विश्व शौचालय दिवस पर नियद नेल्लानार की महिला सरपंच रजनी नेताम राज्य स्तर पर सम्मानित
नारायणपुर ।विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर नवा रायपुर स्थित होटल मेफेयर में आयोजित राज्य स्तरीय महिला सरपंच सम्मेलन में नारायणपुर जिले की नियद नेल्लानार ग्राम पंचायत मूरनार की महिला सरपंच श्रीमती रजनी नेताम को विशेष सम्मान से नवाज़ा गया।
माननीय गृह एवं पंचायत मंत्री श्री विजय शर्मा तथा यूनिसेफ के प्रमुख डेनिश सर द्वारा यह सम्मान उन्हें स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान, जन-जागरूकता बढ़ाने तथा ग्रामीणों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करने हेतु प्रदान किया गया।कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के मार्गदर्शन तथा जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलको के निर्देशन में नियद नेल्लानार सहित दुर्गम ग्रामों में शत-प्रतिशत व्यक्तिगत शौचालय स्वीकृति की दिशा में कार्य तेज़ी से जारी है। इसके साथ ही ओरछा विकासखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण के अंतर्गत स्वीकृत सभी आवासों में शत-प्रतिशत व्यक्तिगत शौचालय स्वीकृत कर स्वच्छता अभियान को नई गति प्रदान की गई है।








.jpg)




Leave A Comment