केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू होंगे राष्ट्रीय रोवर रेंजर के द्वितीय दिवस समारोह के मुख्य अतिथि
- मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डाॅ. केके खण्डेलवाल करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता
- कलर पार्टी, फोग डांस, एथेलिक फैशन शो, वाटर स्पोट्र्स, एडवेंचर एरिया एवं बौद्धिक गतिविधियां आयोजित की जाएगी
बालोद, । जिला मुख्यालय बालोद के समीपस्थ ग्राम दुधली में आज 9 से 13 जनवरी तक आयोजित प्रथम नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी के अंतर्गत शनिवार 10 जनवरी को आयोजित द्वितीय दिवस समारोह में आवास एवं शहरी मामलों के केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत स्काउट गाइड के मुख्य आयुक्त डाॅ. केके खण्डेलवाल करेंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में लोककलाकार पद्मश्री डोमर सिंह कंवर, भारत स्काउट गाइड के राज्य मुख्य आयुक्त श्री इंदरजीत सिंह खालसा, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन, भारत स्काउट जिला मुख्य आयुक्त श्री राकेश यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवलाल ठाकुर, नगर पंचायत डौंडीलोहारा के अध्यक्ष श्री लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम, भारत स्काउट गाइड के कोषाध्यक्ष श्री हेमंत देवांगन, जनपद सदस्य श्रीमती कौशल्यिा रावटे, ग्राम पंचायत दुधली उप सरपंच श्री मोहित देशमुख उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रीय रोवर रेंजर के द्वितीय दिवस के अवसर पर शनिवार 10 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजन में शामिल विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों द्वारा कलर पार्टी, फोग डांस, एथेनिक फैशन शो, एडवेंचर एरिया, वाटर स्पोट्स एरिया एवं बौद्धिक गतिविधियां आदि आयोजित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन सब कैम्पों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।





.jpg)






.jpg)
Leave A Comment