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है। अमेरिका पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट की सह मेजबानी कर रहा है और उसकी राष्ट्रीय टीम भी वैश्विक प्रतियोगिता में पदार्पण करेगी।
-
नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) रविवार 26 मई को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन की विजेता बन गई। इस दौरान उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर IPL 2024 का खिताब अपने नाम किया। केकेआर के लिए यह उनकी तीसरी ट्रॉफी है। उन्होंने आखिरी बार 2014 में और पहली बार 2012 में खिताब जीता था।
बात करें सनराइजर्स हैदराबाद की तो उन्होंने दो अलग-अलग नाम से 1-1 बार ट्रॉफी जीती है। साल 2009 में डेक्कन चार्जस के रूप में उन्होंने अपना पहला खिताब जीता था। इसके बाद साल 2013 में फ्रेंचाइजी का नाम सनराइजर्स हैदराबाद हो गया और उन्होंने साल 2016 में अपना दूसरा खिताब जीता था।कोलकाता और हैदराबाद के अलावा, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) ने भी पांच-पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है। राजस्थान रॉयल्स, जिसने 2008 में आईपीएल का उद्घाटन सीजन जीता था, के नाम पर एक खिताब है और गुजरात टाइटंस 2022 में अपने पहले सीजन में ही खिताब जीतने के बाद सबसे नए विजेता हैं।हालांकि MI ने अपने सभी खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में जीते, वहीं चेन्नई ने एमएस धोनी के नेतृत्व में अपने सारे खिताब जीते। RR ने अपना एकमात्र खिताब शेन वॉर्न की कप्तानी में जीता था और हार्दिक पंड्या ने टाइटंस के लिए ट्रॉफी जीती थी।गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने दोनों खिताबी जीत के दौरान केकेआर के कप्तान थे। अब वह टीम के मेंटर हैं। डेक्कन चार्जर्स ने एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में अपना एकमात्र खिताब जीता था, जबकि हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर की कप्तानी में खिताब जीता था। इस प्रकार केवल भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने ही कप्तान के रूप में आईपीएल ट्रॉफी जीती है। -
नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आईपीएल 2024 की चैंपियन बन गई है! उन्होंने रविवार 26 मई को फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराकर यह खिताब अपने नाम किया। BCCI ने आईपीएल 2024 के चैंपियन के लिए 46.5 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की है। कोलकाता और हैदराबाद दोनों ही टीमों ने आक्रामक क्रिकेट खेला और इसी दम पर आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बनाई। गौर करने वाली बात ये है कि केकेआर जब भी ग्रुप स्टेज में टॉप 2 में रही है, तो वो चैंपियन बनी है। उन्होंने साल 2012 और 2014 में भी ऐसा ही करके खिताब अपने नाम किया था।
आईपीएल 2024 की जीतने वाली टीम को कितनी इनामी राशि मिलेगी?चैंपियन बनने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को इनामी राशि के तौर पर 20 करोड़ रुपये मिलेंगे।आईपीएल 2024 की उपविजेता टीम को कितनी इनामी राशि मिलेगी?उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 13 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिलेगी।ऑरेंज कैप और पर्पल कैप जीतने वाले को कितनी इनामी राशि मिलेगी?- विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा 741 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती है। उन्हें ऑरेंज कैप विजेता के रूप में 15 लाख रुपये की इनामी राशि मिलेगी।-पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल ने 24 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की। पटेल को भी 15 लाख रुपये मिलेंगे।इमर्जिंग प्लेयर और सबसे वैल्यूएूल प्लेयर की पुरस्कार राशि कितनी है?इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर को 20 लाख रुपये मिलेंगे, जबकि सबसे मूल्यवान खिलाड़ी – सुनील नारायण को 12 लाख रुपये दिए जाएंगे। -
चेन्नई। लकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद वेंकटेश अय्यर के नाबाद अर्धशतक से रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के एकतरफा फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर तीसरा खिताब अपनी झोली में डाला। केकेआर ने गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में आईपीएल ट्राफी जीती थी। अब गुरू गंभीर ने कुशल रणनीतिकार के तौर पर केकेआर को तीसरी ट्राफी दिलायी। ‘कोरबो, लोड़बो, जीतबो' की सोच रखने वाली केकेआर इस तरह इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स (पांच) और मुंबई इंडियंस (पांच) के बाद तीन आईपीएल खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बनी। केकेआर चौथी बार फाइनल में पहुंची है और तीन बार चमचमाती ट्राफी उठाने में सफल रही। गंभीर के अलावा मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने आईपीएल के 17वें चरण का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभायी जो जानते हैं कि रणजी ट्राफियां कैसे जीती जाती हैं। इस सत्र का सबसे बड़ा स्कोर (तीन विकेट पर 287 रन) बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल में लड़खड़ा गयी और टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के बाद 18.3 ओवर में महज 113 रन पर ढेर हो गयी। यह आईपीएल फाइनल का सबसे कम स्कोर भी रहा। इस सत्र में शुरू से दबदबा बनाने वाले केकेआर के लिए यह लक्ष्य बनाना महज औपचारिकता थी, उसने वेंकटेश अय्यर (नाबाद 52 रन) और रहमनुल्लाह गुरबाज (39 रन) की मदद से यह स्कोर 10.3 ओवर में दो विकेट पर 114 रन बनाकर हासिल कर लिया। वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंद में चार चौके और तीन छक्के लगाकर इस सत्र का चौथा अर्धशतक जड़ा जबकि गुरबाज ने 32 गेंद में पांच चौके और दो छक्के जड़े। गुरबाज ने स्टंप के पीछे तीन शानदार कैच भी लपके। वह अपनी बीमार मां को देखने के लिए टूर्नामेंट के बीच में काबुल भी गये थे जिससे उनके लिए यह रात यादगार रहेगी। फिल सॉल्ट के स्वदेश लौटने के कारण उनकी वापसी हुई। कप्तान के तौर पर यह श्रेयस अय्यर का दूसरा फाइनल और पहली ट्राफी थी, उन्होंने तीन गेंद में नाबाद 06 रन बनाये। केकेआर की जीत के नायक रहे उसके गेंदबाज जिसमें मिचेल स्टार्क नीलामी में मिली रिकॉर्ड राशि को सही साबित करते हुए तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट चटकाये। आंद्रे रसेल ने मध्य के ओवरों में शिकंजा कसा और 2.3 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट झटके। हर्षित राणा ने चार ओवर में एक मेडन से 24 रन देकर दो विकेट हासिल किये।
