2 आरोपी शराब कोचिये मंदिर हसौद थाना अमला के हत्थे चढ़े , अदालत ने भेजा जेल
रायपुर। जिले में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर अवैध शराब बिक्री के खिलाफ शुरू किये गये अभियान के दौरान मंदिर हसौद थाना अमला नेे 5 लीटर से अधिक शराब रखने के आरोप में दो कथित शराब कोचिए को गिरफ्तार किया है। गैरजमानतीय अपराध के आरोप में दोनों आरोपियों कों गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया जहां से इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया ।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मंदिरहसौद थाना प्रभारी रोहित मालेकर की अगुवाई में शुरू किये गये अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक रेखलाल भारती के साथ गये आरक्षक दिनेश झा व निहाली साहू के दल ने कल सोमवार की दोपहर को यह कार्रवाई की। दल ने मंदिरहसौद देशी शराब भट्ठी से 40 पौव्वा शराब लेकर लौट रहे कुरुद के कुमार होटल के पास निवास करने वाले 53 वर्षीय आरोपी भुवनेश्वर निषाद को मंदिर हसौद रेलवे फाटक के पास पकड़ा। तो वहीं शाम को पुलिस को रायपुर - आरंग राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिंदल तिराहा के पास विधानसभा थाना क्षेत्र के ग्राम पिरदा निवासी 40 वर्षीय आरोपी नुऐश सिंह बंजारे को 33 पौव्वा शराब के साथ रंगे हाथ पकडऩे में सफलता मिली।










Leave A Comment