- Home
- खेल
-
दुबई. भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कम समय तक ही रह पाये क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर बुधवार को जारी एकदिवसीय रैंकिंग में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने उन्हें पहले स्थान से हटा दिया। शुभमन ने पिछले महीने वनडे विश्व कप के दौरान रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था। उन्होंने हालांकि विश्व कप के बाद कोई एकदिवसीय मैच नहीं खेला है। बाबर 824 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पहुंच गये जबकि शुभमन (810) दूसरे स्थान पर हैं। इस रैंकिंग में उनके बाद भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा शामिल हैं। श्रेयस अय्यर 12वें स्थान पर खिसक गए हैं जबकि लोकेश राहुल एक स्थान के सुधार के साथ 16वें पायदान पर आ गये हैं। गेंदबाजों की सूची में दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार है जबकि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड दूसरे और भारत के मोहम्मद सिराज तीसरे स्थान पर है। शीर्ष 10 में जसप्रीत बुमराह (पांचवें) और कुलदीप यादव (आठवें) अन्य भारतीय है। मोहम्मद शमी 11वें तो वहीं रविंद्र जडेजा 22वें स्थान पर है। हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। शीर्ष 20 में जडेजा (12वें) और हार्दिक पंड्या (17वें) के रूप में दो ही भारतीय हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर बरकरार हैं।
गेंदबाजों में इंग्लैंड के आदिल राशिद शीर्ष स्थान पर पहुंचने वाले देश के दूसरे खिलाड़ी बन गये। उनसे पहले ग्रीम स्वान इस प्रारूप में इंग्लैंड के शीर्ष तेज गेंदबाज बने थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला के चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सात विकेट लेकर उन्होंने अफगानिस्तान के राशिद खान को दूसरे स्थान पर धकेल दिया। भारत के रवि बिश्नोई इस सूची में तीसरे स्थान पर है। हरफनमौला खिलाड़ियों में शाकिब की बादशाहत बरकरार है जबकि हार्दिक चौथे स्थान के साथ शीर्ष भारतीय है। टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन पहले स्थान पर बने हुए हैं। इंग्लैंड के जो रूट (दूसरे) और स्टीव स्मिथ (तीसरे) उनके बाद है। इस रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित 10वें स्थान के साथ देश के शीर्ष खिलाड़ी है।
टेस्ट गेंदबाजों की सूची में अनुभवी भारतीय रविचंद्रन अश्विन पहले स्थान पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाड़ा दूसरे पायदान पर है। पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में दमदार गेंदबाजी के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस तीसरे स्थान पर पहुंच गये जबकि रविंद्र जडेजा चौथे पायदान पर खिसक गये। शीर्ष 10 में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का दबदबा है जिसमें कमिंस के अलावा नाथन लियोन (पांचवें), मिशेल स्टार्क (आठवें) और जोश हेजलवुड (10वें स्थान) शामिल हैं। हरफनमौला खिलाड़ियों में शीर्ष दो स्थान पर जडेजा और अश्विन का नाम है जबकि अक्षर पटेल पांचवें स्थान पर हैं। -
मुंबई. आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली ने बुधवार को खुलासा किया कि स्टैफोर्डशर टेरियर प्रजाति के कुत्ते के पालतू बच्चों के काटने से उनके दाहिने हाथ की तर्जनी ऊंगली गंभीर रूप से चोटिल हो गयी थी जिसके बाद इसकी एक सर्जरी की गयी और 50 टांके लगाये गये। इस घटना को करीब दो महीने हो गये हैं और विकेटकीपर बल्लेबाज हीली का कहना है कि वह मैदान में वापसी के लिए उत्साहित हैं। वह टेस्ट और सफेद गेंद की श्रृंखला के लिए आस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान हैं और विकेटकीपिंग भी करेंगी।
अक्टूबर में हीली स्टैफोर्डशर टेरियर प्रजाति के कुत्ते के दो पालतू बच्चों को अलग करने की कोशिश कर रही थीं तभी उनके हाथ में यह गंभीर चोट लगी। वानखेडे स्टेडियम में मीडिया बातचीत के दौरान 33 वर्षीय हीली ने कहा कि वह अब भी इस ऊंगली में कुछ भी महसूस नहीं कर सकतीं। उन्होंने कहा, ‘‘ऊंगली वैसे ठीक है। पर अब भी मैं दाहिने हाथ की तर्जनी ऊंगली के अंदर कोई संवेदन महसूस नहीं कर सकती। लेकिन खेल में वापसी करना अच्छा है। मैंने घर पर बैठकर महिला बिग बैश लीग देखी, मुझे क्रिकेट की कमी खल रही थी इसलिये यहां आकर विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी करने का मौका मिलने से उत्साहित हूं। '' इस घटना से पहले हीली ने सिडनी सिक्सर्स के लिए महिला बिग बैश लीग में महज एक मैच ही खेला था। उन्होंने कहा, ऊंगली अब ठीक है और हां मैं कल विकेटकीपिंग करूंगी जिसे लेकर मैं उत्साहित हूं। -
दुबई. भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उम्मीद है कि वह अगले कुछ महीनों में पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में बहुप्रतीक्षित वापसी करेंगे। पंत पिछले साल सड़क दुर्घटना में चोटिल हो गए थे जिसके कारण वह वर्ष 2023 में नहीं खेल पाए। वह प्रशंसकों के प्यार और स्नेह से अभिभूत हैं जिससे उन्हें उम्मीद से जल्दी फिट होने में मदद मिली। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें पंत ने कहा,‘‘ मुझे लगता है कि पिछले कुछ महीनाें की तुलना में मैं अब काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं। मैं अब भी शत प्रतिशत फिटनेस हासिल करने की राह पर हूं। लेकिन उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में मैं पूरी तरह से फिट हो जाऊंगा।'' ऋषभ पंत के सड़क दुर्घटना में चोटिल होने के बाद प्रशंसकों ने उनके प्रति जो प्यार और स्नेह दिखाया वह इस विकेटकीपर बल्लेबाज के दिल को छू गया जिसका अहसास उन्हें पहली बार हुआ। उन्होंने कहा,‘‘ यह वास्तव में शानदार अहसास है क्योंकि जब हम क्रिकेट खेलते हैं तो ऐसा लगता है कि कोई हमसे प्यार नहीं करता क्योंकि कई चीजों का दबाव रहता है। लेकिन वास्तव में यह काफी मुश्किल समय था और मुझे पता चला कि लोग हमें प्यार करते हैं। वे हमारा सम्मान करते हैं और मेरेे चोटिल होने के बाद वे भी चिंतित थे। यह दिल को छूने वाला था और मेरे लिए यह काफी मायने रखता है।'' उन्होंने कहा,‘‘जब आप बुरे दौर से गुजर रहे होते हैं या आपके साथ ऐसा कुछ होता है तो यह केवल शारीरिक ही नहीं मानसिक लड़ाई भी होती है और अगर आपके प्रशंसक आपके प्रति प्यार और स्नेह दिखाते हैं तो यह काफी मायने रखता है और इससे वास्तव में चोट से उबरने में मदद मिली।'' पंत की अनुपस्थिति में पिछले सत्र में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई की थी।
-
जोहानिसबर्ग. दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर एंडिले फेहलुकवायो और तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। फेहलुकवायो और बार्टमैन दोनों ही मांसपेशियों में खिंचाव के कारण अगले दो मैच में नहीं खेल पाएंगे।
वेस्टर्न प्रोविंस के तेज गेंदबाज ब्यूरान हेंड्रिक्स को दक्षिण अफ्रीका की टीम में शामिल किया गया है। भारत के खिलाफ अगले दो मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम इस प्रकार है: एडेन मार्कराम (कप्तान), नांद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिन, लिज़ाद विलियम्स और ब्यूरान हेंड्रिक्स। -