रसेल ट्राफी जीतने के बाद इतने भावुक हो गये कि उनकी आंखों से आंसू झलक आये। उन्होंने कहा, ‘‘बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं। यह ट्राफी इतने मायने रखती है। खुश हूं कि हम सभी इतने अनुशासित थे और एक ही लक्ष्य के लिए काम कर रहे थे। '' उन्होंने कहा, ‘‘इस फ्रेंचाइजी ने मेरे लिए बहुत कुछ किया है। यह हमारी ओर से उनके लिए तोहफा है। ''
केकेआर की शानदार गेंदबाजी के सामने सनराइजर्स हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। सनराइजर्स हैदराबाद की शुरूआत काफी खराब रही, उसने पहले दो ओवरों में अपने सलामी बल्लेबाजों अभिषेक शर्मा (02) और ट्रेविस हेड (शून्य) के विकेट गंवा दिये जिससे स्कोर दो ओवर में दो विकेट पर छह रन था। लीग चरण की निराशा के सही समय पर वापसी करने वाले स्टार्क ने आसमान पर छाये बादलों की परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया। स्टार्क ने पहले ही ओवर में शानदार गुड लेंथ गेंद पर अभिषेक के ऑफ स्टंप उखाड़ दिये जबकि अगले ओवर में वैभव अरोड़ा की गेंद पर हेड के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों में समां गयी। हेड पिछले चार मैचों में तीन बार शून्य पर आउट हुए हैं। राहुल त्रिपाठी (09) भी स्टार्क की गेंद पर रमनदीप सिंह को कैच देकर पवेलियन लौट गये।
पावरप्ले खत्म होने तक सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर तीन विकेट पर 40 रन था। स्टार्क ने 24.45 करोड़ रुपये में खरीदा गया था और उनके पहले स्पैल (3-0-14-2) से उनकी इस कीमत की भरपायी भी हो गयी। हर्षित राणा ने नितीश रेड्डी (13) और रसेल ने एडेन मार्कराम (20) के विकेट झटके।
हेनरिक क्लासेन (17 गेंद, 16 रन) को राणा ने आउट किया जिनसे सनराइजर्स हैदराबाद को थोड़े आक्रामक खेलने की आस थी। पर इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की 2016 के बाद दूसरा खिताब जीतने की उम्मीद टूट गयी। सनराइजर्स हैदराबाद ने 62 रन पर पांच विकेट गंवा दिये थे। कप्तान पैट कमिंस ने 19 गेंद में 24 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। -
नयी दिल्ली. ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा दो सप्ताह पहले अभ्यास के दौरान मांसपेशी में लगी चोट के कारण चेक गणराज्य में 28 मई को होने वाली ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2024 एथलेटिक्स मीट में भाग नहीं ले सकेंगे । चोपड़ा ने इस सत्र में दो स्पर्धाओं दोहा डायमंड लीग और फेडरेशन कप में भाग लिया है । वह अतिथि के तौर पर इस टूर्नामेंट में पहुंचेंगे । आयोजकों ने एक बयान में कहा ,‘‘ चोपड़ा को दो सप्ताह पहले अभ्यास के दौरान मांसपेशी में चोट लगी थी जिसकी वजह से वह ओस्ट्रावा में नहीं खेल सकेंगे लेकिन अतिथि के तौर पर यहां आयेंगे ।'' मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैम्पियन चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में रजत पदक जीता और भुवनेश्वर में फेडरेशन कप में स्वर्ण पदक हासिल किया था । आयोजकों ने कहा कि उन्हें चोपड़ा का मैसेज मिला था जिसमें उन्होंने स्पर्धा से नाम वापिस लेने की जानकारी दी । चोपड़ा की जगह जर्मनी के जूलियन वेबर इसमें खेलेंगे ।
- पेरिस. स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल अभ्यास में अच्छा महसूस कर रहे हैं, फ्रेंच ओपन में खेलने को तैयार हैं और उनका कहना है कि यह शायद उनका रोलां गैरो में अंतिम सत्र नहीं होगा। लाल बजरी उनका पसंदीदा कोर्ट है और तीन जून को 38 साल के होने वाले नडाल ने बयान दिया था कि 2024 फ्रेंच ओपन उनका अंतिम ग्रैंडस्लैम हो सकता है जिससे दर्शकों से लेकर मीडिया तक सभी को यही लग रहा है कि रोलां गैरों उनका विदाई टूर्नामेंट रहेगा। यह पूछने पर कि क्या यह सही है तो नडाल ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘‘ऐसा मत मानिये। ''नडाल ने कहा, ‘‘यह मेरा अंतिम रोलां गैरो होगा, इसका बड़ा मौका है। लेकिन अगर मैं आपको शत प्रतिशत बता दूंगा कि यह मेरा अंतिम फ्रेंच ओपन होगा? तो माफ कीजिये, मैं ऐसा नहीं करूंगा क्योंकि आगे क्या होने वाला है, मैं उसकी भविष्यवाणी नहीं कर सकता। ''
-
कुआलालंपुर. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू ने शनिवार को यहां थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान के खिलाफ पिछड़ने के बाद शानदार जीत दर्ज करते हुए 4,20,000 डॉलर (लगभग 3.49 करोड़ रुपये) पुरस्कार राशि वाले मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन के फाइनल में अपनी जगह पक्की की। पिछले दो साल से एक भी खिताब जीतने में नाकाम रही पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधू ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में 88 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में दुनिया की 20वें नंबर की बुसानन के खिलाफ 13-21, 21-16, 21-12 से जीत हासिल की। सिंधू ने इस जीत के बाद कहा, ‘‘अभी एक और मैच बाकी है और जब मैं उसे जीतूंगी तो शायद मुझे अधिक खुशी मिलेगी। मुझे लगता है कि मैं खुश हूं कि आज यह वास्तव में अच्छा हुआ। इस तरह की जीत से निश्चित रूप से मुझे काफी आत्मविश्वास मिलता है।'' सिंधू ने इससे पहले 2022 सिंगापुर ओपन को अपने नाम करने में सफल रही थी और पिछले साल मैड्रिड स्पेन मास्टर्स में उपविजेता रही थी। यह बुसानन पर 19 मैचों में उनकी 18वीं जीत थी। बुसानन ने सिंधू को सिर्फ एक बार 2019 हांगकांग ओपन में शिकस्त दी है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं बुसानन के