नडाल ने कहा-बेहतर महसूस कर रहा हूं, शायद उनका यह अंतिम फ्रेंच ओपन नहीं होगा
पेरिस. स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल अभ्यास में अच्छा महसूस कर रहे हैं, फ्रेंच ओपन में खेलने को तैयार हैं और उनका कहना है कि यह शायद उनका रोलां गैरो में अंतिम सत्र नहीं होगा। लाल बजरी उनका पसंदीदा कोर्ट है और तीन जून को 38 साल के होने वाले नडाल ने बयान दिया था कि 2024 फ्रेंच ओपन उनका अंतिम ग्रैंडस्लैम हो सकता है जिससे दर्शकों से लेकर मीडिया तक सभी को यही लग रहा है कि रोलां गैरों उनका विदाई टूर्नामेंट रहेगा। यह पूछने पर कि क्या यह सही है तो नडाल ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘‘ऐसा मत मानिये। ''
नडाल ने कहा, ‘‘यह मेरा अंतिम रोलां गैरो होगा, इसका बड़ा मौका है। लेकिन अगर मैं आपको शत प्रतिशत बता दूंगा कि यह मेरा अंतिम फ्रेंच ओपन होगा? तो माफ कीजिये, मैं ऐसा नहीं करूंगा क्योंकि आगे क्या होने वाला है, मैं उसकी भविष्यवाणी नहीं कर सकता। ''
Leave A Comment