नयी दिल्ली. मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस मंगलवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग की खिलाड़ियों की नीलामी में 45 करोड़ 25 लाख रुपये में बिके और ऑस्ट्रेलिया के इन तेज गेंदबाजों को अपने साथ जोड़ने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने भारी-भरकम राशि खर्च की। अब सवाल यह उठता है कि इन दोनों के लिए बोली लगाते हुए क्या हड़बड़ाहट दिखाई गई जैसा कि नीलामी के दौरान कई बार होता है या फिर अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में शामिल इन दो खिलाड़ियों को सतर्क रणनीति बनाकर अपने साथ जोड़ा गया। सनराइजर्स के कमिंस के लिए 20 करोड़ 50 लाख और नाइट राइडर्स के स्टार्क के लिए 24 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च करने के तर्क पर गौर करें तो इन दोनों तेज गेंदबाजों का हाल में एकदिवसीय विश्व कप के दौरान भारतीय परिस्थितियों में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था लेकिन इन्हें अपने साथ जोड़ने का सिर्फ एक यही कारण नहीं है। स्टार्क आईपीएल में पिछली बार 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से खेले थे और तब से वह विभिन्न कारणों से इस लुभावनी टी20 लीग में नहीं खेल पाए हैं। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने हालांकि जब नीलामी में हिस्सा लेने का फैसला किया तो वह नाइट राइडर्स की योजना पर पूरी तरह से फिट हुए जिसे एक आक्रामक तेज गेंदबाज की तलाश थी। नाइट राइडर्स ने नीलामी से पहले टिम साउथी, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्युसन और शारदुल ठाकुर जैसे तेज गेंदबाजों को रिलीज किया था और ऐसे में एक मुख्य तेज गेंदबाज को टीम में शामिल करना उनके लिए अनिवार्य था। नाइट राइडर्स को तीन विदेशी सहित कुल 12 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ना था और उसके पास 32 करोड़ 70 लाख रुपये थे जिससे फ्रेंचाइजी ने स्टार्क को खरीदने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। स्टार्क 33 साल की उम्र में भी 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार आसानी से छू सकते हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में 58 मैच खेलने वाले स्टार्क की इकोनॉमी रेट 7.63 है जो काफी सम्मानजनक है। पिछले दो सत्र में सातवें स्थान पर रहने के बाद टीम को उम्मीद होगी कि स्टार्क उसको आगामी सत्र में सफलता दिलाएंगे। दूसरी तरफ हाल में ऑस्ट्रेलिया को छठा विश्व कप खिताब दिलाने के बावजूद एकदिवसीय प्रारूप में कमिंस के स्थान पर सवाल उठते रहे हैं। कमिंस पिछली बार 2022 में आईपीएल में खेले थे और पांच मैच में 10.68 की इकोनॉमी रेट के साथ सात विकेट चटका पाए थे और फिर चोटिल होने के कारण बाहर हो गए। न्यू साउथ वेल्स के इस तेज गेंदबाज ने राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलने के लिए 2023 में आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला किया था। कमिंस हालांकि अपने दिन किसी भी बल्लेबाजी क्रम को परेशान करने की क्षमता रखते हैं जैसा हाल में उन्होंने विश्व कप फाइनल में भारत के खिलाफ किया। सीमित ओवरों के प्रारूप में निरंतरता की कमी के बावजूद सनराइजर्स ने कमिंस पर दांव खेला है। टीम को उमरान मलिक, टी नटराजन और भुवनेश्वर कुमार की तेज गेंदबाजी तिकड़ी के साथ एक अच्छे विदेशी तेज गेंदबाज की जरूरत थी और 34 करोड़ रुपये के साथ नीलामी में उतरने के कारण टीम बड़ी बोली लगाने की स्थिति में थी। सनराइजर्स प्रबंधन ने संभवत: कमिंस की नेतृत्व क्षमता पर भी गौर किया होगा। अब देखना यह होगा कि क्या ये दोनों गेंदबाज अपनी टीमों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।
-
दुबई. मिचेल स्टार्क मंगलवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग की खिलाड़ियों की नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के अपने गेंदबाजी जोड़ीदार और कप्तान पैट कमिंस को पछाड़कर 24 करोड़ 75 लाख रुपये के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने जबकि इस दौरान तेज गेंदबाजों के लिए बड़ी बोली लगी। सनराइजर्स हैदराबाद के रिकॉर्ड 20 करोड़ 50 लाख रुपये में कमिंस को अपने साथ जोड़ने के कुछ ही घंटों बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क के लिए 24 करोड़ 75 लाख रुपये की बोली लगा दी। स्टार्क पिछली बार 2015 में आईपीएल में खेले थे। आईपीएल की हैरान करने वाली बोली का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाजी तिकड़ी में शामिल जोश हेजलवुड के लिए किसी टीम ने बोली नहीं लगाई। उनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था। गुजरात टाइटंस और नाइट राइडर्स के बीच स्टार्क को लेकर रस्साकशी देखने को मिली लेकिन अंतत: कोलकाता की टीम बाजी मारने में सफल रही। तैंतीस साल के स्टार्क आम तौर पर आईपीएल पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को तरजीह देते हैं लेकिन आईपीएल तुरंत बाद होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए उन्होंने इस लुभावनी टी20 लीग की नीलामी में उतरने का फैसला किया। स्टार्क आईपीएल के सिर्फ दो सत्र में खेले हैं जिसमें उन्होंने 27 मैच में 20.38 की औसत से 34 विकेट चटकाए हैं। इसके विपरीत कमिंस आईपीएल में नियमित तौर पर खेलते आए हैं लेकिन एशेज और एकदिवसीय विश्व कप पर ध्यान देने के लिए 2023 टूर्नामेंट में नहीं खेले थे। कमिंस के लिए भी फ्रेंचाइजी के बीच कड़ी जंग देखने को मिली। मुंबई इंडियन्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने उनके लिए लगातार बोली लगाई। अंत में कमिंस सनराइजर्स की झोली में गए और उस समय आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। कमिंस ने इंग्लैंड के सैम कुरेन को पीछे छोड़ा जिनके लिए पिछले साल पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च किए थे। आईपीएल नीलामी में कमिंस पर पहली बार बड़ी बोली नहीं लगी है। 2020 के टूर्नामेंट से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 15 करोड़ 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था। कमिंस के अलावा सनराइजर्स ने विश्व कप फाइनल के हीरो ट्रेविस हेड को भी छह करोड़ 80 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा। अन्य तेज गेंदबाजों में हर्षल पटेल (11.75 करोड़ में पंजाब किंग्स), अल्जारी जोसेफ (11.50 करोड़ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर), उमेश यादव (5.80 करोड़ में गुजरात टाइटंस) और शिवम मावी (6.40 करोड़ में लखनऊ सुपर जाइंट्स) के लिए फ्रेंचाइजियों ने बड़ी बोली लगाई। नीलामी से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर द्वारा छोड़े गए हर्षल पर नीलामी के दौरान टीमों ने खासी दिलचस्पी दिखाई और भारतीय टीम से बाहर चल रहे इस तेज गेंदबाज को अंतत: पंजाब किंग्स ने खरीदा। बल्लेबाजों के वर्ग में एकदिवसीय विश्व कप में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 14 करोड़ रुपये की भारी भरकम बोली लगाई। भारत के खिलाफ विश्व कप फाइनल में मैच विजयी शतक जड़ने के अलावा रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले हेड के लिए गत चैंपियन सुपरकिंग्स और सनराइजर्स ने बोली लगाई। आईपीएल 2016 चैंपियन सनराइजर्स ने अंतत: इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ा।