खिलाफ वास्तव में लंबे समय के बाद खेल रही हूं। उसके खेल में निश्चित रूप से काफी बदलाव आया है। हमने कई मैच खेले है लेकिन यह मेरे लिए एक नये मुकाबले की तरह था।'' उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अति आत्मविश्वास के साथ मुकाबले के लिए नहीं गयी था। मैं बस यही सोच कर गयी थी कि मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देना है।'' विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज सिंधू के सामने फाइनल में चीन की दूसरी वरीयता प्राप्त वांग झांग यी की चुनौती होगी। विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज झांग के खिलाफ तीन मैचों में सिंधू ने दो जीत दर्ज की है। सिंधू ने कहा, ‘‘ मैं पहले भी उसके खिलाफ कुछ मैच खेल चुकी हूं। वह अब रैंकिंग में शीर्ष 10 में है और मेरे लिए यह मैच आसान नहीं होगा। मुझे अपना शत प्रतिशत देना होगा।'' पिछले दो ओलंपिक में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीतने वाली सिंधू का पेरिस ओलंपिक से पहले लय में वापसी करना भारतीय खेलों के लिए अच्छी खबर है। इस सत्र की शुरुआत में घुटने की चोट से वापसी करने के बाद से उन्होंने पिछले कुछ टूर्नामेंटों में आक्रामक खेल दिखाया है। सिंधू ने पिछले काफी समय से कैरोलिना मारिन, ताई त्जु यिंग, चेन यू फेई और अकाने यामागुची जैसी बड़ी खिलाड़ियों को हराने में विफल रही है और पेरिस ओलंपिक में उन्हें इन खिलाड़ियों के कड़ी चुनौती मिल सकती है। वह अगर रविवार को खिताब जीतने में सफल रही तो ओलंपिक से पहले उनका हौसला काफी बढ़ेगा। बुसानन के खिलाफ अपने जीत-हार के एकतरफा रिकॉर्ड के बावजूद सिंधू के लिए यह एक कठिन मुकाबला साबित हुआ। वह पहले गेम में थाईलैंड की खिलाड़ी के दबदबे को कम नहीं कर सकी। दोनों खिलाड़ियों के बीच शुरुआती गेम में कई लंबी रेलियां देखने को मिली जिसमें बुसानन ने सिंधू के शॉट पर अच्छा बचाव करने के साथ कुछ शानदार स्मैश लगा कर 8-6 की बढ़त बना ली। सिंधू ने इस दौरान बैकलाइन के आकलन में गलती कर दो अंक गंवाये जिससे ब्रेक के समय थाईलैंड की खिलाड़ी ने अपनी बढ़त को पहले 15-9 और फिर 17-10 के साथ मजबूत करने में सफल रही। सिधू ने लगातार दो बार शटल को नेट पर खेल कर बुसानन को सात गेम प्वाइंट दिये और इस खिलाड़ी ने बैकहैंड से उनके शॉट को ब्लॉक कर इसे अपने नाम किया। बुसानन ने दूसरे गेम में भी 6-4 की बढ़त के साथ अच्छी शुरुआत की। सिंधू ने इसके बाद शानदार स्मैश से 8-7 की बढ़त बनायी। वह क्रॉस कोर्ट स्मैश लगाकर ब्रेक के समय दो अंक की बढ़त बनाने में कामयाब रही। थाईलैंड की खिलाड़ी ने सिधू को टक्कर देना जारी रखा लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अपने रिटर्न में नेट का शानदार इस्तेमाल कर बुसानन को चकमा दिया। सिंधू इसके बाद 18-14 की बढ़त बनाने के बाद पांच गेम प्वाइंट हासिल कर इसे आसानी से भुनाने में सफल रही। दूसरे गेम में पिछड़ने के बाद बुसानन पर दबाव हावी हो गया और निर्णायक गेम में वह लगातार गलतियां करती रही। सिंधू ने आसानी 4-1 की बढ़त बनाने के बाद आसानी से इसे 17-10 किया और फिर आठ मैच प्वाइंट हासिल करने के बाद शानदार जीत दर्ज की।
-
चेन्नई. बतौर कप्तान शीर्ष स्तर पर सफलता का स्वाद चख चुके पैट कमिंस रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीतकर एक और उपलब्धि अपने नाम करने के करीब खड़े हैं लेकिन आस्ट्रेलियाई कप्तान जानता है कि हर अच्छी चीज का अंत होता है। पिछले साल से कमिंस का सफर शानदार रहा है जिसमें उन्होंने आस्ट्रेलिया को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और वनडे विश्व कप में सफलता दिलायी। वह रविवार को आईपीएल 2024 फाइनल में पूर्व चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की अगुआई करेंगे और टीम को दूसरा खिताब दिलाने की कोशिश करेंगे। कमिंस ने आईपीएल फाइनल की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘‘खिताब जीतना शानदार होगा लेकिन यह सफर किसी न किसी समय समाप्त होगा। '' उन्होंने कहा, ‘‘ये दो साल शानदार रहे हैं लेकिन इस श्रृंखला से पहले मैंने किसी टी20 क्रिकेट टीम की अगुआई नहीं की है। इसलिये मैं निश्चित नहीं हूं कि क्या उम्मीद करूं। यह प्रारूप काफी तेज रफ्तार वाला होता है। '' टूर्नामेंट के इस सत्र में अपनी टीम के प्रदर्शन का आकलन करते हुए कमिंस ने अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के मिश्रण को श्रेय दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा गेंदबाजी लाइन अप काफी अनुभवी है, जिसमें जयदेव उनादकट और भुवनेश्वर कुमार शामिल हैं। साथ ही काफी युवाओं ने भी हमें अपने दम पर मैच में जीत दिलायी है जिसमें नितीश रेड्डी और अभिषेक शर्मा शामिल हैं। '' कमिंस ने कहा, ‘‘हमारे पास ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम से बाहर रहे हैं लेकिन वे हमारे लिए शानदार रहे हैं। हमारी टीम का अभी तक का सफर यही रहा है। '' सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही थी और वह पहले क्वालीफायर में केकेआर से हार गयी थी। दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स पर जीत के बाद सहायक कोच सिमोन हेलमोट ने स्वीकार किया कि कमिंस ने प्रत्येक मैच में खेलने से पहले आंकड़ों की मदद ली। इसके बारे में पूछने पर कमिंस ने स्वीकार किया कि आंकड़ों के बावजूद एक खिलाड़ी को मैच के दिन अपने अंतर्ज्ञान पर भरोसा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘ये सब डेटा विश्लेषण इस्तेमाल किये जाने वाले ‘टूल' हैं। फैसला करने की प्रक्रिया में यह एक अन्य कारक ही है। हम काफी टी20 मैच खेलते हैं लेकिन दो मैच बिलकुल एक समान नहीं हैं। विकेट अलग होता है, प्रतिद्वंद्वी अलग होता है और डेटा आपको सिर्फ इतनी ही दूर ले जा सकता है। '' कमिंस ने कहा, ‘‘इसलिये मुझे लगता है कि आपको अपनी अंतरात्मा और अंतर्ज्ञान पर भरोसा करने की जरूरत है। डेटा आपको नहीं बतायेगा कि यह सफल होगा।
-
