राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी में नीतू रानी एवं अंशिका हुईं शामिल, बताया यादगार अनुभव
-देशभर की संस्कृति एक मंच पर देखने का मिला अवसर
बालोद । दुधली में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी 2026 में देश के विभिन्न राज्यों से आए रोवर रेंजर्स उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। इसी क्रम में हरियाणा से जंबूरी में शामिल होने आईं नीतू रानी, अंशिका एवं मंदीप ने इस आयोजन को एक बेहतरीन और यादगार अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी के माध्यम से देशभर की विविध संस्कृति, कला और परंपराओं को एक ही मंच पर देखने व समझने का अवसर मिला है। यहां विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों से मिलने, संवाद करने और एक-दूसरे की संस्कृति को जानने का अनुभव काफी महत्वपूर्ण हैं। प्रतिभागियों ने बताया कि जंबूरी में कल्चरल एक्टिविटी, एडवेंचर गेम्स एवं विविध रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, जिनमें भाग लेना उनके लिए नया और रोमांचक अनुभव रहा।
सभी गतिविधियां अनुशासन और समन्वय के साथ संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जंबूरी स्थल पर सुव्यवस्थित व्यवस्थाएं की गई हैं, जिससे किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो रही है। भोजन, आवास, कैंपिंग एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं बहुत अच्छी हैं। नीतू रानी एवं अंशिका ने बताया कि वे अपनी टीम के साथ हरियाणा की संस्कृति एवं लोककला को प्रस्तुत कर रही हैं, वहीं अन्य राज्यों की ऐसी प्रस्तुतियां भी देखने को मिल रही हैं, जो सुखद अनुभव हैं। उन्होंने कहा कि दुधली में आयोजित यह जंबूरी न केवल सीखने का अवसर प्रदान कर रही है, बल्कि आपसी भाईचारे, अनुशासन और राष्ट्रीय एकता की भावना को भी मजबूत कर रही है।



.jpg)








.jpg)
Leave A Comment