एकदिवसीय विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र को सुपरकिंग्स ने एक करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा। उनका आधार मूल्य 50 लाख रुपये था। वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान रोवमैन पावेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले बल्लेबाजों में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। उनके लिए राजस्थान रॉयल्स ने सात करोड़ 40 लाख रुपये खर्च किए। पावेल का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था और वह इस छोटी नीलामी में नीलामी के लिए आने वाले पहले खिलाड़ी थे। तीन फ्रेंचाइजी ने पावेल को अपने साथ जोड़ने में दिलचस्पी दिलाई थी और अंतत: राजस्थान रॉयल्स ने इस आक्रामक बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ा। पावेल कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में भी रॉयल्स की टीम बारबडोस रॉयल्स की अगुआई करते हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, भारत के मनीष पांडे और दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसेयु के लिए किसी ने बोली नहीं लगाई। इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने चार करोड़ रुपये में खरीदा। मुंबई इंडियन्स ने दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएटजी पर पांच करोड़ रुपये खर्च किए जबकि भारतीय ऑलराउंडर शारदुल ठाकुर चार करोड़ रुपये में एक बार फिर चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़े। यह पहली बार है जब आईपीएल नीलामी भारत से बाहर हो रही है। -
नई दिल्लीा। युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने देश के युवाओं से माई युवा भारत मंच से जुड़ने की अपील की है, ताकि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।
एक वीडियो संदेश में श्री ठाकुर ने कहा कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए युवाओं को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने पिछले कुछ वर्षों में ऐतिहासिक लक्ष्यों को प्राप्त करके विश्व के मंच पर नई पहचान बनाई है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए जन भागीदारी आवश्यक है और प्रत्येक भारतीय को इससे जुड़ना चाहिये। -
मुंबई। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सोमवार को इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) में मुंबई टीम के मालिक बनने की घोषणा की। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आईएसपीएल भारत का पहला टेनिस बॉल टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट है जो स्टेडियम के अंदर खेला जाएगा। देश में इस तरह के पहले टूर्नामेंट का आयोजन दो से नौ मार्च तक मुंबई में होगा।
टूर्नामेंट में 19 मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें छह टीम हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और श्रीनगर हैं। बच्चन (81) ने कहा कि लीग का हिस्सा बनना उनके लिए एक नई शुरुआत है।सुपरस्टार ने अपने निजी ब्लॉग पर लिखा, ”एक नया दिन और एक नया काम… मेरे लिए मुंबई की टीम के साथ बतौर मालिक जुड़ना सम्मान और सौभाग्य की बात है।” उन्होंने आईएसपीएल को एक रोमांचक और अच्छा प्रारूप बताया। इस स्पर्धा के लिए अभिनेता अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन क्रमशः श्रीनगर और बेंगलुरु की टीम के मालिक हैं। - जोहानिसबर्ग। भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने रविवार को बताया कि वह और उनके साथी तेज गेंदबाज आवेश खान वास्तव में इस बात की योजना बना रहे थे कि ‘ बेहद आक्रामक दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी इकाई' को 400 रन के अंदर कैसे रोका जाए। अर्शदीप और आवेश ने हालांकि पहले वनडे में आपस में नौ विकेट साझाकर दक्षिण अफ्रीका की पारी को महज 116 रन पर समेट दिया। यह एकदिवसीय में घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका का सबसे छोटा स्कोर है। अपने वनडे करियर में पहली बार पांच विकेट चटकाकर मैन ऑफ द मैच बने अर्शदीप ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ अक्षर (पटेल), आवेश और मैं कल रात खाने पर चर्चा कर रहे थे कि जब दक्षिण अफ्रीका की टीम गुलाबी जर्सी पहनती हैं तो वे कितने आक्रामक होते हैं, वे कैसे छक्के लगाते हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘ हम बस उन्हें 400 रन के अंदर रोकने के बारे में सोच रहे थे, लेकिन जब हमने पिच से मदद और और थोड़ी नमी देखी तो हमने चीजों को सरल रखने की कोशिश की। इससे नतीजे हमारे पक्ष में रहे। इस गेंदबाज ने कहा, ‘‘ मैंने शुरुआती विकेट हासिल कर लिया। इसका श्रेय आवेश को भी जाता है, क्योंकि उन्होंने भी विकेट लेकर मुझ पर से दबाव हटाया।'' दक्षिण अफ्रीका की पारी को 27.3 ओवर में 116 रन पर समेटने के बाद भारत ने 200 गेंद शेष रहते दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत से भारतीय टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली।दक्षिण अफ्रीका की टीम ने स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए गुलाबी जर्सी पहनी थी। टीम ने पहले भी कई बार ऐसा किया है। दक्षिण अफ्रीका ने गुलाबी जर्सी में 11 में से नौ मैचों में जीत दर्ज की है। टीम ने 2015 में इसी स्थल पर गुलाबी जर्सी में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो विकेट पर 439 रन बनाने के बाद 148 रन से जीत दर्ज की थी। इस मैच में एबी डिविलियर्स ने 31 गेंद में शतक लगाया था। उन्होंने तब नाबाद 149 रन की पारी खेली थी। इससे पहले अपने तीन वनडे मैचों में एक भी विकेट लेने में विफल रहे अर्शदीप ने कहा, ‘‘ व्यक्तिगत रूप से मैं इस प्रदर्शन को काफी ऊपर रखूंगा। एकदिवसीय में इससे पहले मैंने कोई विकेट नहीं लिया था और सीधे पांच विकेट मिलने से शुक्रगुजार हूं।'' उन्होंने कहा कि काउंटी क्रिकेट खेलने से उन्हें फायदा हुआ। इससे उन्हें अतिरिक्त आत्मविश्वास मिला।अर्शदीप ने कहा, ‘‘ काउंटी में मुझे ज्यादा सफलता (विकेट) नहीं मिली थी। इससे मुझे अपने खेल को समझने में मदद मिली कि मैं बल्लेबाजों को कैसे रोक सकता हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सीखा है कि कैसे उबरना है, कैसे प्रशिक्षण लेना है, अपनी फिटनेस कैसे बनाए रखनी है। काउंटी खेलने से मुझे काफी मदद मिली। यह आपको अतिरिक्त आत्मविश्वास देता है।''