पर्थ. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने खुद को भारत के अगले मुख्य कोच बनने की दौड़ से खुद को बाहर करते हुए कहा कि इस जिम्मेदारी को उठाने के लिए वह अभी उत्सुक नहीं हैं। सूत्रों के मुताबिक राहुल द्रविड़ अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद मुख्य कोच की भूमिका में बने रहने के इच्छुक नहीं हैं। हसी से पहले रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर सहित ऑस्ट्रेलिया के कुछ और पूर्व खिलाड़ियों का नाम इस पद के लिए सामने आ चुका है। इन सभी ने हालांकि दावा किया है कि उन्होंने विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने हाई-प्रोफाइल जिम्मेदारी के लिए किसी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से संपर्क करने के दावों को खारिज कर दिया है। आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच हसी ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' के हवाले से कहा, ‘‘अपने जीवन के इस पड़ाव पर मैं निश्चित रूप से एक पूर्णकालिक अंतरराष्ट्रीय कोच की जिम्मेदारी के लिए मैं इतना उत्सुक हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इस दौड़ में शामिल नहीं हूं। मैं लीग क्रिकेट में एक सहायक या मुख्य कोच के रूप में कोचिंग देने के साथ मीडिया (कमेंटेटर या विशेषज्ञ) के साथ अपनी भूमिका का लुत्फ उठा रहा हूं। मुझे यह संतुलन पंसद है और इससे अपने परिवार के साथ समय बिता पा रहा हूं।'' आईपीएल में भूमिका के अलावा हसी ‘द हंड्रेड' में ‘वेल्श फायर' के मुख्य कोच भी हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के घरेलू मैचों के लिए फॉक्स क्रिकेट के लिए कमेंटेटर भी हैं।
-
येचियोन (दक्षिण कोरिया). ज्योति सुरेखा वेन्नम, परनीत कौर और अदिति स्वामी की भारतीय तिकड़ी ने तीरंदाजी विश्व कप में महिला कंपाउंड वर्ग में लगातार तीसरा स्वर्ण पदक जीता जबकि मिश्रित टीम को रजत पदक मिला । दुनिया की नंबर एक भारतीय टीम ने तुर्की की हेजल बुरून, एइसे बेरा सुजेर और बेगम युवा की टीम को 232 . 226 से हराकर एक भी सेट गंवाये बिना पहला स्थान हासिल किया । एशियाई खेल चैम्पियन ज्योति हालांकि दूसरा स्वर्ण नहीं जीत सकी और प्रियांश के साथ कंपाउंड मिश्रित टीम फाइनल में अमेरिका की ओलिविया डीन और सायेर सुलिवान की जोड़ी से 155 . 153 से हार गई । ज्योति, परनीत और विश्व चैम्पियन अदिति ने विश्व कप स्वर्ण पदकों की हैट्रिक लगाई । उन्होंने पिछले महीने शंघाई में विश्व कप के पहले चरण में इटली को हराकर स्वर्ण जीता था । वहीं पिछले साल पेरिस में चौथे चरण में भी स्वर्ण हासिल किया था ।
-
ब्रेडा (नीदरलैंड) .भारत की पुरुष और महिला जूनियर हॉकी टीमों को बुधवार को यहां यूरोप के मौजूदा दौरे पर बेल्जियम की टीमों के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। भारत की दोनों जूनियर टीमों को बेल्जियम की टीमों के खिलाफ 2-3 के समान अंतर से हार मिली। महिला टीम के लिए दोनों गोल बिनिमा धान (49वें और 58वें मिनट) ने किए जबकि पुरुष टीम के लिए दोनों गोल कप्तान रोहित (44वें और 57वें मिनट) ने दागे। महिला टीम अगला मैच 24 मई को एंटवर्प में बेल्जियम के खिलाफ खेलेगी जबकि पुरुष टीम को गुरुवार को ही ब्रेडा में ब्रेडेस हॉकी वेरेनिगिंग पुश से भिड़ना है।
-
नयी दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में एक जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारत के शीर्ष क्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी का जिक्र करते हुए विकेटकीपर के लिए ऋषभ पंत का दावा ज्यादा मजबूत बताया। ‘लीजेंड्स इंटरकॉन्टिनेंटल टी20 लीग' की घोषणा के लिए यहां पहुंचे पार्थिव ने गुरुवार को कहा टीम में विकल्प की कोई कमी नहीं है और ऐसे में टीम में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल एक साथ खेल सकते हैं। टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के विकेटकीपर की पहली पसंद के बारे में काफी चर्चा हो रही है क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत ने शानदार प्रदर्शन किया है। सैमसन ने 15 मैचों में पांच अर्धशतक की मदद से 521 रन बनाये हैं। इस दौरान उनका औसत 52.10 और स्ट्राइक रेट 155.52 का रहा है। उनके शानदार प्रदर्शन के कारण उनकी टीम आईपीएल फाइनल में पहुंचने से एक जीत दूर है। गंभीर कार दुर्घटना की चोट से उबर कर मजबूत वापसी करने वाले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत ने इस दौरान 13 मैचों में 40.55 की औसत और 155.40 के स्ट्राइक रेट से 446 रन बनाये। उनकी टीम हालांकि प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही। पार्थिव ने विश्व कप के लिए भारतीय टीम के विकेटकीपर के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘ भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम देखे तो इसमें कोई शक नहीं कि विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए पंत पहली पसंद होंगे।'' पार्थिव ने कहा, ‘‘ सैमसन ने काफी रन बनाये हैं लेकिन पंत अलग तरह की विविधता लेकर आते हैं। भारत के शीर्ष क्रम में दायें हाथ के बल्लेबाज ज्यादा हैं ऐसे में बायें हाथ के बल्लेबाजों की जरूरत होगी।'' आईपीएल में सैमसन तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि पंत ने ज्यादातर मैचों में चौथे या पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी की है। पार्थिव ने हालांकि सैमसन को किसी मामले में कम नहीं आंक रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सैमसन के पास विविधता है, वह अभी भले ही तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी कर रहे हो लेकिन वह ऐसे खिलाड़ी है जो निचले क्रम पर भी तालमेल बिठा सकते हैं, हमने इस तरह की भूमिका में उन्हें पहले भी देखा है।'' उन्होंने कहा, विश्व कप में अभी कुछ समय है, मैं मानता हूं कि शुरुआती मैचों पंत टीम का हिस्सा होंगे।'' इस मौके पर पार्थिव के साथ मौजूद इंग्लैंड के दिग्गज स्पिनर ग्रीम स्वान ने उम्मीद जताई कि युजवेंद्र चहल भारतीय एकादश में जगह बनाने में सफल रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ चहल पिछले 10 साल से आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए ज्यादा मैच खेले हैं और मैं यह कह सकता हूं