ग्लोइंग स्किन चाहिए तो महंगे टोनर की जरूरत नहीं, चावल के पानी से ऐसे घर पर बनाएं टोनर
हर किसी का सपना होता है ग्लोइंग स्किन पाने का और आजकल तो कोरियन ग्लास स्किन भारत में भी बहुत ज्यादा फेमस हो गई है, क्योंकि यह एक चमकदार, निखरी और स्वस्थ त्वचा का प्रतीक मानी जाती है। कोरियन स्किन केयर रूटीन में चेहरे को पूरी तरह से हाइड्रेटेड और सॉफ्ट बनाए रखने पर जोर दिया जाता है, जिससे त्वचा में ग्लो और ट्रांसपेरेंसी आती है। कोरियन ग्लास स्किन का सपना आज हर किसी का होता है। एक ऐसी त्वचा जो निखरी हुई, चमकदार और स्वस्थ हो। ग्लास स्किन पाने के लिए कोरियन स्किनकेयर में बहुत सी खास तकनीकें हैं, जिनमें से एक है राइस वॉटर (चावल का पानी) का इस्तेमाल। यह एक प्राकृतिक और प्रभावी टोनर है, जो आपकी त्वचा को ग्लोइंग, स्मूद और यंग बनाता है। अगर आप भी कोरियन ग्लास स्किन पाना चाहती हैं, तो राइस वाटर टोनर आपके लिए सबसे बेहतरीन उपाय हो सकता है।
चेहरे के दाग-धब्बे हटाए
चावल का पानी त्वचा की रंगत को सुधारता है और पुराने दाग-धब्बों को हल्का करता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन B, C त्वचा को पुनर्जीवित करते हैं, जिससे त्वचा को निखार मिलता है। यह त्वचा को साफ, मुलायम और चमकदार बनाने में मदद करता है।
त्वचा को निखारें
राइस वॉटर में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा को शांत करते हैं और सूजन को कम करते हैं। यह त्वचा की जलन को दूर करता है, जिससे त्वचा निखरती है। इसके नियमित उपयोग से त्वचा को प्राकृतिक चमक और ग्लो मिलता है, जो स्वस्थ और सुंदर दिखता है।
नमीयुक्त त्वचा
राइस वॉटर त्वचा की नमी को बनाए रखता है और ड्राईनेस को दूर करता है। इसके इस्तेमाल से त्वचा हाइड्रेट रहती है, जिससे वह मुलायम और लचीली बनती है। यह त्वचा को प्राकृतिक रूप से कोमल और चिकना बनाए रखता है, जिससे त्वचा स्वस्थ और तरोताजा दिखती है।
एंटी-एजिंग प्रभाव
राइस वॉटर में मौजूद पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को उम्र के प्रभावों से बचाते हैं। यह झुर्रियों और उम्र से संबंधित अन्य समस्याओं को कम करता है। नियमित उपयोग से त्वचा टाइट और यंग लुक में दिखने लगती है, जिससे आपको एक ताजगी और जवानी का एहसास होता है।
राइस वाटर टोनर बनाने का तरीका
1. सबसे पहले आप चावल (2-3 चम्मच) लें और उसे अच्छे से धो लें, ताकि उसमें किसी भी तरह की गंदगी या केमिकल्स न हों।
2. अब एक कप पानी में चावल डालकर उसे अच्छे से उबालें, और फिर उसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
3. जब पानी ठंडा हो जाए, तो इसे छानकर एक बोतल में भर लें।
4. अब आपका राइस वाटर टोनर तैयार है। आप इसे एक साफ बॉटल में भरकर फ्रिज में भी स्टोर कर सकती हैं।
उपयोग का तरीका
- रोजाना साफ चेहरे पर इस राइस वाटर टोनर को लगाने के लिए एक कपास की गेंद या टोनर पैड का इस्तेमाल करें।
- इसे हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं और फिर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें ताकि यह त्वचा में समा जाए।
- आप इसे दिन में 2-3 बार इस्तेमाल कर सकती हैं।
Leave A Comment