- नयी दिल्ली। बैडमिंटन के प्रति अपने जुनून की खोज करने से पहले सतीश कुमार करुणाकरन को बचपन में तैराकी करते हुए पूल में समय बिताना पसंद था। सतीश को 11 साल की उम्र के बाद अपने रिश्ते के भाई अरुण कुमार को खेलते देखकर बैडमिंटन से प्यार हो गया। धीरे-धीरे यह एक जुनून बन गया और तीन साल के भीतर वह इसे गंभीरता से लेने लगे। कोच अजीत विजेटिलेक ने उनकी प्रतिभा को पहचानने और कौशल को निखारने का काम किया तथा रविवार को ओडिशा मास्टर्स के रूप में अपना पहला बीडब्ल्यूएफ सुपर 100 खिताब जीतने के बाद सतीश ने अपनी सफलता में उनकी भूमिका को स्वीकार किया।सतीश ने कहा, ‘‘मैं एक तैराक था और मैं इसका लुत्फ उठाता था। मैं 11 साल की उम्र तक अच्छा कर रहा था। मेरा रिश्ते का भाई एक बैडमिंटन खिलाड़ी है और मैं उसे खेलते हुए देखता था। मुझे यह पसंद आने लगा और इसलिए मैंने बैडमिंटन की ओर रुख किया।'' उन्होंने कहा, ‘‘14 साल की उम्र में मैंने पेशेवर रूप से बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था। मैंने कोयंबटूर में वेंकटेश सर के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग शुरू की, फिर मैं कुछ समय के लिए मलेशिया गया और अब मैं अजीत सर के साथ ट्रेनिंग कर रहा हूं।'' सतीश ने कहा ‘‘पिछले तीन साल से मैं बेंगलुरू में रह रहा हूं। अजीत सर कोयंबटूर में थे। उनके बेंगलुरू जाने पर मैं भी उनके साथ चला गया। मैं बेंगलुरू में अजीत विजेटिलेक स्कूल ऑफ बैडमिंटन में प्रशिक्षण ले रहा हूं।'' एमबीए की पढ़ाई कर रहे सतीश ने कहा, ‘‘मुझे उनसे ट्रेनिंग लेने में बहुत सहज महसूस हुआ। उनके पास एक बहुत अच्छी टीम है। मैं करीब 10 वर्षों से उनके साथ ट्रेनिंग कर रहा हूं।'' अपना पहला बीडब्ल्यूएफ खिताब जीतने के बाद दुनिया के 61वें नंबर के खिलाड़ी सतीश अपनी रैंकिंग में सुधार करना चाहते हैं और उन्होंने 2024 के अंत तक शीर्ष 20 में पहुंचने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा इस साल के अंत तक शीर्ष 50 में पहुंचने का लक्ष्य था और मुझे खुशी है कि मैं ऐसा कर सकता हूं। मैं शीर्ष 10 में पहुंचने का लक्ष्य बना रहा हूं लेकिन शीर्ष 20 में पहुंचना एक अनिवार्य लक्ष्य है, मुझे इसे अगले साल तक हासिल करना है।'' ओडिशा मास्टर्स बिना ब्रेक के सतीश का लगातार 11वां टूर्नामेंट था। वह खिताब जीतकर खुश थे लेकिन लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल में दूसरे दौर के मैच के दौरान बुरी तरह गिरने के बाद चीजें थोड़ी निराशाजनक लग रही थीं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अंतिम तीन टूर्नामेंटों के लिए अच्छी तरह से तैयार था क्योंकि यह भारत में हो रहे थे, मैं कम से कम एक खिताब जीतना चाहता था। मैं सैयद मोदी इंटरनेशनल में भी अच्छा खेल रहा था लेकिन एक मैच के दौरान मैं गिर गया और मेरी अंगुलियों में सूजन आ गई इसलिए मैं रैकेट नहीं पकड़ पा रहा था।'' सतीश ने कहा, ‘‘गुवाहाटी में मेरी तबीयत ठीक नहीं थी इसलिए मैं ज्यादा कुछ नहीं कर सका। मैं उम्मीद के मुताबिक स्तर पर नहीं था, दर्द था और मैं आश्वस्त नहीं था। मैंने एक्स-रे कराया और फिर मैंने रिहैबिलिटेशन किया। इससे मुझे इस टूर्नामेंट में बेहतर महसूस हुआ। आज मैं थोड़ा तनाव में था क्योंकि यह मेरा पहला सुपर 100 फाइनल था और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था।''
-
सेंचुरियन. भारतीय टीम के मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन व्यक्तिगत कारणों से स्वदेश रवाना हो गये हैं जिससे वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का हिस्सा नहीं हो पायेंगे। कोना भरत को मुख्य टीम में शामिल किया गया है जो इस समय कप्तान के तौर पर भारत ‘ए' टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका में हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान में कहा, ‘‘ईशान किशन ने व्यक्तिगत कारणों से बीसीसीआई से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए रिलीज किये जाने का अनुरोध किया है। इसलिये इस विकेटकीपर को टेस्ट टीम से हटा दिया गया है। पुरुष चयन समिति ने केएस भरत को उनकी जगह शामिल किया है। '' भरत को पांच टेस्ट मैच दिये गये थे जिसमें वह एक भी अर्धशतक नहीं बना सके थे जिसके बाद किशन ने वेस्टइंडीज में अपना टेस्ट पदार्पण किया था। केएल राहुल के ‘बॉक्सिंग डे' टेस्ट में विकेटकीपिंग करने की उम्मीद है।
टीम इस प्रकार है :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रूतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर)।
-
-
कटक. तनीषा क्रास्टो और ध्रुव कपिला की भारतीय जोड़ी ने रविवार को यहां बेहद रोमांचक फाइनल में ही योंग केइ टेरी और टेन वेइ हेन जेसिका की सिंगापुर की जोड़ी को हराकर ओडिशा मास्टर्स सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट का मिश्रित युगल का खिताब जीता। बीस साल की तनीषा और 23 साल के ध्रुव ने पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए एक घंटे और 14 मिनट में 17-21 21-19 23-21 से जीत दर्ज की। बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर कैलेंडर के साल के इस अंतिम टूर्नामेंट में महिला एकल के अलावा भारतीय खिलाड़ियों ने अन्य सभी चार वर्ग के फाइनल में जगह बनाई है। तनीषा अब महिला युगल फाइनल में अपनी जोड़ीदार अश्विनी पोनप्पा के साथ उतरेंगी जहां उनका सामना मेलिसा ट्रायस पुस्पितासारी और राशेल एलिसा रोज की जोड़ी से होगा। पुरुष एकल फाइनल में आयुष शेट्टी और सतीश कुमार आमने सामने होंगे। पुरुष युगल में कृष्ण प्रसाद गारगा और साई प्रतीक के की जोड़ी भी फाइनल में पहुंच गई है।
-
चेन्नई. पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड (पीएसपीबी) के सौरव कोठारी ने रविवार को यहां फाइनल में उत्तर प्रदेश के पारस गुप्ता को 6-2 से हराकर पहली बार सीनियर राष्ट्रीय 15 रेड स्नूकर खिताब जीता। कोठारी ने सेमीफाइनल में रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) के मोहम्मद हुसैन खान को 5-0 से हराने के बाद फाइनल में गुप्ता को 58-46, 72-34, 0-64, 59-25, 61-54, 21-57, 64-8, 64-25 से शिकस्त दी। कोठारी ने राउंड ऑफ 32 में पीएसपीबी टीम के अपने अनुभवी साथी पंकज आडवाणी को हराया था।
कोठारी पूर्व राष्ट्रीय बिलियर्ड्स चैंपियन भी हैं और पिछले महीने दोहा में आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स फाइनल में आडवाणी के हाथों शिकस्त के बाद उप विजेता रहे थे। - नवी मुंबई । भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में 347 रन के रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज करने के बाद कहा कि इस प्रारूप में कप्तानी में उनकी अनुभव की कमी को टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार की खेल की समझ ने पूरा किया। भारत ने महिला टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की। उसने श्रीलंका का रिकॉर्ड तोड़ा जिसने 1998 में पाकिस्तान को 309 रन से हराया था। भारत ने महज सात सत्र के अंदर इंग्लैंड को शिकस्त देकर घरेलू सरजमीं पर इस टीम के खिलाफ पहली जीत दर्ज की। दोनों देशों के बीच 39 टेस्ट में भारत की यह छठी जीत है। हरमनप्रीत ने टेस्ट मैचों में 2014 में पदार्पण किया था। यह पहली बार है जब वह टेस्ट टीम की अगुवाई कर रही थी। कप्तान ने मैच के दौरान अहम फैसला लेने का श्रेय कोच को देते हुए कहा, ‘‘हमारे कोच ने हमारी बहुत मदद की, मेरे पास टेस्ट में टीम का नेतृत्व करने का कोई अनुभव नहीं था। मैं उनके (मजूमदार) फैसलों पर भरोसा कर रही थी चाहे वह पहली पारी में शुभा (सतीश) को एक विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी के लिए भेजना हो या गेंदबाजी की योजना हो।'' उन्होंने कहा, ‘‘ आज के शुरुआती 40 मिनट काफी अहम थे। हमारी सोच इंग्लैंड पर दबाव बनाने की थी। हम सुबह की परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहते थे।'' उन्होंने कहा, ‘‘ कोच के अनुभव से हमें काफी मदद मिली। इससे हमें यह सोचने का भी समय मिला कि टीम के लिए क्या सर्वश्रेष्ठ होगा।'' भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी कल के स्कोर 6 विकेट पर 186 रन पर समाप्त घोषित करके इंग्लैंड के सामने 479 रन का असंभव लक्ष्य रखा। ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा (32 रन देकर 4 विकेट) और तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर (23 रन देकर तीन विकेट) की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके इंग्लैंड को 131 रन पर ढेर कर दिया। भारतीय टीम ने इससे पहले ने अपनी पहली पारी में 428 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और इसके बाद इंग्लैंड की टीम को 136 रन पर समेट दिया था।
-
नवी मुंबई। भारत की महिला बल्लेबाज शुभा सतीश की उंगली में ‘फ्रैक्चर और डिस्लोकेशन' के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले सप्ताह खेले जाने वाले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध हो गया है। शुभा ने इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच की पहली पारी में सबसे ज्यादा 69 रन बनाने के अलावा जेमिमा रोड्रिग्स के साथ 115 रन की साझेदारी की थी। भारत ने इस टेस्ट मैच को तीन दिन के अंदर रिकॉर्ड 347 रन से जीता। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट पदार्पण पर अर्धशतक जड़ने वाली इस बल्लेबाज की चोट के बारे में शनिवार को कप्तान हरमनप्रीत कौर ने यह जानकारी दी। शुभा उंगली में फ्रैक्चर इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं उतरी। वह क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान पर नहीं आयी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 21 से 24 दिसंबर के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले बताया कि शुभा सतीश वर्तमान मुकाबले में आगे नहीं खेल पाएंगी। बीसीसीआई ने यह नहीं बताया कि इस बल्लेबाज को कब और कैसे चोट लगी। शुभा सतीश ने शुक्रवार को दूसरे दिन के खेल से पहले ‘वार्म अप' किया था। यह 24 वर्षीय बल्लेबाज हालांकि उस दिन मैदान पर नहीं उतरी थी। मैच के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने बताया कि शुभा की उंगली में ‘फ्रैक्चर और डिस्लोकेशन‘ दोनों है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी मेडिकल टीम आपको इस पर ज्यादा जानकारी देगी। दूसरी पारी में वह बल्लेबाजी नहीं कर पायी। उनकी उंगली में फ्रैक्चर और डिस्लोकेशन दोनों हुआ है।'' शुभा को टेस्ट के दूसरे दिन (शुक्रवार) खेल शुरू होने से पहले चोट लगी थी। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘ दूसरे दिन) जब हम खेल शुरू होने से पहले अभ्यास कर रहे थे तब वह चोटिल हो गयी।'' -
जोहानिसबर्ग. केएल राहुल वनडे में विकेटकीपिंग जारी रखेंगे और उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ‘बॉक्सिंग डे' टेस्ट में उन्हें स्टंप के पीछे की जिम्मेदारी उठाने के लिए कहा जाता है तो उन्हें इससे गुरेज नहीं होगा। नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान सफेद गेंद की श्रृंखला के लिए ब्रेक लिया है जिसके बाद राहुल वनडे टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। इस स्टाइलिश दायें हाथ के बल्लेबाज ने संकेत दिए कि टी20 श्रृंखला में शानदार जज्बा और तकनीक दिखाने वाले रिंकू सिंह को वनडे पदार्पण का मौका दिया जा सकता है। यह पूछने पर कि क्या वह रविवार से शुरू हो रही वनडे श्रृंखला में विकेटकीपिंग करेंगे तो राहुल ने सकारात्मक जवाब देते हुए कहा, ‘‘हां, मैं विकेटकीपिंग करूंगा और मध्यक्रम में बल्लेबाजी करूंगा। और इसके बाद टेस्ट मैचों में भी विकेटकीपिंग करने में खुशी होगी। '' राहुल ने मैच पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैं हमेशा नयी भूमिका निभाने के लिए और टीम जो भी भूमिका में मुझे प्रदर्शन करते हुए देखना चाहती हूं, उसके लिए तैयार रहा हूं। अगर प्रबंधन मुझे इसी भूमिका में देखना चाहता है तो मुझे इसमें खुशी होगी। '' उन्होंने साथ ही यह भी संकेत दिया कि फिलहाल संजू सैमसन को पांचवें नंबर के विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में देखा जा रहा है। हैमस्ट्रिंग चोट और फिर सर्जरी के कारण राहुल 2023 के ज्यादातर हिस्से में खेल से दूर रहे लेकिन अब बेंगलुरु का यह खिलाड़ी अब कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहता है। राहुल ने कहा, ‘‘मैं देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच खेलना चाहता हूं। चोटों के कारण मैं कई मुकाबलों में नहीं खेल पाया इसलिये मैं ज्यादा से ज्यादा मैच खेलना चाहता हूं और मुझसे जिस भी भूमिका की उम्मीद है, वो निभाना चाहता हूं। '' उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिये टीम सबसे आगे है। यह टीम का खेल है तो आपको लचीला होना पड़ेगा और सामंजस्य बिठाना होगा। '' यह पूछने पर कि उत्तर प्रदेश और मध्य क्षेत्र के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह को वनडे में पदार्पण का मौका मिलेगा या नहीं। इस पर उन्होंने कहा, ‘‘हां, मुझे ऐसा लगता है।
यह पूछने पर कि भविष्य में रिंकू पांचवें या छठे नंबर पर फिट होंगे तो राहुल ने कहा, ‘‘उसने दिखाया है कि वह वाकई बहुत अच्छा खिलाड़ी है। हमने आईपीएल में उसे खेलते देखा कि उसमें कौशल है लेकिन उसने टी20 श्रृंखला में जो जज्बा दिखाया, दबाव में संयम दिखाया, वो देखना अच्छा रहा। मैंने उससे भी यह बात कही। '' राहुल ने कहा, ‘‘वनडे प्रारूप में भी, उसने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के सभी प्रारूपों में प्रदर्शन किया इसलिये हां, उसे वनडे श्रृंखला में मौका मिलेगा। '' वह एक और बल्लेबाज बी साई सुदर्शन के बारे में भी बात करते हुए इतने ही उत्साहित थे जिनके भी इस श्रृंखला में सीनियर पदार्पण करने उम्मीद की जा रही है। राहुल ने कहा, ‘‘वह भी काफी अच्छा खिलाड़ी है। टीम में काफी नये खिलाड़ी हैं, लेकिन सभी को मौका दिया जाना शायद मुश्किल है लेकिन इनमें से कई को मौके मिलेंगे। साई को मैंने कुछ आईपीएल मैच में खेलते देखा है। वह शानदार बल्लेबाज है जो तेज गेंदबाजी और स्पिन को बखूबी खेलता है। '' राहुल का मानना है कि इस कई प्रारूपों की श्रृंखला में सभी खिलाड़ी हर वक्त उपलब्ध नहीं हो पायेंगे।