स्पिन गेंदबाजों के लिए बेंगलुरु में परिस्थितियां सबसे मुश्किल होती है। वह अब राजस्थान रॉयल्स चले गये हैं और वहां भी उनका प्रदर्शन कमाल कर रहा है। वह ओस के गीली हुई गेंदों से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।'' इंग्लैंड के सबसे सफल स्पिनरों में शामिल स्वान ने कहा, ‘‘अगर मुझे भारतीय एकादश चुननी हो तो मैं बिना किसी संकोच के कुलदीप और चहल दोनों को टीम में रखूंगा। '' पार्थिव ने कहा कि भारतीय चयनकर्ताओं ने कुछ सोचकर चार स्पिनरों को टीम में शामिल किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘ भारत ने कुछ सोचकर चार स्पिनरों को टीम में रखा है। हो सकता है कि भारत तीन स्पिनरों (कुलदीप, चहल और रविंद्र जडेजा) के साथ उतरे और हार्दिक टीम में तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाये। अगर वहां की पिच स्पिनरों के लिए मददगार हुई तो दोनों एक साथ खेलेंगे।'' भारत 20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगा और नौ जून को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा। टीम 12 जून को अमेरिका से जबकि 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलेगी। इस विश्व कप के बाद टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पूरा हो जायेगा। भारत नये कोच की तलाश में है और ऐसे में कुछ अन्य देशों की तरह भारत में भी टेस्ट और टी20 प्रारूप में अलग कोच रखने की मांग उठ रही है। स्वान और पार्थिव हालांकि इस विचार से सहमत नहीं दिखे।
स्वान ने कहा, ‘‘इस बात पर बहस हो सकती है कि टीम के लिए एक ही कोच हो या अलग-अलग प्रारूप में अलग-अलग कोच हो। भारतीय टीम की बात करें तो यहां आईपीएल होता है (इससे कोच को खुद और परिवार के लिए समय मिल जाता है)। इस देश के खिलाड़ी दूसरी लीगों में नहीं खेलते है ऐसे में अलग-अलग कोच की जरूरत नहीं है। '' उन्होंने कहा, ‘‘ इंग्लैंड जैसे देश में तीनों टीमों में काफी अंतर होता है और वहां के खिलाड़ी दुनियाभर की लीग में खेलते हैं। यही कारण है कि वहां अलग-अलग कोच की जरूरत है लेकिन भारत के साथ ऐसा नहीं है। एक अच्छा कोच अच्छा कोच होता है वह तीनों प्रारूप को संभाल सकता है।'' पार्थिव ने कहा, ‘‘ हमने देखा है कि राहुल भाई (द्रविड़) के कोच रहते जब भी जरूरत हुई (वीवीएस) लक्ष्मण ने यह भूमिका निभाई है। आधिकारिक तौर पर दो कोच नहीं है लेकिन यह दो कोच के जैसा ही है।'' पार्थिव ने कहा कि राष्ट्रीय टीम के कोच की जिम्मेदारी किसी भारतीय दिये जाने की वकालत करते हुए कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता कि बाहर के किसी कोच की जरूरत है। भारत में इतने सारे दिग्गज खिलाड़ी और कोच है जो इस जिम्मेदारी को निभा सकते है। अंडर-19 और भारत ए टीम के साथ भारतीय कोच ही रहते है और ये टीमें विदेशों में भी अच्छा करती हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर्स) के लिए चंद्रकांत पंडित ने शानदार काम किया है। मुझे नहीं लगता कि बाहर के किसी कोच की जरूरत है।'' - दोहा,। राष्ट्रीय चैंपियन वेलावन सेंथिलकुमार और एशियाई खेलों के पदक विजेता अभय सिंह ने बुधवार को यहां 53500 डॉलर इनामी प्रतिष्ठित क्यूएसएफ 3 स्क्वाश प्रतियोगिता में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। यह टूर्नामेंट पीएसए विश्व टूर की ब्रॉन्ज स्तर की प्रतियोगिता है।दुनिया के 55वें नंबर के खिलाड़ी तमिलनाडु के सेंथिलकुमार ने पहले दौर में स्थानीय दावेदार यूसेफ एसाम फराग को 32 मिनट में 11-7 11-4 11-4 से हराया जबकि उनके हमवतन भारतीय अभय ने पाकिस्तान के मोहम्मद आसिम खान को 38 मिनट में 11-2 11-9 15-13 से शिकस्त दी। सेंथिलकुमार अगले दौर में मिस्र के सातवें वरीय ओमान मोसाद से भिड़ेंगे जबकि अभय फ्रांस के छठे वरीय अगस्ते डुसोर्ड के खिलाफ खेलेंगे।
- नयी दिल्ली। काम्या कार्तिकेयन नेपाल की ओर से दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बन गई हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 16 साल की उम्र में हासिल की। जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील एड्वेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) ने गुरुवार को यह जानकारी दी।इस पर्वतारोहण में सहयोग करने वाले टीएसएएफ के एक अधिकारी ने बताया कि काम्या ने अपने पिता एवं भारतीय नौसेना के कमांडर एस. कार्तिकेयन के साथ एवरेस्ट की चोटी को फतह किया।उन्होंने बताया कि पिता और पुत्री 20 मई को एवरेस्ट की 8,849 मीटर ऊंची चोटी पर पहुंचे। नौसेना अधिकारी की बेटी काम्या मुंबई के ‘नौसेना बाल विद्यालय’ में बारहवीं कक्षा की छात्रा हैं।नौसेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘इस सफलता के साथ ही काम्या दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ाई करने वाली दुनिया की दूसरी सबसे कम उम्र की लड़की और नेपाल की ओर से एवरेस्ट फतह करने वाली सबसे कम उम्र की पहली भारतीय पर्वतारोही बन गई है।’’भारतीय नौसेना ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर काम्या की तस्वीरें साझा की।उन्होंने कहा, ”काम्या ने सात महाद्वीपों में से छह में सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ाई करने में अपार साहस और धैर्य का प्रदर्शन किया है।”टीएसएएफ के अध्यक्ष चाणक्य चौधरी ने एक बयान में कहा, ‘‘इतनी कम उम्र में माउंट एवरेस्ट को फतह करने की काम्या कार्तिकेयन की असाधारण उपलब्धि पर हमें बेहद गर्व है। उनकी यात्रा दृढ़ता, सावधानीपूर्वक तैयारी और अटूट दृढ़ संकल्प की भावना का प्रमाण है।’’ काम्या प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार से सम्मानित की जा चुकी हैं। यह पुरस्कार देश में बच्चों को उनकी असधारण उपलब्धि के लिए दिया जाता है।
-
नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 दो जून से शुरू होने जा रहा है। जहां 9 जून को न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा। ये ग्रुप ए का मैच पूरे टूर्नामेंट में सबसे धमाकेदार मैच होगा, ऐसा क्रिकेटप्रेमियों को यकीन है। याद करें पिछले टी20 विश्व कप का वो रोमांच, जब विराट कोहली ने कमाल की पारी खेली थी!
