आईपीएल के इतिहास की सारी विजेता टीमों, उनके कप्तान और उपविजेता की पूरी लिस्ट
नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) रविवार 26 मई को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन की विजेता बन गई। इस दौरान उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर IPL 2024 का खिताब अपने नाम किया। केकेआर के लिए यह उनकी तीसरी ट्रॉफी है। उन्होंने आखिरी बार 2014 में और पहली बार 2012 में खिताब जीता था।
बात करें सनराइजर्स हैदराबाद की तो उन्होंने दो अलग-अलग नाम से 1-1 बार ट्रॉफी जीती है। साल 2009 में डेक्कन चार्जस के रूप में उन्होंने अपना पहला खिताब जीता था। इसके बाद साल 2013 में फ्रेंचाइजी का नाम सनराइजर्स हैदराबाद हो गया और उन्होंने साल 2016 में अपना दूसरा खिताब जीता था।
कोलकाता और हैदराबाद के अलावा, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) ने भी पांच-पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है। राजस्थान रॉयल्स, जिसने 2008 में आईपीएल का उद्घाटन सीजन जीता था, के नाम पर एक खिताब है और गुजरात टाइटंस 2022 में अपने पहले सीजन में ही खिताब जीतने के बाद सबसे नए विजेता हैं।
हालांकि MI ने अपने सभी खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में जीते, वहीं चेन्नई ने एमएस धोनी के नेतृत्व में अपने सारे खिताब जीते। RR ने अपना एकमात्र खिताब शेन वॉर्न की कप्तानी में जीता था और हार्दिक पंड्या ने टाइटंस के लिए ट्रॉफी जीती थी।
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने दोनों खिताबी जीत के दौरान केकेआर के कप्तान थे। अब वह टीम के मेंटर हैं। डेक्कन चार्जर्स ने एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में अपना एकमात्र खिताब जीता था, जबकि हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर की कप्तानी में खिताब जीता था। इस प्रकार केवल भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने ही कप्तान के रूप में आईपीएल ट्रॉफी जीती है।

Leave A Comment