रविवार को पहले वनडे के बाद श्रेयस अय्यर को टेस्ट मैच की तैयारियों के लिये रिलीज किये जाने के बारे में पूछने पर राहुल ने कहा, ‘‘यह थोड़ा अजीब लगता है। लेकिन इसी तरह खेल चल रहा है। कार्यक्रम ही इस तरह का है कि हर खिलाड़ी प्रत्येक प्रारूप के लिए उपलब्ध नहीं हो सकता। '' उन्होंने कहा, ‘‘कोच (राहुल द्रविड़) के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है और टेस्ट श्रृंखला पर भी ध्यान लगा है। इससे हमें अतिरिक्त जिम्मेदारी उठाने के लिए आजमाने और सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने का मौका मिलता है। '' 50 ओवर का विश्व कप पिछले महीने खत्म हुआ है और सभी प्रारूपों में प्राथमिकता में वनडे सबसे पीछे है लेकिन राहुल ने स्वीकार किया कि वैश्विक आयोजन में जो खाका बना हुआ है, वह जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी से उम्मीद नहीं की जा सकती कि वह आये और विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरह खेले। उन्होंने कहा, ‘‘हम वनडे में कैसा खेलना चाहते हैं, इसमें ज्यादा कुछ नहीं बदलेगा। लेकिन एक नये खिलाड़ी से आते ही यह उम्मीद नहीं की जा सकती कि वह वही भूमिका निभाये जो रोहित शर्मा और विराट कोहली ने विश्व कप में निभायी थी। ध्यान अब टी20 विश्व कप है जो आने ही वाला है इसलिये ध्यान इसी पर लगा होगा। '' राहुल ने कहा, ‘‘टेस्ट क्रिकेट हमेशा हमारे देश के लिए महत्वपूर्ण प्रारूप रहेगा। पर अभी भारतीय क्रिकेट टीम वनडे श्रृंखला पूरी करेगी जो बहुत ही मजबूत दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ है और हमारा ध्यान अभी इसी पर लगा है। -
नयी दिल्ली. पैर से तीर चलाने वाली पैरा तीरंदाज शीतल देवी ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए शनिवार को यहां शुरूआती खेलो इंडिया पैरा खेलो के कम्पाउंड वर्ग के ओपन वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। शीतल का 141 का स्कोर उत्तर प्रदेश की ज्योति बालियान की चुनौती को पस्त करने के लिये काफी था जिन्होंने 138 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता। शीतल ने हाल में हांगझोउ एशियाई पैरा खेलों में एक स्वर्ण सहित दो पदक जीते थे। उनके लिए मुकाबला इतना आसान नहीं रहा और ज्योति के खिलाफ उनके कौशल और मानसिक मजबूती ने उन्हें जीत दिलायी। हरियाणा की सरिता ने 137 अंक के साथ कांस्य पदक जीता।
हरियाणा के पैरालंपियन हरविंदर सिंह और उत्तर प्रदेश के विवेक चिकारा भी रिकर्व तीरंदाजी में पदक जीतने वालों में शामिल रहे। हरविंदर ने स्वर्ण, चिकारा ने रजत और हरियाणा के साहिल ने कांस्य पदक जीता। तोक्यो पैरालंपिक की रजत पदक विजेता गुजरात की भाविना पटेल ने महिलाओं की क्लास 4 टेबल टेनिस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने फाइनल में अपनी ही साथी ऊषा राठौड़ को 3-0 (11-7, 11-1, 11-8) से हराया। बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता सोनल पटेल ने महिलाओं की क्लास 1-3 स्पर्धा के फाइनल में बिहार की विद्या कुमारी को 3-0 (11-3 11-1 11-2) से हराकर गुजरात के लिए एक और टेबल टेनिस स्वर्ण पदक जीता। हांगझोउ एशियाई पैरा खेलों के रजत विजेता राजस्थान के रुद्रांश खंडेलवाल ने कर्णी सिंह निशानेबाजी परिसर में अच्छा प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में 223.4 के स्कोर से स्वर्ण पदक हासिल किया। इसी स्पर्धा में विश्व रिकॉर्डधारी खंडेलवाल ने हरियाणा के सिंहराज (216.4) को पीछे छोड़ दिया। सिंहराज ने रजत पदक जीता। राजस्थान के शिव राज सांखला ने 194.7 अंक के साथ कांस्य पदक जीता। - मुंबई। भारत को दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने की अपनी कवायद में मोहम्मद शमी की सेवाएं नहीं मिलेंगी क्योंकि चिकित्सा टीम ने इस तेज गेंदबाज को दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में खेलने के लिए मंजूरी नहीं दी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को यह जानकारी दी। वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद टखने की चोट से जूझ रहे शमी को टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, लेकिन यह स्पष्ट कर दिया गया था कि फिट होने पर ही वह टेस्ट टीम का हिस्सा बने रहेंगे। बोर्ड की चिकित्सा टीम ने हालांकि उन्हें इस श्रृंखला में खेलने के लिए मंजूरी नहीं दी। बीसीसीआई ने शमी की जगह पर अभी किसी खिलाड़ी का चयन नहीं किया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन ने खेला जाएगा। टेस्ट श्रृंखला से पहले भारतीय टेस्ट टीम के सदस्य 20 दिसंबर से अपने आपस में ही तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेंगे। शमी अभी घर में रहकर ही अपनी चोट से उबरने का प्रयास जारी रखेंगे। वह इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होने वाली घरेलू टेस्ट श्रृंखला में वापसी कर सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट क्रिकेट मैच तीन जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा।इस बीच तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी निजी कारणों से एकदिवसीय टीम से हट गए हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाज आकाशदीप को वनडे टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने बयान ने कहा,‘‘चाहर ने बीसीसीआई को सूचित किया कि परिवार में आपात चिकित्सा स्थिति के कारण वह आगामी वनडे श्रृंखला में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। चयन समिति ने उनकी जगह तेज गेंदबाज आकाशदीप को टीम में शामिल किया है।'' बीसीसीआई ने अपने बयान में इसके साथ ही बताया कि रविवार को जोहानिसबर्ग में पहला वनडे खेलने के बाद श्रेयस अय्यर टेस्ट श्रृंखला की तैयारी के लिए टेस्ट टीम से जुड़ जाएंगे। बयान के अनुसार,‘‘वह (अय्यर) दूसरे और तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और इसके बजाय टेस्ट टीम के अपने आपस में होने वाले मैच में खेलेंगे।'' बीसीसीआई ने इसके साथ ही कहा कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और अन्य सहयोगी स्टाफ वनडे श्रृंखला के दौरान उपलब्ध नहीं रहेगा और इसके बजाय टेस्ट टीम की तैयारी पर ध्यान देगा। बयान में कहा गया है,‘‘भारतीय टीम (सीनियर पुरुष) के मुख्य कोच राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप टेस्ट टीम के साथ जुड़ेंगे और उसकी तैयारियों पर ध्यान देंगे।'' इस दौरान केएल राहुल की अगुवाई वाली वनडे टीम की जिम्मेदारी भारत ए का कोचिंग स्टाफ संभालेगा, जिसमें बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक, गेंदबाजी कोच राजीब दत्ता और क्षेत्ररक्षण कोच अजय रात्रा शामिल हैं। भारत की वनडे टीम इस प्रकार है: केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप।
-
नई दिल्ली। हार्दिक पांड्या को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 एडिशन के लिए मुंबई इंडियंस का नया कप्तान नामित किया गया है। वह कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की जगह लेंगे। हार्दिक को गुजरात टाइटन्स से वापस मुंबई फ्रेंचाइजी में ट्रेंड कर लिया गया था, क्योंकि उन्होंने टाइटन्स को अपने शुरुआती दो सीज़न में लगातार फाइनल में पहुंचाया था। श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने की घोषणा से फ्रेंचाइजी में हार्दिक की भूमिका को लेकर सभी अटकलें समाप्त हो गईं। पिछले साल जीटी को आईपीएल खिताब दिलाने और फिर आईपीएल 2023 में उपविजेता रहने के बाद, उम्मीद की जा रही थी कि जल्द ही हार्दिक बड़े रोल में नजर आएंगे। हालांकि कितना बड़ा है, उसका जवाब अब आया है।
