कैलाशपुर के किराना व्यापारी के गोदाम से अवैध धान किया गया जब्त
सूरजपुर ।कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देश के अनुपालन में राजस्व व खाद्य की टीम ने अवैध धान भंडारण को लेकर की संयुक्त कार्यवाही। तहसील रामानुजनगर के ग्राम कैलाशपुर निवासी कन्हैया लाल साहू किराना व्यापारी के गोदाम से जांच के दौरान 960 बोरा धान व 17 बोरा पीडीएस का अवैध चावल भण्डारण पाया गया। जिसे मौके पर जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
जांच में तहसीलदार श्री एम एस राठिया, नायब तहसीलदार सरिता राजवाड़े, कृषि विस्तार अधिकारी विनीत कुमार पाण्डेय व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे । file photo













Leave A Comment