अमेरिका और वेस्टइंडीज मिलकर इस टूर्नामेंट को होस्ट कर रहे हैं, जिसका आगाज 1 जून से होगा और फाइनल 29 जून को खेला जाएगा। मगर इस धमाकेदार मैच से पहले ही एक परेशानी खड़ी हो गई है। दरअसल, टिकटों की ऊंची कीमतों को लेकर विवाद शुरू हो गया है।पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने आईसीसी की आलोचना की है कि वह अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के बजाय ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने पर ध्यान दे रही है। उनका कहना है कि न्यूयॉर्क में होने वाले बड़े मैच की टिकटें $20,000 (₹16,65,138) तक बिक रही हैं, वो भी डायमंड क्लब वाले सेक्शन की!ललित मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें ये जानकर बहुत धक्का लगा कि आईसीसी भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच के लिए डायमंड क्लब की सीटों की टिकटें $20000 में बेच रही है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में वर्ल्ड कप का आयोजन क्रिकेट को बढ़ावा देने और फैंस को जोड़ने के लिए होना चाहिए, न कि सिर्फ टिकटों से कमाई करने के लिए। उन्होंने ये भी लिखा कि $2750 (लगभग ₹2 लाख 32 हज़ार) में एक टिकट बेचना तो “क्रिकेट नहीं” है, ये तो “इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ठगी है” अमेरिका में हो रहे वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच की टिकटों को लेकर काफी चर्चा है। ICC के अनुसार, शुरुआती तौर पर इन टिकटों की कीमत $300 (अब बिक चुकी हैं) से $10,000 के बीच थी।मगर, हालिया USA Today की रिपोर्ट बताती है कि इन टिकटों को अब और भी ज्यादा कीमत पर बेचा जा रहा है। भारत अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ करेगा। इसके बाद उसी मैदान पर पाकिस्तान से भिड़ेगा। बाद के मैचों में मेजबान अमेरिका के खिलाफ एक मुकाबला और कनाडा के खिलाफ अंतिम ग्रुप ए मैच शामिल है। क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान की प्रतिद्वंदिता का लंबा इतिहास रहा है, यही वजह है कि इस मैच को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। -
अहमदाबाद। राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को चार विकेट से हराकर 24 मई को होने वाले दूसरे क्वालीफायर में जगह बनायी जिसमें उसकी भिड़ंत चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद से होगी। टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने गेंदबाजों के शानदार प्रयास से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को आठ विकेट पर 172 रन ही बनाने दिये। फिर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (45 रन) और रियान पराग (36 रन) की पारियों के बाद शिमरोन हेटमायर (26 रन) और रोवमैन पावेल (नाबाद 16 रन) के महत्वपूर्ण योगदान से आईपीएल के 2008 के शुरूआती चरण का खिताब जीतने वाली टीम ने 19 ओवर में छह विकेट पर 174 रन बनाकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बनायी। यशस्वी (30 गेंद, आठ चौके) और टॉम कोहलर कैडमोर (20) ने पहले विकेट के लिए 46 रन बनाये। लॉकी फर्ग्यूसन ने कैडमोर को बोल्ड कर यह साझेदारी तोड़ी। जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन (17 रन) अच्छी लय में दिख रहे थे। पर कैमरन ग्रीन ने 10वें ओवर में जायसवाल की पारी खत्म की। अगले ही ओवर में सैमसन भी कर्ण शर्मा का शिकार होकर पवेलियन लौट गये। ध्रुव जुरेल आठ रन बनाकर रन आउट हुए।
हेटमायर और पराग ने 16वें ओवर में एक एक छक्का लगाया जिससे इस ओवर में 17 रन बने। हेटमायर ने अपनी पारी में 14 गेंद में तीन चौके और एक छक्के लगाया। अंतिम दो ओवर में जीत क लिए 13 रन चाहिए थे। पावेल ने फर्ग्यूसन पर दो चौके जड़कर अपनी टीम की जीत पक्की की। पावेल ने आठ गेंद की नाबाद पारी में दो चौके और एक छक्का जड़ा। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने ट्रेंट बोल्ट (16 रन देकर एक विकेट) की अगुआई में नियमित अंतराल पर विकेट झटककर आरसीबी बल्लेबाजों को बड़ी साझेदारी नहीं बनाने दी। बोल्ट ने तीन ओवर में छह रन देकर एक विकेट झटक लिये थे। पिछले मैचों में काफी समय से विकट नहीं लेने वाले अनुभवी रविचंद्रन अश्विन ने 19 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये। उन्होंने लगातार गेंदों पर कैमरून ग्रीन (27) और ग्लेन मैक्सवेल (0) के विकेट लेकर अच्छी गेंदबाजी की जिसके बाद आवेश खान ने 44 रन देकर तीन विकेट झटके। राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंदबाजी के अलावा क्षेत्ररक्षकों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें विशेष रूप से रोवमैन पावेल शामिल थे। पावेल ने दो शानदार कैच लपके जिससे आरसीबी की रन गति पर लगाम कसी। पावेल ने पावरप्ले में बोल्ट की गेंदबाजी पर फाफ डुप्लेसी (17 रन) के रूप में शानदार कैच लपका। पावेल डीप मिडविकेट से दौड़कर आये और डाइव करते हुए कैच लपका। बोल्ट ने अपनी स्विंग और लाइन से बल्लेबाजों की रन गति पर लगाम कसे रखी जिससे बल्लेबाजों को रन जुटाने में परेशानी हुई। बोल्ट जहां दबदबा बना रहे थे, वहीं अन्य गेंदबाज उनकी तरह गेंदबाजी नहीं कर सके।। संदीप शर्मा ने अपने दो ओवरों में 25 रन दिये जबकि अवेश ने एक ओवर में 17 रन दिए जिससे आरसीबी ने पावरप्ले में एक विकेट पर 50 रन का स्कोर बना लिया। विराट कोहली लंबी पारी खेलने के लिए बेताब दिख रहे थे, लेकिन युजवेंद्र चहल (43 रन देकर एक विकेट) ने आठवें ओवर में उन्हें स्लॉग स्वीप के ललचाया और उनका विकेट झटक लिया। डीप मिडविकेट पर स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक डोनोवन फरेरा ने अपने सिर के ऊपर से एक अच्छा कैच लपका। कैमरन ग्रीन (27) और रजत पाटीदार (34) अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल सके।