भारत के टी20 कप्तान के रूप में रोहित से पहले ही पदभार ले लिया गया है – हालांकि इसकी अभी ऑफिशियली घोषणा नहीं हुई है। हार्दिक अब बड़ी और बेहतर चीजों की उम्मीद करते हुए MI को एक नए युग में ले जाएंगे। 2013 और 2020 के बीच, रोहित के नेतृत्व में MI ने पांच खिताब जीते – लेकिन 2022 और 2023 में निराशाजनक परिणामों के बाद, यह फैसला आना लगभग तय था।रोहित ने, एमएस धोनी की तरह ही, अपनी फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा बार 5 बार टाइटल जीता है। लेकिन धोनी ने जहां यह कारनामा 12 सीजन में किया वहीं रोहित ने यही कारनामा केवल 10 सीजन में कर डाला।रोहित ने आईपीएल 2013 के मध्य में रिकी पोंटिंग से MI कप्तान के रूप में पदभार संभाला और फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर टीम को पहला खिताब दिलाया।रोहित आईपीएल इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ीरोहित रन 6,211 के साथ आईपीएल इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिनमें से लगभग 4000 रन कप्तान के रूप में आए हैं। उनके उत्तराधिकारी हार्दिक ने 2015 में मुंबई इंडियंस के साथ अपना आईपीएल करियर शुरू किया और फ्रेंचाइजी के लिए 1476 रन बनाए हैं। जयवर्धने ने कहा, “हम रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं। 2013 से मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में उनका कार्यकाल असाधारण से कम नहीं है। उनके नेतृत्व ने न केवल टीम को कमाल की सफलता दिलाई है बल्कि टीम में एक सबसे बढ़िया कप्तान के रूप में अपनी पोजिशन भी मजबूत की। वह आईपीएल के इतिहास में सबसे बढ़िया कप्तानों में से एक रहे।” -
कुआलालंपुर. बारह पेनल्टी कॉर्नर में से एक पर भी गोल नहीं कर पाने का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा और जूनियर पुरूष हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में जर्मनी ने बृहस्पतिवार को उसे 4 . 1 से हराकर तीसरी बार खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया । अब भारत को कांस्य पदक के लिये शनिवार को स्पेन से खेलना होगा । वहीं जर्मनी की टक्कर फाइनल में फ्रांस से होगी जिसने स्पेन को दूसरे सेमीफाइनल में 3 . 1 से हराया । छह बार की चैम्पियन जर्मनी को मैच में दो पेनल्टी कॉर्नर मिले और दोनों पर गोल हुए ।
पिछले मैच में नीदरलैंड पर 4 . 3 से शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम उस लय को सेमीफाइनल में कायम नहीं रख सकी । क्वार्टर फाइनल में दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करने वाली भारतीय टीम के पास जर्मनी के मजबूत डिफेंस और चुस्त आक्रमण का जवाब नहीं था । जर्मनी ने चारों क्वार्टर में एक एक गोल किया जबकि भारत के लिये एकमात्र गोल चिरमाको सुदीप ने 11वें मिनट में दागा । जर्मनी के लिये हेसबाक बेन ने आठवें मिनट में मैदानी गोल और 30वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया जबकि ग्लेंडर पॉल ने 41वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया । स्पर्लिंग फ्लोरियन ने आखिरी सीटी बजने से दो मिनट पहले मैदानी गोल करके 4 . 1 से जीत पर मुहर लगाई । पहले क्वार्टर में मुकाबला बराबरी का था जब हेसबाक ने आठवें मिनट में गोल किया तो भारत के लिये चिरमाको ने तीन मिनट बाद बराबरी का गोल दागा । पहले क्वार्टर में भारत को चार पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन एक पर भी गोल नहीं हो सका । दूसरे क्वार्टर में मिले छह पेनल्टी कॉर्नर बेकार गए । वहीं जर्मनी के लिये हेसबाक ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर दिया । तीसरे क्वार्टर में पॉल ने दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके जर्मनी को 3 . 1 से बढत दिला दी । स्पर्लिंग ने 58वें मिनट में चौथा गोल किया । भारत ने 2001 में होबर्ट और 2016 में लखनऊ में जूनियर पुरूष हॉकी विश्व कप जीता था । इसके अलावा वह 1997 में इंग्लैंड के मिल्टन कीज में उपविजेता रहा था। पिछली बार दो साल पहले भुवनेश्वर में उसे चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा था। इस साल भारत का सामना जर्मनी से पांच बार हुआ है और पांचों बार उसे पराजय का सामना करना पड़ा । पिछली बार जोहोर कप सेमीफाइनल में जर्मनी ने उसे 6 . 3 से हराया था । भुवनेश्वर में जूनियर विश्व कप 2021 में भी जर्मनी ने सेमीफाइनल में भारत को 4 . 2 से शिकस्त दी थी. -
कुआलालंपुर. पिछले मैच में नीदरलैंड पर शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम उस लय को सेमीफाइनल में कायम नहीं रख सकी और जर्मनी ने कमोबेश एकतरफा मुकाबले में उसे 4 . 1 से हराकर तीसरी बार जूनियर पुरूष हॉकी विश्व कप जीतने का सपना तोड़ दिया । क्वार्टर फाइनल में दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करने वाली भारतीय टीम के पास जर्मनी के मजबूत डिफेंस और चुस्त आक्रमण का जवाब नहीं था । जर्मनी ने चारों क्वार्टर में एक एक गोल किया जबकि भारत के लिये एकमात्र गोल चिरमाको सुदीप ने 11वें मिनट में दागा । जर्मनी के लिये हेसबाक बेन ने आठवें मिनट में मैदानी गोल और 30वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया जबकि ग्लेंडर पॉल ने 41वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया । स्पर्लिंग फ्लोरियन ने आखिरी सीटी बजने से दो मिनट पहले मैदानी गोल करके 4 . 1 से जीत पर मुहर लगाई । अब भारत को कांस्य पदक के लिये फ्रांस या स्पेन से खेलना होगा । भारत ने 2001 में होबर्ट और 2016 में लखनऊ में जूनियर पुरूष हॉकी विश्व कप जीता था । इसके अलावा वह 1997 में इंग्लैंड के मिल्टन कीज में उपविजेता रहा था। पिछली बार दो साल पहले भुवनेश्वर में उसे चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा था। इस साल भारत का सामना जर्मनी से पांच बार हुआ है और पांचों बार उसे पराजय का सामना करना पड़ा । पिछली बार जोहोर कप सेमीफाइनल में जर्मनी ने उसे 6 . 3 से हराया था । भुवनेश्वर में जूनियर विश्व कप 2021 में भी जर्मनी ने सेमीफाइनल में भारत को 4 . 2 से शिकस्त दी थी ।
-
