बिलासपुर जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित
-सड़क दुर्घटना कम करने लिये गये कई निर्णय
-यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने पर जोर
बिलासपुर /कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए विभिन्न उपायों पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया। एसएसपी रजनेश सिंह सहित पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
बैठक में जिले में हो रही सड़क दुर्घटना एवं इसे रोकने के लिए किये जा रहे प्रयासों पर चर्चा हुई। राष्ट्रीय राजमार्गों पर जो कनेक्टिंग रोड मिलते हैं, उनसे कुछ दूरी पर स्पीड ब्रेकर बनाया जाना चाहिए। ऐसे स्थलों पर हादसे की आशंक ज्यादा रहती है। सीपत जाने वाली सड़क में भी ज्यादा दुर्घटना रिकार्ड किये गये हैं। बताया गया कि इस रोड में शोल्डर नहीं हैं। कलेक्टर ने शोल्डर निर्माण के लिए जरूरत पड़ने पर डीएमएफ मद से राशि आवंटन का आश्वासन दिया। रायपुर से आने के दौरान पेण्ड्रीडीह बायपास पर बिलासपुर शहर की दिशा में बड़ा संकेतक बोर्ड प्रदर्शित किया जाये ताकि लोगों को किसी प्रकार का भ्रम न हो। दुर्घटना का एक कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्पीड लिमिट दिखाते हुए संकेतक भी नहीं है। एनएच के अधिकारियों को इसे लगाने के निर्देश दिए गए। तखतपुर में मनियारी नदी पुलिया के तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए गए। रतनपुर से कोटा मार्ग पर बन रहे पुल के निर्माण की जानकारी ली गई। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही चिन्हित ब्लेक स्पाट का पुनः परीक्षण कर आवश्यक सुधार प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। जिले में फिलहाल 6 ब्लेक स्पॉट एवं 3 ग्रे स्पाट हैं। ब्लेक स्पॉट में सेन्द्री चौक कोनी, जाली मोड़ रतनपुर, मस्तुरी हाईवे तिराहा, भदौरा चौक मस्तुरी, पंधी चौक सीपत जांजी बस स्टैण्ड सीपत शामिल हैं। ग्रे स्पॉट के रूप में नेहरू चौक, महाराणा प्रताप चौक तथा अशोक नगर चौक को चिन्हित किया गया है।
एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि हालांकि दुर्घटना दर में वर्ष 2024 की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत की कमी आई है, लेकिन इसे और निम्नतम स्तर पर ले जाना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि लापरवाही पूर्वक वाहन चालन के लिए वर्ष 2025 में 215 लोगों का लाईसेंस निलंबित किया गया है। यातायात शिक्षा को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने का सुझाव भी सदस्यों ने दिया। एसएसपी ने बैठक में कहा कि बरसात के सीजन में पशुओं के कारण भी ज्यादा हादसा रिपोर्ट किये जा रहे हैं। ऐसे मामलों पर पशु मालिक के विरूद्ध भी एफआईआर के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, एडीएम शिवकुमार बनर्जी, एडिशनल एसपी अर्चना झा, एडिशनल एसपी यातायात श्री करियारे सहित लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, आरटीओ आदि संबंधित अधिकारी गण उपस्थित थे।
Leave A Comment