ग्रीन ने धीमी शुरुआत से उबरने के लिए अश्विन पर एक छक्का और एक चौका लगाया। लेकिन 13वें ओवर में गलत टाइमिंग के कारण इस गेंदबाज की गेंद पर पावेल के हाथों कैच आउट हो गये। मैक्सवेल का खराब प्रदर्शन जारी रहा और वह अश्विन का शिकार हुए। पाटीदार अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन आवेश की शॉर्ट गेंद पर रियान पराग को कैच देकर आउट हुए। महिपाल लोमरोर ने 17 गेंद में 32 रन की तेज पारी खेलकर आरसीबी की रन गति बढ़ायी।
दिनेश कार्तिक (11) को पगबाधा करार दिया गया लेकिन डीआरएस से इस फैसले को पलट दिया गया। हालांकि रिप्ले से राजस्थान रॉयल्स को यकीन था कि बल्ले और पैड के बीच गैप था लेकिन तीसरे अंपायर को ऐसा नहीं लगा। -
कोबे (जापान) .भारत के सचिन सर्जेराव खिलाड़ी ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पुरूषों के शॉटपुट एफ46 वर्ग में एशियाई रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता और भारत ने टूर्नामेंट में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी कर दिखाया। धरमबीर ने पुरुषों के क्लब थ्रो एफ51 वर्ग में कांस्य पदक जीता जिससे भारत के पदकों की संख्या 12 पहुंच गयी जिसमें पांच स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य पदक शामिल हैं। भारत इस तरह चीन (18-16-14) और ब्राजील (17-8-5) के बाद तीसरे स्थान पर बरकरार है। इससे पहले भारत ने 2023 चरण में पेरिस में तीन स्वर्ण समेत दस पदक जीते थे ।
सचिन ने 16 . 30 मीटर का थ्रो फेंककर 16 . 21 मीटर का अपना ही रिकॉर्ड बेहतर किया जो उन्होंने पिछले साल पेरिस में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में बनाया था । पैरा एथलेटिक्स स्पर्धाओं में एफ46 श्रेणी उन लोगों के लिए है जिनकी एक या दोनों भुजाओं की गतिविधि मामूली रूप से प्रभावित है या जिनके हाथ-पैर नहीं हैं। इन एथलीटों को कूल्हों और पैरों की ताकत से थ्रो करना होता है । महाराष्ट्र के सांगली जिले के रहने वाले सचिन स्कूली दिनों में एक दुर्घटना का शिकार हो गए थे जिससे उन्होंने कोहनी की मांसपेशियां गंवा दी । कई सर्जरी के बावजूद वह ठीक नहीं हो सके । पुरुषों के क्लब थ्रो एफ51 फाइनल में धरमबीर ने धीरे धीरे अपने थ्रो में सुधार करते हुए 33.61 मीटर के पांचवें प्रयास से कांस्य पदक सुनिश्चित किया। सर्बिया के जेलिजको दिमित्रिजेविच ने 34.20 मीटर के थ्रो से मीट रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता जबकि मेक्सिको के मारियो संताना हर्नांडिज ने 33.62 मीटर के सत्र के सर्वश्रेष्ठ प्रयास से रजत पदक जीता। एफ51 में वो एथलीट हिस्सा लेते हैं जिनके धड़ और पैर में गंभीर विकृति होती है। इसमें प्रतिस्पर्धी बैठकर ही क्लब फेंकते हैं जिसके लिए वे अपने हाथ और कंधे की ताकत का इस्तेमाल करते हैं। सचिन ने स्वर्ण जीतने के बाद कहा ,‘‘ मैं इसकी ही उम्मीद कर रहा था और मैं बहुत खुश हूं । मैं पेरिस पैरालम्पिक के लिये क्वालीफाई कर चुका हूं और वहां भी स्वर्ण जीतने की कोशिश करूंगा ।'' अभी टूर्नामेंट के तीन दिन बाकी है और कोच सत्यनारायण को पदक संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है ।
उन्होंने कहा , हमें दो और स्वर्ण की उम्मीद है । पदकों की संख्या 17 तक जानी चाहिये । इससे पहले कल पैरालम्पिक चैम्पियन सुमित अंतिल ने एफ64 भालाफेंक में अपना स्वर्ण पदक बरकरार रखा था । थंगावेलु मरियप्पन और एकता भयान ने भी स्वर्ण पदक जीते थे । -
स्टवांगर (नॉर्वे) .कई बार मैग्नस कार्लसन को पराजित करने के बाद युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा को लगता है कि जब वह 27 मई से यहां शुरू हो रहे नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में कई दफा के विश्व चैम्पियन से उनके ही देश में भिड़ेंगे तो उन पर कोई दबाव नहीं होगा। प्रज्ञानानंदा ने अंतिम बार 33 साल के कार्लसन को इस महीने के शुरु में वारसॉ में ग्रैंड शतरंज टूर के सुपरबेट रैपिड और ब्लिट्ज टूर्नामेंट में मात दी थी। प्रज्ञानानंदा के साथ उनकी बहन आर वैशाली भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। वैशाली पहली बार नॉर्वे शतरंज महिला टूर्नामेंट में खेलेंगी। प्रज्ञानानंदा ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मैग्नस से उनके देश में खेलना मेरे लिए कोई चुनौती है। वैसे यह देश में खेलने वाले खिलाड़ी के लिए मायने रखता है लेकिन मेरे लिए नहीं। '' इस 11 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में घरेलू दावेदार कार्लसन के अलावा विश्व चैम्पियन डिंग लिरेन और हिकारू नाकामुरा जैसे खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। पिछले साल फिडे विश्व कप में कार्लसन से अपनी प्रतिद्वंद्विता के बारे में भारतीय ग्रैंडमास्टर ने कहा कि यहां का अनुभव उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं में मदद करेगा। नॉर्वे शतरंज की एक विज्ञप्ति में प्रज्ञानांनदा ने कहा, ‘‘मुझे हमेशा अच्छी चुनौती में मजा आता है। पिछले साल विश्व कप के बाद यह मेरा उनके साथ पहला क्लासिकल मुकाबला होगा। मैं उनके साथ खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं और अन्य के खिलाफ खेलने के लिए भी बेताब हूं। इसमें कोई शक नहीं कि यहां का अनुभव मुझे भविष्य के टूर्नामेंट में मदद करेगा। 