नवी मुंबई. पर्दापण कर रही शुभा सतीश (69) और जेमिमा रोड्रिग्स (68) के शानदार अर्धशतकों से भारतीय महिला टीम ने बल्ले से आक्रामक प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र महिला टेस्ट के पहले दिन स्टंप तक सात विकेट पर 410 रन का विशाल स्कोर बना लिया। करीब दो साल में पहला टेस्ट और अपनी सरजमीं पर नौ साल में लाल गेंद का अपना पहला मैच खेल रही भारतीय टीम ने डीवाई पाटिल स्टेडियम की बल्लेबाजी के मुफीद पिच पर दमदार खेल दिखाया और प्रति ओवर लगभग पांच रन जोड़े। चौबीस साल की शुभा ने शानदार फुटवर्क के साथ गेंदबाजों की लाइन एवं लेंथ को अच्छी तरह पढ़ते हुए 76 गेंद में 13 चौकों से 69 रन की पारी खेली। उन्होंने करीब 91 के स्ट्राइक रेट से रन जुटाये। इस तरह शुभा पदार्पण में अर्धशतक जड़ने वाली भारत की 12वीं बल्लेबाज बन गयीं। लेकिन वह अपनी पारी को सैकड़े तक नहीं ले जा सकीं जिससे वह देश के लिए पदार्पण में शतक जड़ने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन सकती थीं। सोफी एक्लेस्टोन (85 रन देकर एक विकेट) ने उन्हें नैट साइवर ब्रंट के हाथों कैच आउट कराया। जेमिमा ने भी अपने अनुभव के दम पर 99 गेंद की पारी के दौरान 11 चौके जमाये। यह युवा बल्लेबाज भी अच्छी लय में थी लेकिन लॉरेन बेल (64 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गयीं। भारतीय टीम तेज शुरूआत के बाद लड़खड़ाती दिख रही थी जिसके बाद शुभा और जेमिमा मेजबान टीम के लिए दबदबा बनाने में अहम रहीं। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 115 रन की साझेदारी निभायी। शुभा और जेमिमा के बीच यह भागीदारी तीसरे विकेट के लिए टेस्ट क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गयी है। भारतीय टीम कई रिकॉर्ड बनाने के करीब थी लेकिन चूक गयी।
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने स्वीप शॉट से शुरूआत की और वह अच्छी फॉर्म में दिख रही थीं लेकिन एक रन लेने के प्रयास में डैनी वियाट के थ्रो ने उन्हें रन आउट कर दिया। हरमनप्रीत ने 81 गेंद में छह चौकों की मदद से 49 रन बनाये। पर उन्होंने और यास्तिका भाटिया (66 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की जो भारत के लिए इस प्रारूप में दूसरी सबसे बड़ी भागीदारी है। यास्तिका ने भी तेजी से रन जुटाये और वह कभी भी जोखिम लेती हुई नहीं दिखीं। बायें हाथ की विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान 10 चौके और पारी का एकमात्र छक्का भी जड़ा। लॉरेन ने चार्ली डीन (62 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर यास्तिका का कैच छोड़ दिया जब यह भारतीय बल्लेबाज 15 रन पर थी और स्वीप करने के प्रयास में गेंद को हवा में उठा बैठी थी। यास्तिका को अपने दूसरे ही टेस्ट में अर्धशतक से संतोष करना पड़ा। लॉरेन ने दूसरी बार इसी गेंदबाज की गेंद पर उसी जगह उनका कैच लपकने में गलती नहीं की। दीप्ति शर्मा (60 रन) और स्नेह राणा (30 रन) ने मिलकर इंग्लैंड की गेंदबाजों की परेशानी और बढ़ायी। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 92 रन जोड़े जिससे भारतीय टीम 400 रन के पार पहुंच गयी। इंग्लैंड ने 94 ओवर डाले और भाग्य ने भी उनका साथ नहीं दिया क्योंकि उसकी क्षेत्ररक्षकों ने आउट करने के कुछ मौके गंवाये और उनके दोनों डीआरएस भी खराब हो गये। भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने अच्छी शुरूआत की लेकिन पहले 10 ओवर में 25 रन जोड़कर आउट हो गयीं। मंधाना (17 रन) को लॉरेन ने बोल्ड किया जबकि शेफाली (19 रन) के स्टंप केट क्रास (64 रन देकर एक विकेट) ने उखाड़े। -
साओ पाउलो. ब्राजील के प्रमुख फुटबॉल क्लब सांटोस का कोई भी खिलाड़ी टीम के सीनियर डिवीजन (सीरी ए) में वापसी तक पेले की मशहूर 10 नंबर जर्सी को नहीं पहनेगा। पेले अपने करियर के दौरान सांटोस की तरफ से खेलते रहे और उनकी 10 नंबर की जर्सी विश्व फुटबॉल में विशेष स्थान रखती है। पेले का पिछले साल 29 दिसंबर को 81 साल की उम्र में निधन हो गया था। सांटोस के नवनियुक्त अध्यक्ष मार्सेलो टेक्सेरा ने कहा कि जब तक उनकी टीम सेकंड डिवीजन में खेलती रहेगी तब तक उसके खिलाड़ी 10 नंबर की जर्सी नहीं पहनेंगे। उन्होंने कहा ,‘‘जब तक सांटोस की सीरी ए में वापसी नहीं हो जाती, तब तक हम 10 नंबर की जर्सी का उपयोग नहीं करेंगे।
-
मुंबई। भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अपनी टीम के लचर बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए पिच पर दोष मढ़ने से परहेज करते हुए कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए तैयार किया गया विकेट उतना चुनौतीपूर्ण नहीं था जितना कि वह लग रहा था। भारतीय टीम शनिवार को खेले हुए मैच में 16.2 ओवर में केवल 80 रन ही बना पाई। पहला मैच 38 रन से गंवाने वाली भारतीय टीम दूसरे मैच में चार विकेट से हार गई जिससे इंग्लैंड तीन मैच की श्रृंखला में अजेय बढ़त हासिल करने में सफल रहा।
दीप्ति ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘पिच इतनी चुनौतीपूर्ण नहीं थी कि उसमें केवल 70 या 80 रन ही बन पाते। हमें कुछ और रन बनाने चाहिए थे जिससे हमारा स्कोर 110-115 के आसपास पहुंच जाता।'' उन्होंने कहा,‘‘अगर हमने बीच में साझेदारियां निभाई होती तो हम अच्छे स्कोर तक पहुंच सकते थे। हम इससे सबक लेकर अगले मैच में उतरेंगे।'' दीप्ति ने गेंदबाजों के प्रयास की प्रशंसा की जिन्होंने इंग्लैंड को आसानी से लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया। उन्होंने कहा,‘‘हम मैच को जितना संभव हो उतना खींचना चाहते थे और गेंदबाजों ने अच्छी भूमिका निभाई। हमने पूर्व में भी इस तरह के मैच खेले हैं। हम सकारात्मक बने रहना चाहते थे।'' दीप्ति ने कहा,‘‘पहले मैच के लिए विकेट बेहतर था और गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आ रही थी। दूसरे मैच की तुलना में पहले मैच में बल्लेबाजी करना आसान था।'' इंग्लैंड की ऑफ स्पिनर चार्ली डीन ने भी कहा कि उन्हें पिच से कोई शिकायत नहीं है।उन्होंने कहा,‘‘दूसरे मैच में काफी विकेट गिरे, लेकिन मुझे पिच को लेकर किसी तरह की शिकायत नहीं है। मैं एक गेंदबाज हूं और मुझे बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन पिच में किसी तरह की खराबी नहीं थी।'' - ब्रिजटाउन। कीसी कार्टी के अर्धशतक और रोमारियो शेफर्ड की 28 गेंदों पर 41 रन की पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस पद्धति से चार विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती। बारिश के कारण मैच को पहले 43 और फिर बाद में 40 ओवर का कर दिया गया। इंग्लैंड के बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन फिर से जारी रहा और उसकी टीम 40 ओवर में नौ विकेट पर 209 रन ही बना पाई। बारिश के कारण वेस्टइंडीज की पारी शुरू होने में देर लगी, जिससे उसके सामने 34 ओवर में 188 रन का लक्ष्य रखा गया। वेस्टइंडीज ने 31.4 ओवर में छह विकेट पर 191 रन बनाकर जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज की तरफ से शेफर्ड के अलावा कार्टी ने 50 और एलिस अथनेज ने 45 रन का योगदान दिया। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की। तेज गेंदबाज मैथ्यू फोर्ड ने 29 रन देकर तीन विकेट लेने के अलावा नाबाद 13 रन भी बनाए और वनडे में उन्हें पदार्पण पर ही मैन ऑफ द मैच चुना गया। शेफर्ड और फोर्ड ने 69 रन की अटूट साझेदारी की। इससे पहले इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय उसका स्कोर 5 विकेट पर 49 रन था। इसके बाद बेन डकेट (71) और लियम लिविंगस्टोन (45) विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की। वेस्टइंडीज की तरफ से फोर्ड के अलावा अलजारी जोसेफ ने 61 रन देकर तीन और शेफर्ड ने 50 रन देकर दो विकेट लिए।