दंतेवाड़ा जिले में 63 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण
दंतेवाड़ा । दंतेवाड़ा जिले में शुक्रवार को 63 माओवादियों ने पुलिस अधीक्षक गौरव राय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें से 36 माओवादियों पर एक करोड़ 19 लाख 50 हजार रुपये का इनाम था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में 18 महिलाएं हैं। ये माओवादी दरभा मंडल, दक्षिण बस्तर, पश्चिम बस्तर, माड क्षेत्र और पड़ोसी राज्य ओडिशा में सक्रिय थे। श्री राय ने बताया कि सात माओवादियों पर आठ-आठ लाख रुपये, सात पर पांच-पांच लाख रुपये, आठ पर दो-दो लाख रुपये और ग्यारह पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि ये माओवादी पुलिस मुठभेड़, आईईडी विस्फोट, घात लगाकर हमले, आगजनी, हत्या और गोलीबारी जैसी गंभीर घटनाओं में शामिल थे। श्री राय ने बताया कि राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के अंतर्गत सभी आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को पचास हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है।












.jpg)
Leave A Comment