18 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मैं नॉर्वे शतंरज में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं। काफी मजबूत दावेदार टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। अभी तक मैं जितने भी टूर्नामेंट खेला हूं, उसमें मुझे यह शायद सबसे मजबूत प्रतिद्वंद्वी लग रहे हैं। मेरे लिए यह अच्छा मौका है और मैं चुनौती देकर अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहूंगा। '' उन्होंने कहा, ‘‘इस साल का कार्यक्रम काफी व्यस्त है। नॉर्वे शतरंज के बाद मैं शतरंज ओलंपियाड के लिए बुडापेस्ट जाऊंगा। मैं इस साल के अंत में ग्लोबल शतरंज लीग में भी खेलूंगा। इस तरह की रोमांचक लीग होना वास्तव में अच्छा है जिससे इस खेल को आगे बढ़ने में निश्चित रूप से मदद मिलेगी। '' उन्होंने कहा, ‘‘अभी मेरा फोकस नॉर्वे शतरंज पर है और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार हूं। प्रज्ञानानंदा ने कहा कि वह महिला वर्ग में अपनी बहन वैशाली की प्रगति पर भी नजर रखेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘नॉर्वे शतरंज में महिला टूर्नामेंट शुरू होना अच्छा है। यह अच्छी पहल है क्योंकि महिलाओं के लिए ज्यादा टूर्नामेंट नहीं है। इससे अन्य आयोजकों को भी महिलाओं के टूर्नामेंट आयोजित करने का प्रोत्साहन मिलेगा। मेरी बहन भी इसमें खेलेगी। मैं अपनी बहन के प्रदर्शन पर नजर रखूंगा। -
दुबई. पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने टी20 विश्व कप में भारतीय एकादश में विकेटकीपर की भूमिका के लिए संजू सैमसन पर ऋषभ पंत को तरजीह दी है जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक पंड्या का समर्थन करते हुए कहा कि वह टूर्नामेंट में कुछ ‘विशेष' करेंगे। अमेरिका और वेस्टइंडीज में एक जून से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप के लिए भारत ने रोहित शर्मा की अगुआई में 15 सदस्यीय मजबूत टीम का चयन किया है जबकि चार रिजर्व खिलाड़ी भी टीम के साथ यात्रा करेंगे। बल्लेबाजी क्रम में बाएं और दाएं हाथ के संयोजन को तरजीह देने वाले युवराज ने विकेटकीपर बल्लेबाज की महत्वपूर्ण भूमिका के लिए सैमसन पर पंत को तरजीह दी। आगामी टी20 विश्व कप के दूत युवराज ने आईसीसी से कहा, ‘‘मैं संभवत: ऋषभ के साथ जाऊंगा। बेशक संजू भी काफी अच्छी फॉर्म में है लेकिन ऋषभ बाएं हाथ का खिलाड़ी है और मुझे लगता है कि ऋषभ में भारत के लिए मैच जीतने की काफी अधिक क्षमता है जो उसने अतीत में भी किया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘टेस्ट क्रिकेट में और भी अधिक (सक्षम) और वह ऐसा खिलाड़ी है जिसके बारे में मेरा मानना है कि वह बड़े मंच पर मैच विजेता है।'' पंत और सैमसन दोनों आईपीएल के मौजूदा सत्र में शानदार फॉर्म में हैं लेकिन भारत के उप कप्तान हार्दिक लय हासिल करने के लिए जूझ रहे हैं। युवराज हालांकि टी20 विश्व कप में इस ऑलराउंडर के प्रभाव को लेकर आशावादी हैं। विश्व कप 2007 जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य युवराज ने कहा, ‘‘अच्छी चीज यह है कि चयन हो चुका है। चयनकर्ताओं ने देखा कि खिलाड़ियों ने अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट में कैसा प्रदर्शन किया है और फिर आईपीएल की फॉर्म पर गौर किया। सिर्फ आईपीएल की फॉर्म पर नहीं।'' उन्होंने कहा, ‘‘क्योंकि आप अगर सिर्फ आईपीएल की फॉर्म देखते तो हार्दिक ने अच्छा नहीं किया है। भारत के लिए उसके पिछले प्रदर्शन को देखते हुए, उसने भारत के लिए जो किया है, यह महत्वपूर्ण है कि वह टीम में है। मुझे लगता है कि उसकी गेंदबाजी महत्वपूर्ण होने वाली है और उसकी फिटनेस भी महत्वपूर्ण होगी।'' भारत के बल्लेबाजी क्रम के संदर्भ में युवराज चाहते हैं कि रोहित और यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज करें जबकि विराट कोहली तीसरे नंबर पर आएं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि निश्चित तौर पर रोहित और जायसवाल को पारी का आगाज करना चाहिए।''
युवराज ने कहा, ‘‘विराट तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा है और वह उसका स्थान है। और इसके बाद आपके पास चौथे नंबर पर सूर्या (सूर्यकुमार यादव) है और इसके बाद आपके पास कुछ बड़े विकल्प हैं। '' उन्होंने कहा, ‘‘मैं बाएं हाथ और दाएं हाथ के कुछ संयोजन देखना पसंद करूंगा क्योंकि हर समय दो संयोजन को गेंदबाजी करना मुश्किल होता है।'' युवराज का साथ ही मानना है कि शिवम दुबे टीम में जगह बनाने के हकदार थे लेकिन उन्हें रिंकू सिंह और शुभमन गिल के लिए बुरा लग रहा है जो रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि शिवम दुबे ने भारत के लिए पिछली टी20 श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया और आईपीएल में भी उसके प्रदर्शन में निरंतरता रही है।'' युवराज ने कहा, ‘‘शुभमन गिल और रिंकू सिंह के लिए थोड़ा दुर्भाग्यशाली रहा। अगर मैं रिंकू की बात करूं तो भारत के लिए वह अच्छी फॉर्म में था और उसने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इतना अच्छा प्रदर्शन किया है। और पिछले कुछ वर्षों में मुझे उसकी बल्लेबाजी में काफी सुधार नजर आता है। '' उन्होंने कहा, ‘‘उसके और शुभमन के लिए बेशक दुर्भाग्यशाली रहा, ढेरों रन बनाए, पिछले साल भारत के लिए सबसे अधिक शतक बनाने वाला खिलाड़ी और फिर बाहर हो जाना। जैसा कि मैंने कहा कि यह विश्व कप टीम चुनने की प्रकृति है और मुझे यकीन है कि जब भी मौका उपलब्ध होगा तो इन्हें सबसे पहले मिलेगा।'' भारत टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगा और नौ जून को पाकिस्तान से भिड़ेगा।